- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू और जनपद पंचायत प्रतापपुर सीइओ के मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत धरमपुर और खड़गवां कला में स्कूल के बच्चों को स्वच्छता श्रमदान और हैंड वाश के बारे में बताया गया। साथ सभी दिशा पर कार्य करते हुए ग्रामों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का हेतु प्रेरित किया गया।बच्चों द्वारा गांव को स्वच्छ रखने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाकर साथ में रैली निकाल कर जागरुक किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत धरमपुर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में श्रमदान किया गया। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य और संचालन, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जागरूकता, डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु विस्तार से जानकारी दी गई एवं प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक अब्दुल लतीफ, संजय जायसवाल सीसी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण , प्रभारी प्राचार्य पैकरा व अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला चिकित्सालय सूरजपुर में श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष स्वराज गुप्ता द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदाय की जा रही है। जिसके अंतर्गत लम्बी खासी एवं जुखाम, अस्थमा/दमा, खांसी में बलगम एवं खून, छाती में जकड़न, छाती में दर्द, टी.वी. के लक्षण जैसी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला खनिज संस्थान न्यास सूरजपुर अंतर्गत विज्ञापन क्रमांक/959/ डीएमएफ / सूरजपुर / 2024, दिनांक 13.02.2024 के माध्यम से लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था। उपरोक्तानुसार कार्यालय द्वारा संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु विज्ञापन उपरान्त आवेदन आमंत्रण की निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों की सामान्य सूची (पात्र/अपात्र) सह दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन दिनांक 20 दिसंबर 2024 को किया गया है।दावा आपत्ति हेतु निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 20 दिसंबर.2024 से 27 दिसंबर 2024 समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक (शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर) है। समस्त आवेदक संविदा नियुक्ति से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेबसाईट www.surajpur.gov.in का अवलोकन निरंतर करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
209 करोड़ से अधिक विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करेंगेबेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 21 दिसम्बर को बेमेतरा जिले के नवागढ़़ ब्लॉक मुख्यालय में 19 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरू घासीदास लोककला महोत्सव 2024 के समापन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय यहां 209 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपये के 74 विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें 47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपये के 24 कार्यो का भूमिपूजन और 161 करोड़ 67 लाख 76 हजार रूपये के 49 कार्यो का लोकापर्ण करेंगे।इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 5 करोड़ 52 लाख 10 हजार रूपये की चार सड़क, जलसंसाधन के 33 करोड़ 81 लाख 12 हजार रूपये के 12 कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 15 करोड़ 5 लाख 25 हजार रूपये के 3 कार्यो का भूमि पूजन करेंगे। इसी प्रकार समाज कल्याण के 50 लाख रूपये के एक काम, लोक निर्माण विभाग के 2 करोड़ 50 लाख 16 हजार, ग्रामीण यांत्रिकी के एक कार्य 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रूपये का भूमि पूजन होगा। वही नगर पंचायत नवागढ़ के 1 काम करोड़ 22 लाख 58 हजार रूपये 1 कार्य इस तरह 47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपये के 25 कार्यो का भूमिपूजन होगा।
मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय वही 161 करोड़ 67 लाख 76 हज़ार रुपये के 49 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 7 करोड़ 33 लाख 30 हज़ार के पाँच कार्य,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 48 करोड़ 91 लाख 53 हज़ार के 6 कार्य, छत्तीसगढ़ गृह मंडल के 3 करोड़ 52 लाख 60 हज़ार के पाँच, पशुधन विकास के 31.24 लाख का एक कार्य शामिल है । इसी प्रकार राज्य सहकारी दुग्ध संघ का 2 करोड़ का एक काम, जल संसाधन के 6 करोड़ 77 लाख 75 हज़ार, लोक निर्माण के 70 करोड़ 73 लाख 64 हज़ार के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।वही छत्तीसगढ़ राज्य विधुत के 22 करोड़ रुपये का एक कार्य शामिल है। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 1 करोड़ 7 लाख 70 हज़ार का कार्य का भी लोकार्पण होगा। मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर से 12.20 बजे हेलीकाप्टर से नवागढ़ के किए रवाना होंगे। मुख्य मंत्री का 12.50 बजे नवागढ़ आगमन होगा। श्री साय 12.55 से 1.55 तक परम पूज्य बाबा घासीदास जयंती समारोह में रहेंगे। मुख्य मंत्री अपराह्न 3.00 बजे नवागढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समूह की महिलाओं को बिहान योजना के बारे में दी गई जानकारीउत्कृष्ट कार्य करने वाले लखपति दीदियों को किया गया सम्मानितजशपुर : सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2024 कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आज कुनकुरी विकासखण्ड के प्रतिज्ञा संकुल संगठन केराडीह में सुशासन संकल्प चक्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समूह से जुड़ी महिलाओं को बिहान योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले दीदियों और लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ कुनकुरी, केराडीह सरपंच चन्द्रकिरण नाग, डीडीसी प्रदीप गुप्ता सहित समूह की महिलाएं सहित उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व अमला और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पत्थलगांव के ग्राम चौरा में लगभग 500 बोरा अवैध धान जप्तजशपुर : कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित और संग्रहित धान के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही प्रशासन की टीम किसी भी गड़बड़ी की आंशका के मद्देनजर बार्डर इलाकों के चेकपोस्ट और धानखरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में पत्थलगावं राजस्व अमला और पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम चौरा, तहसील पत्थलगांव का औचक निरीक्षण कर 21 टन लगभग 500 बोरी धान जप्त किया गया है।राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह धान झारखंड से लाकर किसान चेतन के घर पर रखा जा रहा था। जिसमें से 150 बोरी धान जप्त कर पत्थलगांव थाने का सुपुर्द किया गया है। शेष 350 बोरा धान उपसरपंच को सुपुर्द किया गया है। जब्ती की कार्यवाही मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार पत्थलगांव नीलम पिस्दा, राजस्व निरीक्षक तारा चन्द राठौर, पटवारी श्रवण कुमार, पुलिस बल एवं गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में की गई।प्रशासन की टीम रात्रीकालीन को भी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। कल रात्रि 10 बजे नायब तहसीलदार श्री रोहित गुप्ता और राजस्व अमला के अन्य कर्मचारियों ने लोदाम बैरियर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण पंजी की जांच की और कर्मचारियों को सक्रियता बरतने के निर्देश भी दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’मुख्यतिथि के रूप में हुए शामिल कलेक्टर श्री व्यास ने बच्चों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने किया प्रेरितजशपुर : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर में आज वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य एवं बच्चों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर, स्वागत भाषण और परेड कर किया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़़ -चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर श्री व्यास ने अपने संबोधन में बच्चों के अंदर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।प्रत्येक असफलता भी हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के आठ बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा खेल से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में छात्रों को खेल के महत्व से अवगत कराया। ध्यातव्य है कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर में विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा रहा है। विद्यालय के वरिष्ठ पीजीटी शिक्षक श्री कमलेंदु मिश्र के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वार्षिक खेल दिवस का विधिवत आयोजन संपन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर शासन की योजनाओं को लोगों तक सुगमता से पहुचाया जा रहाखरसोता में पशु विभाग द्वारा शिविर लगाकर पशु रोगों, टीकाकरण, विभागीय योजनाओं एवं पशु संगणना की दी गई जानकारीजशपुर : सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2024 कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुशासन को बढ़ावा देने हेतु सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी से विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाकर शासन की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक सुगमता से पहुचाया जा रहा है।इसके साथ ही सार्वजनिक शिकायतों का विशेष शिविरों में निपटरा करना और की गई कार्यवाही का इद्राज निर्धारित पोर्टल में करना भी सुशासन सप्ताह में शामिल है। विदित हो कि 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के ग्राम खरसोता में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में पशु चिकित्सालय द्वारा एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर लगाकर विभिन्न पशु रोगों, टीकाकरण, विभागीय योजनाओं एवं पशु संगणना की जानकारी दी गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपार आई.डी. बनाने हेतु कई प्रकरणों में जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता को देखते हुए जन्म प्रमाणपत्र शिविर लगाने के निर्देश दिए थे इसी कढ़ी में फरसाबहार विकास खंड के पंडरीपानी ,बनगांव और कुनकुरी विकास में शिविर लगाकर बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है।जारी निर्देशानुसार जिले के अनेकों विद्यार्थियों का अपार आई.डी. नहीं बनाया जा सका है। अपार आई.डी बनाने के लिए कई प्रकरणों में जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता को देखते हुए एसडीएम अपने अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संकुलों में तिथिवार जन्म प्रमाण-पत्र शिविर लगाया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विनोबा ऐप्प के माध्यम से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहनजशपुर : जिले में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 14 शिक्षकों और 01 संकुल समन्वयकों को कलेक्टर रोहित व्यास ने गुरुवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। और सभी शिक्षको को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी जिले के शिक्षकों द्वारा अक्टूबर और नवंबर माह में किये गए शिक्षकीय कार्यों एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया था। गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया ।विनोबा भावे की टीम प्रोजेक्ट आफिसर सोमनाथ साहू ने बताया कि जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थान ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए विनोबा ऐप्प का विकास किया गया है।
इस अवसर पर माध्यमिक शाला पतराटोली के दिनेश कुमार चौधरी, प्राथमिक शाला हंगरोटोली की प्रिया गुप्ता , माध्यमिक शाला बटाईकेला के उमेश कुमार साहू, प्राथमिक शाला रोकबहार की खगेश्वरी चौधरी, प्राथमिक शाला तपकरा के शुभम जायसवाल, प्राथमिक शाला सुकबासुपारा के पुस्तम् प्रसाद यादव, प्राथमिक शाला डीपाटोली की आरती ओहदार, माध्यमिक शाला सकारदेगा की अनुराधा त्रिपाठी, हायर सेकेंडरी स्कूल बरजोर की चेतना पटेल, प्राथमिक शाला केवतीडांड की सरस्वती मालाकार, संकुल समन्वयक चोंगरीबहार के अनिल कुमार निकुंज , सेजेस बगीचा के कार्तिक कुमार को सम्मानित किए।विनोबा एप में पॉइंट के आधार पर साथ ही दुर्याेधन सिंग, आरती ओहदार और सीमा गुप्ता को लाइब्रेरी बैग वितरण किया गया। शिक्षक ने बताया कि हम विनोबा ऐप्प में अपने स्कूल की गतिविधियों को अपलोड करते हैं साथ ही दूसरे शिक्षकों एवं विद्यालयों में किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों एवं शिक्षकीय पाठन सामाग्रियों (टीएलएम) को देख कर उससे सिखते हैं। जिससे सभी के शिक्षकीय कौशल का विकास होता है। कार्यक्रम में कमलकांत एवं संकल्प शिक्षण संस्थान के अवनीश पांडे और संजीव शर्मा ने विजेता शिक्षकों को बधाई दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुनकुरी और दुलदुला विकासखंड के समूहों वितरण किया गया जाल और आईस बॉक्ससुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओरजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए मच्छली पालन, मुर्गीपालन, बकरीपानी सहित धान के साथ अन्य फसल लेने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। दूरस्थ अंचल के किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का भी संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय मछली पालन अर्थात जलीय कृषि करनें वाले किसानों को बढ़ावा देने के लिए भारत मत्स्य पालन को बढ़ावा दे रहे हैं।इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार मछली पालन विभाग के जिला अधिकारी श्री जे. के. पैंकरा के मार्गदर्शन में मछली पालन विभाग द्वारा विभागीय योजना अंतर्गत नवीन तकनीकी माध्यम मत्स्य पालन हेतु 16 से 18 दिसम्बर 2024 तक तीन दिवसीय मछुवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 300 हितग्राहियों का चयन किया गया था। जिमसें 50 समान्य, 50 परमपरागत एवं 200 अनुसूचित जनजाति से हितग्राहियों का चयन किया गया।प्रशिक्षण की कड़ी में 18 दिसम्बर को जशपुर, मनोरा, दुलदुला और कुनकुरी विकासखण्ड का प्रशिक्षण मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बघिमा जशपुर में सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार पत्थलगांव और बगीचा का प्रशिक्षण सीतापुर में एवं कांसाबेल और फरसाबहार का प्रशिक्षण पलीडीह पत्थलगांव में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में नवीन तकनीकी से मछली पालन करने, मछली बीज डालने के पहले संवर्धन पोखर, तालाब की तैयारी, मछली में होने वाली बीमारी से बचाव, किसान क्रेडिट कार्ड, दुर्घटना बीमा सहित अन्य विभागीय योजना के बारे में जानकारी दिया गया। इस दौरान मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बघिमा जशपुर में कुनकुरी और दुलदुला विकासखंड के समूहों को जनपद उपाध्यक्ष श्री राजकुमार भगत के द्वारा निःशुल्क जाल और आईस बॉक्स का वितरण भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के एक साल पूरे होने पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में नगर सेना के अधिकारी-कर्मचार और जवानों ने स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने और आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, जिला सेनानी अधिकारी श्री व्ही. के. लकड़ा, ए.एस.आई. श्री शिवशंकर प्रसाद सोनपाकर, सहित नगर सेना कार्यालय के पुरूष एवं महिला जवान सम्मिलित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार में एंबुलेंस के स्टाफ के पास सुबह 8 बजे संपर्क किया गया और बताया गया कि लोकल तारवा पारा की गर्भवती महिला श्रीमती सरोज प्रसव पीड़ा में हैं। तब 108 संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस द्वारा प्रसव हेतु श्रीमती सरोज को सामुदायिक स्वास्थ्यक केन्द्र कांसाबेल लाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दर्द बढ़ने के कारण 108 एंबुलेंस के स्टॉफ द्वारा एंबुलेंस में ही उनका सुरक्षित प्रसव कराया गया। अभी माता और शिशु दोनां सुरक्षित है। उन्हे सीएचसी कांसाबेल में भर्ती कराया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य से प्रारंभ हो गया है, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। साथ ही सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा को देखते हुए माइक्रो एटीएम की व्यवस्था कि गई है। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 50660 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में 19 दिसम्बर तक 49 समितियों में कुल 748037.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। साथ ही 9750 क्विंटल धान मीलिंग हेतु राईस मिलरों द्वारा उठाव कर लिया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध धान पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 12532.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बादा में 7098.40, कुसमी में 13535.20, जवाहरनगर में 4346.80, कामेश्वरनगर में 29875.60, कोदवा 5572, गोपालपुर में 9423.60, भेंडरी 7586.80, चांदो में 17261.60, जमड़ी में 39552.40, जिगड़ी में 7766.80, जोकापाट (भरतपुर) में 2703.60, डूमरपान में 116621.60, डिण्डो में 21814.40, डीपाडीह में 7121.60, डोंगरो में 10082, गांजर में 7396.40, त्रिकुण्डा में 24479.60, बगरा में 15215.20, तातापानी में 17640.40, धंधापुर में 15871.20, डौरा में15344.40, पस्ता में 8535.60, बड़कागांव में 21718.80, बरतीकला में 20952, बरदर में 13879.60, आरा में 4462, बरियों में 14965.20, बलंगी में 13716.80, बलरामपुर में 19026, बसंतपुर में 20190, भुलसीकला में 4424.40, भंवरमाल में 22902.80, रामानुजगंज में 16506, महाराजगंज में 23260.40, महावीरगंज में 14913.20, विजयनगर में 24345.20, रघुनाथनगर में 15982.80, रनहत में 17328.40, राजपुर में 23103.20, दोलंगी 12015.20, रामचन्द्रपुर में 12794.40, रामनगर में 22965.20, वाड्रफनगर में 15074, स्याही में 15616, विरेन्द्रनगर में 22434, सरना में 18798, सेवारी में 16633.60 एवं सामरी में 2612 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : उद्यानिकी विभाग द्वारा चिराग परियोजना का संचालन करने के लिए जिले के चार विकासखण्ड बलरामपुर, रामानुजगंज, शंकरगढ़ एवं कुसमी के 40-40 ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है। चयनित ग्रामों में कृषको को न्युट्रीटेशन सपोर्टिंग एंड रिसिलिंएट हार्टिकल्चर के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी गतिविधि, सुपोषण एवं आजीविका गतिविधि को बढावा देना है,प्रशिक्षण में कृषको को सब्जी मिनीकिट, ग्रेविटी ड्रिप एरीगेशन सिस्टम, बाडी फेन्सिंग, सामुदायिक बाडी विकास, प्रदर्शन उद्यानिकी फसल, जैविक खेती, जैविक खाद निर्माण एवं उपयोग, नर्सरी प्रबंधन एवं बीजो उपचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, तथा प्रशिक्षण समन्वयक प्रभारी संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी है जिनके द्वारा उद्यानिकी फसलों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शासकीय उद्यान का शैक्षणिक भ्रमणउद्यानिकी विभाग के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर के विद्यार्थियों के द्वारा शासकीय उद्यान रोपणी ओबरी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बड़ी ही उत्साह के साथ उद्यान का भ्रमण कर उद्यानिकी फसलों की जानकारी ली। विद्यार्थियों को उद्यान विकास अधिकारी श्री पलिस राम एक्का के द्वारा हमारे दैनिक जीवन में उद्यानिकी के महत्व के बारे में बताया गया कि उद्यानिकी से हमें शुद्ध ऑक्सीजन, पौष्टिक आहार, मौसमी फल, साग-सब्जी साथ ही आम फल में कैसे वृद्धि किया जा सकता इसकी भी जानकारी दी।उन्होंने विद्यार्थियों को नर्सरी में पौधे तैयार करने की विधि जैसे क्यारी बनाना, बीज से पौधा तैयार करना, तथा विभिन्न प्रकार से कलमी पौधा तैयार करने की विधि, कटिंग से ग्राफ्टिंग से गूटी से कैसे कलमी पौधा तैयार किया है इस संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। विद्यार्थियों ने नर्सरी के फूल-पौधों, शोभायान पौधों एवं विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के बारे में जानकारी भी प्राप्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 05 जून 20224, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया था। शुभारंभ पश्चात् अभियान व्यापक रूप लेते हुए महाभियान के रूप में परिवर्तित हुई। इस अभियान के तहत पूरे भारत देश में एक वर्ष में 140 करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ लगाए जाने देशवासियों से अपील की है।छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के अंतर्गत लोग अपनी मां के नाम पौधा लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में वन एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3 करोड़ 95 लाख 85 हजार से अधिक पौधों के रोपण किया जा रहा है, जिसमें से 2 करोड़ 82 लाख 35 हजार पौधों का रोपण किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत हो रहा है। राज्य में अब तक सवा करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है।
इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी विभागों ने समन्वय कर इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए समस्त विकासखण्डों में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पर वृक्षारोपण अभियान वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बलरामपुर के द्वारा भी जिले में वृहद रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर निरंतर पौधा रोपण किया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य एक ‘‘पेड़ मां के नाम’’ पर लगाना और एक स्थायी समृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण को सरंक्षित करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी बहुत योगदान के रूप में होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में मौसम में असमायिक परिवर्तन से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये योगदान के रूप में साबित होगा।एक पेड मां के नाम अभियान अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाना केवल एक प्रतीकात्मक दिशा नहीं बल्कि एक कार्य है जो प्रेम, कृतज्ञता और प्रकृति के साथ गहरे संबंध को दर्शाता है। महावृक्षारोपण अभियान के तहत् वनमण्डल बलरामपुर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत 50,190 पौधों का रोपण किया गया। इसी प्रकार महतारी वन्दन योजना के तहत् संस्थानांे/हितग्राहियों को 2,14,720 पौधा वितरण कर रोपण तथा वन क्षेत्र में 15,000 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर 16,500 पौधों का रोपण किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 वर्ष पूरा होने पर विकासखंड बलरामपुर के ग्राम डौरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय बलरामपुर के द्वारा मानसिक रोग, दंत रोग, नेत्र जांच, गैर संचारी रोग अंतर्गत जांच व उपचार किया गया। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार के बारे में जागरूकता व स्वास्थ्य शिक्षा संबंधित जानकारी दी गई।शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन में संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी साझा की गई। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आमजनों को योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित भी किया। इस अवसर पर आमजनों को जानकारी दी गई कि सुशासन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भण्डारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है।साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन,भंडारण पर जब्ती भी की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के तहसील रघुनाथनगर के ग्राम केसारी में जांच के दौरान 01 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया। तहसीलदार श्री ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 01 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 5340 में 67 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासन की महत्वाकांक्षी योजना का ग्रामीण स्तर पर संचालन की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा टेकचंद अग्रवाल के द्वारा विकासखंड बेरला के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया गया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत क्षेत्र में निर्मित और निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बांस के हितग्राही श्रीमती दयावती दीवार के द्वारा निर्मित मुर्गी पालन शेड की प्रशंसा की गई और महिला समूहों के लिए हितग्राही मूलक कार्य लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।ग्राम पंचायत पहांदा बारगांव कुम्ही बांसा बोरसी एवं बेरलाकला में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 90 मानव दिवस की राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा, डीपीएम एनआरएलएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त तकनीकी सहायक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज विकासखंड बेरला के ग्राम पाहंदा, बारगांव, कुम्ही, बांसा, बोरसी, बेरलाकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति का निरीक्षण किया तथा सरपंच व पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों का उचित रखरखाव किया जावे। ताकि लोग इसका उपयोग कर सके। शौचालय के उपयोग से गांवों को साफ व स्वच्छ रखने में मदद होगा। इन गांवों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे स्वच्छता दीदीयों से चर्चा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा बताया गया कि घर स्तर पर गीला व सुखा कचरा को पृथक-पृथक रखा जाए व सेग्रिगेशन शेड में सूखे कचरे को पृथक-पृथक रखें।
साथ ही कबाड़ में बेचे जाने योग्य कचरे को बेचकर इसका रिकार्ड संधारण भी करें। घरों व दुकानों से न्यूनतम संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) प्रतिमाह लिये जाने हेतु ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया, जिससे संलग्न स्वच्छता दीदीयों को आर्थिक मदद हो सके ताकि वे स्वच्छता कार्यों को नियमित रूप से संचालित कर सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि घरों और दुकानों से न्यूनतम संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) प्रतिमाह लिया जाए। इससे स्वच्छता दीदीयों को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे वे नियमित रूप से अपने कार्यों को संचालित कर सकें और स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक के हाई स्कूल मैदान में आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता और गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु असमदास गुरुगोसाई ने बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज ने स्वागत भाषण में बाबा घासीदास के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता रात्रे, नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष श्री धनलाल देशलहरा, जिला पंचायत बेमेतरा की सभापति श्रीमती बिंदिया मिरे, एसडीएम श्री प्रकाश गौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
गुरु असमदास गुरु गोसाई ने अपने संबोधन में बाबा गुरु घासीदास के सत्य और एकता के संदेशों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “बाबा ने समाज को छुआछूत और बुराइयों से मुक्त कर एकता और सद्भाव का संदेश दिया। हमें उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाना चाहिए।” महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने पंथी नृत्य और लोक कला प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बनाया।दर्शकों ने उत्साह के साथ इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया। महोत्सव में बच्चों के लिए झूले, मनोरंजन स्टॉल, और खाने-पीने के विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजन खास बना। गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव और पंथी नृत्य प्रतियोगिता 21 दिसंबर तक चलेगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आरक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी दिखीबेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के परिपालन मे 17 दिसम्बर 2024 को कार्यालय कलेक्टोरेट दृष्टि सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा कि उपस्थिति मे नगरीय निकाय निर्वाचन 2024 जिला बेमेतरा वार्डाे का आरक्षण छत्तीसगढ़ नगर पालिका (अ.जा./अ.ज.जा/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डाे का आरक्षण) नियम 1994 तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनयम 1961 की धारा 29 (क) में दिए गए प्रावधानों के अधीन आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसमें जिले के नगर पंचायत मारो को छोड़कर शेष सभी निकायों का आरक्षण जनप्रतिनिधि/गणमान्य नागरिकों/पत्रकारों/निकाय के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
निकायवार आरक्षण की जानकारीनगर पालिका परिषद बेमेतरा के आरक्षण कि स्थितिनगर पालिका परिषद बेमेतरा वार्ड नंबर 01 रामदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 02 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 03 सरदार वल्लभ भाई पटेल आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 04 शहीद हेमु कलाणी आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 05 पं. दीनदयाल उपाध्याय आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 07 इंदिरा गाधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 08 गुरू गोविद सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 09 डॉ. भीमराव अंबेडकर आरक्षण अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड नंबर 10 रानी लक्ष्मी बाई आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 11 बाबा रामदेव आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 12 अग्रसेन वार्ड, आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 13 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 14 कर्मामाता वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 16 परशुराम वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 17 राजीव नगर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 18 माता भद्रकाली वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 19 राम मंदिर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 20 कबीर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 21 मस्जिद वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग बेमेतरा के कुल 21 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत नवागढ़ के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत नंवागढ़ के आरक्षित वार्ड नंबर 01 गुरुघासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 02 दीनदयाल वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 03 बूढ़ादेव वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 04 विवेकानंद वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 05 लालबहादुर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 07 महात्मागांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 08 डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति महिला, र्वाड नंबर 09 डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 10 रविदास वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 11 राजीव गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 12 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 13 मिनीमाता वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 14 शंकर नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 तिलक वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति नगर पंचायत नवागढ़ के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत बेरला के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत बेरला के आरक्षित वार्ड नंबर 01 पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 02 इंदिरा गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 03 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 04 डॉ. अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 05 पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 सुभाष वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड नंबर 07 तिलक वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड नंबर 08 गुरु घासी दास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 09 मिनी माता वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 10 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नबर 11 सरदार भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 12 महाराणा प्रताप वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 13 शिवाजी वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) नगर पंचायत बेरला के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
’नगर पंचायत भिंभौरी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत भिंभौरी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 मारुति नंदन वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 02 दुर्गा माता वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 03 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 04 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 05 कर्मा माता वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 06 जय बजरंग वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 07 राधा कृष्ण वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 08 ठाकुर देव वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 09 सुभाष चन्द्र बोस वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 10 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 11 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 12 परशुराम वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 13 स्वामी विवेकानंद वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 मां शीतला वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 गौरा गौरी वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग नगर पंचायत भिंभौरी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत कुसमी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत कुसमी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 02 संत गुरू घासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 03 सुभाष चंद्र बोस वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 04 स्वामी आत्मानंद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 05 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 06 महावीर वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 07 परशुराम वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 08 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 09 माखन लाल चतुर्वेदी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 10 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 11 मां कर्मा वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 12 शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 13 राम मंदिर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 14 भारत माता वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 15 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग महिला नगर पंचायत कुसमी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत देवकर के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत देवकर के आरक्षित वार्ड नंबर 01 संतोषी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 02 रानी दुर्गावती वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 03 शीतला वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 04 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 05 महावीर वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 06 श्री राम मंदिर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 07 बुढादेव वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 08 महामाया वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 09 अग्रसेन वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 10 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 11 राधाकृष्ण वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 12 राजीव गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 13 सुभाषचन्द्र बोस वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 14 शिव मंदिर वार्ड आरक्षण आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 15 अब्दुल कलाम आजाद वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग (महिला) नगर पंचायत देवकर के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत दाढ़ी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत दाढ़ी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 राम मंदिर वार्ड आरक्षण अन्य पछडा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 02 गुरु घासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 03 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला),वार्ड नंबर 04 डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 05 बुढ़ादेव मंदिर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 07 मां जगदम्बा मंदिर वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 08 अग्रसेन वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 09 कर्मा माता वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 10 परशुराम वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 11 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 12 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 13 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 महावीर वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 15 भारत माता वार्ड आरक्षण अनारक्षित नगर पंचायत दाढ़ी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत साजा के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत साजा के आरक्षित वार्ड नंबर 01 महाराणा प्रताप वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 02 शीतला वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 03 भरतपुर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 04 गोकुलधाम वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 05 चन्द्रशेखर आजाद आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 06 महावीर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 07 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 08 बाबा रामदेव वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 09 सतबहनिया वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति वर्ग, वार्ड नंबर 10 गुरूघासी दास वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 11 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 12 सिविल वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 13 इंद्रिरा नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 14 महामाया वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 15 मां कर्मा वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग नगर पंचायत साजा के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत परपोड़ी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत परपोड़ी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 02 इंदिरा नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 03 अंबेडकर वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 04 आजाद वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 05 मां कर्मा वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 बजरंग वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 07 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 08 विवेकानंद वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 09 शीतला वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 10 शंकर नगर वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 11 वीर नारायण सिंग वार्ड आारक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 12 कबीर नगर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 13 मॉ दुर्गा वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 राजीव नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 15 राम नगर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) नगर पंचायत परपोड़ी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत थान खम्हरिया के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पचायत थानखम्हरिया के आरक्षित वार्ड नंबर 01 गुरूघासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 02 धर्मशाला वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 03 जवाहर लाल नेहरू वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 04 गोल बाजार वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड 05 नंबर महंतजी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 06 माता देवाला वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 07 शीतला माता वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 08 रानी दुर्गावती वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 09 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 10 महात्मा गांधी वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 11 मुसलमान पारा वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 12 मां दंतेश्वरी वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 13 श्रीमती इंदिरा गांधी वार्ड आरक्षण अनुसुचित जाति (महिला), वार्ड नंबर 14 डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 15 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड आरक्षण अनारक्षित नगर पंचायत थानखम्हरिया के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया। प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्डों के आरक्षण से हुई। इसके बाद नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण तय किया गया। प्रक्रिया के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों का चयन किया गया। सभी संबंधित नागरिकों ने प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता की सराहना की।
वार्ड आरक्षण की स्थिति:आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार, बेमेतरा जिले के नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के वार्डों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और अनारक्षित श्रेणी में विभाजित किया गया। महिलाओं के लिए भी विशेष आरक्षण किया गया।
कलेक्टर ने कहा:कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि “वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और जनहित में की गई है। इससे नागरिकों को बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा और सभी वर्गों को समान अवसर प्राप्त होंगे। इस आयोजन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। अब यह आरक्षण आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने में सहायक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए आरक्षण की कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं आरक्षण विहित प्राधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से सम्पन्न किया गया। नगरपालिका परिषद बलरामपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में स्व. रविन्द्र प्रताप सिंह वार्ड क्रमांक-1 अनुसूचित जनजाति मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जनजाति महिला, मसीह वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-5 अनुसूचित जनजाति महिलाचन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षिम महिला, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित महिला, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-9 अनुसूचित जनजाति मुक्त, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, डॉक्टर अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-11 अनारक्षित महिला, स्व. रंगनाथ सिंह वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त, विनोवा भावे वार्ड क्रमांक-13 अनुसूचित जनजाति मुक्त, भगत सिंह वार्ड क्रमांक-14 अनारक्षित मुक्त तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-15 हेतु अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में विनोवा भावे वार्ड क्रमांक-1 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-2 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित मुक्त, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-5 अनुसूचित जाति मुक्त, सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षित मुक्त, जयप्रकाश वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, शिवाजी वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित महिला, विवेकानंद वार्ड क्रमांक-9 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड क्रमांक-10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित महिला, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-15 अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत राजपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में गुरूघासी दास वार्ड क्रमांक-1 अनुसूचित जनजाति मुक्त, संतज्ञानेश्वर वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जनजाति महिला, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित महिला, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित महिला, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षित मुक्त, पं जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-9 अनारक्षित मुक्त, अग्रसेन वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित महिला, स्वामी विवेकानन्द वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति महिला, रविदास वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-14 अनुसूचित जाति मुक्त, बिरसामुंडा वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत कुसमी के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित महिला, चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित मुक्त, इंदिरा गाँधी वार्ड क्रमांक-3 अनारक्षित महिला, विनोबा भावे वार्ड क्रमांक-4 अनुसूचित जनजाति मुक्त, पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-6 अनुसूचित जाति मुक्त, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, मौलाना अ.कलाम आजाद वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-9 अनारक्षित महिला, राजीव गाँधी वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित मुक्त, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति महिला, मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-13 अनुसूचित जन जाति मुक्त, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक-14 अनुसूचित जन जाति महिला, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जन जाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित महिला, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-2 अनारक्षित मुक्त, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, विवेकानंद वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित महिला, बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित मुक्त, जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक-6 अनुसूचित जनजाति महिला, सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक-7 अन्य पिछडा वर्ग मुक्त, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित महिला, प्रियदर्शिनी वार्ड क्रमांक-9 अनुसूचित जाति मुक्त, लालबहादुर शास्त्री वार्डक्रमांक-10 अनारक्षित मुक्त, भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति महिला, मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन वार्ड क्रमांक-14 अनारक्षित मुक्त, सरदार भगतसिंह वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं मीडिया एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन चौपाल एवं शिविर लगाकर किया गया समस्याओं का समाधानबलरामपुर : भारत सरकार एवं राज्य शासन की पहल पर 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देश के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों और हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा लाभान्वित किया जा रहा है।इसी क्रम में जिले के सभी विकासखण्डों में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह के दौरान सफाई श्रमदान, अटल चौक की साफ-सफाई के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जगीमा में प्रशासन गांव की ओर के तहत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय के समस्याओं जैसे मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता ,पेंशन, राजस्व विभाग से संबंधित समस्या एवं राशन कार्ड की समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को प्रारंभ कराया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में एसडीएम श्री आनंद राम नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री संजय दुबे, तहसीलदार कार्यक्रम अधिकारी, समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्राम पंचायत जगीमा के कतरी कोना के पहाड़ी कोरवा जनजातिय समुदाय बस्ती में वृद्ध महिलाओं के लिए ठंड के बचाव हेतु एसडीएम एवं सीईओ के द्वारा कम्बल वितरण किया गया एवं पेंशन के संबंध में जानकारी ली।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी आवास को अति शीघ्र प्रारंभ करने हेतु जन चौपाल का आयोजन किया गया तथा हितग्राहियों आवास प्रारंभ कर जल्द पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, का सामुहिक श्रमदान कर साफ-सफाई भी किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता ही सेवा का संकल्प भी लिया।ग्राम पंचायत झिंगो में विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। साथ ही सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 22 मितानिनों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया।
विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगवां तथा सरगढ़ी में जनचौपाल आयोजित कर शासन की योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही सामुहिक श्रमदान कर पंचायत तथा मंदिर परिसर की सफाई की गई व प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास निर्माण प्रारंभ करने प्रोत्साहित किया गया।सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर के तहत स्थानीय ग्रामीणों के साथ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार-प्रसार, साफ-सफाई, सामूहिक श्रमदान के अपील के साथ अटल चौक की साफ-सफाई किया गया तथा स्वच्छता का सामूहिक शपथ भी दिलाया गया। इसी तरह पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में सुशासन सप्ताह एवं आवास निर्माण हेतु जन चौपाल का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार 19 दिसंबर को सूरजपुर कलेक्ट्रेट सभागार में वार्डों का आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की मौजूदगी में सूरजपुर नगर पालिका परिषद सहित 04 नगर पंचायतों के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया। नगर पंचायत के रूप में जरही, बिश्रामपुर, प्रतापपुर, भटगांव शामिल थे।इस अवसर पर लॉटरी के माध्यम से आरक्षण का कार्य पूरा किया गया है। आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए पूर्ण किया गया है। नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 18 वार्ड, नगर पंचायत भटगांव के 15 वार्ड, नगर पंचायत प्रतापपुर के 15 वार्ड, नगर पंचायत जरही के 15 वार्ड व नगर पंचायत बिश्रामपुर के 15 वार्डो के लिए क्रमवार आरक्षण का निर्धारण किया गया।