- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग : कोविड - 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु निगम प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। भिलाई निगम के लगभग 1855 कर्मचारी लगातार कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे है जिसमें स्वच्छता के कर्मचारी, पेयजल के कर्मचारी एवं निगम के अन्य कर्मचारी जो आवश्यक सेवा से जुड़े हुए हैं शामिल है।प्रतिदिन दो पालियों में सेनेटाइज व शाम को फाॅगिंग कार्य किया जा रहा है।सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशन में सफाई कर्मी रोजाना सुबह सड़क, नालियों की सफाई के साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में जुटे हुए है। निगम के मुख्य कार्यालय में भी राशन सामग्री आदि की व्यवस्था बनाने के लिए कर्मचारी तैनात है जो शासन-प्रशासन द्वारा जारी होने वाले आदेशों के अनुपालन में विभिन्न प्रकार की सेवाएं दे रहे हैं। जरूरत मंदों को फूड पैकेट उपलब्ध कराना हो या वार्डों में जाकर असहाय लोगों को राशन देना हो इसका कार्य जोन स्तर इससे किया जा रहा है।लाॅकडाउन के दौरान जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए फिल्टर प्लांट में 24 घंटे कर्मचारी अलग-अलग पाली में काम कर रहे हैं। इसके अलावा लाॅकडाउन के आदेश का उल्लंघन न करें व मनमानी दाम पर सामान न बेचे इसकी लगातार माॅनिटरिंग निगम की टीम कर रही है। निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग द्वारा छिड़काव किये जाने वाले मैलाथियान, टेमीफाॅस, जला आयल, चूना, ब्लीचिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जा चुकी है। पेजजल व्यवस्था को दूरूस्थ बनाने जल विभाग के कर्मचारी तैनात है जो लाॅकडाउन में लोगों को बेहतर तरीके से जलप्रदाय व्यवस्था प्रदाय करने में जुटे हुए है। निगम प्रशासन द्वारा गरीब, भूखे, असहाय, बेसहारा व जरूरतमंदो तक पका हुआ भोजन तथा राहत सामग्री उपलब्ध कराने निगम के पांच जोनों पर 189 कर्मी तैनात है जो निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु भिलाई निगम क्षेत्र के सभी वार्डों, घनी आबादी वाले मोहल्ले, काॅलोनी सहित सभी एरिया में प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैन्ड स्प्रे व टैंकर के माध्यम से सेनेटाइज कर संक्रमण की रोकथाम में जुटे हुए है। डेंगू, पीलिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए फाॅगिंग कर रहे हैं। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर पूरे भिलाई निगम क्षेत्र में सफाई कार्य को दुरूस्त किया जा रहा है। निगम के सफाई कर्मी किसी भी क्षेत्र में गंदगी के कारण कोई संक्रमण न फैले इसे देखते हुए प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सड़क व नालियों की सफाई, गंदे स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना पाउडर का छिड़काव कार्य में जुटे हुए हैं। स्वच्छता कर्मचारी, जल प्रदाय में लगे कर्मचारी, खाद्य सामग्री और राहत सामग्री के लिए लगे कर्मचारी एवं अत्यावश्यक सेवा में लगे हुए अन्य कर्मचारी इस प्रकार लगभग 1855 कर्मचारी निगम क्षेत्र के विभिन्न कार्यों में कोरोना फाइटर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं।
-
दुर्ग : नगर निगम की उड़नदस्ता टीम ने सुपेला बाजार, वैशालीनगर, स्मृतिनगर, पाॅवरहाउस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरिक्षण किए जिसमें एमआरपी से अधिक दाम सामान बेच रहे किराना दुकान संचाकल पर जुर्माना लगाया। आदेश की अवहेलना करते हुए कुछ दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क लगाए दुकान पर पाए गए जिन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया तथा सड़ा हुआ फल बेचते पाए जाने पर उसे जप्त कर विनिष्ट किया गया।निरिक्षण के दौरान भीड़ पाए जाने वाले दुकानदार के संचालकों को समझाईश दी गई। लाॅकडाउन का पालन कराने निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम शहर के सभी प्रमुख बाजारों का निरिक्षण किए और शासन के आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले दुकानों पर कार्रवाई की गई । निगम के अधिकारीध्कर्मचारी निरंतर क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस बनाने व घरों में ही रहने की अपील कर रहे है!उड़नदस्ता की टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बाजार व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों का दौरा कर लोगों को एक जगह एकत्र न होने की समझाईश दिए। निगम की उड़नदस्ता टीम ने वार्ड 06 के आकाश जनरल स्टोर्स में बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान देते एवं डिस्पोजल गिलास बेचते पाए जाने पर समझाइश देकर छोड़ा व डिस्पोजल की जब्ती बनाई, वार्ड 06 के ही गंगा किराना स्टोर्स एमआरपी रेट से अधिक दाम पर बिड़ी, सिगरेट बेच रहा था जिसे जप्त करते हुए 2000 रूपए जुर्माना लिया गया। जगमोहन साव ठेले पर फल बेचने वाले के पास सड़ा हुआ केला पाया गया जिसे जप्त कर विनिष्ट किया गया। केम्प - 2 के मनोज किराना स्टोर्स के संचालक द्वारा किराना सामान अधिक दाम पर बेचने पर 2000 रूपए जुर्माना लिया गया। उड़नदस्ता की टीम ने व्यापारियों को बताया कि लाॅकडाउन में बिना मास्क लगाए ग्राहकों सामान नहीं देना है तथा अधिक दाम पर सामान बेचने की शिकायत पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। -
दुर्ग : भिलाई नगर/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत उच्च स्तरीय जलागार जहां पर 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र से पानी प्रदान किया जाता है उन टंकियों के पानी का सैंपल लेकर प्रतिदिन परीक्षण किया जा रहा है इसी के साथ ही जल शोधन संयंत्र के पानी का दिन में तीन बार परीक्षण किया जा रहा है।
शहर को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। पीलिया जैसी जल जनित बीमारी की रोकथाम हेतु शुद्ध पेयजल प्रदाय करने निगम प्रशासन कटिबद्ध है। प्रतिदिन प्रत्येक जोन क्षेत्रों से लगभग 10 सैंपल लेकर उसका परीक्षण किया जा रहा है परीक्षण उपरांत दूसरे दिन ही इसकी रिपोर्ट जोन को सौंप दी जा रही है ताकि इसके अनुरूप आगे की कार्यवाही की जा सके।
विभिन्न जल स्रोत जैसे हैंडपंप, बोर, कुआं आदि का सैंपल लेकर लैब में भेजा जा रहा है कुछ जोन क्षेत्रों द्वारा पानी टेस्टिंग के लिए किट की व्यवस्था की गई है ताकि जोन से ही पानी का परीक्षण कर लिया जाए! अभी तक कई स्थलों से प्राप्त पानी का परीक्षण किया जा चुका है! वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर ब्लॉक 27 के समीप बोर, फरीदनगर टंकी, नेहरू नगर पानी टंकी, सत्येंद्र सिंह स्नातक नगर फरीदनगर टंकी, दीपक वर्मा स्नातक नगर टंकी, कोमल वर्मा स्नातक नगर फरीदनगर टंकी, हाउसिंग बोर्ड टंकी, सड़क नंबर अट्ठारह प्रगति नगर का बोर, लाल टंकी एरिया, रामनगर शिवा लॉन्ड्री के पास हस्त पंप, विंध्य नगर गणेश मंच के पास हस्त पंप, शास्त्री नगर बजरंग मैदान के पास बोर, हरी टंकी, तेलुगु मोहल्ला के पास बोरिंग, ऐश्वर्या फैंसी स्टोर के सामने के नल, जेपी नगर के पास नल, सावरी बाई के घर के पास नल, भगवती वर्मा के घर के पास नल, निशा फैंसी स्टोर के पास का बोर, एकता नगर के पास बोर, उदय भास्कर स्कूल के सामने बोर, वार्ड क्रमांक 33 खुर्सीपार तनवीर स्टडी के पास पंप हाउस, चंद्रशेखर आजाद नगर सड़क नंबर 7 एवं दुर्गा पारा के पास जलगृह, वार्ड क्रमांक 29 बापू नगर हस्त पंप क्रमांक 41 एवं 52, नत्थू चाट लाइन, स्लीपर मोहल्ला के पास जलगृह आदि का सैंपल के परीक्षण उपरांत रिपोर्ट प्रदाय किया गया इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों से भी सैंपल लिए गए हैं जिसका परीक्षण कर जोन क्षेत्रों को भेजा जा रहा है। रिसाली क्षेत्र से भी प्राप्त पानी के सैंपल का परीक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट भेजी जा रही है। जल कार्य के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे ने बताया कि अब तक 413 से अधिक सैंपल लेकर परीक्षण उपरांत रिपोर्ट भेजी जा चुकी है जिसके अनुरूप आगे की कार्यवाही जोन स्तर से की जा रही है। - बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए साजा विकासखण्ड के ग्राम-पदमी के वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता श्री बंशीलाल पटेल द्वारा गत दिनों 11 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा।
- ग्राहक पोर्टल मे आनलाईन पंजीयन कर मंगा सकते हैं सामग्रीडिलीवरी के लिए वेंडर्स को भी करना होगा आनलाईन पंजीयन
बेमेतरा :- कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दौरान फल एवं सब्जी की घर पहुँच सेवा देने हेतु छ.ग. इन्फोटेक बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा वेब पोर्टल सीजीहाट तैयार किया गया है। जिसका यू आर एल http://cghaat.in है जिस का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 16 अप्रैल को किया गया। उक्त पोर्टल का उपयोग करने के लिए ग्राहक एवं वेंडर अपना ऑनलाइन पंजीयन करेंगे। ग्राहक लॉगिन करेंगे और सीधे वेंडर को पोर्टल पर ही आर्डर देंगे। आर्डर ट्रैकिंग के लिए (एसएमएस) नोटिफिकेशन की व्यवस्था है। वेंडर पंजीयन के पश्चात उक्त वेंडर की क्षमता सही पाए जाने पर अनुमोदन शहर एडमिन द्वारा किया जाएगा। पोर्टल के क्रियान्वयन के लिए जिला एडमिन और अलग अलग शहर के लिए शहर एडमिन होंगे।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे जिला एडमिन डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर एवं शहर एडमिन विभिन्न नगरीय निकाय के सीएमओ को बनाया गया है। पोर्टल के सफल क्रियान्वयन हेतु आज सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। -
मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी गई 7 करोड़ की राशि
बेेमेतरा :-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी 28 जिलों को 25-25 लाख रूपए की राशि जारी की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 7 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन, सामग्री और राहत कार्यो के लिए यह राशि खर्च की जाएगी।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके पहले राज्य के 11 जिलों को 20-20 लाख रूपए की राशि जारी की थी। इसमें कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बलरामपुर, मुंगेली, कोरिया और कबीरधाम जिले शामिल थे। अभी 25-25 लाख रूपए प्रदेश के सभी 28 जिलों को आबंटित किया गया है। - बेमेतरा :-कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार, नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु इनसिडेंट कमाण्डर और जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। अनुविभाग स्तर पर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उनके क्षेत्र का इनसिडंेट कमाण्डर नियुक्त किया जाता है वे अपने नेतृत्व में अपने अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही करेंगे।कंटेटमेन जोन, बफर जोन एवं ईपी सेन्टर के चिन्हांकन के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।इसी प्रकार काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं डोर-टू-डोर सर्वे हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को, सैम्पल टेस्टिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा, डी.एस.ओ., डी.पी.एम. एवं जिला महामारी विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। जिला स्तरीय कोविड-19 हाॅस्पिटल, क्वारेंटाईन एवं आइसोलेशन सेन्टर में व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन बेमेतरा, डीपीएम, डीएसओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को व सैनिटाईजेशन एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा व शेष नगर पंचायत क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को एवं जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा व अनुविभाग क्षेत्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया जाता है।
- दुर्ग : कोटा (राजस्थान) में अध्ययन कर रहे दुर्ग जिले के छात्र/छात्राओं की जानकारी नोडल अधिकारी श्री रविराज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग के मो. न. 73895-77569 में व्हाट्सप के माध्यम से को निम्नालिखित प्रारूप में प्रेषित किया जा सकता है। इसमें छात्र/छात्रा का नाम, छात्र/छात्रा का मोबाईल नं., अध्ययनरत संस्था का नाम एवं पूर्ण पता, संस्था का सम्पर्क क्रमांक, छात्र/छात्रा का पूर्ण पता, पिता/पालक का नाम, पिता/पालक का मोबाईल नं., पालक का पूर्ण पता, पासपोर्ट फोटो(यदि हो) की जानकारी देनी होगी।
-
दुर्ग 20 अप्रैल 2020/जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने प्रधान मंत्री जनधन खाते तथा बैंक खाते से मनरेगा मजदूरी के पैसे निकालने में ग्रामीणो को होने वाली कठिनाईयों से निजात दिलाने कोविड-19 आपदा सेल का गठन किया है। इसके लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री स्वप्निल ध्रुव मोबाइल नम्बर 9685480085 तथा श्री प्रवीण कुमार वर्मा प्रोग्रामर मनरेगा मोबाईल नम्बर 9039945886 व जनपद पंचायत दुर्ग के श्री देवी ध्रुव मोबाईल नम्बर 9827992263, जनपदा पंचायत धमधा से श्री ए के ओझा मोबाईल नम्बर 9074095781, जनपद पंचायत पाटन से श्री लोचन बंजारे मोबाईल नम्बर 9098993071 से संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीण जन को कोविड-19 के अंतर्गत जनधन व मनरेगा के खाते से पैसे का लेनेदेन करने मे किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो उक्त अधिकारियो से संपर्क कर समस्या का हल कर सकते है।
-
20 अप्रैल 2020/ बागबाहरा में लॉक डाउन के दौरान श्री हेमराज महानंद द्वारा नियमित रूप से जारी रखने वाले निर्माण कार्य करने वालो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल द्वारा जारी किया गया है।
इसमे यह निर्माण कार्य पिछले एक हफ्ते से चल रहा था जबकि लॉक डाउन के दौरान श्रममूलक कार्य वर्जित था, पूर्व में समझाईस के बावजूद भी निर्माण कार्य इनके द्वारा बंद नहीं करवाया जा रहा था। आज सुबह भी निर्माण कार्य जारी था, जिसके कारण अब लॉक डाउन नियमों और धारा 188 सह अन्य धाराओं पर प्राथमिकी दर्ज़ करने का निर्देश जारी किया गया। -
महासमुंद 20 अप्रैल 2020/ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जहाँ शासन, प्रशासन द्वारा प्रयास किये रहे हैं और लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों, बच्चों और बुजुर्गों द्वारा मुक्त हाथों से जरूरतमंदों के लिए मास्क,भोजन, अन्न एवं अन्य सामग्री दान करने के साथ साथ नक़द राशि भी दान की जा रही है। इसी कड़ी में आज यहाँ सरायपाली अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर पूर्व प्रधान पाठक श्री चंद्रभान नायक ने अपनी एक माह की पूरी पेंशन राशि 27 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए एस.डी.एम. सरायपाली श्री कुणाल दुदावत को प्रदान की। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर दी जाएगी। एस.डी. एम. श्री दुदावत ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान 75 वर्षीय श्री चंद्रभान नायक ने बताया कि वे प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ग्राम इच्छापुर के पटेल एवं वरिष्ठ गायत्री साधक भी हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की महामारी को परास्त करने के लिए देश भर में लॉक डाउन घोषित किया गया है, इससे इस महामारी के संक्रमण से बचाव में बड़ी सफलता मिली है। श्री नायक ने कहा कि इस समय देश सहित प्रदेश में गरीबों, मजदूरों, जरूरत मंदों की सहायता के लिए बड़ी राशि खर्च हो रही है। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं, संगठनों सहित सभी लोग आगे आकर सहायता कर रहे हैं। आज वे यहां सरायपाली मुख्यालय आकर अपनी एक माह की पेंशन राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए एस.डी.एम. श्री दुदावत को सौंपी है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सहित जिले में जरूरतमंदों के लिए हर सम्भव सहायता दी जा रही है।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अधिकारियों के मार्गदर्शन में घर-घर जाकर अच्छी आदतें अपनाने कर रही हैं प्रेरितमहासमुंद 20 अप्रैल 2020/ बचपन पूरे जीवन की नींव होता है। बचपन में बनी आदतों के स्थायी प्रभाव पूरे जीवन भर रहता है। बच्चों में अच्छी आदतों के निर्माण, उनको मूल्यों - संस्कारों की सीख देने में परिवार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस तथ्य के दृष्टिगत महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द द्वारा बच्चों की परवरिश से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम अप्रैल माह में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के केन्द्र में बच्चों की परवरिश के पंचसूत्र हैं। इन सूत्रों को ध्यान में रखकर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर ने बताया कि इसके तहत बच्चों को स्वावलंबी बनाना, मेहनत का महत्व समझाना है। उद्देश्य यह है बच्चा बड़ा होकर मेहनतकश इंसान बने, आलसी न बने । इसके लिए पालक 4-5 साल में खेल-खेल में प्रयास शुरू कर सकते हैं। घर मे माँ झाड़ू लगा रही है तो बच्चे को भी एक छोटा पुराना झाड़ू दे दें, बर्तन साफ़ कर रही हैं, घर पर पोंछा लगा रही है , कपड़े धो रही है,किचन में खाना बना रही है तो बच्चे को भी अपने साथ शामिल करे । बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाए इन कार्यों की गम्भीरता बढ़ाते जाएँ। यह कार्य 15 वर्ष की उम्र तक करना है। उन्होंने ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी अच्छी आदत अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। जब बच्चा 5-6 वर्ष का हो जाए तो पिता की जिम्मेदारी हो कि बच्चे को सुबह उठाकर शारीरिक व्यायाम करवाएं अपने साथ टहलने ले जाएं। सुबह उठकर गुनगुना पानी पीना, दिन में 2 बार ब्रश करना, मीठा खाने के बाद मुँह पानी से साफ़ करना आदतें अपनाने के लिए कहे। इसके अलावा चिप्स, कुरकुरे मैगी इत्यादि फ़ास्ट फ़ूड की आदत धीरे-धीरे बच्चों को छुड़ाना जरूरी है। आज गाँव मे चिप्स, कुरकुरे की बच्चों की लत जैसी लग गई है । इसकी आदत को कम करते हुए, भीगा मूँगफली, चना-गुड़, चना-मुर्रा, फल्ली लड्डू, चिक्की, करी लड्डू इत्यादि खाने को देना चाहिए।उन्होंने बताया कि मोबाइल और टी.वी. के सामने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। बच्चों को इससे बचाने की सख्त जरूरत है। इस पर कई तरह की हिंसा, रिश्तों में कड़वाहट, वैमनस्य मुख्य रूप से दिखाया जाता है। बच्चे में सही गलत का अंतर करने की क्षमता नहीं होती हैं। इसलिए इसकी लत से बचाना ज़रूरी है। बच्चा मोबाइल और टी.वी. सीमित समय देखें लेकिन पालकों के साथ देखें तो उचित है। उन्होंने बताया कि इसके तहत बच्चों के पालकों को अपना समय देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। बच्चे माता-पिता की सबसे बड़ी पूँजी हैं। उनके साथ पारंपरिक खेल खेलें, गीत, कहानी, कविता इत्यादि सुनाएँ। इससे बच्चा माता-पिता से जुड़ाव भी महसूस करेगा।
श्री सुधाकर ने बताया कि इन महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान मे रखकर परिवार को किस प्रकार समझाईश दी जानी है इस संबंध में पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ऑन फील्ड प्रशिक्षण सम्पूर्ण जिले में दिया जा रहा है । बच्चों की परवरिश से संबंधित ये बातें सरल भाषा मे 3 से 6 वर्ष के बच्चों के पालकों को गृहभेंट के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा समझाई जा रही हैं। जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं परियोजना अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के सपोर्टिंव सुपर विज़न हेतु फील्ड पर सतत भ्रमण किया जा रहा है। -
विद्यार्थियों को दौरान मोबाईल एवं वाट्सअप के माध्यम से दी जा रही है शिक्षा
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में लॉक डाउन के इस समय में जशपुर जिले के और जिला शिक्षा अधिकारी एन, कुजूर के दिशा निर्देश मंे विद्यार्थयों को ऑनलाइन पढाने के लिये सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वेब पोर्टल ूूूण्बहेबीववसण्पद के माध्यम से पढ़ाई तुंहर दुआर का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए शिक्षक अपना पंजीयन कराएं और विद्यार्थियों को इस ऑनलाइन शिक्षण पोर्टल का लाभ दिलाएं। शिक्षकों द्वारा अपने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार के काम शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन देने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। बच्चे उसके अनुसार घर पर पढ़ाई करते हैं और इस संदर्भ में फोटो और वीडियो ग्रुप में पालकों द्वारा शेयर करते हैं। और शिक्षको द्वारा बच्चों की शंकाओ का समाधान भी किया जाता है।प्रारम्भिक दिनों में ज्यादा पालक रुचि नहीं ले रहे थे। परंतु इससे निराश ना होकर शिक्षकों ने उन पालकों सतत् से संपर्क कर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। शासकीय स्कूलों में अधिकांश बच्चे ऐसे होते हैं जिनके पालक निम्न आय वाले होते हैं। फिर भी जिन पालकों के पास स्मार्टफोन थे, उन पालकंों से शिक्षकों ने शुरुवात की। अभी वर्तमान में जिन पालकों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वह भी आस-पड़ोस से सहयोग प्राप्त कर ग्रुप में अपने बच्चों की फोटो डालते हैं।एक सप्ताह में ही जशपुर जिले के छः विकासखंड इस अभियान में जुड़ गये और छः विकासखंड के 45 से अधिक स्कूलों में पालक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन की शुरुवात हो चुकी है। साथ ही अब तक 700 से अधिक बच्चे इससे लाभान्वित होकर अपने अध्ययन संबंधी पोस्ट ग्रुप में शेयर कर रहे हैं। जिले के सभी विकास खंडों मे 150 से अधिक स्कूलों मे पालको का व्हाट्स अप ग्रुप बन गया है और सभी स्कूल धीरे धीरे इस अभियान से जुड़ते जा रहें है।इसी तारतम्य में जिले मे एक और कार्य करने की शुरुवात की गई। चूँकि अप्रैल का आधा महीना व्यतीत हो गया है, इसलिए अब अगले सत्र के अध्ययन अध्यापन की शुरुवात वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया है। इसके लिए फोन द्वारा पालकों से संपर्क और एसएमसी के सदस्यों से संपर्क कर बच्चों को आपस में अपनी पुरानी किताबें अपने अनुजों को देने के लिए प्रेरित किया।फिर भी कुछ बच्चे ऐसे थे जिनके लिए किताब उपलब्ध नहीं हो पाया। ऐसे बच्चों के लिए शिक्षक प्रतिदिन ग्रुप में 1 चैप्टर का पीडीएफ डाल देते हैं। दूसरे दिन बच्चे उस पीडीएफ को पढ़ते हुए वीडियो बनाकर ग्रुप में डालते हैं। छोटे क्लासों में गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों को व्हाट्सएप जैसे माध्यमों से पढ़ाने की अपनी ही चुनौतियां हैं। इसलिए वर्तमान में जिले के शिक्षक अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हिंदी विषय को चुना है। और अगले 10 दिनों में हिंदी विषय के किताब को सिर्फ पढ़कर खत्म करने की चुनौती अपने बच्चों को दिया है।इस अभियान के सक्रिय सदस्य शिक्षक एलन साहु और उनके शिक्षक साथियों द्वारा अपने विद्यालय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बघिमा ब्लॉक जशपुर मे इस योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन सभी शिक्षकों का कहना है कि हम हमारे स्कूल मे अगली कक्षा के पाठयक्रम को इस प्रकार से जुलाई तक पूर्ण कर लेंगें। इस उपलब्धि पर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने भी खुशी जाहिर की है और जिले के सभी शिक्षकों , पालको और विद्यार्थियों को बधाई दी है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और सभी विकास खण्ड के शिक्षा से जुड़े अधिकरियों को आने वाले दिनों मे अधिक से अधिक स्कूलों को इस अभियान से जोडने की बात कही है। जिला स्तर से जिला शिक्षा अधिकारी एन, कुजूर, यशश्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता,सदस्य संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जशपुर सिद्दकी ,मनोरा लक्ष्मण शर्मा , बी, आर,सी,सी, दीपेंद्र सिंह ,शिक्षक संजय दास सहित सी,ए, सी,आदि नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। -
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा के राहत शिविर का आकस्मिक निरीक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। राहत शिविर में अन्य राज्य से आए जरूरतमंद मजदूरों, श्रमिकों को आश्रय शिविर में ठहराया गया है। कलेक्टर ने व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को शिविर में सारी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर को शिविर स्थल में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके लिए नास्ते, भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को उनकी मनोरंज के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। श्रमिकों केा लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। सभी लोगों के परस्पर एक मीटर की दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी गई है। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी एवं सहायक आयुक्त श्री एस.के. वाहने मौजूद थे। -
लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर करें कार्रवाईजशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज झारखंड बाॅडर के सकरडेगा चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिए है। अन्य राज्य से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। उन्होंने जरूरी सामानों के आवाजाही को छोड़कर किसी भी स्थिति में लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।कलेक्टर ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के नागरिकों की सुरक्षा करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी एवं सहायक आयुक्त श्री एस.के. वाहने मौजूद थे। -
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को मोबाईल वीडियो से बालगीत, कविता, कहानियां भी सुना रही हैं
जशपुर जिले में 87075 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण
16182 हितग्राहियों को सुखा राशन दिया गया है
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन के अवधि में आंगनबाड़ी केन्द्रों में नन्हें मून्हें बच्चों का बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए खेल विधि और शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन के माध्यम से शिक्षा दे रहे है। जशपुर जिले के आगनंबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के घरों में ही अभिनव कला के द्वारा पाठ पढ़ा रहे है। कार्यकर्ता विभाग द्वारा तैयार वीडियों को मोबाईल द्वारा दिखते है और अपने विभिन्न कौशल अभिनव से नन्हें-मून्हें बच्चों को बाल गीत, कविता, कहानियां सुनाते हैं। बच्चों में पढ़ने के प्रति उत्साह भी देखा जा रहा है और वे एक जगह स्थाई रूप से बैठकर पढ़ने भी लगे हैं।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा ने बताया कि बच्चों को तैयार वीडियों को दिखाया जाता है उनका पढाई के प्रति आकर्षन बढ़ें। और बच्चों को आंगनबाड़ी का एहसास घर में ही होने लगे। कार्यकर्ता लाॅकडाउन निर्देशों का भली भांति पालन कर रहे हैं। साथ ही अपने-अपने सेक्टर गांव में 3-6 आयु वर्ष के ऐसे बच्चें जिनका नाम आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज है। पंचायत रेंगारघाट के मिनी केन्द्र सुकबासुपारा, सेक्टर बासनताला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती डिम्पल सिंह, लखन राम एवं ललिता बाई के पुत्र अभय राम और अनिल राम एवं सरिता बाई की नन्हीं पुत्री मीनाक्षी बाई तथा ग्राम पंचायत हेठकापा के ग्राम नोनपानी के अधिराज राम के बच्चों को उनके घर जाकर 4 से 5 बच्चों को एकत्रित करके उनके पालकों की उपस्थिति में वीडियों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। साथ ही लाॅकडाउन नियमों के तहत् पढ़ने वाले बच्चों के बीच परस्पर एक मीटर की दूरी बनाए रखें है और मास्क का उपयोग कराया जा रहा है। मोबाईल में आकर्षित वीडियों देखकर बच्चें सहज ही एक जगह बैठ जाते हैं। बच्चों में सीखने की ललक और जिज्ञासा जग रही है। बच्चों के पालकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के अनुठी पहल से घर पर ही बच्चों को पढ़ाई का माहौल मिल रहा है। साथ ही लाॅकडाउन नियमों का भी पालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में कुपोषित बच्चों और शिशुवित महिलाओं को घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुखा राशन और पौष्टिक लड्डू दिया जा रहा है। वर्तमान में 87075 हितग्राहियों रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 16182 हितग्राहियों को सुखा राशन दिया गया है।
-
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सहायक अभियंता श्री संदीप बंजारे ने बताया कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत् कृषि संबंधित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का लाॅकडाउन की अवधि में कार्य प्रारंभ करने हेतु शिथिल किया गया है। जिला जशपुर अंतर्गत विभाग द्वारा मुख्य रूप से कृषकों की सिंचाई के लिए सौज सुजला योजनांतर्गत सोलर पंप की स्थापना सौभाग्य योजना, छूटे हुए घरों को विद्युतिकरण, सौलर ड्यूल पंप, पेयजल, एवं परिवार मूलक बायोगैस संयत्र (कृषकों हेतु) का कार्य कराया जा रहा है। इन समस्त कार्याें को वर्तमान में पालन करने के अनुमति दी गई है।
-
छात्रों के भोजन, सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं के निवारण के लिए करेंगे कार्य
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा 3 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है एवं एडवायजरी किए गए है। श्री क्षीरसागर ने जशपुर जिला अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान) में अध्ययनरत है, उनके आपातकालीन आवश्यकता, भोजन एवं सुरक्षा के संबंध में शिकायत अथवा समस्याओं आदि के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट जशपुर में काउंटर स्थापित किया गया है।कलेक्टर ने इसके लिए जिला अंतर्गत कोटा (राजस्थान) में अध्ययन कर रहे जशपुर जिले के छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए जिला व्हाट्सएप्प कण्ट्रोल रूम क्रमांक 8278222222 में व्हाट्सएप्प के माध्यम से निम्नलिखित प्रारूप में किया जा सकता है जिसमें छात्र-छात्रा का नाम ,छात्र-छात्रा का मोबाइल न. अध्ययनरत संस्था का नाम एवं पूर्ण पता, संस्था का संपर्क क्रमांक ,छात्र-छात्रा का पूर्ण पता, पिता-पालक का नाम, पिता-पालक का मोबाइल नं, पालक का पूर्ण पता ,पासपोर्ट फोटो (यदि हो) तो दिए गए वाट्सअप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं।जिससे जिले से कोटा में अध्यनरत छात्रों के सूचना के आधार पर वहां के जिला प्रशासन से समन्वय कर छात्रों के भोजन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का प्रबंध करवाएंगे।ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान) में अध्ययनरत है, उनके माता-पिता, अभिभावक अपनी जानकारी दे सकते हैं। -
सोनवाही और जयनगर को कारण बताओं नोटिस सहित राषन गबन के मामले में सपकरा के विक्रेताओं पर कलेक्टर के निर्देष से एफआईआर दर्ज
सूरजपुर 20 अप्रैल 2020/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सपकरा की उचित मूल्य दुकान में अनियमितता संबंधी षिकायत पर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच किया गया था। जिसमें षिकायत सही पाते हुए छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेष 2016 की कंडिका 5(24), 11(5)(11),13(1), 15 का उल्लंघन मानते हुए निरस्त करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान डेडरी में संलग्न कर दिया गया है।इसी क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषानुसार ग्राम सरपंच अतवारी बाई, सचिव ग्राम पंचायत सपकरा गुलसाय एवं विक्रेता बाबूलाल सिंह उचित मूल्य दुकान सपकरा के विरूद्ध प्रकरण में चावल, शक्कर, रिफाइंड नमक, चना का गबन करने के आरोप में थाने में प्रथम सुचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।इसके अतिरिक्त प्राप्त जानकारी अनुसार प्रबंधक एवं विक्रेता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयनगर को शक्कर का मूल्य अधिक लेने पर कारण बताओं सूचना जारी किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान सोनवाही के संचालनकर्ता अध्यक्ष एवं सचिव महिला विकास स्वयं सहा0 समूह व विक्रेताओं को शक्कर का अधिक मूल्य लेने पर कारण बताओं सूचना जारी की गई है। - बलरामपुर: वर्तमान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का वैश्विक प्रभाव देखा जा रहा है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु लागू लॉकडाउन के दौरान कृषि कार्य भी प्रभावित हुए है। वर्तमान में खेतों में रबी की फसल तैयार हो चुकी है। कृषि कार्य तथा कृषिगत् गतिविधियों के समयबद्ध होने से फसलों की कटाई तथा विपणन के कार्य को नहीं टाला जा सकता है क्योंकि कृषि कार्यों में देरी से नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। किन्तु वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रभाव तथा प्रसार को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। शासन ने इस दिशा में पहल करते हुए कृषि कार्यों की सशर्त अनुमति प्रदान की है।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि रबी की फसल तैयार हो चुकी है और कृषक इस मौसम में तैयार फसलों की कटाई करते हैं। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करते हुए कृषक अपने फसलों की कटाई कर सकते है। कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर द्वारा फसल कटाई के दौरान कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपनाएं जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई है, इनका पालन कृषकों को करना होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री पांडु राम पैंकरा ने बताया कि कुछ सामान्य बातों को ध्यान में रखकर कोरोना वायरस के खतरे को टाला जा सकता है। इन उपायों में प्रमुख रूप से सामाजिक दूरी, हाथों को बार-बार धोना, व्यक्तिगत् स्वच्छता, चेहरे पर मास्क, औजारों की सफाई शामिल है।कृषकों एवं श्रमिकों को कृषि कार्यों के दौरान सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी है। फसल कटाई के दौरान भीड़ न हो एवं फसल कटाई का कार्य सीमित लोग ही करें, साथ ही मास्क या गमछा का उपयोग करें और समुचित अंतराल पर साबुन से हाथ धोएं। बार-बार नाक, आंख और मुँह को छूने से बचें। खेत में फसल काटने एवं खाना खाते वक्त एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम 1.5 से 2 मीटर की दूरी बनाएं रखें एवं पानी पीने हेतु अलग-अलग पानी बोतल की व्यवस्था करें। फसल कटाई की अवधि में पहले दिन इस्तेमाल किए हुए कपड़ों को दूसरे दिन काम में न लें, साथ ही कार्य के दौरान पहने कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः उपयोग मंे लें। कटाई में प्रयुक्त औजारों की नियमित अंतराल पर सफाई करें। यदि किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हो तो उसे कटाई कार्य से अलग रखें और तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करें।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति में जिला स्तरीय कन्टेन्मेंट प्लान एवं प्रारंभिक तैयारी करने हेतु कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा टीम गठित की गई है। कलेक्टर ने कन्टेन्मेंट प्लान के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा मोबाईल नम्बर 099714-13400 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. श्री विनोद गुप्ता मोबाईल नम्बर 097541-30614 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आपातकालीन स्थिति में जिला स्तरीय कन्टेन्मेंट प्लान में कार्य करने हेतु हायर सेकेण्डरी स्कूल बरदर के व्याख्याता एल.बी. श्री आकाश गुप्ता, शिक्षा विभाग के प्रोग्रामर श्री आशीष गुप्ता एवं डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री रायसिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री प्रकाश रजक व श्री अंकित गुप्ता, कार्यालय आर.एम.एस.ए. बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अमृत राम, जिला आबकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री रंजीत तथा जल संसाधन विभाग के श्री उमेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई है।
- राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना मानवता सेवा - नीतू, वंशिकाबलरामपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रभाव तथा प्रसार ने जहां वैश्विक चिंताओं को बढ़ाया है वहीं लॉकडाउन के दौरान समाज के हर वर्ग ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने स्तर पर सहयोग दिया है। कोई घर के अंदर रहकर तो कोई घर से बाहर आकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कुछ ऐसा ही काम राष्ट्रीय सेवा योजना के बलरामपुर इकाई के युवाओं ने किया है। ये युवा स्वस्फूर्तः कोरोना से बचाव की इस मुहिम में जुड़ गए है। एक ओर जहां गांव-गांव जाकर युवा वाल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश देते हैं, तो वहीं स्वयं के द्वारा घर पर कपड़े का मास्क तैयार कर जरूरतमंदो को उपलब्ध करा रहे हैं।शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. एन.के. देवांगन ने बताया कि जिले के 9 महाविद्यालयों तथा 10 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यरत है। उन्होंने बताया कि युवा पेंट-ब्रश के साथ निकल पड़ते हैं तथा गांव-गांव घूमकर दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहें हैं। इसके साथ ही अपने घरों पर मास्क निर्माण का कार्य भी कर रहे है, जिन्हें जरूरतमंदो तक पहुंचाया जा रहा है।इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ग्रामीणों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक कर रहें। घर पर मास्क बना रही नीतू और वंशिका का कहना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना मानवता की सेवा है। इस कठिन समय मे जहां शासन-प्रशासन एवं देशवासी एकजुटता के साथ कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं तो हमने भी इसमें अपना छोटा सा योगदान दिया है ताकि लोग मास्क का हमेशा प्रयोग करें। वहीं वाल पेंटिग कर रहे उदय और महेंद्र का कहना है कि कोरोना के विषय में लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो यही हमारा उद्देश्य है। लोगों में अनावश्यक भय न हो तथा भ्रामक जानकारी न फैले इसलिए कोरोना से जुड़ी सही जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जा रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर बताते है कि अभी जब स्कूल,कॉलेज बन्द है, ऐसे में युवाओं का इन कार्यों से जुड़ने की पहल हमारे लिए प्रेरणादायी है।
- बेमेतरा:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है।इसी क्रम मे आज सोमवार को ग्राम दाढ़ी निवासी सुरेन्द्र तिवारी कृषक बेमेतरा द्वारा 11 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा। इस अवसर पर बंशी पटेल, जावेद खान (छिरहा), नवीन ताम्रकार उपस्थित थे।
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा के नेतृत्व मे आये नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाकात कर 80 हजार रुपए का अलग-अलग चेक सौंपा। जिनमे रोशन लाल वर्मा 11 हजार एवं राकेश कुमार पटेल 11 हजार रु. कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा मे तथा जिला सेवा सहकारी समिति मर्या.मोहभट्ठा (संकट मोचन चैबे) 11 हजार, रमा देवी साहू 6 हजार, नगर साहू संघ बेमेतरा (योगी साहू) 15 हजार, मां महामाया मंदिर समिति मरतरा (अयोध्या चंद्राकर) 11 हजार रु. मुख्यमंत्री सहायता कोष मे और नगर साहू संघ बेमेतरा (योगी साहू) 15 हजार रु. प्रधानमंत्री सहायता कोष बेमेतरा मे कुल 80 हजार रुपए का चेक सौंपा।ज्ञात हो की कोरोना कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी) IFSC कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
- सूरजपुर : कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु लाॅकडाउन की अवधि में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सीमा से लगे क्षेत्र को बेरियर एवं नाकाबंदी कर पूर्णतः सील बंद कर दिया गया है। जिससे बाहर से आने वाले व्यक्ति गांव तक न पहुंच सके इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गांव के कोटवार को इस पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। कोटवार के द्वारा आमलोगो को गांव में ही रहकर कार्य करने के लिए कहा जा रहा है। सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिकोण से सभी ग्रामीणों में जागरुकता दिखाई दे रही है तथा सभी ग्रामीण गांव में ही रहकर शारीरिक दूरी बनाकर अपना कार्य कर रहे है।गौरतलब है कि यह नजारा आज उस समय देखने को मिला जब कलेक्टर श्री दीपक सोनी और जिला पंचायत सीईओ श्री अष्वनी देवांगन मनरेगा के अंतर्गत चल कार्यो का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत डुमरिया, पसला एवं मसीरापहंुचे थे उसी दौरान ग्राम पंचायत मसीरा में कोटवार श्री बीरा लाल के द्वारा लाॅकडाउन के अवधि में ग्राम पंचायत में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेष न करें का बैनर लगाकर बैरियर लगाया गया है। जिसे कोटवार के द्वारा बडी जागरुकता एवं ईमानदारी से निभाया जा रहा है। इसे देख कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मसीरा कोटवार को हौसला बढ़ाते हुए प्रषंसा एवं सराहना किया। लाॅकडाउन अवधि तक ऐसा ही पूरी ईमानदारी से कोटवार को डूयूटी करते हुए अन्य ग्रामीणों को जागरुक करने, जागरुक होने तथा घर में ही रहने के लिए कहा।