- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत कोरिया जिले की लाभार्थी महिलाएं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की चिटठी पाकर बहुत खुश हुई। उनके चेहरे में खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने अपनी पाती में लिखा कि माताओं-बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी का असली वंदन है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत राज्य में हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को लाभ मिल रहा है। यह राशि उनके आत्म-सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए भेजी जा रही है।मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी साझा किया कि कई महिलाएं इस राशि का उपयोग अपने परिवार की जरूरतों, बच्चों की शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए कर रही हैं। साथ ही, कुछ महिलाएं इस राशि से अपने खुद के व्यवसाय भी शुरू कर रही हैं। उन्होंने सारंगढ़ के ’दानसरा’ गांव की महिलाओं का उल्लेख किया,अपने पत्र में करते हुये लिखा है कि दानसरा की महिलाओं नेे योजना से मिलने वाली राशि से रामलला का मंदिर निर्माण किया है।मुख्यमंत्री ने बताया कि जो महिलाएं अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहती हैं, उन्हें महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत 25 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होेंने प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सरहना करते हुए सभी को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री की ओर से महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं का यह पत्र भेजा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : महतारी वंदन योजना कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से न केवल बाल विवाह के खतरों को उजागर किया, बल्कि इसके कानूनी पहलुओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। इस नाटक का उद्देश्य बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसके खिलाफ कानूनी जागरूकता फैलाना था।बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि बाल विवाह गैरकानूनी है और इससे बच्चों के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। नाटक के दौरान बच्चों ने यह संदेश दिया कि 18 वर्ष से कम आयु में विवाह करना कानूनी अपराध है और इसके परिणामस्वरूप सजा हो सकती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए बताया कि वे अपने बच्चों का विवाह केवल निर्धारित आयु लड़की का उम्र 18 वर्ष और लड़के का उम्र 21 वर्ष होने पर ही करें और इस तरह बाल विवाह को रोकने में मदद करें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों से भी अपील की कि वे इस कानून का पालन करें और समाज में जागरूकता फैलाने का काम करें। इस प्रेरक नाटक ने उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रेरित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन आज सवेरे रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के 66 हज़ार 952 श्रमवीरों और उनके परिवारजनों के सीधे खाते में 48.82 करोड़ की राशि डीबीटी के जरिए ऑनलाईन अंतरित की। इस दौरान श्री देवांगन ने रायगढ़ जिले के तमनार में शहीद वीर नारायण सिंह अन्नपूर्णा अन्न योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया।यह 27वां अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र है, जिसमें 5 रूपए में श्रमिकों को भरपेट गरम भोजन उपलब्ध कराया जाता है। प्रदेश के शेष 6 जिलों में भी यह योजना जल्द प्रारंभ की जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा अन्न योजना प्रारंभ करने की घोषणा की थी। इसी की परिपालन में तमनार में इस योजना का शुभारंभ किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
40 श्रमिकों का नवीन पंजीयन तथा 25 श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण किया गयामहासमुंद : सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत नवरंगपुर और बागबाहरा में श्रमिकों के लिए पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रम विभाग के तत्वावधान में किया गया। शिविर में कुल 40 श्रमिकों का नया पंजीयन और 25 श्रमिकों के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया। ग्राम पंचायत नवरंगपुर में आयोजित शिविर में 20 श्रमिकों का नया पंजीयन हुआ और 22 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया।वहीं, बागबाहरा में आयोजित शिविर में 20 श्रमिकों का नया पंजीयन और 3 श्रमिकों के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया। शिविर में श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित श्रम योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने उपस्थित श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समय पर पंजीयन और नवीनीकरण कराने का आह्वान किया। श्रमिकों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं के प्रति जागरूकता दिखाई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी केंद्रों में खरीदी सुचारू रूप से जारीमहासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि 24 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 94174 किसानों से 519033.28 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1193 करोड़ 77 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 79 लाख 82 हजार 618 बारदाना प्राप्त हुआ है।जिसमें 93 लाख 10 हजार नया बारदाना है। 67 लाख 37 हजार 164 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 67 हजार 9 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 68 हजार 445 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 33 लाख 26 हजार 408 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 46 लाख 56 हजार 210 बारदाना शेष है। जिला विपणन अधिकारी श्री राठौर ने बताया कि उपार्जन केन्द्र नर्रा में कुल 175 क्विंटल धान खरीदी की गई है। इसी तरह तेंदूकोना के उपार्जन केन्द्र में 2651 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
जिले में धान खरीदी और उसके उठाव को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की गई है। ताकि सुचारू रूप से धान उठाव की प्रक्रिया जारी रहे। जिला प्रशासन, सहकारी समितियां मार्कफेड और अन्य संबंधित विभाग मिलकर उठाव प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सक्रिय प्रयास जारी हैं। किसानों को धान रखने की असुविधा की शिकायतों को लेकर भी प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए जिन केंद्रों पर जगह की कमी है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।धान उपार्जन केन्द्र कोमाखान, मुनगासेर, तेंदूकोना, नर्रा और अन्य स्थानों पर खरीद प्रक्रिया को निर्बाध रखने के लिए अतिरिक्त स्टेक बनाने और परिवहन साधन बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। किसानों की सुविधा और उनकी फसल का सुरक्षित भंडारण प्रशासन की प्राथमिकता है। प्रशासन सभी चुनौतियों का समाधान करते हुए खरीदी और उठाव प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन 25 दिसम्बर को किया जाएगा। इस दौरान अटल चौक की साफ-सफाई एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महासमुंद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एस. मंडावी ने बताया कि महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम कनेकेरा में प्रातः 11 बजे से सुशासन दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसान, महिला समूह, युवा और आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर की तत्परता ने आयुष के जीवन में खुशियां लौटा दी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनदर्शन में विकासखंड रामानुजगंज के ग्राम महावीरगंज की श्रीमती गौरी देवी अपने पुत्र आयुष कुमार गुप्ता के साथ अपनी समस्या लेकर पहुंचीं।उन्होंने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा को अवगत कराया कि आयुष को दोनों कानों से सुनाई नहीं देता है, जिसकी वजह से वह बोलने में भी असमर्थ है। कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयुष को श्रवण यंत्र प्रदान किया। आयुष के परिजनों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रीमती गीता ने मक्का की खेती में उपयोग की योजना की राशिबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सुर्रा के श्रीमती गीता देवी, जिन्होंने महतारी वंदन योजना से मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग मक्के की खेती करने में की है। श्रीमती गीता बताती हैं कि उनके पति एक छोटे कृषक हैं और मक्के की खेती करने के लिए उनके पास पैसे की कमी हो रही थी तभी श्रीमती गीता ने महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने पति के काम में सहयोग दिया।महतारी वंदन योजना की राशि मक्का बीज, खाद तथा खेत जुताई करने में काम आई। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 10 माह से मिली राशि को उन्होंने जमा किया था। श्रीमती गीता ने कहा कि जब मक्के की फसल तैयार होगी और उसे बेचने से अधिक आय प्राप्त होगी। वे कहती हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। श्रीमती गीता ने शुरू की गई इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय युथ एवं इको क्लब प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 19 और 20 दिसंबर को जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह और जिला पंचायत के एस. आलोक के निर्देशन में, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत और जिला मिशन समन्वयक कमलनारायण चंद्राकर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
यूथ एवं इको क्लब प्रथम दिवस प्रशिक्षण मे प्लास्टिक के प्रकारों, इसके दुष्प्रभावों को समझाया गया। जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण का पहला दिन जमीन प्लास्टिक साक्षरता पर आधारित बातें बताई गई। जिसमें उन्हें प्लास्टिक के बढ़ते हुए खतरे का सामना भावी पीढ़ी के विद्यार्थियों को किस प्रकार करना है, प्लास्टिक के प्रकारों के साथ मुख्य 3 प्रकार से संबंधित एक्टीविटी, जमीन मेला, 12 सप्ताहों तक शालाओं आयोजित होने वाले अनिवार्य और संभावित गतिविधियाँ करवाई गई, प्लास्टिक के कम उपयोग को बढ़ावा देना आदि करवाया गया। इसी तारतम्य में दूसरे दिवस में स्कूलों में किचन गार्डन कैसे बनाना है उसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन, मिट्टी को उपजाऊ बनाने हेतु जीवामृत, बीजामृत व निमार्ण कैसे बनाना है, सिखाया गया।
स्कूल के कम जगह में किस पौधे को कितनी दूरी में लगाना है एवं यूथ व इको क्लब की राशि व्यय व प्रथम क्रिएटिविटी क्लब में पंजीयन कर 21वीं सदी के कौशल की जानकारी दी गई। कार्यशाला समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया की प्लास्टिक, हमारी दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। यह टिकाऊ और हल्का होने के कारण कई उत्पादों में इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक के कई प्रकार होते हैं और इनका पर्यावरण पर क्या प्रभाव प्लास्टिक को विभिन्न प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है, जो उनके रासायनिक संरचना और गुणों के आधार पर होते हैं। डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर ने कहा कि आप लोगों के द्वारा दो दिवस में प्रशिक्षण के दौरान जो बताया गया है उसे शालाओं में क्रियान्वित करने कहा गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती सम्पा बोस एपीसी पेडागाजी, मास्टर ट्रेनर्स के.आर.सोनवानी, लक्ष्मी मानिकपुरी, प्रत्येक विकासखंड से 08-08 प्रतिभागी तथा प्रथम फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि 19 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 84475 किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1033 करोड़ 48 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 61 लाख 52 हजार 951 बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 83 लाख 92 हजार 758 नया बारदाना है।58 लाख 63 हजार 42 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 52 हजार 19 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 45 हजार 132 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 17 लाख 84 हजार 552 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 43 लाख 68 हजार 399 बारदाना शेष है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर तक कुल 31468.238 टन धान का परिवहन किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनादेश परब के तहत समाज कल्याण विभाग और कलेक्टर महासमुंद के निर्देशन में आज जनपद पंचायत बसना में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप संचालक समाज कल्याण महासमुंद श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने, खेल-कूद प्रतियोगिताओं और दिव्यांग कलाकारों व खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 दिव्यांग खिलाड़ियों और 14 दिव्यांग व्यक्तियों को मोमेंटो एवं कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही 5 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में लगभग 200 दिव्यांगजनों और उनके सहयोगियों के लिए भोजन - पानी की व्यवस्था की गई थी।मुख्य अतिथियों में श्री रामचंद्र अग्रवाल, श्रीमती रूकमणी सुभाष पटेल अध्यक्ष, जनपद पंचायत बसना, श्री सतनाम उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बसना, श्री मनजीत सलूजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पियूस सिंह ठाकुर, समाज शिक्षा संगठक श्री पुरुषोत्तम दीवान, छत्तीसगढ़ शासकीय दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री पुकराम कुर्रे, और उन्नति दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष श्री बुधराम साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से मिली एक मुश्त राशि से किसान श्री गंगाराम केजीवन और खेती में आया बड़ा बदलावरायपुर : किसानों को भारत की आत्मा और अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है। जब उनके खेत लहलहाते हैं, तो देश की समृद्धि अपने चरम पर होती है। छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की इस ताकत को पहचानते हुए उनकी उन्नति और सशक्तिकरण के लिए सतत् कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लागू कृषक उन्नति योजना न केवल किसानों के जीवन को बदल रही है, बल्कि उनकी मेहनत को सम्मान और सही मूल्य भी दे रही है।कवर्धा जिले के मोटियारी गांव के किसान श्री गंगाराम पटेल इस योजना के लाभार्थियों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मिले एक लाख रुपये के बोनस ने उनके रुके हुए काम पूरे करने में मदद की। इस राशि से उन्होंने अपना अधूरा घर पूरा किया, जो अब बनकर तैयार है। इसके साथ ही, उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाई कराने की उनकी चिंता भी खत्म हो गई।
श्री गंगाराम बताते है कि उनके पास 7 एकड़ जमीन है, जिसमें से 5 एकड़ में वे धान की खेती करते हैं। पिछले साल उन्होंने 118 क्विंटल धान बेचा था, जिसका समर्थन मूल्य उन्हें तुरंत उनके खाते में प्राप्त हो गया। वहीं कृषक उन्नति योजना के तहत एक लाख रुपये एक मुश्त मिलने से उसका सही उपयोग कर पाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपये प्रति क्विंटल तय किए जाने से खेती अब लाभकारी हो गई है। इसके अलावा, धान खरीदी केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं और टोकन प्रक्रिया की सरलता ने किसानों का समय और मेहनत बचाई है।
श्री गंगाराम ने कहा कि कृषक उन्नति योजना से मिली राशि का उपयोग वे खेती के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने और उत्पादन बढ़ाने में के रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार को किसानों के हित में उठाए गए कदमों के लिए धन्यवाद दिया। छत्तीसगढ़ सरकार के ये प्रयास यह साबित करते हैं कि जब योजनाएं और नीतियां सही दिशा में होती हैं, तो किसानों की उन्नति और समृद्धि सुनिश्चित होती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : किसी घटना विशेष में उनके अदम्य साहस के लिए प्रत्येक वर्ष पांच बालक-बालिकाओं को राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके तहत पांच बालक-बालिकाओं को 25-25 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को दिये जाने वाले राज्य वीरता पुरस्कार के लिए 2 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।आवेदक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में 2 जनवरी 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए बालक-बालिका की आयु-घटना दिनांक को अधिकतम 18 वर्ष तक होनी चाहिए। वीरता कार्य 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के मध्य की होनी चाहिए। आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है। यह पुरस्कार किसी भी बालक-बालिका को केवल एक ही बार प्राप्त हो सकेगा।
प्रविष्टियों में बालक या बालिकाओं का पूर्ण परिचय बालक-बालिकाओं द्वारा किसी घटना विशेष में अदम्य साहस, शौर्य एवं बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी उल्लेखित हो। आवेदक को यह प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा कि उपलब्धि वास्तविक तथ्यों पर आधारित है। साथ ही समाचार पत्र-पत्रिका की कतरन ,पुलिस डायरी जिसमें घटना का विवरण दर्शित हो साथ ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित बालक-बालिका के दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ संलग्न करना होगा। घटना का विस्तृत विवरण (सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित) अन्य सुसंगत दस्तावेज जमा करना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया “भारत का स्वर्णिम गौरव”गायनरायपुर : केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर के प्राचार्य श्री भगवान सिंह अहीरे ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के कार्यक्रम में 62 वर्षों का इतिहास को दर्शाया गया है, जो ज्ञानवर्धक है। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से केन्द्रीय विद्यालय का गीत “भारत का स्वर्णिम गौरव” का गायन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर का स्थापना दिवस विगत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री भगवान सिंह अहीरे थे। स्थापना दिवस के अवसर पर माध्यमिक विभाग के कक्षा 6-7 वीं, कक्षा 8 वीं तथा कक्षा 9 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। प्राचार्य श्री अहीरे ने कहा केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन से पढ़े अनेक छात्र आज देश और समाज में नाम रोशन कर रहे हैं।
केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर में 62 वां केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस गत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षिका श्रीमती श्वेता देवांगन ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कीं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के बारे में प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती कीर्ति डबास ने एवं कक्षा 9 वीं की छात्रा मोनाक्षी ने सभी छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए तथा प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बिंदु पी. नायर ने कक्षा 3 से 5 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित पहेली का आयोजन करवाया। साथ ही शिवाजी सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन और रमन सदन के विद्यार्थियों ने मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं । छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण में केन्द्रीय विद्यालय संगठन से मिली शिक्षा और इसके दूरगामी प्रभावों को साझा किया ।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक श्री संजय कुमार साहा, स्नातकोत्तर शिक्षक (अर्थशास्त्र) थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री एभलिन तिर्की, श्रीमती बबली वर्मा, श्री एस के साहू, सुश्री आरती, श्रीमती श्रुति तथा श्री दीपक कुमार चंद्राकर का विशेष योगदान रहा । अनुशासन बनाए रखने में श्री एस टी शिवा कुमार, श्री रूपेश महोबे तथा श्री मंजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अपर्पितकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में नगरीय इकाई और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सभागार में जिले के सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के लिए नियुक्त कुल 84 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू ने मास्टर ट्रेनर्स से मतदान प्रक्रिया तथा मतगणना कार्य को भली-भांति समझने के निर्देश दिए।जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतपत्रों के माध्यम से मतदान होगा। जिसमें अध्यक्ष का मतपत्र सफेद तथा पार्षद का मतपत्र रंगीन होगा। मतदान के लिए मतदान दलों को एक बड़ी और एक छोटी साइज की मतपेटी दी जाएगी। मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा मतपत्र लेखा तैयार कर उसकी एक-एक प्रति उपस्थित अभिकर्ताओं को दिया जाएगा।
पंचायत निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता द्वारा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए अर्थात कुल चार पदों के लिए मतदान किया जाएगा। जिसके लिए मतदान कक्ष में दो मतदान प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। जिसमें से पहला पंच तथा सरपंच से संबंधित मतपत्रों तथा दूसरा जनपद और जिला पंचायत सदस्य के मतपत्रों के मतांकन के लिए होगा। श्री गोस्वामी ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन और चार के द्वारा किए जाने वाले कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी। पंचायत निर्वाचन में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक रहेगा।मतदान समाप्ति के बाद वहीं मतगणना का कार्य भी संपन्न किया जाएगा। मतगणना करते समय पंच पद के मतपत्रों की गणना सबसे पहले की जाएगी जो सफेद रंग के होंगे। उसके बाद, सरपंच पद के मतपत्रों (नीला रंग), फिर जनपद पंचायत सदस्य के मतपत्रों (पीला रंग) और सबसे अंत में जिला पंचायत सदस्य के मतपत्रों (गुलाबी रंग) की गणना की जाएगी। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी नंदकिशोर सिन्हा, पंकज शर्मा, निर्मल प्रधान, विजय शंकर विशाल, टेकराम सेन आदि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज शुक्रवार को समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर तक ग्राम पंचायतों में जनसुविधाओं का विस्तार और जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने तथा पंचायत स्तर पर शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं की पहुंच जन-जन तक हो इसके लिए नियमित तौर पर जनता से जुड़कर कार्य करते रहें। उन्होंने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत तहसील और विकासखण्ड मुख्यालयों में जन चौपाल लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी किसी भी शर्त में बंद न हो। उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। मार्कफेड और नान के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह के अंतिम दो दिवस शनिवार और रविवार को धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र में जाकर बारिश से समुचित बचाव की व्यवस्था की रिपोर्ट प्राप्त करने और जहां आवश्यकता है, आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री लंगेह ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का समय सीमा पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों, नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए जिससे आमजनों को कोई दिक्कत न हो। सुशासन सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन चौपाल का आयोजन करने कहा गया। चौपाल में ग्रामीणजनों के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए विशेष कैम्प लगाकर आधार और जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
जिले के स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा का नियमित आयोजन के लिए कार्यशाला आयोजन करने कहा। 15 साल से अधिक हो चुके वाहनों के नीलामी प्रक्रिया को अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन व अवैध शराब विक्रय आदि की समीक्षा की और इसे रोकने कड़े कदम उठाने कहा गया है। साथ ही अवारा पशुओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप आवश्यक व्यवस्था, पक्का शेड बनाने कहा गया।
समय सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दिव्यांग श्री रामलाल खड़िया को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। बतादें कि दिव्यांग श्री रामलाल खड़िया ने अपने जरूरतों के अनुरूप मोटराईज्ड ट्रायसायकल के लिए जन चौपाल में आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान करने के निर्देश दिए थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0) के अंतर्गत बैकुण्ठपुर परियोजना में डब्लूडीटी सदस्य (यांत्रिकी और आजीविका) के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित कंप्यूटर कौशल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों की चयन सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korea.gov.in उपलब्ध है। अभ्यर्थी चयन सूची का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जनदर्शन कार्यक्रम में 17 दिसंबर को ग्राम बेलिया के ग्रामीणों ने हसदो नदी के पास ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी को आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में स्थापित ट्रांसफार्मर को हटाए जाने से करीब 20 एकड़ क्षेत्र में लगी गेहूं और चना जैसी फसलें प्रभावित हो रही थीं।कलेक्टर ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग ने तीन दिन के भीतर हसदो नदी के पास स्टॉप डेम में ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया।कृषकों को विशेष छूट का प्रावधान कनिष्ठ यंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, सोनहत ने बताया कि फिलहाल ट्रांसफार्मर चालू नहीं किया गया है, क्योंकि अब-तक किसी ग्रामीण ने कृषि पंप के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन नहीं किया है। विभाग ने जानकारी दी कि 3 एचपी कनेक्शन के लिए 6000 यूनिट प्रति वर्ष और 5 एचपी कनेक्शन के लिए 7500 यूनिट प्रति वर्ष की छूट किसानों को दी जाती है।इसके लिए कृषकों को जमीन के दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। ग्रामीणों ने जताया आभारग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए कलेक्टर और बिजली विभाग का आभार प्रकट किया है। ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन लेने से फसलों को समय पर सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में सुधार होने की संभावना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद के सुभाषनगर में रहने वाली निम्न और मध्यम वर्गीय महिलाओं ने छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि को एक नई दिशा देकर अपने जीवन में बदलाव की शुरुआत की है। अहिरवार समाज की 14 महिलाओं ने सामूहिक रूप से इस योजना की राशि को बचत और बड़े कार्यों में निवेश का जरिया बनाया है, जिससे उनका जीवन न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुआ है, बल्कि सामूहिकता की भावना भी मजबूत हुई है।हर महीने मिलने वाली 1,000 रुपए की राशि को व्यक्तिगत खर्चों में उपयोग करने के बजाय इन महिलाओं ने इसे मिलकर 14,000 रुपए के सामूहिक फंड में तब्दील कर दिया। यह फंड हर महीने की 5 तारीख को आयोजित बैठक के माध्यम से जरूरतमंद महिला को दिया जाता है। इस राशि से महिलाएं अपने परिवार की बड़ी आवश्यकताओं को पूरा कर रही हैं।
समूह की सदस्य उत्तरा कहती हैं, “पहले यह राशि छोटे-मोटे खर्चों में खत्म हो जाती थी। लेकिन जब हमने इसे मिलकर बचाने का निर्णय लिया, तो इसे बड़े कामों में लगाना संभव हो पाया।“ अब तक इस सामूहिक प्रयास के तहत सविता ने अपने पति की जूते की दुकान को बढ़ाने में मदद की, चंद्रिका ने अपने दामाद की बरसी पर होने वाले खर्च को पूरा किया, कोमिन ने अपने घर का पलस्तर कराया, नरगिस ने अपनी फैंसी स्टोर को विकसित किया, और गणेशी ने अपने जीवन का सपना पूरा करते हुए गंगा दर्शन किया। इसी प्रकार से शकीला ने अपनी नातिन को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाया, जबकि ईश्वरी हठीले ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर में सीढ़ी बनवाई।उत्तरा ने अपनी बेटी की हॉस्टल फीस भरी, और रेमा ने गोदरेज की आलमारी खरीदकर अपने परिवार के लिए सहूलियत बढ़ाई। महिलाओं का कहना है कि इस योजना ने उन्हें आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता का अनुभव कराया है। गणेशी कहती हैं, “कोई हमें एक रुपए देने तैयार नहीं था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने हमें हर महीने 1,000 रुपए देकर ऐसा सहारा दिया, जैसे मायके में पिता और बड़े भाई देते हैं।“महतारी वंदना योजना से सुभाषनगर की महिलाओं ने यह साबित किया है कि सही दिशा में किया गया छोटा प्रयास भी बड़ी उपलब्धियों की ओर ले जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरपालिका आम एवं उप निर्वाचन 2024 में मतदान के समय निर्वाचकों के प्रतिरूपण को रोकने और उनकी पहचान सुगम बनाने के लिये छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग एतद् द्वारा निर्देशित किया है कि नगरपालिका के सभी निर्वाचकों को आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर मत डालने हेतु अपनी पहचान स्थापित करने के लिये 18 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जैस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परीक्षा पत्र, बैंक/डाकघर फोटो युक्त पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य केंद्र सरकार सर्वाधिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज,
मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो युक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र, केंद्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं की फोटो युक्त अंकसूची, बार कांशील द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटो युक्त परिचय पत्र, फोटो युक्त विकलांगता प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटो युक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटो युक्त छात्र पहचान पत्र एवं फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा ऑनलाइन जेनरेशन मतदाता पहचान पर्ची मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी या इस निमित्त प्राधिकृत मतदान अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए संचालित योजनाओं के तहत वितरित ऋण की वसूली प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी ने सभी वर्गों के हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने द्वारा ली गई ऋण राशि को नियमित रूप से अदा करें।समिति ने स्पष्ट किया है कि ऋण अदायगी में लापरवाही बरतने वाले हितग्राहियों एवं उनके जमानतदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। समिति ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार वर्ग, और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए वितरित ऋण की वसूली हेतु समाज प्रमुखों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अन्य सम्माननीय व्यक्तियों से सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही ऋण वसूली जागरूकता शिविरों का आयोजन भी प्रस्तावित है।
जो हितग्राही नगर निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उनके लिए ऋण वसूली की प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विभाग से ऋण मुक्त प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऋण अदायगी न करने पर नामांकन रद्द करने की चेतावनी दी गई है। जो हितग्राही जानबूझकर ऋण राशि जमा नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।इसमें आरआरसी के तहत बंधक जमीन की कुर्की एवं नीलामी तथा पोस्टडेटेड चेक पर धारा 138 के तहत न्यायालय में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शामिल होगी। समिति ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही के लिए संबंधित हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे। हितग्राहियों से अपील है कि वे शीघ्र अपनी बकाया राशि विभागीय कार्यालय में जमा करें और विभाग द्वारा तय नियमों का पालन करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : लोक न्यास कुदरगढ़ के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए लोक न्यास कुदरगढ़ के सदस्यों का मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। जिसका अवलोकन लोक न्यास कार्यालय कुदरगढ़, जनपद कार्यालय ओड़गी, तहसील कार्यालय ओड़गी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भैयाथान एवं जिला कार्यालय सूरजपुर में किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा जनपद पंचायत भैयाथान में नवनिर्मित पुस्तकालय कक्ष, स्मार्ट क्लास एवं अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि जिले में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेहतर माहौल बनाने रखने के लिए पुस्तकालय सुविधा का विकास सूरजपुर तक्षशिला पुस्तकालय की तर्ज पर विभिन्न विकासखंड में किया जा रहा है । इसी कर में भैयाथान में पुस्तकालय का विकास किया गया है। इसके सुव्यवस्थित संचालन हेतु कलेक्टर श्री जयवर्धन द्वारा पुस्तकालय संचालन से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-शिविर में 69 आवेदन हुए प्राप्तसूरजपुर : भारत सरकार और राज्य सरकार की पहल पर 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों और हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा लाभान्वित करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज ओड़गी के ग्राम पंचायत करौटी बी में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर के माध्यम सेे जिला स्तरीय अधिकारी सीधे ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कर रहे है। ग्रामीण जनों को विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग के योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है ताकि पात्र हितग्राही शासन के योजनाओं का लाभ ले सकें। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने शिविर में उपस्थित जनों को बताया कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य आप सभी (ग्रामीणों) की समस्याओं का समाधान करना है।
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को जानने के साथ ही उसे निराकृत किया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि जहां भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है वहां आप लोग पहुंचे ताकि आपकी समस्या के समाधान के साथ साथ आप लोगों को केंद्र व राज्य शासन के योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। आयोजित शिविर में 69 आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हें निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।इसके साथ ही शिविर में महिला एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। शिविर में उपस्थित जन स्वच्छता के प्रति जागरूक बने और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाएं इसके लिए उन्हें शपथ दिलाया गया। शिविर में श्री लवकेश पैकरा जिला पंचायत सदस्य, श्री संतोष कुमार गुप्ता जनपद सदस्य, श्री सत्यनारायण पैकरा, श्री राकेश गुप्ता, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम श्री सागर सिंह राज, जनपद सीईओ श्री नृपेन्द्र सिंह व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : इंडसइंड बैंक ने आज सूरजपुर में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया, जिससे बैंक ने छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है। शाखा का उद्घाटन कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा किया। इस अवसर पर इंडसइंड बैंक के मार्केट हेड सुभान सुंदरम और ब्रांच मैनेजर नूतन तिवारी उपस्थित थे।इंडसइंड बैंक का यह ब्रांच प्रदीप स्टूडियो के पास सूरजपुर मुख्य रोड पर स्थित है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व सभी बैंक स्टाफ उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल थे।