-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- सभी विद्यालयों में हो बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, शिक्षक बच्चों की उपस्थिति में करें पीटीएम- जिले के 23 सेजेस स्कूलों में शिक्षकों को दी जा रही है कम्प्यूटर कोडिंग का प्रशिक्षण
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों में सेजेस एवं नॉन सेजेस स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षकों को प्रोत्साहित करने को कहा ताकि वे निरंतर अपने-अपने स्कूलों में कुछ न कुछ स्कूल व विद्यार्थियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए प्रयास करते रहें।जिले में गठित विषय विशेषज्ञों के समूह के द्वारा जिले के समस्त विषय शिक्षकों का एक दिवसीय ओरएिंटेशन प्रोग्राम अर्द्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात किया जाएगा। बच्चों की विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए बच्चों के पालकों की मीटिंग लेने को कहा, ताकि बच्चों के स्कूल नही आने की वजह प्राप्त हो सके। उन्होंने जिले में एकल शिक्षक स्कूल के तहत संचालित स्कूलों की जानकारी ली। उन्होंने सभी विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों की जानकारी ली। इस पर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक उपस्थित हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 30 नवम्बर 2023 तक कुल 7775 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1093, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1411, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2260, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 950, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1129 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है।इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 469 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिले में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखाते हैं, उनको सूचित किया गया है कि पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबाइट पर शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए 30 दिसंबर 2023 तक विभाग द्वारा तिथि निर्धारित किया गया है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार समस्त प्राचार्य अपने संस्था में अध्ययनरत पात्रता रखने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन को समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय दुर्ग में निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिले में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए सत्र 2023-24 पोस्ट छात्रवृत्ति आवेदन का सत्यापन, आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से होगा।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन करते समय आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर की एंट्री करना सुनिश्चित करेंगे। विद्यार्थी के आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर में प्राप्त ओ.टी.पी. पोर्टल में एंट्री करने के उपरांत ही विद्यार्थियों के आवेदन लॉक हो सकेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दल गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन 2 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे से जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी कक्ष में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग एवं नोडल अधिकारी मतगणना दल गठन को स्वतः उपस्थित होकर द्वितीय रेण्डमाईजेशन का कार्य पूर्ण कराने कहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : पांडुरंग रामाराव डोंगौकर शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में लैपरोटॉमी की सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। मरीज कपिल देशमुख उम्र 50 वर्ष ग्राम आलबरास पेट दर्द की शिकायत के साथ आपातकालीन वार्ड में 26 नवंबर को भर्ती हुआ। चिकित्सकों ने इलाज शुरू करने के बाद जांच में पाया की मरीज को होलो विस्कस परफोरेशन है, जिससे मरीज की जान को भी खतरा हो सकता है। तुरंत ऑपरेशन किए जाने का निर्णय चिकित्सकीय टीम द्वारा लिया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-डी.सी. उत्तम ध्रुव के बदले सीजीएम हरीश सक्सेना सम्हालेंगे कार्य
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई मंे आवश्यक व्यवस्था कराए जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा पूर्व जारी आदेश के क्रं. 4 मतगणना स्थल में बेरिकटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केन्द्र की स्थापना, क्रं. 9 विधानसभा टेबुलेशन समुचित प्रबंधन, निरीक्षण एवं जानकारी के संकलन तथा क्रं. 18 कम्प्यूटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का मतगणना परिणाम हेतु सारणीकरण,मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने, विभिन्न जानकारियों को आवश्यक प्रपत्रों में कम्प्यूटर में संधारित करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु श्री उत्तम कुमार धु्रव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग के स्थान पर श्री हरीश सक्सेना, सीजीएम जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र दुर्ग मो.नं. 9309620000 को नियुक्त किया है। इसी प्रकार क्रं. 27 में संपूर्ण मतगणना से संबंधित मतगणना कार्य नियोजित अधिकारी/कर्मचारी (मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो आर्ब्जवर तथा अन्य मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों के) मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश को सुरक्षित रखे जाने हेतु श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग एवं श्री कादिर खान के स्थान पर श्री कैलाश साहू, राजस्व निरीक्षक, परिर्वर्तित भूमि शाखा, दुर्ग तथा श्री छगन सिन्हा, पटवारी तहसील दुर्ग मो.नं. 9907149289 की ड्युटी लगाई गई है। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिना पंजीयन के नही लगाया जाएगा ठेला
-सड़क किनारे खड़ी कंडम गाड़ियों को चिन्हांकित स्थान में करें व्यवस्थित
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगरीय निकाय से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी नगरीय निकायों के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाजार और यातायात सुविधा को देखते हुए सड़क किनारे समान बेचने लगे ठेलों को व्यवस्थित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ठेलो के सड़क किनारे लगने से जाम की स्थिति बन जाती है। यातायात में असुविधा उत्पन्न होती है। इस कारण उक्त ठेलों को व्यवस्थित करने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए। कलेक्टर ने लगभग साढ़े 15 हजार ठेलों को जगह चिन्हांकित कर ठेलों को शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि ठेलों को वेडिंग जोन मंे रखना संभव न हो तो सड़क किनारे स्थान जहां ठेला लगाया जा सके उसे स्थान पर ठेलों को व्यवस्थित करने को कहा। साथ ही उन्होंने नगर निगम आयुक्तों को अपने अपने निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ठेलों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सड़क किनारे पड़ीे कंडम गाड़ियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सड़क के किनारे व वर्कशाप के पास कई कंडम गाड़िया रखी होती है, जिससे यातायात में असुविधा होती है और जाम की स्थित उत्पन्न होती है। उन्होंने नगर निगम आयुक्तों से उपयुक्त स्थान चिन्हांकित कर उसे व्यवस्थित करने को कहा।
मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु की जाएगी फॉगिंग- कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्तों से मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि दुर्ग में 108, भिलाई में 58, चरौदा में 54, कुम्हारी में 12, जामुल में 16, धमधा में 23, अमलेश्वर में 15, अहिवारा में 12 तथा उतई में 7 स्थानों का चयन किया गया है। उन्होंने पानी भराव वाले जगहों में मच्छरों को भगाने के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा।
भिक्षुओं को रखा जाए रैन बसेरा में - कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्तों को सड़कों पर घुमंतु भिक्षुओं को चिन्हांकित करने को कहा। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि अभी तक 123 भिक्षुओं को चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर ने कहा सड़क पर भिक्षावृत्ति करने वालों को राहत केन्द्र में व्यवस्थित किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही भिक्षावृत्ति में संलिप्त घुमंतु बच्चों को बाल आश्रय स्थल पर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने खुले में घूमने वाले मवेशियों को रेडियम बेल्ट और टेगिंग कर नजदीक के गौठानों में स्थानांतरित करने एवं पशुओं को खुले में विचरण नही करने के संबंध में व्यापक मुनादी करने को कहा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर करने ली समीक्षा बैठक
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। मातृ मृत्यु के अंतर्गत जिले में 2022-23 में 19 मौते एवं 2023-24 (अप्रैल से अक्टूबर तक) 14 मौते हुई है, जो कि अलग-अलग बीमारी से ग्रसित मरीज थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जे.पी.मेश्राम के साथ सभी विकासखंड के स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी ली। इसके तहत टीबी के लक्षण के आधार पर अर्थात टीबी होने की शंका में 33 हजार 330 मरीजों की जांच का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 21 हजार 474 मरीजों की जांच की गई। धमधा, पाटन एवं दुर्ग विकासखंडों को मिलाकर कुल 4500 मरीजों की जांच का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें जनवरी से अक्टूबर तक कुल 3607 मरीजों का परीक्षण किया गया।जिले में दुर्ग, पाटन और धमधा विकासखण्ड को मिलाकर कुल 304 ग्राम पंचायत में 100 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में कुष्ठ रोग की जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग त्वचा के कुछ क्षेत्रों को प्रभावित करता है जो गंभीर स्थिति में भी हो सकता है। जिले में 546 कुष्ठ रोग के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले में डेंगू के 778 संभावित मरीज मिले, जिसमें 285 मरीजों में पॉजिटीव केस पाया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानकारी ली। कलेक्टर ने आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने भवन निर्माण के कार्याे की समीक्षा की।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला चिकित्सालय के ओ पी डी के मरीजों हेतु स्व श्री शारदा प्रसाद अग्रवाल के स्मृति में अग्रवाल परिवार दुर्ग द्वारा एक व्हील चेयर व एक स्ट्रेचर प्रदान किया गया है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अरुण साहू, डॉ बी आर कोसरिया, डॉ संगीता भाटिया, डॉ अल्पना अग्रवाल, डॉ कल्पना जैफ, नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक उपस्थित रहे।इस पुनित कार्य के लिए नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल,चेतन जैन, दयाराम टांक ने अग्रवाल परिवार को साधुवाद दिया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि 09 अक्टूबर से संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण प्रभावशील है। 17 नवंबर को जिले में मतदान कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना का कार्य श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई के भवन में प्रातः 8ः00 बजे से किया जाएगा। भवन के भूतल में एवं प्रथम तल में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य संपन्न होना है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्डात्मक आदेश पारित किया है।जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार जिले के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, पिस्टल, रायफल, रिवाल्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरा, कुल्हाड़ी, बरछी, गुप्ती, त्रिशुल, खुरखरी, सांग एवं बल्लम अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क रास्ता, सार्वजनिक सभाओं एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति सशस्त्र जुलूस नहीं निकलेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। बल्क एस.एम.एस. एवं फोन कॉल करना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश उन शासकीय अधिकारीयों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है।यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लाठी रखना आवश्यक होता है।मतगणना दिवस को मतगणना समाप्ति तक मतगणना केंद्र श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज, जुनवानी भिलाई के चारों ओर 300 मीटर की परिधि तक उक्त अवैधानिक कृत्य प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना दिवस को मतगणना केन्द्र के 300 मीटर की परिधि के भीतर मोबाईल व फोन ले जाना एवं इसका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह व व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा पारित अन्तरिम आदेश के परिपालन में शिक्षण संस्थाओं की शैक्षणिक गतिविधियां, वृद्धजनों, निःशक्तजनों, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कोलाहल अधिनियम-1985 की धारा 18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दुर्ग की सीमा के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय हॉस्पिटल, समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थान,जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय व समस्त शासकीय कार्यालय क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोंस ऑफ साइलेंस) घोषित किया है। आदेशानुसार अधिकृत सक्षम अधिकारी आदेश का कड़ाई से पालन कराते हुए ध्वनि प्रदूषण (नियम एवं नियंत्रण) नियम, 2000 के अंर्तगत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला दण्डाधिकारी का आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा पारित अन्तरिम आदेश के परिपालन में शिक्षण संस्थाओं की शैक्षणिक गतिविधियां, वृद्धजनों, निःशक्तजनों, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कोलाहल अधिनियम-1985 की धारा 18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दुर्ग की सीमा के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय हॉस्पिटल, समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थान,जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय व समस्त शासकीय कार्यालय क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोंस ऑफ साइलेंस) घोषित किया है। आदेशानुसार अधिकृत सक्षम अधिकारी आदेश का कड़ाई से पालन कराते हुए ध्वनि प्रदूषण (नियम एवं नियंत्रण) नियम, 2000 के अंर्तगत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला दण्डाधिकारी का आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मतगणना कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना 3 दिसंबर 2023 को श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में किया जाना है। मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये गए है। मतगणना स्थल के संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग तथा श्री लोकेश चन्द्राकर, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग संयुक्त रूप से रहेंगे।मतगणना स्थल में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए श्री अरविन्द कुमार एक्का, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग को, मतगणना से संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मतगणना हेतु कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन एवं विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्ति आदेश जारी कराने संबंधी कार्य हेतु श्री अश्वनी कुमार देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग, श्री अभय जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अमित घोष सांख्यिकी अधिकारी शिक्षा विभाग एवं श्रीमती पुष्पा पुरूषोत्तमन शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा गया है।इसी प्रकार मतगणना से संबंधित आवश्यक सभी सामग्रियों की चेकलिस्ट अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर्स को सौपते हुए पावती संधारित कर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु श्री महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग एवं श्रीमती पुष्पलता ध्रुव जिला पंजीयक दुर्ग को, मतगणना स्थल में बेरिकेटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केंद्र की स्थापना का दायित्व श्री उत्त्म धु्रव डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग को, निर्वाचन नियम पुस्तक तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं अन्य को परिचय पत्र जारी करने का दायित्व श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग, श्री सौरभ कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार संबंद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं श्री संतोष कुमार त्रिपाठी निर्वाचन पयवेक्षक एवं समस्त निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं समस्त निर्वाचन स्टॉफ को,संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आवश्यकता अनुसार एवं नियमानुसार वीडियोग्राफी एवं मतगणना कक्ष में तथा स्ट्रॉंग रूम परिसर में सी.सी.टी.वी. इंस्टॉलेशन एवं उसके बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व उक्त बैकअप सी.डी. एवं डी.वी.डी. जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराने का दायित्व श्री अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा को, मतगणना स्थल में समुचित पार्किंग, आवागमन एवं परिवहन कर व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग को संपूर्ण मतगणना स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई आवश्यकता अनुसार परिसर एवं सभी आर.ओ. कक्ष में डस्टबिन लगाने व समस्त शौचालयों को पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान नियमित रूप से सफाई करने कर्मचारी नियुक्त करने का दायित्त आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली को दिया गया है।विधानसभावार टेबुलेशन समुचित प्रबंधन, निरीक्षण एवं जानकारी का संकलन का दायित्व श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग को, डाक मतपत्र एवं ईटीबीएस का जिला कोषालय से मतगणना का कार्य एवं आवश्यक रिपोर्ट तैयार किया जाने का दायित्व श्री गोकुल राम रावटे अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं श्री सी.बी.साहू उप कोषालय अधिकारी एवं सहायक नोडल डाक मतपत्र को, मतगणना स्थल में मतगणना कक्षों के अतिरिक्त अन्य कक्षों की आवश्यक व्यवस्था का दायित्व श्री अजीत चौबे अधीक्षक भू अभिलेख जिला कार्यालय दुर्ग को, निर्बाध दूरभाष एवं इंटरनेट कनेक्टीविटी की व्यवस्था का दायित्व श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर दुर्ग, श्री एल.बी.सिंग डीआईओ एन.आई., डिवीजनल इंजीनियर बीएसएनएल दुर्ग, अनुविभागीय अधिकारी, एीएसएनएल एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, चिप्स/स्वान जिला कार्यालय दुर्ग को,मतगणना स्थल पर निश्चित स्थल निश्चित दूरी पर मीडिया सेंटर स्थापना का दायित्व श्री एम. एस. सोरी उपसंचालक जनसंपर्क, श्री आर. नटेश सहायक संचालक जनसंपर्क दुर्ग, श्री श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग, श्री उरकुरे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग को, मतगणना स्थल पर संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था, आवश्यक उपकरण एवं एंबुलेंस इत्यादि की उपलब्धता का दायित्व श्री जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को सौंपा गया है। इसी क्रम में मतगणना ड्यूटी पर कार्यरत् सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं डी.ई.ओ. व ऑब्जर्वर कक्ष में जलपान भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग, एएफओ सर्व एवं खाद्य निरीक्षक सर्व को,मतगणना स्थल पर महिला कर्मियों हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु दायित्व सुश्री ममता टावरी तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं श्रीमती योगिता बंजारे नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, कोटवार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रशिक्षण का दायित्व सर्व रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण दुर्ग को, कम्प्यूटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का मतगणना के परिणाम हेतु सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने, विभिन्न जानकारियों को आवश्यक प्रपत्रों में कम्प्यूटर में संधारित करते हुए वरिष्ट कार्यालय को प्रेषित करने का कार्य श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, श्री एल.बी. सिंह, जिला सूचना प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, सम्पूर्ण मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं आवश्यकता जेनसेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य श्री सतीष वर्मा डिवीजनल इंजीनियर सीएसपीडीसीएल दुर्ग, कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल दुर्ग एवं श्री गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग दुर्ग को सौंपा गया है।प्रत्येक मतगणना कक्ष में ब्लैकबोर्ड की व्यवस्था करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, मतगणना कक्ष में फायर एक्सटिंग्विशर तथा संपूर्ण मतगणना स्थल में आवश्यकतानुसार फायर ब्रिग्रड की व्यवस्था एवं आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराने का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई, जिला सेनानी आपातकालीन सेवाएं एवं अग्निशमन जिला दुर्ग एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, मतगणना स्थल पर संचार केन्द्र और उनके उपकरण, हॉटलाईन, लैण्डलाईन फोन, कम्प्यूटर फोटाकॉपी मशीन, टी.वी. इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कार्य श्री अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, श्री राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग, श्री गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग एवं श्री अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है।फार्म 17 सी पीठासीन का घोषणा पत्र, मॉकपोल प्रमाण पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने का दायित्व श्री आलोक शुक्ला सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, श्री दानेश्वर साहू राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि शाखा, श्री श्यामलाल साहू नायब तहसीलदार दुर्ग, श्री अंबरीश त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक शा. महाविद्यालय मचांदूर, श्री विनोद कुमार साहू शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार एवं डॉ. मनोज कुमार यादव शहीद डोमेश्वर साहू शा. महाविद्यालय जामगांव आर (भरर) को, संपूर्ण मतगणना स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग को, मतगणना स्थल में महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय व सफाई सामग्री इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग,भिलाई, भिलाई-चरोदा व रिसाली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् जामुल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अहिवारा को एवं मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत धमधा को मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को नियमानुसार मानदेय का वितरण करने का दायित्व श्री राघवेन्द्र सिंह जिला कोषालय अधिकारी दुर्ग एवं श्री धींवर सहायक लेखा अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, संपूर्ण मतगणना से संबंधित मतगणना कार्य नियोजित अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अतिरिक्त तहसीलदार एवं श्री कादीर खान सहायक ग्रेड 02 तहसील कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- जिले के 6 विधानसभाओं के आरओ, एआरओ हुए शामिल
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। जिले के सभी 6 विधानसभाओं के मतगणना में शामिल रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आज बीआईटी सभागार दुर्ग में प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। निर्वाचन प्रशिक्षक ने मतगणना के दौरान किए जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम परंतु सबसे संवेदनशील चरण है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- डेंगू के प्रकरण निरंक
दुर्ग : दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 28 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीज की संख्या 01 है। डेंगू संभावित मरीज के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 192366 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-216197 जिनमें से 87516 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 120776 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 188440 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा।उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की गई है, कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतिका के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मगरघटा तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी आरती बांधे की विगत 10 अप्रैल 2023 को मगरघटा बसी तालाब में नहाते वक्त डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर द्वारा मृतिका स्व. आरती बांधे के पिता श्री सुरेश बांधे को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मतगणना कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना 3 दिसंबर 2023 को श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में किया जाना है। मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये गए है। मतगणना स्थल में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए श्री अरविन्द कुमार एक्का, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग को, मतगणना से संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मतगणना हेतु कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन एवं विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्ति आदेश जारी कराने संबंधी कार्य हेतु श्री अश्वनी कुमार देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग, श्री अभय जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अमित घोष सांख्यिकी अधिकारी शिक्षा विभाग एवं श्रीमती पुष्पा पुरूषोत्तमन शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार मतगणना से संबंधित आवश्यक सभी सामग्रियों की चेकलिस्ट अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर्स को सौपते हुए पावती संधारित कर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु श्री महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग एवं श्रीमती पुष्पलता ध्रुव जिला पंजीयक दुर्ग को, मतगणना स्थल में बेरिकेटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केंद्र की स्थापना का दायित्व श्री उत्त्म धु्रव डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग को, निर्वाचन नियम पुस्तक तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं अन्य को परिचय पत्र जारी करने का दायित्व श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग, श्री सौरभ कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार संबंद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं श्री संतोष कुमार त्रिपाठी निर्वाचन पयवेक्षक एवं समस्त निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं समस्त निर्वाचन स्टॉफ को,संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आवश्यकता अनुसार एवं नियमानुसार वीडियोग्राफी एवं मतगणना कक्ष में तथा स्ट्रॉंग रूम परिसर में सी.सी.टी.वी. इंस्टॉलेशन एवं उसके बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व उक्त बैकअप सी.डी. एवं डी.वी.डी. जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराने का दायित्व श्री अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा को, मतगणना स्थल में समुचित पार्किंग, आवागमन एवं परिवहन कर व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग को संपूर्ण मतगणना स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई आवश्यकता अनुसार परिसर एवं सभी आर.ओ. कक्ष में डस्टबिन लगाने व समस्त शौचालयों को पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान नियमित रूप से सफाई करने कर्मचारी नियुक्त करने का दायित्त आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली को दिया गया है।विधानसभावार टेबुलेशन समुचित प्रबंधन, निरीक्षण एवं जानकारी का संकलन का दायित्व श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग को, डाक मतपत्र एवं ईटीबीएस का जिला कोषालय से मतगणना का कार्य एवं आवश्यक रिपोर्ट तैयार किया जाने का दायित्व श्री गोकुल राम रावटे अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं श्री सी.बी.साहू उप कोषालय अधिकारी एवं सहायक नोडल डाक मतपत्र को, मतगणना स्थल में मतगणना कक्षों के अतिरिक्त अन्य कक्षों की आवश्यक व्यवस्था का दायित्व श्री अजीत चौबे अधीक्षक भू अभिलेख जिला कार्यालय दुर्ग को, निर्बाध दूरभाष एवं इंटरनेट कनेक्टीविटी की व्यवस्था का दायित्व श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर दुर्ग, श्री एल.बी.सिंग डीआईओ एन.आई., डिवीजनल इंजीनियर बीएसएनएल दुर्ग, अनुविभागीय अधिकारी, एीएसएनएल एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, चिप्स/स्वान जिला कार्यालय दुर्ग को,मतगणना स्थल पर निश्चित स्थल निश्चित दूरी पर मीडिया सेंटर स्थापना का दायित्व श्री एम. एस. सोरी उपसंचालक जनसंपर्क, श्री आर. नटेश सहायक संचालक जनसंपर्क दुर्ग, श्री श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग, श्री उरकुरे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग को, मतगणना स्थल पर संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था, आवश्यक उपकरण एवं एंबुलेंस इत्यादि की उपलब्धता का दायित्व श्री जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को सौंपा गया है। इसी क्रम में मतगणना ड्यूटी पर कार्यरत् सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं डी.ई.ओ. व ऑब्जर्वर कक्ष में जलपान भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग, एएफओ सर्व एवं खाद्य निरीक्षक सर्व को,मतगणना स्थल पर महिला कर्मियों हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु दायित्व सुश्री ममता टावरी तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं श्रीमती योगिता बंजारे नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, कोटवार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रशिक्षण का दायित्व सर्व रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण दुर्ग को, कम्प्यूटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का मतगणना के परिणाम हेतु सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने, विभिन्न जानकारियों को आवश्यक प्रपत्रों में कम्प्यूटर में संधारित करते हुए वरिष्ट कार्यालय को प्रेषित करने का कार्य श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, श्री एल.बी. सिंह, जिला सूचना प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, सम्पूर्ण मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं आवश्यकता जेनसेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य श्री सतीष वर्मा डिवीजनल इंजीनियर सीएसपीडीसीएल दुर्ग, कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल दुर्ग एवं श्री गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग दुर्ग को सौंपा गया है।प्रत्येक मतगणना कक्ष में ब्लैकबोर्ड की व्यवस्था करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, मतगणना कक्ष में फायर एक्सटिंग्विशर तथा संपूर्ण मतगणना स्थल में आवश्यकतानुसार फायर ब्रिग्रड की व्यवस्था एवं आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराने का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई, जिला सेनानी आपातकालीन सेवाएं एवं अग्निशमन जिला दुर्ग एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, मतगणना स्थल पर संचार केन्द्र और उनके उपकरण, हॉटलाईन, लैण्डलाईन फोन, कम्प्यूटर फोटाकॉपी मशीन, टी.वी. इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कार्य श्री अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, श्री राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग, श्री गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग एवं श्री अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। फार्म 17 सी पीठासीन का घोषणा पत्र, मॉकपोल प्रमाण पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने का दायित्व श्री आलोक शुक्ला सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, श्री दानेश्वर साहू राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि शाखा,श्री श्यामलाल साहू नायब तहसीलदार दुर्ग, श्री अंबरीश त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक शा. महाविद्यालय मचांदूर, श्री विनोद कुमार साहू शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार एवं डॉ. मनोज कुमार यादव शहीद डोमेश्वर साहू शा. महाविद्यालय जामगांव आर (भरर) को, संपूर्ण मतगणना स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग को, मतगणना स्थल में महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय व सफाई सामग्री इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, भिलाई-चरोदा व रिसाली,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् जामुल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अहिवारा को एवं मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत धमधा को मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को नियमानुसार मानदेय का वितरण करने का दायित्व श्री राघवेन्द्र सिंह जिला कोषालय अधिकारी दुर्ग एवं श्री धींवर सहायक लेखा अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, संपूर्ण मतगणना से संबंधित मतगणना कार्य नियोजित अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अतिरिक्त तहसीलदार एवं श्री कादीर खान सहायक ग्रेड 02 तहसील कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना हेतु अतिरिक्त रिटर्निंग ऑफिसर का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए सहायक नियंत्रक, नापतौल विभाग दुर्ग, उप संचालक उद्यानिकी दुर्ग, सहायक अभियंता नगर पालिक निगम रिसाली एवं संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन, सहायक श्रमायुक्त दुर्ग, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के लिए रोजगार अधिकारी दुर्ग, कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन दुर्ग,प्राचार्य आईटीआई भिलाई एवं सहायक अभियंता नगर पालिक निगम दुर्ग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अंत्यावसायी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के लिए सहायक आयुक्त राज्यकर वृत्त 1 दुर्ग, कार्यपालन अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग, कार्यपालन अभियंता, कार्यालय अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पाटन तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के लिए सहायक आयुक्त राज्यकर वृत्त 1 दुर्ग, उप संचालक औद्योगिक एवं सुरक्षा दुर्ग, सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहायक संचालक कृषि दुर्ग को अतिरिक्त रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वाधान में एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग श्रीमती नीता यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को ’’विधि दिवस’’ के अवसर पर जिला न्यायालय स्थापना दुर्ग के माननीय न्यायाधीशगण क्रमशः श्री संजीव कुमार टॉमक, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग द्वारा स्थान-प्रयास बॉयज हॉस्टल, रोजगार कार्यालय के पास मालवीय नगर, दुर्ग में श्री राकेश कुमार वर्मा, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग, श्री विवेक कुमार वर्मा, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग, श्री आदित्य जोशी, षष्ठम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग द्वारा शासकीय अनु.ज.जा. पो.मैट्रिक बॉयज हॉस्टल आर.टी.ओ.ऑफिस के सामने, जल विहार के पास दुर्ग में श्रीमती संगीता नवीन तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,चतुर्थ एफ.टी.सी. दुर्ग द्वारा शासकीय गर्ल्स हॉस्टल/शासकीय अनु.ज.जा.पो.मैट्रिक गर्ल्स हास्टल जेल रोड दुर्ग में श्री जनार्दन खरे, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के प्रथम अति.न्यायाधीश दुर्ग द्वारा चंद्रशेखर आजाद बॉयज हॉस्टल, जल परिसर, जी.ई.रोड दुर्ग में श्रीमती सरोजनी जनार्दन खरे, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के द्वितीय अति.न्यायाधीश दुर्ग, श्रीमती शीलू केसरी, पंचम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, दुर्ग द्वारा शासकीय पोस्ट मैट्रिक एस.सी. बॉयज हॉस्टल, मालवीय नगर दुर्ग में तथा कु. अंकिता मदनलाल गुप्ता, अष्टम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, दुर्ग कु. अंकिता तिग्गा, पंचदश व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 दुर्ग द्वारा शासकीय मैट्रिक एस.सी. बॉयज हॉस्टल, मालवीय नगर दुर्ग में एवं श्रीमती केवरा राजपूत, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 दुर्ग, श्री नीलेश बघेल, सप्तम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 दुर्ग, कु. सुरभि धनगढ़ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, दुर्ग के द्वितीय अति. न्यायाधीश दुर्ग द्वारा स्थान प्रयास गर्ल्स हॉस्टल, जल परिसर, आर.टी.ओ. ऑफिस के सामने दुर्ग में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित शिविर में उपस्थितजनों/विद्यार्थियों को माननीय न्यायधीशगणों द्वारा ’’भारत के संविधान की उद्देशिका’’ के वाचन से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए बताया गया कि भारतीय लोकतंत्र में आज का दिन (26 नवंबर) काफी महत्वपूर्ण है। लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की आत्मा हमारा ’’संविधान’’ जिसे हमने आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया था और जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, भिलाई नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित आर.ओ. और ए.आर.ओ. उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना तिथि रविवार 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार एवं क्लब को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिले में 03 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सी.एस.-2 (घ घ) दुर्ग कातुलबोर्ड रोड भिलाई, सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट)जुनवानी भिलाई, ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, तितुरडीह (बायपास टोल प्लाजा के पास दुर्ग), एफ.एल.-1 (घघ) दुर्ग कातुलबोड रोड भिलाई, जुनवानी भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, प्रीमियम सूर्या टेªजर आईसलैण्ड मॉल जुनवानी भिलाई, एफ.एल-3 होटल अजन्ता, जुनवानी, नेहरू नगर, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, नेहरू नगर भिलाई, होटल ’’रॉकफोर्ट’’ नेहरू नगर चौक भिलाई, होटल/रेस्टारेन्ट चेरिओट रानी अवंतीबाई चौक कोहका भिलाई, होटल ’’रेनबो’’ कोहका रोड भिलाई तथा होटल- ’’सेन्टर पाईंट एवं रेस्टोरेन्ट चीली पेंपर्स’’ जुनवानी भिलाई को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।इसी प्रकार एफ.एल.-3 (क) लिस्टोमानिया क्लब एण्ड किचन, सूर्या मॉल जुनवानी रोड भिलाई, एफ.एल.-4 (क) ’’द एपीक्युर सोशल क्लब’’ जुनवानी भिलाई, गोल्डन सोशल क्लब दुर्ग, कुसुम राईस मिल के पास धमधा रोड दुर्ग, ’’झरोखा स्पोर्टस् एण्ड कल्चर ’’ एसोसिएशन-पुष्पक नगर बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग, आर्क स्पोर्टस् एंड कल्चरल एसोसिएशन’’ पता-द इम्पीरियन रिसोर्ट बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग तथा उपवन क्लब, कातुलबोर्ड दुर्ग को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु 24 नवंबर 2023 को मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बी.आई.टी. दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें 29 मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में श्री अशवनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा सभी मतगणना अधिकारियों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपादित करने, समस्त प्रपत्रों को सावधानी से भरने तथा जीरो एरर के साथ किस प्रकार कार्य किया जाना है, इसके व्यवहारिक पक्षों पर विस्तार से जानकारी दी गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने राजनीतिक पार्टी के प्रचार प्रसार में शामिल शासकीय कर्मचारी सहायक लेखापाल श्री रोहित कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में पदस्थ सहायक लेखापाल श्री रोहित कुमार वर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्लोगन के तर्ज पर वाटसअप गु्रप में स्लोगन डाले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।शिकायत की जांच में पुष्टि की गई, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से दण्डनीय है। निर्वाचन कर्तव्य के दौरान उनके इस कृत्य पर श्री वर्मा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सहायक लेखापाल श्री रोहित कुमार वर्मा का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्यालय दुर्ग होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-सुसाइड प्रिवेंशन गेटकीपर ट्रेनिंग
दुर्ग : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु जिला प्रशासन का नवाचार संवेदना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जे.पी. नगर, कैम्प-2, भिलाई में अध्ययनरत छात्रों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल, सोशल वर्कर हर्ष प्रकाश और योगा ट्रेनर वेणु गजपाल ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों तथा स्टाफ को आत्महत्या के सम्बंध में अद्यतम जानकारी दी। किशोरों में होनेवाली मानसिक समस्या के विषय में चर्चा की। डॉ प्रशांत अग्रवाल ने 9 वी से 12वीं के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया एवं नशे से संबंधित हानिकारक प्रभाव की विशेष जानकारी दी।Facebook