- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त फॉर्च्यून फाउण्डेशन समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित फॉर्च्यून नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय के ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से कलेक्ट्रेट कक्ष में मुलाकात की। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कलेक्टर श्री लंगेह ने खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, संस्था के डायरेक्टर श्री निरंजन साहू मौजूद थे। बतादें कि फॉर्च्यून नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने 23वीं नेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में टी 11 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता गुजरात के नडीयाद स्थित एथलेटिक्स स्पोर्ट ग्राउंड में आयोजित की गई थी।
संस्था के डायरेक्टर श्री निरंजन साहू के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के खिलाड़ी लकी यादव, श्रीति प्रधान, प्रीति यादव एवं भूपेन्द्र पटेल ने प्रतियोगिता में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। संस्था के खिलाड़ियों ने कुल 03 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया। जिसमें लकी यादव ने 1500 और 400 मीटर दौड़ में 1-1 ब्रॉन्ज मेडल तथा श्रीति प्रधान ने 400 मीटर दौड में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त प्रीति यादव ने लॉन्ग जंप में और भूपेन्द्र पटेल ने 400 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में भाग लेते हुए खेल में शानदार प्रदर्शन किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निरीक्षण के दौरान दो वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया।खनि अधिकारी भूषण कुमार पटेल और उनकी टीम द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएल 7672 (मिनी हाईवा) को अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए चालक श्री प्रेमचंद वाहन मालिक श्री अरूण साहु व सीजी 16 सीएच 9215 के वाहन चालक श्री रमेश यादव मालिक श्री कमलेश यादव को अवैध रेती परिवहन कर रहे थे।
दो वाहनों को मौके पर जप्त कर समीपस्थ थाना चरचा में अभिरक्षा में रखा गया। खनि विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के नियम 21 से 23 (ख) के तहत अर्थदण्ड की राशि खनिज मद में में जमा कराया जाएगा।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अवैध खनन की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें। जिला प्रशासन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कानून के पालन के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की बैंकों के कामकाज की समीक्षाहितग्राही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ के निर्देशसाइबर फ्रॉड से बचने जागरूकता अभियान चलाएं - कलेक्टर श्री लंगेहमहासमुंद : बैंकों के कामकाज से संबंधित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं रिव्यू समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि सुशील सहाने, जिला अग्रणी बैंक मैनेजर श्री अभय पारे एवं जिले के अन्य बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत लाभ दिलाने और विभागीय समन्वय पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बैंकों से कहा कि वे सामान्य नागरिकों के प्रति सहयोगात्मक और सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
उन्होंने बैंकर्स को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिले के हर छोटे-बड़े किसान को जोड़ने और उन्हें क्रेडिट कार्ड व ऋण की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक किसानों को के सी सी देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने क़ृषि, मत्स्य पालन और पशुपालन से जुड़े किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास करने पर भी बल दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि बैंकर लोन और के सी सी को 15 दिनों मे स्वीकृति दे और किसी कारणों से नहीं हो पाता तो हितग्राहियो को उसका कारण बताएं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने स्व सहायता समूहों को दिए गए ऋणों और उसकी अदायगी स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने बैंकों से ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने और अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। किसानो को शिविर लगाकर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिक्षा लोन को ज्यादा आसान और लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, विश्वकर्मा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना और अन्य ऋण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।उन्होंने लंबित आवेदनों पर 15 दिनों मे कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कलेक्टर श्री लंगेह ने निर्देशित किया कि जिले में शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को मुद्रा योजना और अन्य योजनाओं से जोड़ा जाए। इस दौरान आवेदकों की समस्याओं का समाधान कर आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जाए। एल डी एम श्री अभय पारे ने बैंको से सम्बंधित आंकड़े प्रस्तुत किये। सी डी रेशयो सभी बैंको को कम से कम 60 प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा शहर के कृष्णा वर्मा, उम्र 12 वर्ष, एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) स्टेज-5 से ग्रसित पाया गया, जिसके चलते उन्हें तत्काल किडनी के इलाज की आवश्यकता थी। उनके पिता दिनेश वर्मा, जो एक मिस्त्री का कार्य करके अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं, आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं थे कि बेटे का महंगा इलाज करा सकें। परिवार में कुल 5 सदस्य हैं, जिनमें उनकी दो बेटियां भी हैं। कृष्णा की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। परिवार के लिए यह एक बेहद कठिन समय था। इलाज के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता थी, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ने उन्हें असहाय बना दिया। तभी उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी मिली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बेमेतरा के मार्गदर्शन में इस योजना के अंतर्गत कृष्णा वर्मा के इलाज के लिए 6 लाख 53 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। यह राशि उनके इलाज के लिए संजीवनी साबित हुई। जून 2024 में कृष्णा का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरा हुआ, और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कृष्णा के पिता दिनेश वर्मा ने इस योजना का लाभ मिलने पर गहरी राहत महसूस की। उनका कहना था कि यदि यह आर्थिक सहायता न मिली होती, तो उनका बेटे का इलाज कराना उनके लिए असंभव था। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और इस योजना के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उनका मानना है कि इस योजना ने न केवल उनके बेटे को नया जीवन दिया, बल्कि उनके परिवार को आर्थिक संकट से भी बचा लिया।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने कृष्णा वर्मा जैसे कई जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उनकी जिंदगी बदल दी है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को जीवन रक्षक इलाज मुहैया कराना सरकार की एक अत्यंत सराहनीय पहल है। दिनेश वर्मा जैसे गरीब और मेहनतकश व्यक्ति के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। कृष्णा वर्मा की यह सफलता कहानी यह साबित करती है कि सही समय पर मिली सरकारी सहायता और सामूहिक प्रयास किसी की भी जिंदगी बदल सकते हैं। अब कृष्णा न केवल स्वस्थ जीवन जी रहे हैं, बल्कि उनके परिवार के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। यह कहानी सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने की एक प्रेरणादायक मिसाल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताहजन चौपाल लगाकर किया गया समस्याओं का समाधानविष्णु की पाती का आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया वाचन एवं वितरणमहासमुंद : भारत सरकार और राज्य सरकार की पहल पर 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आम नागरिकों और हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा लाभान्वित करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में आज सुशासन सप्ताह का शुभारंभ हुआ, जिसमें शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने सुशासन और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य शासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाना है। इसके तहत प्रशासन द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी और नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा विभागों को निर्देश दिए हैं कि हितग्राही मूलक योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें तथा पात्रतानुसार उन्हें लाभान्वित करना भी सुनिश्चित करें।इस कड़ी में आज सभी तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग आकर अपने समस्याओं के समाधान हेतु पहल की। महासमुंद, बागबाहरा सहित सभी विकासखण्डों और तहसीलों में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अलावा समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के हितग्राहियों को भी विष्णु की पाति का वितरण और वाचन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। महासमुंद जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी विष्णु की पाति का वाचन और वितरण महतारी वंदन योजना के हितग्राही महिलाओं को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने सुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जनसेवा और नागरिकों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिनमें स्वच्छता अभियान,स्वास्थ्य शिविर,किसान जागरूकता कार्यक्रम,डिजिटल सेवाओं का प्रचार-प्रसार शामिल है। जन चौपाल में पहुंचे स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया। उनका मानना है कि यह सप्ताह प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद करेगा। सुशासन सप्ताह ने पारदर्शी, समावेशी और जवाबदेह शासन को प्रोत्साहित करते हुए नागरिकों और प्रशासन के बीच भरोसे को मजबूत किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी धान खरीदी नोडल अधिकारियों को दिए निर्देशएसडीएम धान बचाव हेतु की गई व्यवस्था की रिपोर्ट लेंमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बारिश की संभावना को देखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने कहा है। धान खरीदी के निरीक्षण हेतु नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने धान खरीदी केंद्रों में बारिश से धान के बचाव की समुचित व्यवस्था करें और जानकारी लेते रहे। उन्होंने प्राप्त जानकारी अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश से धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र में जाकर बारिश से समुचित बचाव की व्यवस्था की रिपोर्ट प्राप्त करने और जहां आवश्यकता है, आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की स्टेकिंग बारिश से बचाव के लिए उचित तरीके से ढका हुआ हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में धान खराब न हो। सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल से धान के स्टेकिंग ढका रहे, इसका ध्यान रखे। किसी भी केंद्र में अव्यवस्था दिखे तो तत्काल दुरुस्त करवाते हुए जिला कार्यालय को सूचित करे। साथ ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी रिपोर्ट एकत्रित करवाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों से किया संवादकोरिया : सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत बोडार में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अगुवाई में श्सुशासन चौपाल‘ का आयोजन किया गया। आम के पेड़ के नीचे आयोजित इस चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना गया और शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।कलेक्टर की अपीलचौपाल में कलेक्टर ने आय, जाति और निवास प्रमाणपत्रों की प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आधार कार्ड को अपडेट कराने की अपील की और जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए नालों को बांधने और जल संचयन की दिशा में ठोस कदम उठाने का संदेश दिया।कलेक्टर ने कहा, "सुशासन का लक्ष्य है कि शासन की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह तभी संभव है जब प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद हो।" कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाली दीदियों को अभिनंदन पत्र और बैग देकर सम्मानित किया गया। विकलांग और वृद्धजनों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समाज के सभी वर्गों में समावेशिता और समानता का संदेश गया।चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे शासन द्वारा जनता के करीब आने का सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे कार्यक्रमों से गांवों में विकास की रफ्तार तेज होगी। ग्रामीणों ने अलग अलग कार्यों के लिए आवेदन भी दिए, जिसे परीक्षण उपरांत निराकरण किया जाएगा।चौपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राकेश कुमार, और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पिथौरा के ग्राम अठठारहगुढ़ी निवासी श्री टिकेश्वर पटेल, जो 80 प्रतिशत अस्थि बाधित हैं, उनका जीवन एक समय में दूसरों पर निर्भर था। अपने गांव से बाहर निकलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, जिससे वे सीमित अवसरों और निराशा से घिरे रहते थे। उनके जीवन ने तब नया मोड़ लिया जब उन्हें समाज कल्याण विभाग की मोटराईज्ड ट्रायसायकल योजना की जानकारी मिली।उन्होंने तुरंत आवश्यक दस्तावेज़ तैयार कर आवेदन प्रस्तुत किया। उनकी समस्या को समझते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की और 16 जुलाई 2024 को कलेक्टर श्री लंगेह के हाथों उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान की गई। ट्रायसायकल ने श्री पटेल के जीवन को पूरी तरह बदल दिया।अब वे स्वतंत्र रूप से गांव और आसपास के इलाकों में मौसमी साग-सब्जी और मशरूम बेचने का काम कर रहे हैं। यह ट्रायसायकल उनके लिए सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गई है। उनका व्यवसाय बढ़ने से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ गया।श्री टिकेश्वर पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग को दिया। उन्होंने कहा, “यह सहायता मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे न केवल मेरी आजीविका सुधरी है, बल्कि मुझे खुद पर विश्वास भी हुआ है कि मैं अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकता हूं।” -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग महासमुंद के द्वारा आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम मनबाय, ग्राम पंचायत सोनापुटी विकासखंड बागबाहरा में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया साथ ही सर्व समाज हेतु सहभोज का आयोजन किया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुघासीदास जयंती के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग के द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष जिले के किसी एक अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम में आयोजित किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष यह आयोजन बागबहरा विकासखंड के ग्राम मनबय में आयोजित किया गया | कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं छात्रावासी बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी जिसके अंतर्गत पंथी, कर्मा, एवं सुवा नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता भी विद्यालयीन छात्रो के लिए आयोजित किया गया |
भाषण प्रतियोगिता में समीर सोनवानी, ऋषभ बंजारे एवं लिसा दीवान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में समीर सोनवानी, ऋषभ बंजारे एवं सुहाना दीवान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया | इन छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरुस्कार रूपये 500, द्वितीय रूपये 300 एवं तृतीय रूपये 200 अथितियो के द्वारा दिया गया | सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु प्रोत्साहन स्वरुप रूपये 1000 की राशि आदिवासी कन्या आश्रम एवं प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बागबहरा के छात्राओं को दिया गया | कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि, सभी समाज के ग्रामीण जन एवं छात्र- छात्राओं ने सामूहिक भोज का आनंद भी लिया | कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 4 गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं दो नन्हे बच्चो का अन्न प्रासन्न भी अतिथियों के द्वारा कराया गया|
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत बागबहरा की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की बाबा गुरुघासीदास के द्वारा बताया गया सत्य मार्ग और मनखे मनखे एक समान लोगो को स्वीकार करते हुए समाज में एक साथ मिलकर रहना और एकजुटता के साथ कार्य करना आज सभी समाज ने स्वीकार किया है जिस कारण से समाज में उत्तरोत्तर विकास संभव हो पाया है |
अन्य अतिथियों में हितेश चंद्राकर, डॉली ध्रुव मंडल अध्यक्ष शहर बागबहरा, हबेल ठाकुर सरपंच, अवध राम चक्रधारी उप सरपंच, पुराणिक निराला , भुवन कुमार, श्रीमती मधु नारंग, श्रीमती इंद्रा बंजारे, पी. आर. बंजारे, समाज प्रमुख ललित निराला उपस्थित हुए | कार्यक्रम के आयोजन में तहसीलदार बागबहरा जुगल किशोर पटेल, पटवारी निशा अली, महिला पर्यवेक्षक सरोजनी आदित्य , पंचायत विभाग से मानसिंह बरिहा उपस्थित थे |कार्यक्रम का संचालन आदिवासी विकास विभाग से अधीक्षक निलेश खांडे ने किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु खंड प्रभारी बागबाहरा मनोज चौधरी, अन्य अधीक्षक मिथिलेश चंद्राकर, मदन चौधरी, नवीन धृतलहरे, दिनेश दीवान आदि तथा विकासखंड बागबहरा के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
82844 किसानों ने 419840 मीट्रिक टन धान बेचा हैबेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण सरलता,सुगमता गति से चल रहा है। जिले में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 82844 किसानों से 419840 मीट्रिक टन धान की ख़रीदी की जा चुकी है। यानी कि 966.07 करोड़ रुपये का धान 18 दिसंबर तक ख़रीदा जा चुका है। अब तक 77726 कृषक, राशि 901.94 करोड़ का भुगतान हो चुका है। किसानों से लिंकिंग की राशि 240.71 की वसूली हो गयी है ।जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार, जिले में अब तक 36434.46 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। शेष धान के उठाव और परिवहन का कार्य तेजी से जारी है, जिसे जिले के मिलरों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। प्रशासन ने धान उपार्जन और उठाव को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द धान उठाव की कार्रवाई के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक डॉ. अग्रवाल ने पशुपालकों को डेयरी व्यवसाय को अपनाने और अतिरिक्त आय का स्रोत बनाने के लिए प्रेरित कियामहासमुंद : विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम आर बी चीप मेन में आज जिला स्तरीय पशु मेला उत्सव, प्रदर्शिनी एवं गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बसना, डॉ. संपत अग्रवाल शामिल हुए तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल ने अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में पशुपालकों के बीच सात विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, जिनमें दुधारू गाय/भैंस, उन्नत बछिया, स्वस्थ बछड़ा, बैल/भैंस, सांड वर्ग, पक्षी वर्ग, बकरा/बकरी वर्ग शामिल थे।कुल 50 पशुपालकों ने अपने पशुओं का पंजीयन कराया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालकों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि डॉ. अग्रवाल और श्रीमती पटेल के करकमलों से प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पशुपालकों को डेयरी व्यवसाय को अपनाने और अतिरिक्त आय का स्रोत बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। श्रीमती पटेल ने ग्रामीणों को शासन की लोकहितकारी योजनाओं से जुड़ने और राज्य डेयरी उद्यमिता योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम की शुरुआत शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गौपूजन के साथ हुई। इस अवसर पर ग्राम आर बी चीप मेन के सरपंच, जनपद पंचायत पिथौरा के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।अंत में, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डॉ. अंजना नायडू ने आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज भंवरपुर उपतहसील के ग्राम बनडबरी (ब) में मंडी अधिनियम के तहत राजस्व व मंडी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई कृषक जनकलाल बरिहा पिता लखे सिंह के यहां की गई, जहां उनके कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह धान मंडी अधिनियम का उल्लंघन कर बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित किया गया था।मामले की सूचना मिलते ही राजस्व व मंडी विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की और अवैध धान को जब्त कर लिया। राजस्व व मंडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, जो मंडी अधिनियम और कृषि उपज व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लागू हैं। अवैध भंडारण और खरीद-फरोख्त पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनता से स्वच्छता की अपीलकोरिया : राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के नेतृत्व में झुमका बोट क्लब में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक, नगर सेना, बाढ़, फायर ब्रिगेड एवं नगर पालिका के जवानों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्रमदान कर झुमका डेम और उसके आसपास के क्षेत्रों को साफ किया।
एसपी की अपीलपुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही सार्वजनिक स्थलों को साफ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि कूड़ा-कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें। साथ ही, झुमका डेम, नदियों और तालाबों में पॉलीथिन, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य गंदगी नहीं फेंकने का आग्रह किया। एसपी ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने सभी से सतत रूप से स्वच्छता अभियान में भाग लेने और इसे आदत बनाने की अपील की। इस अभियान ने स्थानीय जनता को प्रेरित किया और झुमका बोट क्लब को स्वच्छ बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल की। इस अभियान में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर ने विशेष सहयोग प्रदान किया। अभियान में शामिल सभी लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए बोट क्लब और उसके आस-पास की जगह को स्वच्छ बनाया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज से राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता और लोक कला महोत्सव शुरूबेमेतरा : खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल बुधवार देर शाम बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान पर कल के19 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा,अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ श्रीमती मंजु लता रात्रे, सभापति जिला पंचायतबेमेतरा श्रीमती बिंदिया सोनी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। यह महोत्सव 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में राज्यभर के प्रतिभागी पंथी नृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही 15 विभिन्न विभागों द्वारा विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिनमें सरकारी योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय पर जोर दिया और साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मंच और दर्शकदीर्घा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी दिन भर प्रदर्शनी स्टॉल लगाते नजर आए। मंच और दर्शकदीर्घा करीब -करीब पूरी हो गयी है। यह महोत्सव न केवल छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि गुरु घासीदास बाबा की शिक्षाओं और उनके संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाएगा। महोत्सव में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है, जिसके लिए पार्किंग, पेयजल और अन्य सुविधाओं की विशेष तैयारी की जा रही है। स्थानीय निवासियों में इस महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 की महोत्सव और विभागीय प्रदर्शनियों की तैयारियों जायजा लिया। यह महोत्सव आगामी 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए जनसंपर्क विभाग की तैयार की जा रही प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने जनमन पत्रिका सहित अन्य योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाशित प्रचार सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिए। वही प्रदर्शन सामग्री पर दिशा-निर्देश दिए। जनसंपर्क विभाग की लगायी जा रही प्रदर्शनी पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने अन्य विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 की महोत्सव और विभागीय प्रदर्शनियों की तैयारियों जायजा लिया। यह महोत्सव आगामी 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए जनसंपर्क विभाग की तैयार की जा रही प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने जनमन पत्रिका सहित अन्य योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाशित प्रचार सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिए। वही प्रदर्शन सामग्री पर दिशा-निर्देश दिए। जनसंपर्क विभाग की लगायी जा रही प्रदर्शनी पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने अन्य विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने शासन प्रतिबद्धप्रेमसाय को मिला पक्का आवासबलरामपुर : राज्य शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जिले में गरीब आदिवासी परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान कर उन्हे विकास के पथ पर अग्रसर करना है। मुख्यमंत्री श्री साय के शासन काल में आदिवासी बसाहटों में विकास की पहल तेज हुई है। जहां आदिवासी लोगों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आदिवासी परिवारों को शासन की योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।इन्हीं योजनाओं से लाभान्वित श्री प्रेमसाय पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वे बताते हैं जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत अमदरी के निवासी है। पक्के मकान से पहले वो मिट्टी से बनाए गए मकान में रहने को मजबूर थे। मिट्टी से बने घर में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। आगे वे बताते हैं कि खेती और मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए असहाय थे।
तब शासन के द्वारा पक्का आवास मिला। श्री प्रेमसाय ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की योजना से हुए परिवर्तन के बारे में बताया कि आज उनका खुद का पक्का आवास है। वे कहते हैं हम जैसे आदिवासी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। प्रेमसाय के पास आज आधार कार्ड भी है जिसके माध्यम से अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम है।प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं के तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाए गए। प्रेमसाय की पत्नी को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये भी मिल रहा है। प्रेमसाय ने बताया कि योजना ने केवल उन्हें एक घर नहीं दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है। श्री प्रेमसाय और उसकी पत्नी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय महासमुंद में प्रति बुधवार को दिव्यांग मेडिकल बोर्ड एवं प्रति शुक्रवार को फिटनेस मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जाता है। संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बुधवार 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के अवसर पर लगातार दो सप्ताह दिन बुधवार को सार्वजनिक अवकाश होने से दिव्यांगजन की सुविधा हेतु दिव्यांग मेडिकल बोर्ड एवं फिटनेस मेडिकल बोर्ड का आयोजन शुक्रवार 27 दिसंबर को समेकित रूप से किया जाएगा। उन्होंने समस्त दिव्यांगजन एवं अन्य संबंधित हितग्राहियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अपनी आवश्यक जांच प्रक्रिया पूर्ण कराएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले मे अब तक 4100 से अधिक लोगों का प्रकृति परीक्षण पूर्णमहासमुंद : संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार व जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में जिले में देश का प्रकृति परीक्षण’ अभियान प्रभावी ढंग से 26 नवम्बर 2024 से चल रहा है। यह अभियान 25 दिसम्बर 2024 तक राज्य सहित जिले में संचालित रहेगा। आज कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने स्वयं का प्रकृति परीक्षण करवाया। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है आप सभी लंबे समय तक स्वस्थ रहने के लिए स्वयं की प्रकृति का जाँच करवाएं।जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वन विभाग व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अब तक कार्यशाला व शिविर लगाकर प्रकृति परीक्षण किया जा चुका है। अब तक कुल 4100 से अधिक लोगों द्वारा जिले में प्रकृति परीक्षण करवाया जा चुका है। यह प्रकृति परीक्षण समस्त आयुष की संस्थाओं व निजी प्रैक्टिस कर रहे आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जारी डिजिटल ऐप के माध्यम से इसका आंकलन किया जा रहा है।
एंड्रॉयड मोबाइल सेट लेकर गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। प्रकृति परीक्षण ऐप एन सी आई एस एम को डाउनलोड करके अपने एक मोबाईल नम्बर को प्रविष्ट करें जिस पर ओ टी पी आएगा। ओ टी पी को प्रविष्ट करने के उपरांत सिटीजन कॉलम में कुछ व्यक्तिगत जानकारियों को प्रविष्ट करना होता है। अंततः एक क्यू आर कोड जनरेट होगा जिसे आयुष चिकित्सक स्कैन करके प्रश्नावली में अंकित प्रश्नों को पूछकर व व्यक्ति को देखकर उस व्यक्ति का प्रकृति निर्धारित करते हैं। आयुर्वेद में प्रकृति का सिद्धांत यह बताता है कि किसी भी मनुष्य के प्रकृति का निर्धारण उसके गर्भ में रहने के दौरान ही हो जाता है। सात प्रकार के दैहिक/शारीरिक प्रकृतियों का वर्णन आयुर्वेद में मिलता है। त्रिदोष ( वात, पित्त व कफ) शारीरिक प्रकृतियों का निर्माण करते हैं।
वातज, पित्तज, कफज, कफ पित्तज, कफवात, वात पैत्तिक व त्रिदोषज कुल सात शारीरिक प्रकृतियों का निर्माण होता है। तीनों दोषों के मिलने से समधातुज प्रकृति का निर्माण होता है जो कि सर्वश्रेष्ठ होती है। आयुर्वेद में वर्णित चरक का सिद्धांत कहता है कि ऐसे भाव या कारण जो सामान्य होते हैं वे वृद्धि का कारण हैं और ऐसे भाव या कारण जो विशेष या भिन्न होते हैं वे क्षय या ह्रास का कारण होते हैं। इस प्रकार यदि व्यक्ति अपने प्रकृति के बारे में जान जाएगा तो उसे यह भी ज्ञात हो जाएगा कि वह क्या खाएं व क्या ग्रहण न करे।इस प्रकार हम यह समझ सकते हैं कि हमारे लिए स्वयं की प्रकृति का ज्ञान होना कितना आवश्यक होता है। शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक महासमुंद में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश दूबे प्रकृति परीक्षण के महत्व को बताया कि मनुष्य की प्रकृति आजीवन नहीं बदलती है। मनुष्य के शरीर का निर्माण पंचमहाभूतों (आकाश, वायु, अग्नि, जल व पृथ्वी) से हुआ है व मनुष्य की दोषिक प्रकृति इन्हीं पंचमहाभूतों का हमारे शरीर में प्रतिनिधित्व करती हैं। मानव शरीर व सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड पांच महाभूतों से मिलकर निर्मित हुआ है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा नगरीय निकायों और स्ट्रीट वेंडर्स के लिएरायपुर में सम्मान समारोह आयोजितमहासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा गुरूवार को “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम“ की थीम पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महासमुंद नगर पालिका को डे-एनयूएलएम अवार्ड्स 2023-24 अंतर्गत स्वरोजगार घटक में असाधारण प्रयास एवं समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (पीएम स्वनिधि) एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों, बैंकों, लाभार्थियों और स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव, जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा एवं श्री अनुज शर्मा भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महासमुंद नगर पालिका को डे-एनयूएलएम अवार्ड्स 2023-24 अंतर्गत स्वरोजगार घटक में असाधारण प्रयास एवं समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके तहत महासमुंद नगर पालिका सीएमओ महासमुंद श्री खिरसागर नायक के नेतृत्व में सामुदायिक संगठन सीओ श्रीमती ममता बग्गा, श्रीमती प्रेमशीला बघेल और श्रीमती राखी ठाकुर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।साथ ही महासमुंद नगर पालिका को सम्मान समारोह के साथ आयोजित कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी दी गई। सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगरीय निकायों, बैंकों और लाभार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सौर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी है और पर्यावरण के अनुकूलकोरिया : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कोरिया जिले में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस योजना का उद्देश्य घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल से मुक्ति दिलाना और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
39 हितग्राहियों ने कराया पंजीयनजिले में 300 घरों में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब-तक 39 लाभार्थियों ने इस योजना के लिए पंजीयन करवा लिया है। वहीं, मोबाइल ऐप के माध्यम से 2,000 से अधिक लोगों ने रुचि दर्ज कराई है।
हितग्राहियों को राहतबैकुंठपुर-तलवापारा निवासी श्री विष्णु पटेल और स्कूलपारा निवासी श्री मिथिलेश कुमार ने क्रमशः 3 किलोवाट और 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना की जानकारी समाचार पत्रों से मिली और उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग से संपर्क किया। दोनों लाभार्थियों ने कहा कि इससे न केवल बिजली बिल में राहत मिलेगी, बल्कि वे ऊर्जा आत्मनिर्भर भी बनेंगे।
सब्सिडी का लाभयोजना के तहत, सोलर पैनल की कुल लागत का एक हिस्सा सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। दो किलोवाट तक की सौर इकाई पर 60 प्रतिशत सब्सिडी। दो से तीन किलोवाट तक की क्षमता पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। अधिकतम 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।
पंजीयन प्रक्रियायोजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। पंजीयन के बाद पात्र हितग्राहियों को बैंक खाते की जानकारी और कैंसिल चेक जमा करना होगा। सब्सिडी की प्रक्रिया पूर्ण होने में लगभग 30 दिन का समय लगेगा।
कलेक्टर ने की अपीलकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘सौर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी है और यह पर्यावरण के अनुकूल है। छत पर सोलर पैनल लगाने से बिजली मुफ्त में उपलब्ध होगी और बची हुई बिजली पावर कंपनी को देकर अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।‘ कलेक्टर ने आम बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल या मोबाइल ऐप पर पंजीयन कराकर अपने घर को सौर ऊर्जा से रोशन करें और ऊर्जा आत्मनिर्भर बनें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत आज जिला अस्पताल परिसर में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती खुसरो द्वारा दीप प्रज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसकी सराहना की।
शिविर में 0 से 18 वर्ष के चिन्हांकित बच्चों का निशुल्क हृदय रोग जांच एवं इको परीक्षण किया गया। रायपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप सिंह (कार्डियोलॉजिस्ट) और डॉ. निखिल ने बच्चों का स्क्रीनिंग, ईको और परामर्श किया। यदि किसी बच्चे में हृदय संबंधी समस्या पाई जाती है, तो उसका निशुल्क इलाज श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर में किया जाएगा। शिविर में अब-तक 60 बच्चों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 49 बच्चों की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें 23 बच्चों में हृदय रोग के लक्षण पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आयुष जायसवाल ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों के गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान होती है और बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाता है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अशरफ अंसारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों और स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया। शिविर को सफल बनाने में डॉ. अभय (नोडल अधिकारी), डॉ. अभिषेक गढ़ेवाल, टीबी विभाग के जिला समन्वयक श्री शिशिर जायसवाल, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी सरोजनी राय, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आरबीएसके टीम का विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटना में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत पटना अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सिंह और पार्षद श्री सुनील सिंह एवं श्रीमती नाजमा बेगम के द्वारा किया गया। शिविर में स्वेच्छा से 22 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना, नगर पंचायत पटना और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्वास्थ्य शिविर में 115 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को जरूरी परामर्श और चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह, बीपीएम तबिता भगत, बीईटीओ अमृत लाल टुंडे और पटना चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों का विशेष योगदान रहा।
जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा, ‘रक्तदान महादान है, इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य और सेवा भाव को मजबूत करते हैं।‘ इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने और रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जनदर्शन कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने नरवापारा-सरभोका निवासी अस्थि बाधित दिव्यांग श्री अनूप सिंह को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान किया। श्री अनूप सिंह ने जनदर्शन में अपनी समस्या रखते हुए आवागमन में आने वाली कठिनाई की जानकारी दी। उनकी आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने तत्काल निर्णय लेकर उन्हें मोटरराइज्ड ट्रायसिकल वितरित करवाया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
यह मोटराइज्ड ट्रायसिकल श्री अनूप सिंह के जीवन में एक नई सहजता और आत्मनिर्भरता लाने में सहायक सिद्ध होगी। मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने पर श्री अनूप सिंह ने प्रशासन और कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनकी दैनिक जीवन की कठिनाइयां दूर होंगी और वे अपने कार्य आसानी से कर सकेंगे।जनदर्शन कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कलेक्टर द्वारा त्वरित निर्णय लेकर सहायता प्रदान करने की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री आलोक भुवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब राज्य स्तर पर करेगा जिले का प्रतिनिधित्वमहासमुंद : महासमुंद जिले के खैरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग की लोक कला और संस्कृति को सहेजना और प्रोत्साहन देना है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महोत्सव के तहत पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के कई प्रतिभाशाली दलों ने भाग लिया। पंथी नृत्य, जो छत्तीसगढ़ के सतनाम पंथ के गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं से प्रेरित है। प्रतिभागियों ने इस आयोजन में सांस्कृतिक वैभव का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप जय सतनाम पंथी पार्टी, पचरी के पंथी दल ने अपनी कला के माध्यम से सबका दिल जीतते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उनकी शानदार प्रस्तुति ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और उन्हें राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का गौरव हासिल हुआ। अब यह विजयी दल आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। यह आयोजन नवागढ़, जिला बेमेतरा में 19 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले दलों को क्रमशः 1 लाख रुपए, 50 हजार रुपए और 25 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में सुरेंद्र मानिकपुरी, भुवन ढीढी और पुष्कर चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अधीक्षक निलेश खांडे, छन्नू साहू, मदन चौधरी, मोहनीश वैष्णव, मोहनीश दीवान, सतीश धृतलहरे सहित अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ऋण की मदद से दिव्या ने खोला पोल्ट्री फार्म, बदल गई जिंदगीमहासमुंद : महासमुंद विकासखंड के ग्राम अछारीहडीह की रहने वाली श्रीमती दिव्या सोनवानी एक साधारण गृहिणी है, जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का सपना देखा करती थीं। एक दिन उन्होंने समाचार पत्र में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में पढ़ा। दिव्या ने तुरंत जिला पंचायत महासमुंद के खादी ग्रामोद्योग विभाग से संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी ली। योजना की प्रक्रिया को समझने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बिरकोनी शाखा में ऋण के लिए आवेदन किया। उनकी मेहनत और आत्मविश्वास रंग लाए, और उन्हें पोल्ट्री फार्म स्थापित करने के लिए 6 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ, जिसमें 35 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ भी शामिल था।
दिव्या के लिए यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं थी। उन्होंने पूरी लगन और समर्पण के साथ पोल्ट्री फार्म की शुरुआत की। शुरुआती चुनौतियों के बावजूद, उनका व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ने लगा। उनके पोल्ट्री फार्म से उन्हें अच्छी आमदनी होने लगी, जिससे न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ बल्कि वे नियमित रूप से बैंक का ऋण भी चुका रही हैं। उनका आत्मविश्वास अब पहले से कहीं अधिक मजबूत है। उन्हें अपने निर्णय पर गर्व है और उनका मानना है कि यह योजना उनके जीवन में एक नई रोशनी लेकर आई। वे कहती हैं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने मुझे नई दिशा और नई पहचान दी है। यह योजना मेरे जैसे कई लोगों के सपनों को साकार कर रही है। मैं सरकार की आभारी हूं, जिसने इस प्रकार का अवसर प्रदान किया।