- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस तारतम्य में प्रत्येक विकासखण्ड में 21 दिसम्बर को किसान सम्मेलन आयोजित किया जाना है। आयोजन हेतु कृषि विभाग को नोडल विभाग तथा सहकारिता विभाग को सहायक नोडल विभाग बनाया गया है। उप संचालक कृषि श्री एफ. आर कश्यप ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को आयोजन के लिए समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में बच्चों को ठंड से बचाने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार स्कूलों में स्वेटर, जूते, मौजे और पेन का वितरण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों और जनसमुदाय के सहयोग से यह पहल सभी विद्यालयों में जारी है। इसी कड़ी में आज प्राथमिक शाला जनकपुर में बच्चों को स्वेटर, जूते, मौजे और पेन वितरित किए गए। साथ ही माध्यमिक शाला जनकपुर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गदबदी और पहाड़पारा के छात्र-छात्राओं को भी स्वेटर प्रदान किए गए। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, शाला प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नई वस्तुओं को पाकर उत्साह प्रकट किया।इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को ठंड से बचाव और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने का महत्वपूर्ण प्रयास है। जिला प्रशासन का यह प्रयास बच्चों को ठंड के मौसम में राहत प्रदान करने और उनकी पढ़ाई में किसी भी बाधा को रोकने के लिए किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस अभियान को जिले के सभी विद्यालयों में सफलतापूर्वक लागू करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवम आयुर्वेद दिवस (29 अक्टूबर) पर आरंभ किए गए देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत जिले में नागरिकों का परीक्षण जारी है। अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी प्रकृति के अनुसार उचित सलाह देना है। यह अभियान 26 नवंबर (संविधान दिवस) से 25 दिसंबर 2024 (पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक चलेगा। इसी क्रम में आज जिला पंचायत महासमुंद में सीईओ श्री एस.आलोक, श्री रेखराज शर्मा सहित सभी कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। इससे पहले 11 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय महासमुंद में अधिकारियों और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर ने बताया कि जिले में 25 शासकीय आयुर्वेद चिकित्सक और 4 निजी चिकित्सक इस अभियान में सेवा दे रहे हैं। अब तक 2500 नागरिकों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे 25 दिसंबर 2024 तक अपने नजदीकी आयुष केंद्रों या निजी आयुर्वेद चिकित्सालयों में जाकर परीक्षण करवाएं। यह अभियान जिले के विभिन्न केंद्रों जैसे महासमुंद, रायतुम, खट्टी, बिछिया, मुनगासेर, तोषगांव, मल्दामाल आदि स्थानों पर संचालित हो रहा है।परीक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने वात, पित्त, कफ की प्रकृति के अनुसार जीवन शैली सुधारने और गैर-संचारी रोगों से बचाव के लिए ऋतुचर्या, दिनचर्या और योग का पालन करने की सलाह दी। डॉ. सर्वेश दुबे और डॉ. रागिनी गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षण प्रक्रिया में गाइडलाइंस समझाते हुए जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई। जिला आयुष विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में भाग लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के बाग़बाहरा विकासखण्ड में जनपद पंचायत सभागार में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बाग़बाहरा ब्लॉक की चिन्हित 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों, प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन (एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव टीम) के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए ग्राम पंचायतों, समुदायों और शिक्षकों के बीच सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना था। कार्यशाला में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी (एस.एम.सी.) और बिल्डिंग ऐज लर्निंग ऐड (बाला) जैसे शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों को एल.एस.डी.जी. की 9 प्रमुख थीमों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शिक्षा सुधार योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। प्रतिभागियों ने शिक्षा सुधार के लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी और बच्चों के समग्र विकास हेतु सामूहिक योजनाओं की तैयारी पर जोर दिया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बेहतर समन्वय और ठोस कार्ययोजनाओं को अपनाने पर बल दिया। इस कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन की टीम के सुरेंद्र कुमार, ऋचा साहू प्रोग्राम लीडर, और महेंद्र आर्य डिस्ट्रिक्ट लीड ने प्रशिक्षण प्रदान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश प्रसारित और वाचन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण संदेश को मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और प्रमुख न्यूज़ चौनलों के माध्यम से जनता तक पहुँचाया जाएगा। मुख्यमंत्री अपने संदेश में राज्य की प्रगति, सरकार की प्रमुख योजनाओं।और नीतियों के माध्यम से आम नागरिकों को हुए लाभों की जानकारी देंगे। यह प्रसारण न केवल सरकारी कर्मचारियों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी प्रेरणादायक होगा। सभी कार्यालय प्रमुखों को यह निर्देश दिया गया है कि वे इस कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें और कर्मचारियों को संदेश का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान अभियान के प्रथम दिन किया रक्तदानजशपुर : जिले में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में सभी विभागों का रोस्टर तैयार कर प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा। जिसके लिए बुधवार को जिला कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रथम दिवस पर आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से आगे आते हुए रक्तदान किया।इस शिविर में कुल 43 अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान हेतु पंजीयन कराया था। जिसमें से पात्र पाए गए 31 लोगों ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग, क्रेडा, अंत्यावसायी विभाग, खनिज विभाग, युवा एवं खेल विभाग, पुलिस विभाग, रेशम विभाग, जिला कोषालय, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत के द्वारा 11 से 20 दिसम्बर तक प्रतिदिन रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से जिले में 940 यूनिट तक रक्त की उपलब्धता ब्लड बैंक में करने का लक्ष्य रखा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 बिस्तरा युक्त इस केंद्र में रसोई कक्ष, योगाकक्ष, फिजिओं थौरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष की है सुविधाजशपुर : जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति के लिए नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक श्रीमती रायमुणी भगत ने किया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में शुरू किए गए इस केन्द्र में 15 बिस्तरों की सुविधा के साथ ही रसोई कक्ष, योगाकक्ष फिजिओं थैरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष बनाए गए हैं। इस अवसर पर विधायक से साथ मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती शांति भगत, पार्षदगण नीतू गुप्ता, पिंकी लकड़ा एंव स्थानियों जनप्रतिनिधियों ने यहां संचालित गतिविधियों, प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं अवलोकन भी किया।इस अवसर पर विधायक श्रीमती भगत ने लोगों को नशा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि धुम्रपान एवं मद्यपान से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक स्थिति खराब होने के साथ ही इसका प्रभाव उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति केन्द्र खुल जाने से नशा से पीड़ित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और नशामुक्ति के लिए यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है।राज्य सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए भारत माता वाहिनी के माध्यम से गांव में सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा रहा हैं। इससे युवाओं में एक साकारात्मक संदेश जाएगा। इस मौके पर नशामुक्ति के लिए कार्य कर रहे सुभाषचंद वर्मा, टुमनू गोसाई, महेश कुमार गुप्ता एवं जयेश सौरव टोपनो को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री टी.पी. भावे, डमरुधर, नशामुक्ति केन्द्र संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी एवं श्रीमती ममता द्विवेदी, डॉक्टर, मनावैज्ञानिक, योगाचार, काउन्सलर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक नवीन शाखा बगीचा एवं जशपुर में नवीन शाखा भवन खुलने से किसानों को मिलेगी सुविधाजशपुर : मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअली तौर पर बगीचा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की नवीन शाखा एवं जशपुर जिला मुख्यालय में नवीन शाखा भवन का उद्घाटन किया गया। नवीन सहकारी बैंक की नई शाखाएं खुलने पर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। क्षेत्र के किसानों को अब अपनी बैंकिंग सुविधा के लिए लंबी दूरी तय करके जिला मुख्यालय आना नहीं पड़ेगा। इस संबंध में तहसील बगीचा के ग्राम ब्रम्हाकोना के परमेश्वर राम यादव ने बताया मैं अपनी धान की फसल को समिति में बेचता हूँ जिसका पैसा सीधे मेरे अकाउंट में आ जाता है।इस पैसों को लेने के लिए हमें लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय स्थित बैंक शाखा में आना पड़ता था। जिसमें पूरा दिन चला जाया करता था और पैसा पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, जो बहुत थकाने वाला काम हुआ करता था। अब बैंक की शाखा बगीचा में खुल गयी है तो पैसा लेने बाहर नहीं जाना होगा। बैंक का काम कर हम घर आकर अन्य काम भी कर सकेंगे। बैंक की शाखा हमारे घर के निकट खोलने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देता हूँ।दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम मकरीबंधा के बलाशीष लकड़ा ने कहा कि पूर्व में जशपुर के सहकारी बैंक की शाखा छोटे से भवन में संचालित की जा रही थी। जहां धान विक्रय के बाद पैसे निकालने के लिए बहुत भीड़ हो जाती थी साथ ही सड़क के नजदीक शाखा होने से पार्किंग की समस्या एवं दुर्घटना का खतरा बना रहता था। जिससे अपना पैसा निकालना भी दूभर हो जाया करता था। हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने हम किसानों की समस्या पर ध्यान देते हुए नवीन भवन का निर्माण करवा कर प्रारम्भ किया है। यहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ पीने का पानी आदि की व्यवस्था है। जिससे अब हमें सुविधा हो गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर नगर पालिका क्षेत्र के विकास हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देशजशपुर : जशपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत व्यवस्थाओं के अवलोकन हेतु कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को प्रातःकाल में निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम बस स्टैण्ड का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को प्रतिदिन बस स्टैण्ड में सफाई कराने तथा नालियों के निर्माण एवं सफाई कराने को कहा। उन्होंने यहां पेयजल हेतु की गई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के भी निर्देश दिए। बस स्टैण्ड स्थित सामुदायिक शौंचालय पहुंच उन्होंने उसकी आवश्यक मरम्मत करवाने को कहा। उन्होंने बस स्टैण्ड में स्थित दीनदयाल उपाध्याय आश्रय स्थल का मुआयना करते हुए उसमें की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बस स्टैण्ड के स्वागत द्वार के रंग रोगन, सौंदर्यीकरण एवं लाईटिंग कराने के निर्देश दिए।उन्होंने एनईएस कॉलेज ग्राउंड में बने हॉकी स्टेडियम का अवलोकन करते हुए। यहां निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का भी अवलोकन किया। उन्होंने मैदान में अन्य खेलों के लिए भी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने मुक्तिधाम का भी अवलोकन किया। जहां उन्होंने रंग रोगन कराने, डस्टबिन लगवाने सहित अन्य मरम्मत के कार्य करवाने तथा मुक्तिधाम में क्षतिग्रस्त सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत कराने को कहा। इसके बाद वे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने कर्मचारियों के लिए बने पार्क को विकसित करने तथा कॉलोनी की सड़कों में लाइटिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, विश्वास राव मस्के, नगर पालिका सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
46 स्दस्यों हेतु 55 लाख रूपए का मुद्रा लोन किया गया वितरणजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनोरा के सामुदायिक भवन में विगत दिवस बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक मेला में बैंक लिंकेज के तहत् 49 स्व सहायता समूह को 1 करोड़ 02 लाख 50 हजार रूपए ऋण राशि एवं मुद्रा लोन के तहत् 46 सदस्यों को 55 लाख रुपये की राशि स्वीकृति कर वितरण किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला में बैंक लिंकेज के तहत् 17 समूहों को 25.50 लाख का फ्रेस लोन एवं 32 समूहों को 77 लाख रूपए का रिन्यूअल दिया गया है। इस अवसर पर जनपद सीईओ, एलडीएम, जिला पंचायत से अनामिका, सोनक्यारी के शाखा प्रबंधक विपिन टोप्पो, आस्ता ब्रांच से राजीव, मनोरा ग्रामीण बैंक से अमरेंद्र कुमार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मीनाक्षी, बैंक मित्र, समूह से जुड़े दीदी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 31311.92 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी5185 किसानों को 59 करोड़ 58 लाख 20 हजार से अधिक राशि का किया गया भुगतानडीओ जारी कर तीव्र गति से धान उठाव कार्य प्रारंभ840 क्विंटल का धान का हो चुका है उठावजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी की सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। 14 नवम्बर से अब तक 5185 किसानों से 31311.92 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। इन किसानों को धान खरीदी के एवज में विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 59 करोड़ 58 लाख 20 हजार 520 रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51180 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 6301 नए किसान शामिल है। इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,458.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 11 दिसम्बर तक 5185 किसानों से 31311.92 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है।इसके लिए आज दिनांक तक कुल 33676.32 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे। आगामी सप्ताह तक की खरीदी के लिए कुल 3093 किसानो हेतु 20896.92 मीट्रिक टन का टोकन जारी किया गया हैं। जिले में 21 मिलरों का अनुबंध किया जाकर अब तक 44800 क्विंटल का डीओ जारी किया किया गया है। जिसमे से 840 क्विंटल का धान भी उठाया जा चूका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने जशपुर में अपेक्स बैंक के नवीन शाखा भवन और बगीचा में नवीन शाखा का वर्चुअली किया शुभारंभप्रतीकात्मक तौर पर बागीचा में विधायक श्रीमती भगत ने नवीन शाखा एवं जशपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने नवीन शाखा भवन का फीताकाटकर उद्घाटन कियाजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली तौर पर बगीचा और तमनार में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) की नवीन शाखा का शुभारंभ एवं जशपुर जिला मुख्यालय में नवीन शाखा भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बसना के गढ़फुलझर तथा महासमुंद के सिरपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का भी शुभारंभ किया। प्रतीकात्मक तौर पर बागीचा में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अपेक्स बैंक के नवीन शाखा का शुभारंभ एवं जशपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने बैंक के नवीन शाखा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने न्यू सर्किट हाउस में सहकारिता विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 334 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित किया। उन्होंने अनाज के भंडार लोगों के लिए खोल दिए, परोपकार की यही भावना हम सभी के भीतर होनी चाहिए।श्री साय ने अमूल का उदाहरण देते हुए युवाओं को सहकारिता का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपने प्रवास के दौरान सहकारिता को लेकर अमूल्य सुझाव दिये, जिसे हम कार्यान्वित कर रहे हैं। श्री साय ने कहा कि सहकारिता का संबंध किसानों से है और हमें साथ मिलकर उनके जीवन में समृद्धि लानी है। उन्होंने सहकारी और अपेक्स बैंक की नई शाखाएं खुलने पर क्षेत्र के किसानों को अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहकारिता की भी बड़ी भूमिका होगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंक की नई शाखाएं खुलने से किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और हम इस दिशा में आगे भी काम करेंगे। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले एक साल के भीतर 19 विभागों में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, आप सभी अपनी सेवा भी इसी ईमानदारी के साथ करें और आम आदमी के जीवन को खुशहाल बनाने समर्पित होकर कार्य करें।
इस अवसर पर जशपुर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजकपूर भगत, पार्षदगण, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसडीएम श्री ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर रामकुमार यादव और बगीचा में जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह, रीना बारला, बगीचा एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन, सहित अधिकारी कर्मचारी और लोग मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत चांगरो में भूमि पूजन कार्यक्रम शामिल हुई सामरी विधायक‘‘एक गांव की चौपाल’’ कार्यक्रम में आवासों को शीघ्र पूर्ण करने किया गया प्रेरितबलरामपुर : सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा की उपस्थिति में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम चांगरो में प्रधानमंत्री आवास के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्रीमती पैकरा एवं जनपद अध्यक्ष श्री शिवशंकर मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत चांगरो के आवास हितग्राही सुखदेव, भाटाराम, वीरसाय, महेश एवं सुनिल के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, जनपद सीईओ श्री संजय कुमार दुबे, वरिष्ठ नागरिक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आवास हितग्राही मौजूद रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात् ‘‘एक गांव की चौपाल’’ कार्यक्रम में हितग्राहियों को अप्रारंभ आवासों को जल्द से जल्द प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही।
इस दौरान सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत चांगरो में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्रीमती पैकरा एवं जिला पंचायत सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। श्रमदान न केवल पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाता है, बल्कि लोगों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है साथ ही प्रेरणा देता है की हर व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाए और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवासों को प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद स्तर पर महाभियान कार्यक्रम का आयोजन कर कुल 1866 आवास का नींव खुदाई कर आवास कार्य प्रारंभ कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के गठन का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के बलरामपुर वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र रामानुजगंज, धमनी, राजपुर, वाड्रफनगर, रघुनाथनगर, कुसमी, शंकरगढ़, बलरामपुर, चांदो, में प्रत्येक वन प्रबंधन समिति के द्वारा विभिन्न ग्रामों में वन चौपाल का आयोजन कर सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धि की जानकारी दी गई। चौपाल अंतर्गत ग्रामीण जनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उपलब्धियां भी साझा की गई।उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा राशि 4000 से बढ़ाकर 5500 रूपये किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले में 01 लाख 09 हजार 219 तेंदुपत्ता संग्रहकों को 80 करोड़ 13 लाख 19 हजार 392 रूपये का भुगतान किया गया है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित किसान वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत इच्छुक कृषक को 05 एकड़ तक की भूमि पर निःशुल्क 5000 पौधे लगाकर देने का प्रावधान है जिसके अंतर्गत 02 हजार 39 किसानों को 08 लाख 55 हजार 149 पौधों का वितरण किया गया है।
वन प्रबंधन समितियों के खाते में उपलब्ध राशि के माध्यम से व्यक्ति विकास, सशक्तिकरण एवं रोजगार मूलक कार्य हेतु राशि दी जाती है। जिसके अंतर्गत 05 समितियों को मशरूम उत्पादन के लिए 06 लाख 06 हजार की राशि प्रदान की गई है। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि वन क्षेत्र के हितग्राहियों को पात्रतानुसार वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा रहा है। वन प्रबंधन समिति एवं वन प्रबंधन समिति अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों को व्यक्तिगत आय सृजन/रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने हेतु चक्रीय निधि के माध्यम से 4 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण दिया जा रहा है।एक पेड़ मों के नाम‘‘ कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में 02 लाख 14 हजार 720 पौधे रोपित किये गए है। वन प्रबंधन समितियों एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा मानव द्वंद को रोकने संबंधी सुझाव वन्यप्राणियों से सुरक्षा के उपाय, वन विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत अब तक विभिन्न प्रकरणों में 2 करोड़ 39 लाख 52 हजार लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की गई। उक्त वन चौपाल में वन प्रबंधन समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन के मंशानुरूप, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में कृषक उन्नति योजना के तहत धान खरीदी अभियान जोर-शोर से चल रहा है। यह अभियान किसानों को उनके धान को समर्थन मूल्य पर बेचने की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदने की प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने का कार्य कर रहा है। नोडल अधिकारी श्री आशीष शर्मा ने बताया कि जिले में 11 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 64,029 किसानों से 3,25,283.84 टन धान खरीदी गई है। इसके बदले में किसानों को 748 करोड़ 15 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।इसके साथ उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केंद्रों में अब तक एक करोड़ 39 लाख 93 हजार से अधिक बारदाना प्राप्त हो चुका है। इसमें 75 लाख 59 हजार 258 नया बारदाना, 45 लाख 91 हजार 307 बारदाना मिलरों से प्राप्त हुआ है, जबकि 15 लाख 31 हजार 50 बारदाना पीडीएस से प्राप्त हुआ है। किसानों से भी 3 लाख 11 हजार 570 बारदाना प्राप्त किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उपार्जन केंद्रों में अब तक कुल 86 लाख 33 हजार 686 बारदाने का उपयोग किया गया है, और वर्तमान में 53 लाख 59 हजार 499 बारदाना शेष है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेह के निर्देशन में व श्री समीर पांडेय जिला कार्यक्रम अधिकारी महासमुंद के मार्गदर्शन में 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्ययोजना अनुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को महासमुंद की परियोजना समन्यवक राजेश्वरी साव द्वारा उपस्थित स्कूली छात्र/छात्राओं को चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्पॉन्सर शिप योजना के बारे में उपस्थित गांव की महिलाओं व गांव गांव के नागरिको को विस्तार से जानकारी दिया गया तथा पोषण आहार के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात सुश्री खिलेश्वरी चक्रधारी जिला मिशन समन्वयक के द्वारा हाड़ाबंद के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्कूली छात्र/छात्राओं को बाल संरक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 10 मार्च 2024 को “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का शुभारंभ किया गया था। उक्त बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के प्रभावी रोकथाम हेतु जिले में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 2बी के अनुसार ऐसा विवाह जिसमें वर (जिसकी आयु 21 वर्ष से कम) तथा वधु (जिसकी आयु 18 वर्ष से कम) अवयस्क या बच्चे हो, तब उसे बाल विवाह माना जाएगा।बाल-विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है जिसके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या प्रेम प्रसंग कारण हो सकते हैं, जिन्हें विमर्श में लेकर उन कारणों को पूर्णतः समाप्त कर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक है। बाल विवाह बच्चों के अधिकारों और उनके विकास को प्रभावित करता है। यह विकास को बाधित करने वाली गंभीर समस्या है जिसके पूर्ण रोकथाम हेतु सामाजिक, कानूनी और आर्थिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना एवं इस कुप्रथा से होने वाले दुष्परिणामों को जन-जन को समझाना महत्वपूर्ण है, ताकि इसे प्रभावी तरीके से रोका जा सके और बच्चों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सके।
18 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष, यदि 18 वर्ष से कम आयु की किसी महिला से विवाह करता है तो उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपय तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा असमें सहायता करता है उसे 2 वर्ष तक का कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह को बढ़ावा देता है अथवा उसकी अनुमति देता है, बाल विवाह में सम्मलित होता है उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। किसी भी महिला को कारावास का दण्ड नही दिया जा सकता है। बाल विवाह के रोकथाम हेतु समस्त छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया एवं बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम हेतु शपथ भी दिलाई गयी।
जिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री खेमराज चौधरी ने भी जानकारी दी। तत्पश्चात श्रीमती कीर्ति यदु, केश वर्कर, सखी वन स्टॉप सेंटर के द्वारा वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विक्रमसिंग सिंदर एवं श्रीमती डीगेश्वरी साहू (जेंडर विशेषज्ञ), कुलेश्वर राम ध्रुव एवं श्रीमती चित्रलेखा साहू (वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ), सुनीता देशमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व सहायता समूह, समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा।इसी तरह मंगलवार को देव संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र अंतर्गत 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित छात्र/छात्राओं को मानव अधिकार दिवस की शपथ दिलाई गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चेकपोस्टों में वाहनों की सघन जांच कर धान के अवैध परिवहन पर नियंत्रण करेंः- कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है, और दिसंबर माह में अब धान खरीदी में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में धान की अवैध खपत रोकने के लिए संबंधित अधिकारी कड़ी नजर बनाए रखें। साथ ही चेक पोस्टों से होकर धान लेकर गुजरने वाले वाहनों के दस्तावेजों की सघन जांच करने एवं अवैध धान पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग करने की बात कही। कलेक्टर श्री कटारा ने खरीदी केन्द्रों में बारदाने की उपलब्धता, धान उठाव में पंजीयन की स्थिति के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार धान की खरीदी करें। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कलेक्टर ने पीवीटीजी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के संबंध में जानकारी लेते हुए सुचारू रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि अवैध ढंग से संचालित लैब, क्लिनिक, झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के मामलों में सख्ती से कार्यवाही करें। जिले के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर गलत तरीके से मरीजों का इलाज करते हैं, जिनसे उनकी जान पर बन आती है।उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर तत्काल कार्यवाही और अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक या दवाई दुकानों को सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित समस्त छात्रावासों में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए समय-समय पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध उत्खनन पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने आवरा मवेशियों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा अथवा पालतू पशुओं के पाए जाने पर उन्हें हटाने के लिए एक निश्चित व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रमुख मार्गों पर जहां घुमंतु और आवारा पशु सड़कों पर बैठते है, उन्हें आसपास अस्थाई रूप से ठहराने की व्यवस्था के निर्देश दिये। जिससे वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात करने में राहत भी मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए अप्रारंभ, प्रगतिरत, पूर्ण की जानकारी ली। उन्होंने आवास योजना तहत चल रहे कार्यों की गति को तीव्र करने हेतु हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने को भी कहा। उन्होंने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय की उपयोगिता के संबंध में पूछा।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरों, सार्वजनिक स्थानों, बड़े बाजारों एवं मुख्य सड़कों के आस-पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को साथ लेकर सफाई अभियान चलाने की बात कही। कलेक्टर ने बाल विवाह जैसी गंभीर सामाजिक कुप्रथा को रोकने के लिए किए गए कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की संभावना अधिक होती है, इसे रोकने के लिए जन जागरूकता लाएं। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण, भुगतान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, राजस्व प्रकरण के निराकरण की स्थिति इत्यादि के संबंध में जानकारी भी ली।
जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण करने के दिए निर्देशसमय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन. पाण्डेय सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज सरगुजा संभाग आयुक्त श्री जी आर चुरेंद्र की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन जिले के जनपद पंचायत प्रेमनगर एवं रामानुजनगर में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एस डी एम श्री अजय मोडीयम, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनपद अध्यक्ष प्रेमनगर एवं सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत प्रेमनगर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष , पार्षदगण, विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, ग्राम कोटवार उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में सत्ता और प्रशासन का समन्वय बेहद आवश्यक है।इससे क्षेत्र विशेष में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करना आसान होगा। इस समन्वय बैठक के आयोजन को शासन की योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रयास बताया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों से कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करे और उन्हांेने शासकीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने जिले के ग्रामों को सुंदर, सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री जी आर चुरेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शासन, प्रशासन के साथ जनता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैठक में आम जनों के साथ जनप्रतिनिधि और प्रशासन का समन्वय को महत्वपूर्ण बताते हुए समाज के विकास में आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने समन्वय बैठक के माध्यम से ग्रामीण विकास के चौतरफा विकास की दिशा में कार्ययोजना पर चर्चा को महत्वपूर्ण बताया है।उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिधि स्वयं भी समाज का हिस्सा हैं ऐसे में उनकी जिम्मेदारी सामाजिक विकास में और भी ज्यादा हो जाती है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार लोक कल्याणकारी राज्य स्थापना के लिए कार्य कर रही है। परन्तु आज भी कई क्षेत्र पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि कर्मठता में सद्गुण समाया है। इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए सभी आमजनों को कर्मठता के साथ विकास में सहयोगी होना होगा। तभी सभी क्षेत्रों का विकास संभव हो पाएगा। उन्होंने ग्राम विकास के लिए सभी सम्बन्धित लोंगो को टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने को कहा । साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री राजकुमार खूंटे ने बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा इस तरह शासन और प्रशासन के बैठक के द्वारा आपसी संवाद का मंच मिलता है जिससे जन-विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि ग्राम के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी, सरपंच, सचिव और जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों का नियमित भ्रमण करना चाहिए और उसकी वास्तविक समस्याओं को जानकर उन समस्याओं का निराकरण करना चाहिए और उसके अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जानाचाहिए। सभी ग्रामों में जल संरक्षण, वृक्षारोपण की दिशा में विशेष प्रयास के साथ वृक्षों का संरक्षण करने के लिए अभियान को आवश्यक बताया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समन्वय बैठक के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक से शासन और प्रशासन के मध्य क्षेत्र के विकास को लेकर एक मंच पर संवाद कायम होता है और आपसी सामंजस्य से बेहतर विकास की राह निर्मित होती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एम डी तहीर अली ने कैंसर बीमारी के लिए कराई सफल सर्जरीसूरजपुर : राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिये राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके। इसके अंतर्गत राज्य एवं राज्य के बाहर के पंजीकृत चिकित्सालय में उपचार कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।
सूरजपुर जिले के एम डी तहीर अली, शिवा जी वार्ड न.-07 द्वारा बताया गया कि उनको कैंसर बीमारी थी। जिसमें डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन का सलाह दिया गया। इसके इलाज के लिए उन्होंने एम एम आई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर में इलाज हेतु गये परंतु हॉस्पिटल के द्वारा 957600 रुपये का खर्च बताया गया। परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ थे।
इसके पश्चात श्री तहीर अली को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। अस्पताल से खर्च का ब्यौरा प्राप्त कर मेडिकल रिपोर्ट के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया और राज्य नोडल एंजेसी से इलाज के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इसके पश्चात एम डी तहीर अली द्वारा एम एम आई मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में कैंसर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया जिसके खर्च का वहन राज्य शासन द्वारा किया गया। वर्तमान में इनका कीमों थेरेपी बालकों हॉस्पिटल में चल रहा है। और अभी उनकी स्थिति सामान्य है। कैंसर के इलाज के लिए राज्य शासन से प्राप्त सहायता के लिए एम डी तहीर अली ने राज्य शासन का धन्यवाद किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 16 नवंबर को अभिलेख सत्यापन हेतु जरही में लगाया था विशेष शिविरसूरजपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सार्थक प्रयासो से सभी क्षेत्रों में न केवल रोजगार का सृजन हुआ है, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी छत्तीसगढ़ की जनता को प्राप्त हो रहे है। मुुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा निर्देश का अनुपालन करते हुए जरही के 56 भू विस्थापित परिवारों के लिए 16 नवंबर को जरही में अभिलेख सत्यापन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया था।कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर शिविर पर राजस्व अधिकारी व एसईसीएल की सत्यापन हेतु गठित समिति शिविर में सम्मिलित थी। जिसके द्वारा शिविर दिवस पर सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। एसईसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जरही के 73 आवेदकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व पारिवारिक सहमति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र एसईसीएल में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
महामाया खुली खदान के लिए जरही, दुरती, सेन्धोपारा, कपसरा व बरौधी 05 गांव से भूमि अधिग्रहण किया गया है। भारत सरकार कोयला मंत्रालय द्वारा इन गांवों का भूमि अधिग्रहण तीन चरणों में किया गया है। अधिग्रहित निजी भूमि के बदले 638 परिवार के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। जिसके तहत ग्राम जरही की अधिग्रहित भूमि के एवज में 16 नवंबर को सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत जरही में अभिलेख सत्यापन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर में जिला प्रशासन की ओर से राजस्व अमला व एसईसीएल के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में 56 भू स्वामियों के द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवारों का अभिलेख सत्यापन किया गया। 30 नवंबर की स्थिति तक मुख्यालय बिलासपुर में, जरही के कुल स्वीकृत रोजगार हेतु आवेदको की संख्या 76 है, जिसमें से 73 आवेदको के परिवार की सहमति एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य एसडीएम प्रतापपुर व एसईसीएल के गठित टीम द्वारा किया जा चुका है। इन आवेदको को एसईसीएल के नियमानुसार कैटेगरी 01 में रोजगार प्रदाय किया जायेगा। सत्यापन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को उनकी इस विशेष पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला प्रशासन के तत्वाधान मे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय, जरही (डुमरिया) में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर ‘‘स्वालंबन’’ का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय, जरही (डुमरिया) और आई.टी.आई. भटगांव के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नवीन उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार अपना ने के लिए प्रोत्साहन हेतु विभागीय योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के संबंध में जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से दिया गया । इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक श्री अवधेश कुमार कुशवाहा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ शासन की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30, नवीन उद्योग स्थापना, लायसेंसिंग प्रक्रिया और विभागीय सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।
कंपनी सचिव एवं कर सलाहकार श्री पुनीत गुप्ता द्वारा, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, आयकर एवं वस्तु एवं सेवा करके अंतर्गत था छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी श्री गगन कुमार गुप्ता द्वारा बैंकिंग प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई ।महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष तिवारी द्वारा योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापना हेतु छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित किया गया ।इस उद्यमिता जागरूकता शिविर ‘‘स्वालंबन’’में जिलाव्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक, श्री शिवनाथ सिंह खुसराम, सहायक प्रबंधक, श्री संजय लकड़ा, शासकीय नवीन महाविद्यालय, जरही (डुमरिया) एवं आई0टी0आई0, भटगांव के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री धीरज गुप्ता और आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री आशीष तिवारी द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एबीईओ एवं संकुल प्राचार्य ने छात्रों को कराया न्योता भोजनसूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में रामानुजनगर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक प्रयत्नशील हैं। विकासखंड के दूरस्थ कुमेंली जलप्रपात के समीप विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो बस्ती परशुरामपुर में संचालित प्राथमिक शाला बंडा भैंसा के प्रधान पाठक श्याम दास, सहायक शिक्षक धन साय शांडिल्य एवं रघुपाल सिंह ने स्वयं के वेतन से 62 छात्रों को स्वेटर प्रदान किया। इस विद्यालय में विशेष पिछड़ी जनजाति के 50 पंडो छात्र दर्ज हैं। शिक्षकों के प्रयास से यहां की उपस्थिति भी अच्छी है आज की उपस्थिति 45 पाई गई जिसमें 40 पंडो बच्चे उपस्थित थे।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू एवं संकुल प्राचार्य चंद्र विजय सिंह ने आज विद्यालय में आंशिक न्योता भोजन उपलब्ध कराया छात्रों को सेवई एवं केला फल प्रदाय किया गया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में छात्रों को स्वेटर देने की पहल उनके संवेदन शीलता का परिचायक हैं। निश्चित रूप से संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमंत उपाध्याय के द्वारा दिए गए ’’थीम वाक्य’’ बाल देवो भवः को शिक्षक चरितार्थ कर रहे हैं।कुछ बच्चे अस्वस्थ प्रतीत होने पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर में पदस्थ डॉक्टर एस के त्रिपाठी से फोन पर चर्चा कर एक लघु स्वास्थ्य शिविर लगाने का अनुरोध किया इसे स्वीकार करके डॉक्टर त्रिपाठी आगामी सोमवार को स्वास्थ्य शिविर हेतु अस्वस्थ किया है। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्णा राजवाडे समेत ग्रामीण भी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत जिला सूरजपुर प्रशासन एवं आयुष विभाग के जिला आयुष अधिकारी डॉ शशिबाला जायसवाल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ डिजिटल ग्राम सूरजपुर अंतर्गत सिलफिली महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता एक्का, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के प्रभारी प्रो. अमित सिंह बनाफ़र, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी प्रो. भारत लाल कंवर की उपस्थिति में छात्रों को अभियान के जिला समन्वयक डॉ संतोष सिंह द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से देश के प्रकृति परीक्षण के संबंध में बता कर आयुष मंत्रालय भारतसरकार द्वारा बनाये गये प्रकृति परीक्षण एप्लीकेशन के संचालन एवं इसके लाभ के बारे में बताकर जागरूक किया गया कि कैसे हम अपनी स्वयं की प्रकृति वात, पित या कफ, त्रिदोष है जाने और उसके अनुसार दिनचर्या, ऋतुचार्य, आहार विहार, संतुलित जीवन शैली अपना कर निरोगी व आयु लम्बी कर सकते है और भारत को स्वस्थ और सशक्त बनाने में संकल्प के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने में अपना योगदान दे सकतेहैं एवं 18 से 70 वर्ष तक के अधिक से अधिक लांेगो का प्रकृति परीक्षण कराने की अपील किया गया, प्रोजेक्टर में छात्रों को आयुष मंत्रालय द्वारा बनाये गये अभियान के थीम वीडियो को दिखाया गया एवं आयुष विभाग सूरजपुर के चिकित्सकों के दल डॉ सुधीर कच्छप, डॉ योगेश पाण्डेय, डॉ रणविजय सिंह, डॉ परमेश्वर पटेल द्वारा छात्रों का प्रकृति परीक्षण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : एनसीसी के 76वें में स्थापना दिवस के अवसर पर 28वीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमाण्ड अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा के मार्गदर्शन, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रवीण कुमार तेवतिया के निर्देशन, प्राचार्य श्री एन. के देवांगन के संरक्षण एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. अश्विनी विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एनएसएस कैडेट्स के द्वारा परेड, पोस्टर एवं जिला कार्यालय स्थित प्रतिमा की सफाई की गयी। कैडेट मालती ने एनसीसी गतिविधियों के अनुभव को साझा किया। साथ ही अनेक कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर देश भक्ति व समाज सेवा की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री एन के सिंह, सहायक प्राध्यापक योगेश राठौर सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : गणित विषय को रोचक एवं सहज रूप से समझने के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् रायपुर के निर्देशन में जिला स्तरीय गणित कार्यशाला आयोजन स्वामी आंत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर में किया गया। कार्यशाला में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवागंन ने बताया कि गणित हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाता है, गणित का अध्ययन करने से तार्किक और विवेकपूर्ण सोच की क्षमता विकसित होता है। गणित विषय पढ़ने वाले छात्रों में अन्य संकाय के छात्रों की तुलना में संख्या कम होती है। इसलिए गणित विषय के प्रति छात्रों में जन जागरूकता लाना, गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक बच्चे गणित के क्षेत्र में अपना करियर का चयन कर सकें।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आये व्याख्याताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गणित विषय दैनिक जीवन से संबंधित व्यवहारिक कुशलता के विकास के साथ-साथ अन्य विषयों के अध्ययन में सहायक होता है। तर्कशक्ति, बुद्धि की प्रखरता एंव कठिन समस्याओं के समाधान की योग्यता का विकास करने के लिए आवश्यक है। विद्यालयीन छात्रो में गणित के प्रति रुझान उत्पन्न करने के लिए जागरूकता लाना जरूरी है। इस दौरान महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान का वर्णन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला के विभिन्न विद्यालयों से कुल 100 व्याख्याताओं ने सहभागिता दी। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री सी.एस.पी. गुप्ता, श्री सुवीर रवि शैक्षणिक समन्वयक, श्री खमेश्वर कश्यप श्री नूरजहा खान एवं अन्य जन उपस्थित थे।