- Home
- छत्तीसगढ़
- फल एवं सब्जी घर पहुंच सेवा ऑन-लाइन आर्डर के लिए जिला में पंजीयन प्रारंभकलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सर्वप्रथम पोर्टल का उपयोग कर खरीदी सब्जीसूरजपुर : कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक-डाउन को 3 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है। यद्यपि लॉकडाउन की अवधि में फल-सब्जी आदि की दुकाने खुली रखने की अनुमति दी गई है फिर भी फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिये यह अच्छा होगा कि फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा ऑन-लाइन आर्डर करने पर लोगों को मिल सके।इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की एजेंसी चिप्स द्वारा फल एवं सब्जी घर बैठे ऑन लाइन आर्डर करने और फल तथा सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए एक ऑन लाइन वेब पोर्टल बनाया गया है जो ीजजचरूध्ध्बहींज.पदध् पर उपलब्ध है। इस पोर्टल का शुभारंभ आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया। जो फल-सब्जी वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं वे इस पर ऑन लाइन अपना पंजीयन कर सकते हैं। कलेक्टर द्वारा उनका अनुमोदन होते ही वे इस पोर्टल के माध्यम से आर्डर प्राप्त करना तथा घर पहुंच सेवा देना प्रारंभ कर सकते हैं। वेंडरो के लिये यह सुविधा निःशुल्क प्रदाय की जा रही है।फल-सब्जी खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल पर पंजीयन करके अपने पसंद के वेंडर को ऑन लाइन आर्डर दे सकते हैं। ग्राहको के लिए भी पंजीयन निःशुल्क है। फल एवं सब्जी का मूल्य ग्राहकों को ऑन लाइन दिखाई पड़ेगा। 150 रुपये से अधिक की खरीदी पर कोई डिलीवरी शुल्क भी नहीं लगेगा। वेबसाइट में एस.एम.एस. नोटिफिकेशन तथा आर्डर ट्रैकिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की शिकायत होने पर ग्राहक आनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। शीघ्र ही यह सेवा अन्य सामाग्रियो जैसे दूध, किराना सामान, कपड़े, शहद, वनोपज, अंडे, आदि के लिए भी उपलब्ध होगी।इसी क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने फल, सब्जी की खरीदी के लिए इसी निर्धारत वेबसाइट का उपयोग कर जरूरत के अनुसार खरीदी की, जिसमें डिलीवरी बाॅय के द्वारा कलेक्टर बंगले में पहुॅच कर सब्जियों की डिलीवरी दी गई। इस दौरान डिलीवरी बाॅय के द्वारा मास्क पहन कर पहुचने पर कलेक्टर ने उसका उत्साह वर्धन किया और एहतीयातन सुरक्षा के लिए अलग से मास्क और हैंड ग्लब्स भी भेंट स्वरूप दिया गया।
- कलेक्टर एवं मु.का.अधिकारी जि.पं. ने किया मनरेगा कार्याे का निरीक्षणसूरजपुर : राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन अवधि में प्रभावित मेहनतकश मजदूरों को मनरेगा के तहत तमाम सुरक्षा मानको के पालन करते हुए मजदूरी कार्यो को करनें की अनुमति उपरांत आज सुबह करीब सात बजे कलेक्टर श्री दीपक सोनी के साथ सीईओ जिला पंचायत अष्वनी देवांगन नें ग्राम पंचायत डुमरिया, पसला एवं भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मसीरा का दौरा कर मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया।इस दौरान कलेक्टर ने डूमरिया में नवीन तालाब एवं पसला में तालाब गहरीकरण का निरीक्षण करते हुए,तालाब के लिए स्वीकृत राशि तथा मानव दिवस की जानकारी हितग्राही से लेेेकर गांव में ही डबरी में पानी की इनलेट व आउटलेट लोकेषन की जानकारी लेकर कार्यरत मजदूरों के बीच पहुंचकर उन्होंने मुलाकात कर भुगतान राशि, कोरोना वायरस के संक्रमण व प्रभाव से संबंधित सुरक्षा मानको के प्रति मजदूरों से चर्चा कर गतिविधियों से अवगत हुए। इसके अलावा मजदूरों को कार्यस्थल पर सभी सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा मानकों के प्रति लगातार जागरूकता लाने के लिए रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक को दुरुस्त होकर कार्य करने के निर्देष दिया है। इसके अलावा कलेक्टर श्री सोनी ने मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को नियमित रुप से कार्यो की निगरानी करने हेतु निर्देष दिया है। इस निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत डुमरिया में 230 श्रमिक एवं पसला में 194 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इन श्रमिकों सें चर्चा करनें के दौरान कलेक्टर श्री सोनी बताया कि वर्तमान में मजदूरी राशि अब प्रति दिवस 190 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए सभी श्रमिकों को कार्यस्थल पर ही मास्क वितरण कर जागरुक किया तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों में फिजीकल डिस्टेंसिन्ग का विशेष ध्यान रखने के साथ ही मुंह और नाक को मास्क, गमछा से अच्छे से ढंकने और हाथों को कार्य शुरु करने के पूर्व व कार्य करने के बाद बार-बार साबुन से धोने के संबंध मे मजदूरों को बताया एवं व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों में गुणवत्ता की उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपको बताते चलें की जिले के 362 ग्राम पंचायतों में 1465 मनरेगा कार्य संचालित हैं। जिसमें 33392 श्रमिको को रोजगार प्राप्त हो रहा है।ब्लॉक प्लांटेशन का निरक्षण के दौरान गर्भवती महिला रोजगार सहायक के कार्यो की सराहना करते हुए खुद का ख्याल रखने की कहीं बातें-आज सुबह निरीक्षण करने के लिए निकले कलेक्टर सहित जिला प्रशासन की टीम के साथ ग्राम पंचायत पसला में स्थित ब्लाक प्लांटेषन का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने रोजगार सहायक श्रीमती उषा राजवाडे द्वारा नर्सरी में कराये जा रहे कार्यो पर सराहना करते हुए, श्रीमती राजवाडे को प्रोत्साहित किया। इस दौरान रोजगार सहायक श्रीमती राजवाडे ने बताया की नर्सरी में रोपण कार्य एक साल हुआ है जिसमें अमरुद, काजू, कटहल, आम, आंवला आदि लगाया गया है। वर्तमान में सभी में फूल लगना शुरु हो गये है। रोजगार सहायक श्रीमती उषा राजवाडे ने बताया कि नर्सरी में फलदार खाने योग्य फल लगाये गयें है जिसमें लगभग 200 लोंगो को रोजगार मिला है, ग्राम पंचायत के सभी लोगो का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत पसला के मनरेगा अंतर्गत नर्सरी कार्यों का अवलोकन करते हुए अमरुद, काजू, कटहल, आम, आंवला, इमली व मुनगा पौधरोपण के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने नर्सरी में साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए समुचित रख-रखाव के दिशानिर्देश दिए। नर्सरी के चारो ओर उपयुक्त तरीके से फेंसिंग का कार्य सुनिश्चत करने के भी निर्देश दिए। ज्ञात हो कि वर्तमान में श्रीमती उषा राजवाडे गर्भवती अवस्था में है कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने श्रीमती उषा के इस साहस एवं समर्पित भाव से किये गये कार्य के लिए बधाई देते हुए सराहना की।
- कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे कोरिया जिले के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की जानकारी दिये जाने हेतु जिला कलेक्ट्रेट कोरिया में कक्ष क्रमांक 47, कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में काउंटर बनाया गया है।अभिभावक इस संबंध में कार्यालयीन समय में श्री अंकुर गुप्ता, एम. आई.एस. कॉर्डिनेटर के मोबाइल नंबर 9926484588 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि ऐसे छात्र-छात्राओं की जानकारी उन्हें हैं, तो उनका नाम, पिताजी का नाम, कोटा का पता, स्थानीय पता तथा मोबाइल नंबर आदि की जानकारी दें। शासन द्वारा दी जाने वाले निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनसे संपर्क स्थापित किया जाएगा।
-
अब तक दो हजार 059 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, 17 मरीज ठीक भी होकर लौटे
कोरबा 20 अपे्रल 2020/ कोरबा जिले के लिए कोरोना संक्रमण की जांच से जुड़ी राहत भरी खबर है। पिछले चार दिनों में कोरबा जिले से एम्स रायपुर और मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया कोई भी सेम्पल जांच में पाजिटिव नहीं आया है। पिछले 48 घंटों में हुई जांच में कोरबा जिले के 621 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है इसे मिलाकर जिले में अब तक दो हजार 059 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से भेजे गये सभी दो हजार 087 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। समाचार लिखे जाने तक केवल 28 लोग ही अब तक इस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। अब तक कोरबा जिले के 17 मरीज कोरोना मुक्त होकर वापस लौट आये हैं। जिनमें से एक कोरबा शहर और बाकी 16 कटघोरा के हैं। रायपुर एम्स में वर्तमान में कटघोरा के 11 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। -
कहा- आपके सहयोग से जल्द खत्म होगा कोरोना, परेशानी के समय में संयम रखने की जरूरत
एक महिला सामान्य तबियत खराब होने पर डाक्टर को बुलाकर कराया ईलाज
कोरबा 20 अपे्रल 2020/ कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज कटघोरा के कोरोना संक्रमण प्रभावित पुरानी बस्ती के जामा मस्जिद वाली गली में पहुंची और वहां रह रहे परिवारों के लोगों से उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर के साथ इस दौरान एसपी श्री अभिषेक मीणा, एडीएम श्री संजय अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण, सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने पुरानी जामा मस्जिद वाली गली से होकर पीछे वाली गली से गुजरते हुए घरों में रह रहे लोगों को उनके दरवाजों पर बुलाकर कुशल क्षेम पूछा। कलेक्टर ने इस दौरान सभी लोगों को संयम रखने की सलाह दी और कहा कि आप लोगों के घरों में रहने से ही हम सब मिलकर जल्द ही कोरोना की लड़ाई जीत जायेंगे और स्थितियां पहले की तरह ही सामान्य हो जायेगी। कलेक्टर ने लोगों से राशन और दवाईयों की सप्लाई के बारे में भी जानकारी ली। लोगों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वाट्सएप्प पर मांग बता देने पर सामान घर पहुंचाकर मिल जा रहा है। सामान की कमी की कोई समस्या नहीं है। कलेक्टर ने लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सेम्पल लिये जाने की भी जानकारी ली।
संक्रमित क्षेत्र के कोर एरिया के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल ने हर घर का सेनेटाईजेशन कराने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराईड दवाई का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की गलियों, घरों के दरवाजे-खिड़कियों सहित अन्य सामानों का भी पूरी तरह से सेनेटाईजेशन कराने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने और लॅाक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
*मस्जिद वाली गली में महिला थी बीमार, कलेक्टर ने बुलाया डाक्टर*- कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित पुरानी बस्ती गली में मस्जिद से लगभग 10 घर छोड़कर रहने वाले साहू परिवार की एक महिला के बेचैनी होने और ब्लड पे्रशर बढ़ने की जानकारी कलेक्टर को उसके परिजनों ने दी। श्रीमती कौशल ने तत्काल सीएमएचओ डा. बोडे को महिला का ईलाज कराने के लिए मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही खंड चिकित्सा अधिकारी डा. रूद्रपाल सिंह कवर मेडिकल टीम के साथ बीमार महिला के ईलाज के लिए घर पहुंचे। महिला की स्वास्थ्य जांच डाक्टर कंवर ने की। महिला का ब्लाड पे्रशर बढ़ा हुआ था। डाक्टर ने महिला को उचित दवायें दी और आराम करने को कहा।
-
- किसी तरह की दिक्कत आने पर सीजी हाट का हेल्पलाइन नंबर 1077 पर करें संपर्क
दुर्ग 19 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण के लाक डाउन के दौरान ताजे फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए चिप्स द्वारा एक वेब पोर्टल बनाया गया है जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी ने कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 को किया है। इस पोर्टल का यू.आर.एल.http://cghaat.in है।दुर्ग जिले में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए और किसी तरह की जिज्ञासा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने ड्यूटी लगाई है।इस पोर्टल को उपयोग करने के लिए ग्राहक अपना आनलाईन पंजीयन करके लागिन करेंगे और सीधे वेंडरों को पोर्टल पर ही आर्डर दे सकेंगे। आर्डर टेकिंग के लिए एस.एम.एस. नोटिफिकेशन की व्यवस्था भी है। इस पोर्टल से शहर के फल, सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता भी जुड़ रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक एडमिन भी बनाया है जो आपके आनलाइन आवेदन का अनुमोदन कर आपको विक्रय के लिए अनुमोदित करेंगे।शिकायतों के निराकरण के लिए शासन द्वारा एक पेज भी बनाया है जो संबंधित शहर एडमिन और जिला एडमिन के लागिन पर दिखेगा। शिकायतों का किया जाएगा जिससे शिकायतकर्ता उस उत्तर को पोर्टल पर देख सकें।दिक्कत हो तो इनसे भी कर सकते हैं संपर्क - इस संबंध में किसी तरह की दिक्कत आने पर भिलाई निगम के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण सार्वा के मोबाइल नंबर 9425512559 पर, दुर्ग निगम में नोडल अधिकारी श्री जितेंद्र सौमैया से मोबाइल नंबर 9644082508 पर संपर्क किया जा सकता है। नगर निगम भिलाई चरौदा में विक्टर वर्मा से मोबाइल नंबर 9669606708 पर तथा नगर निगम रिसाली में श्री रामकुमार साहू के मोबाइल नंबर 9993376904 पर संपर्क किया जा सकता है।सीजी हाट के क्रियान्वयन के संबंध में पूरे जिले में नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार मानिटरिंग करेंगे। -
कोरिया 19 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज विकासखंड भरतपुर स्थित मुख्य बाजार स्थल में किये जा रहे सैनिटाइजेशन के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित लोगों को एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर ही सामान क्रय करने को कहा। बाजार स्थल में दूरी निर्धारण हेतु चुना से मार्किंग भी की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखंड भरतपुर में बनाए गए अनाज बैंक का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत पतवाही और ग्राम पंचायत चांटी में अनाज बैंको में जमा किए गए राशन का वितरण जरूरतमंदों को किया। ग्राम पंचायत पतवाही में अनाज बैंक के माध्यम से अनाज प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों में चम्पा बैगा, सुखनी, इतवरिया सिंह, मिथला मिश्रा, पार्वती सिंह, महरजुवा मिश्रा, बुद्धसेन बैगा, बालकरन यादव, अंजोरिया बैगा और गुरूदीन बैगा तथा ग्राम पंचायत चांटी में अनाज प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों में दयाराम, भभूती, रामसुंदर, मेंगबाई, सुखराम, चन्द्रभान, राम किशोर, सोनिया एवं सुरतिया शामिल हैं। संधारित पंजियों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने सभी रिकार्ड दुरूस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित डॉक्टर से सर्विलेंस टीम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के भी निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम चांटी में बनाये गये अंतर्राज्यीय बैरियर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बैरियर में 24 घंटे निगरानी की जाये जिससे किसी प्रकार का अनावश्यक प्रवेश रोका जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
-
कोरिया 19 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के उप तहसील क्षेत्र केल्हारी स्थित मुख्य बाजार में किये जा रहे सैनिटाइजेशन के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर लगातार सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करवाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने बाजार में दुकानदारों को सुरक्षा हेतु मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग तका पालन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने यहां दो बुजुर्गों सुखदेव एवं नानबाई को राशन प्रदाय किया। राशन प्राप्त कर उन्होंने कलेक्टर से कहा कि वे राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद करते हैं कि इस संकट के समय में भी जनता की भलाई और आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। राशन के साथ ही कलेक्टर ने उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क का भी वितरण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने एवं लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
-
श्री बघेल के निर्देश पर कोरबा के डिंगापुर में ई एस आई सी अस्पताल के नव-निर्मित भवन को बनाया जा रहा है कोविड-19 अस्पताल
100 बिस्तर के कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर सहित होगी सभी आधुनिक सुविधांए
रायपुर, 19 अप्रेल 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कोरबा के कटघोरा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे कोरबा जिले की कलेक्टर एवं एस.पी.से रोज ताजा स्थिति की जानकारी ले रहे है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोरबा जिले में ही अत्याधुनिक सुविधा युक्त हॉस्पिटल स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। उनके निर्देश पर कोरबा के डिंगापुर में बने ई.एस.आई.सी.अस्पताल के नवनिर्मित भवन को कोविड अस्पताल के रूप में तेजी से विकसित किया जा रहा है। अस्पताल में डीएमएफ मद, सीएसआर मद सहित शासकीय मदों का कन्वर्जेन्स करके विभिन्न सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 100 बिस्तर अस्पताल विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। अस्पताल में सिंगल रूम वाले 33 एकल वार्डो में व्यवस्थाओं के साथ 20 बिस्तर का आईसीयू-एचडीयू और 50 बिस्तरों का जर्नल वार्ड बना लिया गया है। अस्पताल में 3 वेंटिलेटरों सहित वार्डो में कोरोना संक्रमितो के इलाज के लिए आवश्यकता पड़ने पर समेकित आक्सीजन सप्लाई सिस्टम भी स्थापित कर लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर जिले के निजी अस्पतालों से तत्काल 18 और वेटिंलेटर इस अस्पताल के लिए अधिगृहित करने निर्देश जारी किये जा चुके है। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए विशेष प्रशिक्षित 6 डाक्टरों तथा 12 नर्सिग स्टाफ सहित 4 वार्ड ब्वाय भी डयूटी पर लगाये गये है। इस अस्पताल में जरूरी दवाईयां पीपीई कीट, मास्क सेनेटाईजर सहित अन्य जरूरी उपकरण और सुरक्षा के सामानों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कर ली गयी है।
कोविड अस्पताल में काम करने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अलग से आवास व्यवस्था अस्पताल परिसर में ही किया गया है। अस्पताल परिसर में बने 32 मकानों को इसके लिए अधिगृहित किया गया है।
-
सर्वाधिक 52 लोग सीटीआई गेवरा गेस्ट हाउस में
बालाजी ट्रामा सेंटर का भी किया गया अधिग्रहण
कोरबा 19 अपे्रल 2020/ कटघोरा के एक सीमित क्षेत्र में ही कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने और कोर एरिया के अधिक से अधिक लोगों को इस संक्रमण से बचाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी कार्य योजना पर अमल शुरू कर दिया है। हाई रिस्क वाले सभी लोगों को संक्रमित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में रखा जा रहा है। जिले में अब तक 270 लोगों को नौ विभिन्न क्वारेंटाईन सेंटरों में रखा गया है। इन क्वारेंटाईन सेंटरों में रूकने वाले लोगों के लिए रहने, खाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कर दी गई है। गेवरा के सीटीआई गेस्ट हाउस में तब्लीगी जमात से जुड़े 52 लोंगों को रखा गया है, वहीं कोरबा के रसियन हास्टल में बने अस्थाई क्वारेंटाईन सेंटर में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये 26 लोगों को निगरानी में रखा गया है। शहर के टाप इन टाउन होटल में बने क्वारेंटाईन सेंटर में 36 लोगों को रखा गया है। उरगा के रिलेक्स इन होटल में 35, ग्रीन पार्क होटल में 46, प्रगति नगर दीपका में 13, कटघोरा के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में तीन लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है। जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने कोरोना के नियंत्रण के लिए क्वारेंटाईन सेंटर के रूप में बालाजी ट्रामा सेंटर अस्पताल को भी तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर लिया है। इसमें कटघोरा के संक्रमित एरिया से गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं तथा बीमार बुजुर्गों को लाकर सुरक्षित रखा गया है। ट्रामा सेंटर में वर्तमान में 47 लोग क्वारेंटाईन किये गये हैं। इसी प्रकार एनटीपीसी के अस्पताल में भी 12 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है। इनमें से कुछ बुजुर्ग उम्रदराज बीमारियों जैसे लकवा, मधुमेह आदि से पीड़ित हैं और लंबे समय से इनका ईलाज किसी न किसी अन्य अस्पताल में चल रहा है। कटघोरा के संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह लॅाक डाउन करने के बाद और इलाके के सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के कारण इन बुजुर्गों के सामने अपनी स्वास्थ्यगत देखभाल की समस्या खड़ी हो गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए इन बुजुर्गों को जरूरी देखभाल और लगातार चल रहे ईलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है। ऐसे बुजुर्ग जिनको लगातार देखभाल की आवश्यकता है उनके साथ एक-एक परिजन को भी सहायक के रूप में अस्पताल में रहने की अनुमति दी गई है।
-
अब तक एक हजार 867 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, 58 की रिपोर्ट आना बाकी
कोरबा 19 अपे्रल 2020/ कोरोना संक्रमण की जांच से जुड़ी राहत भरी खबर कोरबा जिले के लिए है। पिछले 72 घंटों में कोरबा जिले से भेजा गया कोई भी सेम्पल जांच में पाजिटिव नहीं आया है। पिछले 24 घंटों में हुई जांच में कोरबा जिले के 429 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है इसे मिलाकर जिले में अब तक एक हजार 867 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से भेजे गये एक हजार 953 सेम्पलों में से अब तक एक हजार 895 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। केवल 28 लोग ही अब तक इस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। अभी भी जिले से भेजे गये 58 नमूनों की कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक कोरबा जिले के 17 मरीज कोरोना मुक्त होकर वापस लौट आये हैं। जिनमें से एक कोरबा शहर और बाकी 16 कटघोरा के हैं। रायपुर एम्स में वर्तमान में कटघोरा के 11 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा
-
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कटघोरा में की अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक, दिये जरूरी निर्देश
कोरबा 19 अपे्रल 2020/ कोरोना का हॅाट स्पाॅट बन चुके कटघोरा के वार्ड नंबर 10 एवं 11 से संक्रमण के लिए हाई रिस्क संभावना वाले सभी लोगों को क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने तथा इसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने कोरोना संक्रमित कोर एरिया पुरानी बस्ती जामा मस्जिद पारा से सभी गर्भवती महिलाओं, शून्य से छह माह तक के बच्चों वाली शिशुवती माताओं सहित सभी बुजुर्गों को भी सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने के निर्देश दिये। डायबिटीज, ब्लड पे्रशर, पैरालिसिस, किडनी के रोग आदि से पीड़ित बीमार बुजुर्गों को भी संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए तत्काल कोर एरिया से बाहर क्वारेंटाईन सेंटरों में शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. जयवर्धन, एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे, डीपीएम श्री पद्माकर शिंदे भी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि तत्काल सर्वेलेंस टीम द्वारा कोर एरिया का घर-घर सर्वे कर बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं की पतासाजी की जाये और सूची तैयार कर उन्हें अलग-अलग सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में भेजने की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने आगामी एक-दो दिन बाद कोर एरिया के सभी घरों को भीतर से सोडियम हाइपोक्लोराईड सल्यूशन छिड़काव कर विसंक्रमिकृत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पूरे कटघोरा शहर को भी लगातार सेनेटाईज करते रहने के निर्देश दिए। होम डिलेवरी में अब सब्जियां भी शामिल, घर बैठे मंगा सकेंगे कोरोना प्रभावित लोग- बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अति आवश्यक सेवाओं में दवाई, राशन के साथ-साथ अब सब्जियों को भी शामिल कर दिया है। कोरोना प्रभावित कटघोरा के लोगों को अब सब्जियां दवाई और राशन की तरह वाट्सएप्प गु्रप पर आर्डर करने से घर बैठे मिल जायेगी। सब्जियां तीन दिन और पांच दिन की जरूरत के हिसाब से पैकेट के रूप में मिलेगी। लोगों को इनके दाम घर पहुंच सेवा देने वाले वालिंटियर को होम डिलेवरी के वक्त चुकाने होंगे। कोर एरिया में पिछले तीन दिनों से घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण के समन्वय से वालिंटियरों एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा सावधानी से किया जा रहा है। यह प्रयोग सफल रहा है और अब कलेक्टर के निर्देश पर इसे लॅाक डाउन पर चल रहे पूरे कटघोरा शहर में लागू किया जा रहा है।
-
दुर्ग 19 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत उड़नदस्ता की टीम एवं नगर निगम की जोन स्तर की टीम लगातार दुकानों, व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों आदि का निरीक्षण कर रही है और आदेशों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। आज नगर पालिक निगम भिलाई की उड़नदस्ता टीम के निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 14 जवाहर नगर के क्षेत्र में सुरेंद्र कुमार द्वारा मास्क या फेस कवर करने के लिए कुछ भी नहीं लगाए जाने पाने पर इस व्यक्ति से 1500 जुर्माना वसूल किया गया। वार्ड क्रमांक 11 रामनगर के प्रेम किराना दुकान में दुकानदार मुन्ना साव द्वारा तंबाकू युक्त गुटखा, सिगरेट एवं अन्य सामग्री का विक्रय किया जा रहा था जिस पर सामग्री जप्त करते हुए 1000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वार्ड क्रमांक 23 जवाहर मार्केट कैंप दो के विजय कुमार द्वारा महाराष्ट्र डेयरी में डोसा, सांभर, बड़ा, इटली जैसे खाद्य सामग्री का दुकान खोलकर विक्रय किए जाने पर 25000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। आज दिनभर निगम की टीम शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करती रही।
-
दुर्ग 19 अप्रैल 2020/शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा और बाड़ी की परिकल्पना को साकार करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा गौठान को पारंपरिक रूप देने का भरसक प्रयास किया गया है। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सब्जियों की खेती की जा रही है। सब्जियों में पटवाभाजी, खट्टा भाजी, चेज भाजी, चैलाई भाजी, लाल भाजी एवं पालक भाजी, टमाटर, मिर्ची, गोभी, बैगन,बरबट्टी, करेला, लोकी, जरी, धनिया, मेथी आदि की खेती की जा रही है, इन सब्जियों का विक्रय महिलाओं ने प्रारंभ कर अब तक लगभग 36000 रुपए से अधिक की आय अर्जित कर ली है। सब्जियों से होने वाले आए के बाद दूसरे बड़े क्षेत्रफल में भी नयन महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं शतरूपा, रेखा वर्मा, रुकमणी, दिलेश्वरी, उषा, ममता, बीसाहिन, खिलेश्वरी, गीता साहू ने सब्जियों की खेती करना प्रारंभ कर दिया है उन्होंने एक बड़ी क्यारी सब्जियों के लिए तैयार की है जिसमें छत्तीसगढ़ मे प्रचलित भाजी को भी तवज्जो दी जा रही है। महिलाओं ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए क्यारियों में छत्तीसगढ़ी परंपरागत भाजी की खेती कर रहे हैं। इसी परिसर में सामग्री एवं आवश्यक उपकरण को रखने के लिए अस्थाई तौर पर कक्ष का निर्माण किया गया है। गौठान मे पशुओं को धूप एवं बारिश से बचाने के लिए शेड का निर्माण किया गया है अवगत हो कि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इसका भूमि पूजन किया था। नवीन बस डिपो के पीछे फाइटोराइट सिस्टम का निर्माण किया गया है, जिसके पानी का उपयोग गौठान मे पौधों की सिंचाई के लिए किया जा रहा है जिसके लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। नल कनेक्शन के 6 वाल्व परिसर में लगाए जा चुके हैं ताकि पूरा क्षेत्र सम्मिलित किया जा सके। गौठान के मुख्य द्वार के सामने महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा, टमाटर चटनी, रोटी, दाल, सब्जी, मिर्ची भजिया, पालक भजिया एवं चाय का व्यवसाय करने के लिए अस्थाई निर्माण किया गया है। गौठान में अभी 50 से अधिक मवेशी है जिसकी देखभाल महिलाएं कर रही हैं, पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध है। सब्जियों से होने वाले आए से महिलाओं के जीवन स्तर में वृद्धि हो रही है विगत पांच-छ महीने से सब्जियों की खेती शहरी गौठान में की जा रही है।
-
दुर 19 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंदों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है इसके लिए प्रत्येक जोन में निगम के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं ताकि वार्ड क्षेत्रों में भूखे, गरीब, असहाय लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया जा सके। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जोन के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद है भूखा न रहे तथा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री/भोजन पहुंचे। प्रतिदिन जोन के वार्ड क्षेत्रों में मांग एवं आवश्यकतानुसार फूड पैकेट/पका भोजन सुबह एवं शाम जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। जोन क्रमांक एक में प्रतिदिन लगभग 520 पका भोजन पैकेट, जोन क्रमांक 2 में 320, जोन क्रमांक 3 में 330, जोन क्रमांक 4 में 600 एवं जोन क्रमांक 5 में 200 पका भोजन का पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। फूड पैकेट के प्रतिदिन की आवश्यकता की जानकारी जोन के अधिकारियों से लेते हुए उस आवश्यकता के आधार पर पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान भूखे, असहाय, गरीब, मजदूर जिनके पास खाने के लिए भोजन नहीं है या वह भोजन बनाने आदि में असहाय हैं ऐसे लोगों तक पका भोजन पहुंचाने का कार्य निगम प्रशासन के अधिकारीध्कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
-
र्ग 19 अप्रैल 2020/हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वेबसाइट पर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के लगभग 95 वीडियो लेक्चर अपलोड किए गए हंै। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन कोरोना संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन की स्थिति में विद्यार्थियों को अकादमिक हानि न हो, इस उद्देश्य से लगातार आनलाईन बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ के समस्त प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों से विद्यार्थियों के हित में वीडियो लेक्चर तैयार करने हेतु आदेश प्रसारित कर रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा ने अनुकरणीय पहल करते हुए दुर्ग विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्याें एवं शिक्षकों से वीडियो लेक्चर बनाने का आग्रह किया था। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. सी. एल. देवांगन ने प्राध्यापकों हेतु विश्वविद्यालय की ओर से 11 अप्रैल 2020 को एक अपील भी जारी की थी।
डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति एवं कुलसचिव के आव्हान तथा उच्च शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरुप दुर्ग विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझकर लगभग 150 वीडियो लेक्चर तैयार कर विश्वविद्यालय को प्रेषित किए हैं। इनमें से 95 वीडियो लेक्चर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं तथा शेष को अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स काॅर्नर में जैसे ही क्लिक करेगा, उसमें स्टडी मटेरियल नामक विकल्प सबसे प्रथम क्रम में दिख्ेागा। इसे क्लिक करते ही वह अपने कक्षा एवं विषय के अनुरुप यूजी अथवा पीजी के पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो लेक्चर देखकर लाभ उठा सकता है। अब तक अपलोड वीडियो लेक्चर में कला संकाय में स्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल तथा स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान एवं दर्शनशास्त्र के वीडियो लेक्चर शामिल हंै। वाणिज्य संकाय में स्नातक स्तर पर 4 तथा स्नातकोत्तर स्तर पर वीडियो निर्माण प्रक्रियाधीन है। विज्ञान संकाय में स्नातक पर रसायनशास्त्र, भूगर्भशास्त्र व प्राणीशास्त्र तथा स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिकी, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, गणित, बायोटेक्नोलाॅजी विषयों के उपलब्ध है। वीडियो लेक्चर अपलोड करने का कार्य दुर्ग विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा के निर्देश पर दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लाभ हेतु ईपीजी पाठशाला नामक ई-रिसोर्स लिंक को भी जोड़ दिया गया है। इस साॅफ्टवेयर में स्नातकोत्तर स्तर के सभी कक्षाओं के सभी विषयों के वीडियो लेक्चर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी ईपीजी पाठशाला एप खोलकर इन उच्च स्तरीय वीडियो लेक्चर का लाभ उठा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा के फूड साइंस विषय से संबंधित 10 वीडियो लेक्चर ईपीजी पाठशाला में उपलब्ध है।दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए जा रहे इस सराहनीय प्रयास हेतु अनेक छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत रुप से दूरभाष पर विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया है। -
महासमुंद 19अप्रैल 2020/ महासमुंद विकासखंड़ के शासकीय हाईस्कूल, मिडिल स्कूल सोरिद में कार्य रत वरिष्ठ शिक्षक श्री गणेश चंद्र गोहिल के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य श्री धरम महानंद के नेतृत्व में संस्था में कार्यरत व्याख्याता श्री रामकुमार जांगडे, श्री सुखेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, नेहा बजाज संगतानी, मंजू दीवान, मनीषा नन्देश्वर एवं मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह ठाकुर वरिष्ठ शिक्षक श्री कुबेर सिंह साहू,सोहनलाल साहू, श्रीमती सी.एच.एलविना, कु. तारकेश्वरी मानिकपुरी और पंकज चन्द्राकर सहित स्कूल के अन्य शिक्षको ने मिलकर वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित जरुरतमंद परिवारों एवं जिले के राहत शिविरों में निवासरत लोगों के सहयोग के लिए 13500 रुपये की राहत सामग्री उप्लब्ध कराई गई है। इनमें आलू, प्याज, शक्कर,तेल ,हल्दी धनिया मिर्च साबुन इत्यादी। इस अवसर पर
अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी , तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा, नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे। स्कूल फैमिली द्वारा डोनेशन आन विल में सामाग्री दान किए । इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गजेन्द्र ध्रुव, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक श्री योगेश्वर साहू और डोनेशन आन विल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। एस ड़ी एम श्री चन्द्रवंशी ने इस नेक कार्य के लिए स्कूल फैमिली सोरिद की सरहाना की।
-
महासमुंद 19अप्रैल 2020/ कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस आर डोंगरे ने बताया कि जिले में खरीफ २०२० के लिए पर्याप्त बीज एवं खाद का भण्डारण सहकारी समितियों एवं डबल लॉक केन्द्रों में किया गया है। जिले के सहकारी समितियों में लगभग 16 हजार क्विंटल धान एवं 10 हजार 500 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है । जिले के विपणन संघ के अंतर्गत आने वाले डबल लॉक केन्द्रों में 13हजार 289 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है एवं निजी उर्वरक विक्रेता के यहाँ 11 हजार 418 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। इस प्रकार जिले में कुल 34 हजार 857 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। लॉक डाउन खुलने के पश्चात बीज एवं उर्वरक के उठाव में तेजी आयेगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा गांवों का भ्रमण कर अग्रिम बीज खाद के उठाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
-
बेमेतरा 19 मार्च 2020:- नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वर्तमान मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया हैं । उक्त अनुक्रम के अनुसार बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले ऐसे विद्यार्थी जो कोटा, राजस्थान मे हैं उनके रोजमर्रा की अवश्यकताओं और समस्याओं आदि के निराकरण हेतु संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह (मोबाईल न. 9009458871) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इस सम्बन्ध मे कोई भी व्यक्ति अथवा नागरिक अपना आवेदन कक्ष क्रमांक 05, कलेक्टोरेट कार्यालय जिला बेमेतरा मे दें सकते हैं ।
-
बेमेतरा 19 मार्च 2020:-छ.ग. एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री डी.पी. घृतलहरे का आज रविवार को आकस्मिक निधन रायपुर के निजि एमएमआई अस्पताल मे हुआ। और उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम चक्रवाय पोस्ट, मारो ब्लाॅक नवागढ़ मे अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखत समय मे विधायक नवागढ़ गुरुदयाल बंजारे, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी डी.आर. डाहिरे ने विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की।
-
केतका वनधन केन्द्र का कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा वनधन समूह के सदस्यों की हौसला अफजाई
सूरजपुर 19 अप्रैल 2020/कोविड-19 वायरस से सुरक्षा हेतु लागू लाॅकडाउन से ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रों के रहवासियों पर आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ रहा था जिससे उन्हें राहत दिलाने के लिए परम्परागत लघुवनोपज अन्तर्गत आने वाले वनोत्पादों का संग्रहण कार्य हेतुसषर्त छूट दी गई है। इसके वजह से राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल वनधन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वनोत्पादों का संग्रहण कर रहे स्व-सहायता महिला समूह के बीच आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने ग्राम पंचायत केतका में स्थित वनधनसंग्रहण केन्द्र पहुंचकर केतका गोंडवाना स्व-सहायता समूह द्वारा वनोपज संग्रहण कार्य किये जा रहे वनोपज संग्रहण की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को मिलजुलकर निर्विवाद रूप से एक साथ कार्य कर अपने ग्राम केतका को आदर्षग्राम के रूप में तब्दील करेन का प्रयास करने कोे कहा और गांव में बाहर से रहने वाले एवं बाहर से गांव में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी देने कहा तथा अधिक से अधिक समय घर में ही रहकर सुरक्षा मानकों का पालन कर एक जागरूक ग्रामीण के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने को कहा है।इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मौके पर पहुंचकरस्व-सहायता महिलाओं द्वारा किये जा रहे वनोपज संग्रहण जैसे हर्रा, बहेड़ा, चरोटा, महुआ, नागरमोथा, अमलतास इमली आदि की पंजी का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सोनी ने स्व-सहायता समूह के महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छी आमदनी के लिए बीज रहितइमलीसंग्रहण करने को कहते हुए वर्तमान अवधि में भुगतान से संबंधित जानकारी लेकर समय पर भुगतान करने के लिए निर्देष देते हुए इसी तरह से अन्य वनधन समूहों को भी इस तरह से संग्रहण कार्य कर आर्थिक समृद्विकरण के इस अवसर का लाभ उठाने को कहा है।कलेक्टर श्री सोनी ने यहां चर्चा करते हुए वर्तमान स्थिति अनुसार कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव व लाॅकडाउन के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि काम करते समय नाक, मुंह को गमछा, मास्क आदि से ढंक कर फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने कहा तथा बारंबार हाथ को धोने की समझाईस दी। उल्लेखनीय है कि वनोपजों को स्थानीय बिचैलिये वन ग्रामपहुंचकरऔने-पौने दामों पर खरीद कर बाहरी बाजारों में अधिक कीमत पर बेच कर मुनाफा कमा रहे थे। ऐसे में सभी को साथ में लेकर चलने के इरादे से वनवासियों एवं ग्रामिणों को आय दिलाने एवं आय वृद्वि के उददेष्य से राज्य सरकार ने वनोपजों का सही मूल्य दिलाने के लिए वनधन विकास योजना के तहत वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया, जिससे वनोपजों का सही मूल्य दिलाकर बिचैलियांे व कोचियों के शोषण से बचाव हेतुवनधन योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इस कार्य में वन विभाग के साथ -साथ राष्ट्रीय आजिविकामिषन के संयुक्त प्रयास से इस योजना के उद्देष्यों को साकार करने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। आपको बताते चले कि सूरजपुर जिले में अभी तक करीब 466.55 क्ंिवटल वनोत्पाद की खरीदी हो चुकी है। इस दौरान उप वनमण्डलाधिकारी श्री बी.एस. भगत ,वन परिक्षे़त्राधिकरी सूरजपुर श्री खान पोषक अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न वन प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। - 100 बिस्तर के कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर सहित होगी सभी आधुनिक सुविधांएमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कोरबा के कटघोरा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे कोरबा जिले की कलेक्टर एवं एस.पी.से रोज ताजा स्थिति की जानकारी ले रहे है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोरबा जिले में ही अत्याधुनिक सुविधा युक्त हॉस्पिटल स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। उनके निर्देश पर कोरबा के डिंगापुर में बने ई.एस.आई.सी.अस्पताल के नवनिर्मित भवन को कोविड अस्पताल के रूप में तेजी से विकसित किया जा रहा है। अस्पताल में डीएमएफ मद, सीएसआर मद सहित शासकीय मदों का कन्वर्जेन्स करके विभिन्न सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 100 बिस्तर अस्पताल विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। अस्पताल में सिंगल रूम वाले 33 एकल वार्डो में व्यवस्थाओं के साथ 20 बिस्तर का आईसीयू-एचडीयू और 50 बिस्तरों का जर्नल वार्ड बना लिया गया है। अस्पताल में 3 वेंटिलेटरों सहित वार्डो में कोरोना संक्रमितो के इलाज के लिए आवश्यकता पड़ने पर समेकित आक्सीजन सप्लाई सिस्टम भी स्थापित कर लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर जिले के निजी अस्पतालों से तत्काल 18 और वेटिंलेटर इस अस्पताल के लिए अधिगृहित करने निर्देश जारी किये जा चुके है। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए विशेष प्रशिक्षित 6 डाक्टरों तथा 12 नर्सिग स्टाफ सहित 4 वार्ड ब्वाय भी डयूटी पर लगाये गये है। इस अस्पताल में जरूरी दवाईयां पीपीई कीट, मास्क सेनेटाईजर सहित अन्य जरूरी उपकरण और सुरक्षा के सामानों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कर ली गयी है।
कोविड अस्पताल में काम करने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अलग से आवास व्यवस्था अस्पताल परिसर में ही किया गया है। अस्पताल परिसर में बने 32 मकानों को इसके लिए अधिगृहित किया गया है। -
बेमेतरा 19 अप्रेल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के
सरपंच पति जगदीश गन्धर्व एवं पंच सागर पूरी गोस्वामी बेमेतरा द्वारा 10-10 हजार रुपए का चेक प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष जमा करने कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा द्य ज्ञात हो की कोरोना कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है द्य कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)IFSC कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है। -
बेमेतरा 19 अप्रैल 2020:- नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन में वृद्धि के फलस्वरूप प्रयास विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के आवेदन में संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिए विद्यार्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई और प्रवेश परीक्षा की तिथि 24 मई निर्धारित की गई है। पूर्व में विद्यार्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की तिथि 25 अप्रैल और प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल थी।
आयुक्त कार्यालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा सभी जिलों के सहायक आयुक्त को प्रवेश परीक्षा आयोजन के संशोधन कार्यक्रम के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार और कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। -
बेमेतरा 19 अप्रेल 2020:- नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के परिप्रेक्ष्य में राज्य में लॉकडाउन होने के कारण विद्यालय आगामी आदेश पर्यन्त बंद हैं। निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क शिक्षा के अंतर्गत शाला में प्रवेश के लिए पूर्व में घोषित समय-सारिणी के अनुसार आवेदन के प्रथम चरण की तिथि 15 अप्रैल घोषित की गई थी। वर्तमान में आज पर्यन्त लॉकडाउन समाप्त नहीं किया गया है, अतः निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुसार पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि आगामी आदेश तक बढ़ाई गई है।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि पोर्टल द्वारा निकाले जाने वाली प्रथम लाटरी की तिथि पृथक से अवगत कारायी जाएगी। सभी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।