-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्भवती माताओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और खानपान की जानकारी के लिए पहलमहासमुंद : आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं एवं किशोरी व बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महासमुंद के शहरी सेक्टर विश्वकर्मा नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र में आज सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गभर्वती माता निशा सिक्का की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर शीला प्रधान ने गर्भवती माताओं के खानपान और स्वास्थ्य संबंधी आदतों को अपने व्यवहार में अपनाने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें स्वयं के साथ आने वाले बच्चे के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होता है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि तथा महतारी वंदन योजना की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सुपोषण चौपाल में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण से जुड़ी जानकारी दी जाती ह,ै साथ ही कुपोषित बच्चों के वज़न में बढ़ोतरी के लिए उपाय भी बताए जाते हैं। सुपोषण चौपाल में गोदभराई, अन्नप्राशन, जन स्वास्थ्य दिवस, पोषण और स्वास्थ्य से सलाह, परामर्श के साथ ही कुपोषित बच्चों के माता-पिता को सही खान-पान, बच्चों को टीकाकरण कराना और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाती है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू चंद्राकर सहित आसपास की महिलाएं उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुबह 10 पहुंच कर ली हाजिरीअनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा नोटिसकृषि में 1 और पी डब्ल्यू डी में 6 कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचेएक दिन का वेतन काटने के निर्देशप्रशासनिक कसावट का दिखने लगा असरमहासमुन्द : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह ठीक 10 बजे कृषि विभाग़ पहुंचकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी मंगाकर खुद कर्मचारियों की हाजिरी ली और अनुपस्थित कर्मचारी योगेन्द्र वर्मा को नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि उपसंचालक एफ आर कश्यप और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। कृषि उपसंचालक ने बताया कि निर्देशानुसार सभी अधिकारी कर्मचारी को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए गए है जिसका पालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक भी मौजूद थे। तत्पश्चात कलेक्टर श्री लंगेह ने लोक निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यहां कार्यालयीन समय में 6 कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिनमें लोचन दास, पोषण ध्रुव, अंजली सोनवानी, अमित कुर्रे और ज्ञानेश ठाकुर, हेमलाल कोसरे शामिल है।
कलेक्टर ने दैनिक उपस्थिति पंजी लेकर स्वयं हाजिरी ली अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री चंद्राकर को दिए हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजी में आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी कलेक्टर द्वारा एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया था। जिसमें अनेक अधिकारी कर्मचारी को नोटिस दिया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की संयुक्त जांच दल द्वारा बुधवार को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम अंसुला में पिलानिया स्टोर्स की जांच की गई। जांच में पिलानिया स्टोर्स के संचालक श्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा अपने किराना स्टोर में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से भण्डारण किये जाने के कारण द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय व वितरण विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन किये जाने के कारण 47 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें से 14.2 किग्रा. का 43 नग भरे हुए एवं 2 नग खाली तथा 5 किग्रा. के 2 नग खाली सिलेंडर की जप्ती की कार्यवाही की गई तथा उक्त घरेलू गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा की सुपुर्दगी में दिया गया है।
इसी प्रकार एक अन्य जांच में खाद्य एवं आबकारी विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा विकासखंड बसना अंतर्गत अंतरा परिसरार अंसुला नाला, ग्राम पंचायत अंसुला में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों का महुआ शराब बनाने में उपयोग करते हुए पाया गया। मौके पर 7 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें 1 नग भरा हुआ, 1 नग खाली, 5 नग आधा भरा हुआ, 5 नग रेगुलेटर, 5 नग एकल बर्नर चूल्हा, 4 हॉस पाईप तथा 9 नग गंजा बर्तन जप्त किया गया। जप्त गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त जांच एवं जप्ती की कार्यवाही श्री हरीश सोनेश्वरी, सहायक खाद्य अधिकारी, अनुविभाग-सरायपाली, श्री अविनाश दुबे, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड-सरायपाली तथा श्री विवेक कुमार, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड पिथौरा एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपने परिवार को दे रही है खुशियांमहासमुंद : कोरोना महामारी ने न जाने कितने छोटे व्यापारियों की आजीविका छीन ली। कई लोग इस महामारी की चपेट में काल कवलित भी हो गए। ऐसी ही एक कहानी है महासमुंद के स्व. मिट्टू बेहरा और उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला बेहरा की, दोनों ने अपने परिवार की खुशियों का सपना साथ देखते हुए एक छोटी जूता-चप्पल की दुकान खोली। यह कहानी न केवल एक व्यक्ति की दृढ़ इच्छाशक्ति की मिसाल है, बल्कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूरगामी प्रभाव का प्रमाण भी है। महासमुंद हाईस्कूल के सामने जूते-चप्पल बेचकर मिट्टू बेहरा अपने छह सदस्यों के परिवार का पालन-पोषण करता था।सीमित आय के बावजूद, वह अपने परिवार की हर जरूरत पूरी करने के लिए मेहनत करता रहा। लेकिन महामारी और लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद हो गईं। आय का स्रोत खत्म हो गया और नई सामग्री खरीदने के लिए धन की कमी ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी। तभी मिट्टू को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पता चला। उसने नगर पालिका कार्यालय में आवेदन किया और जल्द ही उसे एसबीआई बैंक से 10,000 रुपए का ऋण मिला। इस छोटी सी रकम ने मिट्टू के व्यापार को पुनर्जीवित कर दिया। उसने अपनी दुकान में नई वैरायटी और सामग्री जोड़ी। बिक्री धीरे-धीरे बढ़ी, और उसकी प्रतिदिन की आय 300 से 500 रुपए तक पहुंच गई। इन सब कार्यां में उर्मिला बेहरा साएं की तरह साथ रही और उनके सपनों को पूरा करने में मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ऋण मिलने के बाद, मिट्टू ने सबसे पहले अपने परिवार की आवश्यक जरूरतों को पूरा किया और पुराने कर्ज चुकाए। उसने अपनी दुकान को नए सिरे से खड़ा किया। मिट्टू की मेहनत रंग लाई, और उसका आत्मविश्वास बढ़ने लगा। लेकिन 2022 में, किस्मत ने करवट ली, और उनकी असामयिक निधन हो गया। मिट्टू के गुजर जाने के बाद उसकी पत्नी उर्मिला बेहरा ने हिम्मत नहीं हारी। उसने अपने पति के सपने को जिंदा रखते हुए दुकान की जिम्मेदारी संभाली। उर्मिला की मेहनत और दूरदर्शिता ने दुकान को और सफल बना दिया। आज वह अपने परिवार की आर्थिक जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ अपने माता-पिता के इलाज और बच्चों की पढ़ाई के लिए धनराशि जोड़ रही है।उर्मिला न केवल अपने परिवार की ताकत बनी, बल्कि अन्य पथ विक्रेताओं के लिए प्रेरणा भी। उसने स्वनिधि योजना का महत्व समझाते हुए कई अन्य विक्रेताओं को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उर्मिला ने इस योजना और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन की पुनरुद्धार यात्रा का अहम हिस्सा बताया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने न केवल एक परिवार की आर्थिक स्थिति बदली, बल्कि समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए भी उम्मीद की किरण साबित हुई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन चौपाल में प्राप्त हुए 20 आवेदनमहासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की मांगों व समस्याओं को गौर से सुना। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जन चौपाल में आम जनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं को लेकर कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम भोरिंग की कमला बाई धीवर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु, ग्राम चिरको के श्री कौशिक यादव ने भूस्वामी के भूमि का फर्जी पंजीयन की जांच कराने, ग्राम धनसुली की आरती शर्मा ने आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत ग्राम बाम्हनडीह की बिन्दु यादव ने आवास निर्माण में अवरोध एवं प्रताड़ना की शिकायत को लेकर तथा महासमुंद के डॉ. पी.के. लाल ने अनियंत्रित ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेडक्रॉस समिति पीड़ित मानवता के सेवा में निरंतर प्रयासरत् : कलेक्टर श्री लंगेहमहासमुंद : कलेक्टर एवं जिला शाखा अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि कार्यकारिणी के लोग एवं रेडक्रॉस के स्वयं सेवक असहाय एवं पीड़ित मानवता की सहायता के लिए काम करते आ रहे है। बैठक में सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई अहम निर्णय लिए गए।उक्त बैठक में जिला शाखा के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा महासमुन्द के क्रियाकलापों की एजेंडावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालयों से प्राप्त होने वाले अंशदान की राशि का संकलन कर जिला एवं राज्य शाखा को प्रेषित किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में रेडक्रॉस के विस्तार और जागरूकता अभियान को तेज करने के लिए सरकारी कार्यक्रमों में विशेष स्टाल लगाने का निर्णय हुआ। इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए सचिव, पटवारी, कोटवार और विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए उचित पोषण वितरण की व्यवस्था करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने हेतु हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्णय लिए गए। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां सहायता नंबर प्रदर्शित करने की योजना बनी। बैठक में रेडक्रॉस की गतिविधियों को ब्लॉक स्तर तक ले जाने के लिए विकासखंड इकाइयों के गठन का प्रस्ताव भी पारित हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में मिली थी शिकायत, कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिए थे निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के समक्ष ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब विक्रय और निर्माण की शिकायत मंगलवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त हुआ था। कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने आबकारी विभाग को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशन में आज सुबह ही आबकारी एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की गई।जिला आबकारी अधिकारी श्री निधीष कोष्टी तथा मंडल प्रभारी श्री दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत ग्राम अंसुला में अंतरा नाला के किनारे सरार में लावारिस अवस्था में चार चढ़ी हुई भट्टी में सफेद प्लास्टिक पॉलीथीन में कुल 408 लीटर महुआ शराब बाजार मूल्य 81600 रुपए एवं 23 नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे में महुआ लहान प्रत्येक में 250 किलोग्राम कुल 5750 किलोग्राम, बाजार मूल्य 2,87,500 रुपए कुल बाजार मूल्य 3,69,100 रुपए की मदिरा एवं सामग्री बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई।साथ ही 7 नग गैस सिलेंडर एवं 5 नग चूल्हा सेट को खाद्य विभाग के द्वारा जप्त किया गया। उक्त सामग्री एवं मदिरा के संबंध में पतासाजी करने पर स्वामित्व के संबंध में पता नहीं चल पाया। बाद जांच परीक्षण उपरांत महुआ शराब को जप्त कर महुआ लहान को नष्टीकरण मौके पर किया गया एवं उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब धारण /निर्माण करना आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च),34 (2 ) के तहत अपराध होने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश वर्मा, नीतेश बैस, विकास बढेंद्र तथा सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी खाद्य निरीक्षक विवेक तंवरकर, अविनाश दूबे तथा आबकारी आरक्षक देवेश मांझी एवं आबकारी टीम महासमुंद उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब और आवासहीन लोगों के जीवन में नई रोशनी और उत्साह भर दिया है। इसी योजना के माध्यम से सरायपाली वार्ड क्रमांक 15 के महल पारा में रहने वाले 63 वर्षीय विनोद बिहारी कर का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। विनोद जो कपड़ों का गट्ठा लेकर साइकिल पर अलग-अलग बाजारों में जाकर अपनी आजीविका चलाते हैं उनका जीवन हमेशा संघर्षमय रहा। उनकी आय सीमित होने के कारण पक्के मकान का सपना केवल एक कल्पना बनकर रह गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती कविता कर हैं। बरसात के मौसम में उनका कच्चा मकान गिरने का हमेशा डर बना रहता था।
दो साल पहले, नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके वार्ड में सर्वे और जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। योजना की जानकारी मिलने पर विनोद बिहारी ने आवेदन भरा और उनका नाम स्वीकृत हुआ। सरकार से मिली सहायता राशि ने उनके सपनों को हकीकत में बदल दिया। आज विनोद बिहारी का पक्का मकान तैयार हो चुका है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए वे कहते हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा अपना पक्का मकान होगा। यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया। अब मैं और मेरी पत्नी सुरक्षित महसूस करते हैं। मैं प्रधानमंत्री जी और योजना से जुड़े सभी अधिकारियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। ”प्रधानमंत्री आवास योजना समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का एक बड़ा माध्यम बन गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले ने 4 पदक प्राप्त कियाचित्रकला में प्रथम, तात्कालिक भाषण में द्वितीय, लोकगीत एकल में द्वितीय एवं साइंस मेला एकल में तृतीय स्थान प्राप्त हुआमहासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक संचालनालय खेल विभाग परिसर रायपुर में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक धरसीवा श्री अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर एवं अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में शामिल होने एवं पदक जीतने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के प्रतिभागी लोकनृत्य, लोक गीत, चित्रकला, विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता गायन, तात्कालिक भाषण, रॉक बैंड प्रतियोगिता में शामिल हुए। राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले से शामिल हुए प्रतिभागियों में लोकनृत्य प्रतियोगिता में अजय मिर्चें एवं साथी, मुड़ियाडीह महासमुंद, लोकगीत प्रतियोगिता में द्रोपति साहू, दिनेश साहू एवं साथी भोरिंग, महासमुंद, कहानी लेखन प्रतियोगिता में हेमा साहू लाफिनखुर्द एवं गुलशन साव सिरको बसना, चित्रकला प्रतियोगिता में रितिक पहरिया महासमुंद एवं सुष्मिता प्रधान बसना, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद एवं गरिमा कन्नौजे पिथौरा, कविता गायन प्रतियोगिता में सिंधु जगत सरायपाली एवं गुलशन साव सिरको, विज्ञान मेला प्रतियोगिता में रोशनी एवं साथी पिथौरा एवं रुद्राक्ष शुक्ला पिथौरा, रॉक बैंड प्रतियोगिता में जावेद कुरैशी एवं साथी महासमुंद शामिल हुए।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागियों ने 4 पदक जीतने में सफल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ऋतिक पहरिया महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता एकल में द्रोपति साहू, दिनेश साहू, भूपेश साहू, टेमेंद्र साहू, खिलेश साहू भोरिंग महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला प्रतियोगिता सामूहिक में रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, अंशिका प्रधान पिथौरा महासमुंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राज्य युवा महोत्सव जिले के दल में नोडल अधिकारी एवन कुमार साहू प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, सहायक नोडल अधिकारी योगराज चौहान, योगेश प्रधान व्याख्याता सेजेश बसना, रमाकांत रघुवंशी शिक्षक, राम दर्शन पब्लिक स्कूल पिथौरा, गौरव चंद्राकर एवं सीमा चंद्राकर शिक्षक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा शामिल रहे। जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में भागीदारी करने एवं पदक जीतने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं युवा महोत्सव से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 15 जनवरी 2025 को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा, महासमुंद में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन के 60 पदों पर आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18,000 प्रतिमाह वेतन पर की जाएगी।इसी तरह एल्मेक इंडस्ट्रीज, रायपुर द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, फिटर, वेल्डर एवं हेल्पर 1-1 पद पर 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 15,000 प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय महासमुंद से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर, महासमुंद में दैनिक कार्यों के संचालन हेतु विभिन्न पदों पर सेवा प्रदाता के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें केंद्र प्रशासक, पैरा लीगल कार्मिक/वकील एवं पैरा मेडिकल कार्मिक के 01-01 पद तथा सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड के 03 पद शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। आवेदन को पंजीकृत डाक के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला महासमुंद, पिन कोड-493445 के पते पर भेजना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला महासमुंद की वेबसाइट अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एकता लंगेह शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदन से किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ. एकता लंगेह ने छत्तीसगढ़ी भाषा में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जकड़ा जा रहा है। साथ ही साथ मोबाइल की चपेट में आ आ रहा है।उन्होंने युवकों को नशे और इंटरनेट से दूरी बनाने के लिए कहा। स्वामी जी के चरित्र, विचार धारा को ग्रहण कर उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप श्री पवन पटेल एवं श्री रमेश साहू, प्राचार्य, तारिणी चंद्राकर व शिक्षकगण, धात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश अनुसार राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध रेत उत्खनन पर लगातार कारवाई की जा रही है। सूचना पर ग्राम मोहकम तहसील महासमुंद के महानदी में कार्यवाही कर एक नग चैन माउंटेन मशीन एवं एक हाईवा को जप्त किया गया।जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच के सुपुर्द कर सील बंद किया गया। कार्यवाही के दौरान मौके से जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद, नायब तहसीलदार महासमुंद, सहायक खनि अधिकारी एवं खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग का दल शामिल रहे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संविधान के उद्देशिका का किया गया सामूहिक वाचनमहासमुंद : भारत के संविधान पर अधारित आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयापारा महासमुंद में छात्र-छात्राओं के साथ व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान तथा मानव अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इसके साथ ही सभी उपस्थित शिक्षकगणों एवं छा़त्र-छात्राओं द्वारा भारत के संविधान के उद्देशिका का सामुहिक रूप से वाचन किया गया।कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा भारत के संविधान तथा उनके महत्व और मानव अधिकारों के विषयों पर सामूहिक चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय संविधान देश के मौलिक कानून के रूप में हमारे मूल्यों, सिद्वांतों और शासन के ढ़ाचे का प्रतीक है। यह भारम के सर्वोच्च विधि के रूप में भूमिका निभाता है तथा राज्यों के कामकाज का भी मार्गदर्शन करता है। संविधान विधि के शासन पर आधारित प्रशासन के लिए रूपरेखा स्थापित करता है और यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति विधि से उपर नहीं है।संविधान मौलिक अधिकारों की गांरटी देता है जैसे वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धर्म की स्वतंत्रता आदि की रक्षा करता है साथ ही इन अधिकारों के उल्लंघन होने पर कानूनी निवारण के लिए तंत्र प्रदान करता है। इसके अलावा सचिव श्री चन्द्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 ए में सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया है और गरीबों तथा समाज के कमजोर वर्गो के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है।
संविधान के अनुच्छेद 14 और 22 (1) के तहत राज्य का यह उत्तदायित्व है कि वह सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करे, समानता के आधार पर समाज के कमजोर वर्गो को सक्षम विधिक सेवाए प्रदान करने के लिए एक तंत्र की स्थापना करने के लिए वर्ष 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियत पास किया गया। इसी के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) का गठन किया गया है, जो कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करने और उसका मूल्यांकन एवं उनके सतत निगरानी का कार्य कर लोगों को कानूनी सहायता एवं सलाह उपलब्ध कराती है।इसी प्रकार प्रत्येक राज्य में एक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिसके अंतर्गत उस राज्य के पूरे सभी जिलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तहसील क्षेत्रों में तालुका विधिक सेवा समिति का गठन किया गया है। इसका कार्य नालसा की नीतियों और निर्देशो को कार्य रूप देना और लोगो को निःशुल्क कानूनी सेवाए प्रदान कराना होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अमी रूफस, शिक्षकगण प्रमोद कुमार कन्नौजे, आकांशा भोई, जीआर टंडन सहित अधिकार मित्र हरिचंद साहू मोहित कुमार साहू उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली और भंवरपुर उपतहसील में अवैध धान भण्डारण और परिवहन के खिलाफ राजस्व और मंडी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। शनिवार को राजस्व और मंडी की संयुक्त टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 340 पैकेट धान जब्त किया। पहला मामला ग्राम बिजराभांटा (सागरपाली) का है, जहां सुकदेव पिता मस्तराम के बाड़ी में सिरमौती पति वेणुलाल द्वारा बाहर से 180 पैकेट धान लाकर भण्डारित किया गया था। मंडी अधिनियम के उल्लंघन की सूचना पर राजस्व और मंडी की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन धानों को जब्त कर लिया।दूसरी घटना ग्राम खोगसा में हुई।
जहां पिकअप वाहन में 80 पैकेट धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था। इस वाहन को संयुक्त टीम ने रोककर जांच की। जांच में वाहन पर लदा धान अवैध पाया गया, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्त कर भंवरपुर उपमंडी में सुरक्षित रखा गया। इसी प्रकार सरायपाली विकासखंड के ग्राम गिरसा में एक किसान के घर में अवैध रूप से धान खपाते हुए पिकअप वाहन पकड़ा गया। इसमें 80 कट्टा धान लदा हुआ था, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर मंडी को सौंपा गया। प्रशासन ने तीनों मामलों में मंडी अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला प्रशासन और मंडी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर उनकी कड़ी नजर है और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूलों में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित रहेआरटीई के तहत पात्र बच्चों को प्रवेश न देने पर निजी स्कूलों की होगी मान्यता रद्द - कलेक्टर श्री लंगेहमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने अपार आईडी निर्माण की समीक्षा करते हुए उसकी प्रगति की जानकारी ली तथा आईडी निर्माण तेजी से पूरा करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के. सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा उपस्थित थे। कलेक्टर ने पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आ रही कठिनाइयों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को पात्रता रखने वाले प्रत्येक बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों के पात्र बच्चों को आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कोई भी पात्र बच्चे इस योजना से वंचित न रहे। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की पहचान कर आवश्यक दस्तावेज़ों के आधार पर उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आरटीई के अंतर्गत जो पात्र बच्चे प्रवेश नहीं ले पाए है बीईओ और बीआरसी द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर उनके पालकों से जानकारी ले और इसकी जांच करें। यदि निजी स्कूल पात्र बच्चों को प्रवेश दिलाने में आनाकानी करता है या प्रवेश दिलाने के लिए कोई मांग करता है तो इस स्थिति में संबंधित संस्था की मान्यता रद्द की जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने विकासखंडवार अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी ली। कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए चर्चा की। उन्होंने आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम की तैयारी हेतु विशेष प्रयास कर अमल करते हुए बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन परीक्षाओं में जिन बच्चो के प्राप्तांक कम है। उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए कमियों की समीक्षा कर कार्ययोजना बनाकर बच्चों को मार्गदर्शन दिया जाये। बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूलों में पालकों की भागीदारी बढ़ानी होगी। प्रत्येक माह पालक शिक्षक बैठक नियमित रूप से आयोजित किया जाए। परीक्षा के पहले पालकों को परीक्षा की जानकारी दे और उन्हें घर में मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी देवें।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं को नियमित अवलोकन करें। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की समीक्षा करें, पढ़ाई में कोताही न बरतें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों में विद्यार्थी सूचकांक प्रत्येक कक्षा में नाम सहित चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की दर्ज संख्या विरुद्ध उपस्थित बच्चों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक बच्चों के पालकों से भी नियमित संवाद करें और बच्चों की शिक्षा से उन्हें अवगत कराते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने प्रेरित करें। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति को भी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम पर चर्चा की गई। जिसमें परीक्षा परिणाम का पांच वर्गों के अनुसार समीक्षा की गई। इनमें ई श्रेणी वाले विद्यालय की संख्या 04 है, डी श्रेणी वाले शालाओं की संख्या 07, सी श्रेणी वाले विद्यालयों की संख्या 64 एवं बी श्रेणी वाले 85 और ए श्रेणी वाले 25 विद्यालय शामिल है। ई श्रेणी वाले विद्यालय के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया इसी क्रम में समस्त बीईओ को सी, डी और ई श्रेणी के विद्यालयों के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विशेष रणनीति बनाकर परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल आएं और अपना कोर्स पूरा करें। स्कूल में किसी भी तरह की नशाखोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी मिलने पर सीधे सस्पेंड किए जायेंगे। शिक्षकों द्वारा अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है। सभी स्कूलों में शौचालय, कक्षा एवं स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बसना एवं बागबाहरा बीआरसी और बीईओ को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों से अधिक से अधिक संवाद करने की आवश्यकता है। प्राचार्य भी बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को समझ कर हल करने का प्रयास करें। बैठक में सहायक परियोजना समन्वयक डी एन जांगड़े, विद्या साहू, संपा बोस सहित विकास शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
60 कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 5 का बना आयुष्मान कार्डमहासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद में आज एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में स्टाफ के 60 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें एनडीसी जांच, एचबी टेस्ट, सिकल सेल जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।इस दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में 5 पात्र हितग्राहियों, जिनमें किशन परमार, उमेश कुमार ध्रुव, दिनेश कुमार वर्मा, विकास साहू और अमित पैकरा के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. तोयेश चन्द्राकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने शिविर में मौजूद लोगों का परीक्षण किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ और यूनिसेफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) मॉडल प्रदर्शनी में महासमुंद जिले के 6 एटीएल स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया। नर्रा, बेलसांडा, देवरी, गांजर, महासमुंद और केंद्रीय विद्यालय के 8 प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए हुआ। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और समग्र शिक्षा के प्रबंध निदेशक संजीव झा ने छात्रों के मॉडलों की सराहना की। नर्रा स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्टूडेंट हेल्थ मॉनिटर मॉडल ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। सचिव परदेशी ने छात्रों से संवाद कर उनके इनोवेटिव विचारों की प्रशंसा की और पीठ थपथपाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा, सहायक संचालक सतीश नायर और नंदकिशोर सिन्हा ने छात्रों को बधाई दी। महासमुंद जिले की इस उपलब्धि में जगदीश सिन्हा, मिथलेश, सुबोध तिवारी, भोलाराम निर्मलकर, आशीष दीवान और डोमेन टंडन जैसे मार्गदर्शकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रदर्शनी में युवराज पटेल, तरुण साहू, आकांक्षा चंद्राकर समेत अन्य छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया। इन छात्रों के प्रयासों ने महासमुंद को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई और अन्य छात्रों को प्रेरणा दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवसमहासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025, आगामी 25 जनवरी को वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम के थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत वाद-विवाद, परिचर्चा, क्विज, रंगोली, लघु नाट्य, गायन, पेंटिंग और निबंध लेखन जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।25 जनवरी को समस्त शासकीय विभागों में प्रातः 11:00 बजे या यथोचित समय में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के लिए आयोग द्वारा निर्धारित आधिकारिक लोगो का उपयोग कार्यालय की स्टेशनरी, वेबसाइट, और मर्चेंडाइज पर किया जा सकता है। साथ ही, इस आयोजन से संबंधित फोटोग्राफी और गतिविधियों को #NVD2025 हैशटैग के साथ आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्ता नियुक्तमहासमुंद : जवाहर नवोदय विद्यालय अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा शनिवार 18 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखा गया है। चयन परीक्षा जिले के सभी विकासखंडों में 30 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। जिसमें जिले से 7925 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण एवं परीक्षा केन्द्र तक गोपनीय सामग्री अभिरक्षा में सुरक्षित परिवहन के लिए पर्यवेक्षक, उड़नदस्ता नियुक्त किया है।जिसमें प्रत्येक विकासखण्ंड के तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्ता होंगे। बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 5 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 1417 परीक्षार्थी शामिल होंगें। इसी तरह बसना अंतर्गत 6 परीक्षा केन्द्रों में 1598 परीक्षार्थी, पिथौरा अंतर्गत 6 परीक्षा केन्द्रों में 1459, महासमुंद अंतर्गत 7 परीक्षा केन्द्रों में 1827 एवं सरायपाली अंतर्गत 6 परीक्षा केन्द्रों 1624 परीक्षार्थी शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जंगली जानवरों के भय और असुरक्षा की भावना से मिला छुटकारामहासमुंद : महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डुमरपाली के आश्रित ग्राम रामपुर में रहने वाली 35 वर्षीय कुमारी बाई कमार का जीवन चुनौतियों और संघर्षों से भरा हुआ था। पति के असामयिक निधन के बाद अपने बच्चों की परवरिश और परिवार की जरूरतों को पूरा करना उनके लिए कठिन था। जीविका चलाने के लिए कुमारी बाई बांस के सामान बनाकर थोड़ी-बहुत आमदनी करती थीं। लेकिन यह आय बेहद सीमित थी, जो परिवार की जरूरतों को पूरा करने में नाकाफी थी।गांव के पास जंगल होने के कारण हर समय जंगली जानवरों का भय बना रहता था। एक पक्का और सुरक्षित घर बनाना उनके लिए महज एक अधूरा सपना था। लेकिन उनके जीवन में तब बदलाव आया जब ग्राम पंचायत ने उन्हें प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम-जनमन) के तहत आवास स्वीकृत किए जाने की सूचना दी। यह खबर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं थी। इस योजना के तहत उन्हें एक पक्का और सुरक्षित आवास मिला। अब वह अपने बच्चों के साथ एक सुरक्षित और भयमुक्त जीवन जी रही हैं। जंगली जानवरों का डर और असुरक्षा की भावना अब अतीत बन चुकी है।
कुमारी बाई को सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है, जैसे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत कार्ड के तहत स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा पेंशन राशि भी मिल रही है, जिससे उनके घर की अन्य ज़रूरतें पूरी हो रही हैं। बिजली कनेक्शन, पक्का शौचालय और नल कनेक्शन इन सभी योजनाओं ने उनके जीवन में व्यापक बदलाव लाया है और उनके परिवार के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने से कुमारी बाई के परिवार के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। आयुष्मान भारत कार्ड से अब उनका परिवार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकता है। बैंक खाते और आधार कार्ड के माध्यम से उन्हें सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।उन्होंने बताया कि गांव में जीवन की बुनियादी सुविधाओं के लिए नलजल योजना और बिजली की सुविधा भी मिल रही है, जिससे उनके दैनिक जीवन की कठिनाइयां कम हुई हैं। कुमारी बाई ने अपनी नम आंखों और भावुक हृदय से प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत मिले लाभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना ने न केवल मुझे और मेरे बच्चों को सिर ढकने की छत दी है, बल्कि हमारे जीवन में नई आशा और आत्मविश्वास भी भर दिया है। यह योजना गरीब, वंचित और संघर्षरत जनजातीय परिवारों के लिए एक संजीवनी साबित हो रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि 9 जनवरी तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 131667 किसानों से 822286.72 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1891 करोड़ 21 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में 2 करोड़ 52 लाख 41 हजार 430 बारदाना प्राप्त हुआ है।जिसमें एक करोड 26 लाख 39 हजार 62 नया बारदाना है। एक करोड़ 5 लाख 27 हजार 77 बारदाना मिलर से प्राप्त, 16 लाख 35 हजार 663 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 4 लाख 39 हजार 628 बारदाना प्राप्त हुआ है। 2 करोड़ 14 लाख 21 हजार 344 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 38 लाख 20 हजार 86 बारदाना शेष है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लेखापाल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर जिला/जनपद स्तर एवं सहायक ग्रेड-03 के पदों पर भर्ती हेतु मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था। उक्त मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम सह चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। जिसका अवलोकन जिला महासमुंद के आधिकारिक वेब साईट www.mahasamund.gov.in पर किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में 26 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2025 तक विशेष समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सहित जिले सभी विद्यालयों में भी इस ऐतिहासिक अवसर को व्यापक रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को संविधान के मूल सिद्धांतों और आदर्शों को छात्रों के बीच प्रसारित करने हेतु विशेष गतिविधियां आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत 11 जनवरी 2025 को विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अतिथि व्याख्यान, पैनल चर्चा व इंटरएक्टिव वेबिनार का आयोजन शामिल है।
इस दिन प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जैसे वकील, इतिहासकार, न्यायाधीश या विषय विशेषज्ञों को विद्यालयों में आमंत्रित किया जाएगा। वे संविधान के निर्माण, इसके महत्व और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर व्याख्यान देंगे और छात्रों को प्रेरित करेंगे। उच्च कक्षाओं के छात्रों द्वारा पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा। यह चर्चा संविधान की समकालीन प्रासंगिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित होगी। अन्य छात्र भी इस चर्चा में सहभागिता करेंगे।विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा होगी। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। इसमें कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और जियो-टैगिंग शामिल होगी। रिपोर्ट को राज्य कार्यालय के ईमेल और गूगल ड्राइव ¼Chhattisgarh Constitution Celebration Activities½ पर अपलोड करना अनिवार्य है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुपस्थित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा नोटिसमहासमुन्द : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह ठीक 10 बजे जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली, और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिससे कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजीयक आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही अपर कलेक्टर को प्रति सप्ताह औचक निरीक्षण करने कहा। इस दौरान पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कलेक्टर न्यायालय, एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन, और जनसेवा के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया। श्री लंगेह ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से उपस्थिति और कार्यक्षमता की समीक्षा करें।