- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा 19 मार्च 2020:- जिले में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने निर्देश दिया है, जिसमें बेमेतरा जिला में अन्य जिला के समान लाक डाउन 3 मई तक यथावत बनी रहेगी, तथा इस कालखंड में अनेकों लोग आवश्यक सामग्रियों के परिवहन इत्यादि के लिए पास की मांग करते रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जिला से बाहर अथवा एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले आवश्यक कार्यों को लेकर पास बनाने का कार्य क्षेत्र के संबंधित एसडीएम को होगा तथा प्रदेश से बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिसमें मृत्यु अथवा चिकित्सा से संबंधित विशेष कार्यों के लिए जाने हेतु एडीएम को अधिकृत किया गया है। अथवा जिन लोगों को उक्त संबंधित कार्यों के लिए पास की आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को संपर्क करके व्यवस्था का लाभ लिया जा सकता है। प्रशासन ने बताया कि लोगों को इस लाक डाउन कालखंड में किसी भी प्रकार की कष्ट या असुविधा ना हो इसलिए इस सुविधा को प्रदान करने की व्यवस्था की है। लाक टाउन से संबंधित धारा का यथा पालन किया जाता रहेगा। बेमेतरा जिला मुख्यालय में एडीएम के पद पर संजय कुमार दीवान आसीन है । जिनसे राज्य से बाहर जाने वालों को आवश्यक कार्यों के लिए पास वरीयता के आधार पर दिया जाएगा।
-
कोरिया 19 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति बताते हुए कहा कि जिले में आज की स्थिति में कुल 1263 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये हैं। 732 नागरिकों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही संस्थागत क्वारंटाइन पर रखे गये लोगों का संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जिला अस्पताल में 02 लोगों को आइसोलेशन पर रख गया है। जिले से कोरोना के परीक्षण हेतु 63 मामले सामने आये थे। परीक्षण में सभी निगेटिव पाये गये हैं। बीते दिनों में विदेशों से आये लोगों पर विशेष स्वास्थ्यगत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत चरचा में रीजनल कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की गई एवं बैकुंठपुर स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि बैकुण्ठपुर में स्थित जिला अस्पताल एवं मनेन्द्रगढ़ स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत बैकुण्ठपुर में क्वारंटाइन बेड तैयार किये गये हैं। चिरमिरी तथा हसदेव स्थित गेस्ट हाउस में भी क्वारंटाइन बेड उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है। - कोरिया 19 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले की समस्त जनता से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई भी ऐसा जरूरतमंद आपकी जानकारी में हो, जो लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पाये हो तो शीघ्र ही जिला प्रशासन से संपर्क करें। उनके लिए राहत शिविर में रहने की उचित व्यवस्था की जायेगी।कोरिया जिले में विभिन्न स्थानों पर राहत केंद्र बनाए गए हैं जहां जरूरतमंदों को भोजन और बिस्तर उपलब्ध कराते हुए ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां एवं भरतपुर में स्थित इन राहत शिविरों में 400 से भी अधिक श्रमिक एवं नागरिक ठहरे हुए हैं। विकासखंड बैकुण्ठपुर में स्थित मानस भवन के राजस्व शिविर में 10 लोग, बैकुण्ठपुर पुलिस लाइन स्थित शिविर में 97 लोग, देवानी बांध मनसुख स्थित शिविर में 50 लोग एवं उप तहसील पटना में स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में 36 लोग ठहरे हुए हैं। इसके साथ ही एसईसीएल द्वारा पंडोपारा स्थित सामुदायिक भवन में 51 लोग एवं बुढ़ार स्थित हाई स्कूल भवन को राहत शिविर में तब्दील किया है जहां 10 लोग ठहरे हैं। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में भी चार राहत शिविर बनाये गये हैं जिनमें सामुदायिक भवन खोंगापानी में 08 लोग, सामुदायिक भवन लाई में 39 लोग, माध्यमिक शाला कठौतिया में 14 लोग एवं उप तहसील केल्हारी में स्थित राहत शिविर में 08 लोग शामिल हैं। विकासखंड खड़गवां के अंतर्गत दुबछोला स्थित ग्राम पंचायत भवन राहत शिविर में 45 लोग एवं खड़गवां के सामुदायिक भवन राहत शिविर में 22 लोग रह रहे हैं। इसी तरह विकासखंड भरतपुर के देवगढ़ स्थित सामुदायिक भवन को राहत शिविर के रूप में तैयार किया गया है जहां 21 लोग ठहरे हैं।इन राहत शिविरों में लोगों को घर जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरा जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है। भोजन एवं रहने की व्यवस्था के साथ ही समय-समय पर मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। राहत शिविरों में नियमित रूप से साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। शासन द्वारा जरूरतमंदों को ठहराने के निर्देश जारी किये गये थे जिसके परिपालन में जिले में राहत शिविर स्थापित किये गये हैं।
-
बलरामपुर 19 अप्रैल 2020/ किसी व्यक्ति के नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमित होने की स्थिति में उसका समुचित ईलाज सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक-03 कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित क्षेत्र मानते हुए मॉकड्रील किया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले में फैलने से रोका जा सके इसके जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत वाड्रफनगर में कर्फ्यू लगाकर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। मॉकड्रील में वार्ड क्रमांक-03 को कोरोना संक्रमण क्षेत्र मानने के साथ ही वार्ड क्रमांक 1, 2, 4, 10 एवं 11 में पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया था। नगर पंचायत के वासियों को पूर्व में सूचना देकर दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू लगाकर मॉकड्रील किया गया। नगर पंचायत द्वारा सम्पूर्ण इलाको को सेनेटाईज किया गया। अधिकारियों द्वारा मॉकड्रीक के दौरान एक्टीव सर्विलेंस, एम्बुलेंस आदि सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने राजीव गांधी चौक से ड्रोन कैमरे के मदद से वार्डों का निरीक्षण किये। साथ ही क्वॉरेंटीन एवं आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये।मॉकड्रील के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति बी. बैरागी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्ञानेश चौबे, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
बलरामपुर 19 अप्रैल 2020/ नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉक डॉउन किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी इसका कड़ाई से किया जा रहा है, लेकिन लॉक डॉउन के कारण गांव और शहर का सम्पर्क टूट गया है, जिससे गांव में रहने वाले ग्रामीण और मजदूर बैंक आने में असमर्थ है। जिसके कारण उनके दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए पैसों की दिक्कत न हो, इसलिए अब जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिला बैंक सखी गांव में घर-घर जाकर ग्रामीण और मजदूरों को बैंकिंग सेवा दे रही है, जिससे ग्रामीणो की आर्थिक समस्या दूर हो रही है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि जिले में संचालित राष्ट्रीय आजीविका मिशन शाखा की महिला बैंक सखी ग्रामीणों के घर-घर जाकर जनधन खाते की राशि, मनरेगा मजदूरी, पेंशन राशि ग्रामीणों तक पहुंचा रहीं उन्होंने बताया कि महिला हितग्राहियों के जनधन खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् 500-500 रूपये की राशि दी गई है तथा पूरे देश मे सबसे ज्यादा जनधन के खाता जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में है। जिले में 5 लाख खाते बैंकों में खोले गए हैं, जिनमें 1 लाख 58 हजार 510 खाते जनधन योजना के खाते हैं तथा इसमें 60 हजार बैंक खाते महिलाओं के हैं। जिला मुख्यालय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में केन्द्र शासन द्वारा 08 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी, जो अब हितग्राहियो के बैंक खाते में आ चुकी है। ग्रामीणों का मनरेगा मजदूरी, गैस सब्सिडी, बृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को घर-घर पहुंचाने के लिए बैंक सखी काम कर रही है। कलेक्टर ने कहा कि बैंक सखी योजना का शुभारंभ जिले में एक वर्ष पहले की गई थी जो अब इस संकट की घड़ी में ग्रामीणों के लिए एक बरदान साबित हो रही है।बैंक सखी श्रीमती सरोज ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ग्रामीणजन घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्हें बैंक जाने में काफी परेशानी हो रही है, इस वजह से वह ग्रामीणों के घर पहुंच कर उनकी जनधन खाते की राशि, मनरेगा मजदूरी, पेंशन राशि का भुगतान कर रही हैं। ग्रामीण महिला श्रीमती शिवकुमारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने से हम बैंक जाने में असमर्थ हैं। बैंक सखी द्वारा हमरा पैसा हमारे घर पर पहुंचाया जा रहा हैं, जिसके कारण उनकी जरूरतों के लिए पैसा घर पर ही मिल रहा है। घर-घर बैंक सेवा पाकर हम सभी ग्रामीण खुश हैं। -
कोरिया / कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में किए गए मॉक ड्रिल, संभावित क्षेत्र की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह, एसडीएम श्री आर पी चैहान एवं एसडीओपी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस पूर्वाभ्यास में, यदि संबंधित क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाएंगे, तो शासन प्रशासन द्वारा किस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी तथा किस तरह आइसोलेशन किया जाएगा। क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर आम जनों को किस प्रकार से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कलेक्टर एवं एसपी द्वारा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।कलेक्टर श्री सिंह ने मनेंद्रगढ़ के जनपद तथा तहसील कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। उन्होंने वहां संधारित पंजियो का भी अवलोकन किया। कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों की जानकारी ली तथा राशन सामग्री एवं मेडिकल वस्तुओं की होम डिलीवरी के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से पालन करने कहा तथा स्वयं अपना भी ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए जिम्मेदारियों के निर्वहन के निर्देश दिए। - कोरिया 18 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण के संभाव्य प्रसार की रोकथाम एवं लॉकडाउन अवधि में आम जनता को फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा सीजीहाट वेब पोर्टल की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान ताजे फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा को जिला स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है।राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में कोरिया जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के अधिकारियों को नोडल अधिकारी व एडमिन नियुक्त किया गया है एवं वेंडरों तथा नागरिकों की सहायता हेतु हेल्पलाईन नंबर 07836-232330 जारी किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिला नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों में भी अधिकारियों को एडमिन बनाया गया है। नगर पालिक निगम चिरमिरी के लिए श्री एम. एल. साहू को, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में श्री नरेश कुशवाहा को, नगर पालिका शिवपुर-चरचा में श्री अशोक एक्का को एवं नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के लिए श्री पवन कुमार साहू को एडमिन बनाया गया है। इसी तरह श्री बसंत जायसवाल को नगर पंचायत खोंगापानी के लिए, श्री अजय सिंह पैंकरा को नगर पंचायत नई लेदरी एवं श्री राधे विनय को नगर पंचायत झगराखाण्ड के लिए एडमिन नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि नियुक्त नोडल एवं एडमीन अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में आमजनों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासन से जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
-
महासमुंद / कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन अवधि में राज्य के सभी निवासियों को राशन उपलब्ध हो इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार राशनकार्ड विहीनो को पात्रता अनुसार नया राशनकार्ड जारी किए जाएंगे और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संबंधित अधिकारियो,निगम तथा जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है।
राज्य शासन द्वारा जारी दिशा - निर्देश में कहा गया है कि लॉकडाउन अवधि में राशन कार्ड विहीन राज्य के निवासियों को उनकी पात्रता अनुसार नवीन राशन कार्ड जारी करते हुए पात्रता अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रखे गए 2 क्विंटल चावल का उपयोग ऐसे व्यक्तियों को देने के लिए किया जा सकता है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। ग्राम पंचायत के द्वारा जिन व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है उनका पूर्ण विवरण दर्ज किया जाए। प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रतिमाह प्रदाय किया जा सकता है।नगरीय क्षेत्रों में राशनकार्ड विहीन व्यक्तियों को नगरीय निकाय के माध्यम से पहचान की उचित व्यवस्था के साथ विवरण दर्ज करते हुए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रतिमाह की दर से चावल का वितरण किया जा सकता है। नगरीय क्षेत्रों में राशन कार्ड विहीन व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु आधार नंबर अथवा मोबाईल नंबर प्राप्त किये जा सकते हैं जिनका उपयोग राशनकार्ड डाटाबेस में यह सुनिश्चित करने में किया जा सकता है कि हितग्राही का नाम पूर्व से डाटाबेस में दर्ज तो नहीं है। राशन सामग्रियों के लिए गैर सरकारी संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं एवं व्यक्तियों की मदद ली जा सकती है। -
विभिन्न वनोपजों की खरीदी कर संग्राहकों को 06 लाख 24 हजार का भुगतान
बलरामपुर 18 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ के सूदूर उत्तरपूर्वी क्षेत्र में पाट प्रदेश तथा सेमरसोत अभ्यारण्य के बीच स्थित जिला बलरामपुर वनीय सघनता तथा उपादेयता के लिए भी प्रसिद्ध है। वन संसाधनों की प्रचुरता के कारण यहां वनांचलों के लोग बड़ी मात्रा में वनोपजों का संग्रहण करते है। इस मौसम में वनोपजों का संग्रहण तथा विक्रय इनका प्रमुख व्यवसाय एवं आजीविका का स्रोत भी है।
राज्य में कोरोना वायरस के नियंत्रण तथा प्रसार में आई कमी को देखते हुए शासन ने वनोपजों के संग्रहण की सशर्त अनुमति प्रदान की है। वनांचलों के लोगों ने इस फैसले के प्रति आभार जताते हुए शासन को सहृदय धन्यवाद दिया है। जिले में निवासरत जनजातीय समुदाय वनोपज संग्रहण का कार्य करते हैं, जिनमें महिलाएं प्रमुख भूमिका निभाती हैं। ऐसे कठिन समय में वनोपजों के संग्रहण की अनुमति लाखों वनवासियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। शासन का यह निर्णय मानवीय मूल्यों की रक्षा के प्रति संवेदनशीलता तथा गंभीरता का सशक्त उदाहरण है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि वनधन योजना के अंतर्गत वनोपज संग्रहणकर्ता सामाजिक दूरी तथा कोरोना से बचाव का उपाय अपनाते हुए वनोपजों का संग्रहण कर रहे हैं। इस कठिन समय में संग्राहकों की सुविधा के लिए वनोपज समितियों के सहयोग से स्व-सहायता समूह की महिलाएं घर-घर जाकर वनोपज क्रय कर उन्हें नगद राशि का भुगतान भी कर रही हैं। संग्रहणकर्ता अपने नजदीकी वन-धन केन्द्र से भी संपर्क कर वनोपजों का विक्रय कर सकते हैं। पूर्व में लघु वनोपजों के विक्रय में कोचिए एवं बिचैलियों की सक्रियता से संग्राहकों को बहुत नुकसान होता था, किंतु प्रशासन के प्रयास से अब इनका हस्तक्षेप शून्य है। समूह के लोग शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही वनोपजों को खरीद रहे हैं और शत-प्रतिशत राशि का समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। वनमंडलाधिकारी बलरामपुर श्री प्रणय मिश्रा के निर्देश में विभाग की पूरी टीम वनोपजों की खरीदी प्रक्रिया को गति दे रहे हैं, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
बलरामपुर के वनों से वनोपज संग्रहणकर्ता मुख्य रूप से हर्रा-बहेड़ा, नागरमोथा, धवई फूल, बहेड़ा कचरिया, महुआ, कुसमी लाख जैसे वनोपजों का संग्रहण करते हैं। इनमें से कई वनोपज अपने औषधीय गुणों के कारण बहुत महत्वपूर्ण हैं तथा इनकी बाजार में मांग भी अधिक है। वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर श्री प्रणय मिश्रा ने बताया है कि बलरामपुर वनमण्डल के अन्तर्गत 44 लघु वनोपज समितियां हैं तथा संग्रहण करने वाली लघु वनोपज समितियों की संख्या 39 है। ग्राम स्तर पर 30 संग्रहण केन्द्र, 30 हाट-बाजार संग्रहण केन्द्र और 08 वनधन केन्द्र हैं। स्थितियां सामान्य होने पर आगामी दिवस में इन समितियों एवं संग्रहण केन्द्रों से वृहद रूप से वनोपज की खरीदी की जावेगी। बलरामपुर वनमंडल में अब तक 302.05 क्विंटल विभिन्न वनोपजों की खरीदी कर संग्राहकों को 624272 रुपए का भुगतान किया गया है ।
-
बलरामपुर 18 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से समस्त जिलों से कोटा, राजस्थान में अध्यनरत छात्रों की जानकारी मंगवाई जा रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया है कि जिले से जो भी छात्र कोटा में अध्यनरत हैं, उनके अभिभावक उनकी जानकारी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध करवाएं।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं राजस्थान स्थित कोटा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु जाते हैं। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से छात्र-छात्राएं कोटा में फंसे हुये है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासन कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस संबंध में ले सकती है। इसीलिए अभिभावकों से आग्रह है कि वे जल्द से जल्द अपने बच्चों की जानकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय को दें, ताकि जानकारी आगे भेजी जा सके। -
बलरामपुर 18 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन किये जाने के उपरांत जिले में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर आना-जाना कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। उन्होंने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे मेरे सक्षम स्वीकृति के किसी भी स्थिति में मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेंगे। आदेश के उल्लंघन की दशा में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
-
बलरामपुर 18 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले के समस्त क्षेत्रों को लाॅक डाउन किया गया है। लाॅक डाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक श्री नीरज गुप्ता सहायक ग्रेड 02 संलग्न भू-अभिलेख शाखा, श्री मुख्तार अहमद, अर्दली, कलेक्टर कार्यालय, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्री विजय बहादुर सिंह सहायक ग्रेड 03 संलग्न अभिलेख कोष्ठ एवं श्री प्रमोद कुजूर, भृत्य, आदिवासी विकास तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक श्री अनूप बड़ा, सहायक ग्रेड 03, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं श्री विजय बहादुर, चैकीदार, जिला कार्यालय बलरामपुर की ड्यूटी लगाई है।
-
जशपुर नगर 18 अप्रैल 2020/ पत्थलगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के सेंट जेविरर्स अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्कूल के संचालक को नोटिस जारी करके दो दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शासन एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन का भूगतान करना है एवं किसी भी स्थिति में कर्मचारियों की सेवा समाप्ति नहीं की जानी है। उन्होंने नोटिस में स्कूल संचालक को कहा है कि आपके द्वारा संस्था में कार्यरत 6 शिक्षकों का 25 मार्च 2020 को सेवा समाप्ति कर दी गई है। आपके द्वारा उक्त कृत्य शासकीय आदेशों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है। इस संबंध में स्कूल संचालक को दो दिवस के अंदर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पत्थलगांव में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि समय पर स्पष्टीकरण प्राप्त न होने अथवा प्राप्त जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। -
अनाज बैंक में 3 क्विंटल चावल, 60 किलो दाल, 80 किलो आलू सहित अन्य सामग्री है जमा
दानदाता आगे बढ़कर कर रहे हैं मददजशपुरनगर 18 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद निराश्रित, आश्रयहीन लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने के लिए नगरपंचायत पत्थलगांव में अनाज बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जरूरत मंद लोगों को भोजन की दिक्कत न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन सार्थक प्रयास कर रही है। स्वयंसेवी संस्था और समाजसेवी के सहयोग से घर तक भी जरूरत मंद लोगों के लिए राशन पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन और समाजसेवी ने जरूरत मंद लोगों को भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है आगे बढ़कर प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति भुखा न रहें।कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में भी जशपुर जिले के आठों विकासखंडों में, नगरीय निकाय अधिकारियों, जनपद पंचायत के अधिकारियों के सहयोग से भी गांव-कस्बों तक बेघर-बेसहारा लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर भी अन्य राज्य से आए श्रमिकों मजदूरों के लिए राहत शिविर की सुविधा उपलब्ध कराई है और उन्हें चाय-नास्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना दिया जा रहा है ताकि उन्हें अपने घर जैसे माहौल मिल सके।मुख्यनगरपालिका अधिकारी श्री सी.एम.परिहार ने बताया कि अनाज बैंक में जरूरत मंद लोगों के लिए तीन क्विंटल चावल, 60 किलो दाल, तेल 1 पेटी, नमक एक बोरी, हल्दी 50 पैकेट, आलू 80 किलो सहित अन्य जरूरत की वस्तुएं अनाज बैंक में लोगों के लिए जमा की जा रही है। इस नेक काम में दान दाताओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। जिसकी जिला प्रशासन ने प्रसंशा करते हुए धन्यावद दिया है। -
जशपुरनगर 18 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में लोदाम के आश्रय स्थल में अन्य राज्य से आए श्रमिकों जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है घर जैसा माहौल मिल रहा है।d प्रशासन द्वारा उन्हें नास्ते में पोहा, हलावा, चना दिया जा रहा है। राहत शिविर में रहने वाले लोगों ने संतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि आश्रय स्थल में प्रशासन ने जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी है। लॉकडाउन के दौरान राहत शिविर में एक दूसरे से परस्पर दूरी बनाए रखें है और शासन के नियमों का पालन भी किया जा रहा है।
-
कटघोरा में कलेक्टर कैम्प कार्यालय में ली महत्वपूर्ण बैठक
कोरबा 18 अपे्रल 2020/प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक आज कटघोरा पहुंची। वहां उन्होंने कलेक्टर कैंप कार्यालय में कटघोरा सहित कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा उससे प्रभावित लोगों के लिए किए जा रहे कामों की लगभग दो घंटे तक समीक्षा की और कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से विस्तार से जानकारी ली। श्रीमती बारिक ने कलेक्टर श्रीमति किरण कौशल तथा एसपी श्री अभिषेक मीणा के नेतृत्व में कटघोरा में किए जा रहे कामों पर संतुष्टि जताई और संक्रमण को एक सीमित दायरे में ही रोकने में सफल होने को बेहतरीन प्रयास बताया। उन्होंने अपने साथ लाई गई दो हजार रेपिड टेस्टिंग किट भी कलेक्टर श्रीमती कौशल को दीं। प्रारंभिक तौर पर संक्रमण क्षेत्र से बाहर के सर्दी, खांसी, इनफ्लूंएंजा के मरीजों में कोरोना संक्रमण की निगरानी के लिए इन किटों का इस्तेमाल किया जायेगा ताकि संक्रमण के कोर एरिया से बाहर विस्तार की तत्काल पहचान की जा सके।स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने कटघोरा के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कोरोना का फैलाव रोकने के लिए किए गए इंतजामों को मौके पर जाकर देखा। उन्होंने लोगों से लॅाक डाउन का पालन करने की अपील की और पुलिस तथा प्रशासन को लॅाक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्रीमती बारिक ने किये गये इंतजामों पर संतुष्टि जताई और जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने अपनी सावधानी रखते हुए संक्रमित क्षेत्र में काम करने की सभी को सलाह दी। लोगों को कोरोना बीमारी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए कहा इसके साथ ही सभी लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी।श्रीमती बारिक ने कटघोरा में लॅाक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों और बाईक पेट्रोलिंग की व्यवस्था का भी मौके पर जायजा लिया। उन्होंने पूरे इलाके को सेनेटाईज करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित सार्वजनिक उपक्रमों के विशेष वाहनों की व्यवस्था पर संतोष जताया। कटघोरा को चार सेक्टरों में बाटकर पूरी तरह लाक डाउन की स्थिति पर संतुष्टि जाहिर की और लॅाक डाउन तोड़ने वाले लोगों से सख्ती से निपटने को कहा।इस दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि कटघोरा में लॅाक डाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक चीजें पहुंचाने के लिए घर पहुंच सेवा शुरू की गई है। साठ वालिंटियरों के माध्यम से लोगों को उनकी मांग के अनुसार दवाईयां, राशन आदि समय पर पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि क्वारेंटाईन किये गये पूरे एरिया में घर-घर जाकर मेडिकल टीमों द्वारा रोज लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संक्रमित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की भी समझाईस दी जा रही है। संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह से वेरिकेटिंग कर लॅाक डाउन कर दिया गया है। कोर एरिया में निगरानी के लिए लगभग 200 पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने यह भी बतायाा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद होने के कारण राशन कार्ड धारकों को खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा घर-घर पहुंचाकर निर्धारित मात्रा में राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।जल्दी पता लगने से समय पर ईलाज, इसीलिए कम समय में ठीक हो रहे मरीज-स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने कटघोरा के संक्रमित मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री को समय पर ट्रेस करने के तरीके पर भी संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जल्दी बीमारी पता लग जाने से मरीजों का प्रारंभिक चरण में ही एम्स में बेहतर ईलाज हो रहा है। अधिकांश संक्रमित लोग युवा हैं, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है इसीलिए एम्स में ईलाज के दौरान वे जल्दी ठीक हो जा रहे हैं। श्रीमती बारिक ने कहा कि देर से संक्रमण के बारे में पता चलने पर बीमारी फेफेड़ों तक पहुंच जाती है जिससे सांस लेने में अत्याधिक तकलीफ होती है और बढ़ते-बढ़ते मरीज को पहले आक्सीजन देना पड़ता है फिर उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है। उन्होंने संतोष जताया कि छत्तीसगढ़ विशेषकर कोरबा से अभी तक किसी भी मरीज की ऐसी कोई स्थिति नहीं हुई है। पहले ही चरण में समय पर संक्रमितों की पहचान कर ली गई थी, तत्काल ऐसे मरीजों को ईलाज के लिए एम्स भेजा गया। इसीलिए अभी तक करोना से छत्तीसगढ़ में 25 लोग अभी तक स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गये हैं। -
श्रीमती निहारिका बारिक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, दिये जरूरी निर्देश
कोरबा 18 अपे्रल 2020/कोरोना के ईलाज के लिए तैयार हो रहे कोविड-19 हास्पिटल की व्यवस्थाओं और आधारभूत सुविधाओं को कम समय में तेजी से करने के लिए आज स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने इस अस्पताल की आधारभूत संरचनाओं को छत्तीसगढ़ में सबसे अच्छी और मरीजों के लिए बहुउपयोगी बताया। स्वास्थ्य सचिव ने आज ईएसआईसी अस्पताल के नव निर्मित भवन पहुंचकर कोविड अस्पताल के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया किया और जरूरी व्यवस्थाएं देखीं। कोरबा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ईलाज की पूरी व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से की जा रही है। विभाग ने डिंगापुर के नये ईएसआईसी अस्पताल में 100 बिस्तरों वाला विशेष कोविड हास्पिटल बनाया जाना प्रस्तावित किया है। श्रीमती बारिक ने विशेष कोविड अस्पताल स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के संचालक श्री नीरज बंसोड़, ओएसडी श्री विलास संदीपान भोस्कर, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन सहित अन्य अधिकारी और डाक्टर भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य सचिव ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। कोरोना से ग्रसित मरीजों के ईलाज के लिए अलग-अलग कमरों वाले वार्डों के साथ-साथ गंभीर मरीजों के लिए आक्सीजन एवं वेंटिलेटर की सुविधायुक्त वार्डों की व्यवस्थाओं का भी श्रीमती बारिक ने जायजा लिया। उन्होंने मरीजों के लिए चिन्हाकित किये गये अस्पताल के पूरे क्षेत्र और डाक्टरों, पेैरामेडिकल स्टाफ आदि के लिए निर्धारित क्षेत्र के बीच पूरी तरह से अलग-अलग व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि डाक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को ईलाज के दौरान संक्रमण से बचाया जा सके। श्रीमती बारिक ने डाक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के ईलाज के बाद डिसइन्फेक्ट करने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं अनिवार्यतः सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सचिव श्रीमती बारिक को बताया कि कोविड अस्पताल स्थापित करने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही है। अभी तक 50 बिस्तरों के साथ तीन वेंटिलेटर भी यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिये गये हैं। प्रतिदिन छह डाक्टरों को मरीजों के ईलाज के लिए ड्यूटी पर लगाया जायेगा। कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए विशेष प्रशिक्षित मेडिकल स्पेशलिस्ट के साथ 12 नर्सिंग स्टाफ और चार वार्ड ब्वाय भी यहां ड्यूटी देंगे। श्रीमती कौशल ने बताया कि इस अस्पताल में सभी जरूरी दवाईंयां, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि की पर्याप्त संख्या में पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। ईलाज के दौरान निकलने वाले संवेदनशील संक्रमित मेडिकल वेस्ट के उचित निपटान के लिए अलग-अलग डस्टबीन भी पूरी सावधानी के साथ रखे गये हैं। प्रतिदिन मेडिकल वेस्ट को अस्पताल से हटाने के लिए विशेष वाहन की भी व्यवस्था की गई है। दवाओं के वितरण के लिए एक फार्मासिस्ट भी यहां उपलब्ध रहेगा।
-
आज फिर एक और मरीज स्वस्थ्य होकर एम्स से वापस लौेटा
कोरबा 18 अपे्रल 2020/ कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से भेजे गये एक हजार 598 सेम्पलों में से आज एक हजार 354 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिनमें से एक हजार 326 सेम्पल निगेटिव पाये गये हैं। केवल 28 लोग ही अब तक इस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। अभी भी जिले से भेजे गये 244 नमूनों की कोरोना जांच की जाना बाकी है। आज फिर कटघोरा का एक और मरीज ईलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस लौट आया जिसे अभी होम क्वारेंटाईन में रखा जायेगा। अब तक कोरबा जिले के 17 मरीज कोरोना मुक्त होकर वापस लौट आये हैं। जिनमें से एक कोरबा शहर और बाकी 16 कटघोरा के हैं। आज स्वस्थ्य होकर वापस लोैटे पुरूष का ईलाज एम्स रायपुर में चल रहा था। उसकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके पहले कटघोरा के 15 मरीज भी पिछले तीन दिनों में ठीक होकर वापस लौट आये हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। रायपुर एम्स में वर्तमान में कटघोरा के 11 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। -
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत उड़नदस्ता की टीम लॉक डाउन एवं धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने शहर के विभिन्न स्थलों में निरीक्षण करते हुए आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रही है इसी के तहत आज उड़नदस्ता की टीम द्वारा नेहरू नगर, खुर्सीपार, कैंप क्षेत्र, वैशाली नगर क्षेत्र, रामनगर, लिंक रोड, पावर हाउस के समीप, मॉडल टाउन, स्मृति नगर, राधिका नगर, कुरूद, नंदनी रोड, बापूनगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। बांगड़ा किराना स्टोर के संचालक बाबूराम देवांगन द्वारा फोटोकॉपी मशीन सेंटर चलाने एवं सामग्री विक्रय करते पाए जाने पर दुकान बंद करवाकर 5000 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया! मां शीतला किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर श्री राम चैक वार्ड क्रमांक 14 मुक्तिधाम के समीप के संचालक प्यारेलाल चंद्राकर द्वारा किराना दुकान खोलकर सामग्री विक्रय करते पाए जाने पर दुकान बंद कराकर 5000 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 14 मुक्तिधाम के समीप ही आटा चक्की दुकान में भीड़ बढ़ाने एवं दुकान खोल कर रखने पर 2000 रुपए अर्थदंड वसूल करते हुए बंद कराया गया! गौरतलब है कि दिनांक 16 अप्रैल 2020 की शाम 6ः00 बजे से 19 अप्रैल की मध्यरात्रि तक केवल अत्यावश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है, जिसका कड़ाई से पालन कराने निगम भिलाई की टीम कार्यवाही कर रही है! आम जनता से भी अपील है कि घरों पर ही रहे, स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार बने।
-
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु भिलाई निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। निगम के कर्मी सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन रूप से सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे हैं। जिलाधीश द्वारा लगाए गए धारा 144 का पालन कराने निगम की टीम भी लगातार माॅनिटरिंग कर रही है। सार्वजनिक स्थानों के पास भीड़ जमा न हो इसका पालन कराया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। नगर पालिक निगम, भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी वार्डों को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने जुटा हुआ है। सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से आवश्यक सेवा वाले दुकान, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर सहित बार बार छुए जाने वाले वस्तुओं तथा बाजार व व्यसायिक क्षेत्र व घर के आस पास टैंकर गाड़ी व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से निगम क्षेत्र के 2114 स्थानों पर स्वच्छता कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम क्षेत्रांतर्गत आज शांतिनगर, वैशालीनगर, अम्बेडकर नगर, राजीव नगर, रामनगर, कुरूद, वृन्दानगर, प्रेमनगर, शास्त्रीनगर, हाउसिंग बोर्ड, घासीदास नगर, बापू नगर चैक, शांति पारा रोड, विनय गुरु जी के घर के पास, 10 बिस्तर अस्पताल, पीपल पेड़ के पास, अहमद नगर, रूई मोहल्ला, दीपक गली, इंदिरा मार्केट, पटवारी गली,शर्मा आटा चक्की लाइन, संतोषी पारा गौतम किराना स्टोर से शंभू चैहान लाइन, बंगाली मोहल्ला, सुमित्रा माझी लाइन, माता मंदिर लाइन, मोची मोहल्ला, अंकुर चैक, सतनामी पारा, गार्डन रोड, गोकुल नगर, तिवारी लाईन, शिव मंदिर लाइन, सड़क 05, सर्विस रोड, केएलसी लाईन , सड़क - 19, 20, 34, 36, 37, 60, मदरसा लाइन, राम्हेपुरम, दीनदयाल कालोनी, मंगल भवन, आई एम,आई हास्पिटल के पीछे गली, पीडीएस भवन,सार्वजनिक शौचालय, जगदम्बा चैक, विवेकानंद स्ट्रीट सहित विभिन्न वार्डों के घर, दुकानों के शटर, बाजार क्षेत्र, सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई के साथ क्षेत्रों में सोडियम हाईपोक्लाराइड के घोल का छिड़काव हैन्ड स्प्रे एवं टैंकर के माध्यम से सेनेटाइज किया गया।
-
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस फल मंडी के समीप आसिफ खान द्वारा चाय, नाश्ता, बिस्किट इत्यादि का व्यवसाय किया जा रहा था जहां पर काफी मात्रा में भीड़ लगी हुई थी, दुकान बंद करने की समझाइश के बावजूद दुकानदार द्वारा व्यवसाय बंद नहीं किया गया जिस पर जोन क्रमांक 3 के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक के निर्देश पर उप अभियंता मोहम्मद आसिफ इकबाल ने दुकानदार आसिफ खान के विरुद्ध छावनी थाना में एफआईआर दर्ज कराया। गौरतलब है कि दिनांक 16 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की मध्य रात्रि तक केवल अत्यावश्यक सेवाओं को ही छूट प्रदान की गई है, जिसका कड़ाई से पालन कराने निगम की टीम शहर में मुस्तैद है। जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 के निर्देश पर जब टीम निरीक्षण पर निकली तो यह पाया गया कि वार्ड क्रमांक 22 पावर हाउस फल मंडी के समीप दुकानदार आसिफ खान द्वारा चाय, नाश्ता, बिस्किट का व्यवसाय भीड़ लगाकर किया जा रहा है इस पर पुलिस प्रशासन को सूचना देते हुए छावनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। निगम भिलाई क्षेत्र में शासन-प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है! निरीक्षण के दौरान टीम में उप अभियंता मोहम्मद आसिफ इकबाल, जोन के स्वच्छता प्रभारी आरपी तिवारी सहित निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
-
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु सभी वार्डों में लगातार फाॅगिंग कार्य जारी है। निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों मे सघन रूप से स्पेयर एवं व्हीकल माउंटेन से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से आम जन को बचाया जा सके। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाकर रखे तथा पीलिया से बचाव हेतु उबला एवं स्वच्छ पेयजल का ही इस्तेमाल पीने के लिए करें। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जोन कं. 01 के 764 घरों में 7640 क्लोरीन टैबलेट, जोन कं. 03 के 185 घरों में 1030 नग क्लोरीन टैबलेट तथा जोन कं. 04 के 270 घरों में 2300 नग क्लोरीन टैबलेट वार्डों में आज घर-घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए वितरण कर इसके बारे में आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई। पानी जमाव वाले स्थान पर लार्वा को नष्ट करने के लिए जला आइल एवं टेमीफास का छिड़काव किया जा रहा है। नालियों में गंदगी की सफाई कर आसपास ब्लीचिंग एवं चूने का छिड़काव का किया जा रहा है। निगम की टीम वार्डों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सालय में परीक्षण कराने की सलाह दे रहे है। निगम क्षेत्रांतर्गत प्रगतिनगर, अम्बेडकर नगर, गुपचुप मोहल्ला, शांतिपारा, मदरटेरेसा, एकता नगर, मयूर पार्क, 18 नं. रोड, जलेबी चैक, एप्रोच रोड, वार्ड 21 सुन्दरनगर, बैकुंठधाम, जेपी नगर, आदर्श पारा, मोची मोहल्ला, देवांगन भवन रोड, मोहन टेंट हाउस के पास, शंकर खटाल लाइन, 10 बिस्तर अस्पताल के क्षेत्रों में स्प्रेयर पंप एवं व्हीकल माउंटेन द्वारा मच्छर उन्मूलन हेतु फाॅगिंग कराया गया।
-
- कहा मानसून पूर्व जम कर करेंगे काम और गांवों में बनाएंगे उपयोगी संरचनाएं
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/ग्राम मुरमुंडा का सुबह सुबह का दृश्य, नाली गहरीकरण के लिए मनरेगा श्रमिक जुट गए हैं। सभी ने अपने मुंह को मास्क से ढंका है। रोजगार सहायक सभी से पूछते हैं। अब कौन सा जरूरी काम करना है। सभी ने कहा कि हाथों को धोना है। फिर सभी को सैनिटाइज किया गया। ग्रामीणों ने उत्साह से कहा कि देखो हम कोरोना से बचाव के उपाय भी कर रहे हैं और काम भी शुरू करा दिया है। मुरमुंडा की तरह ही अनेक ग्राम पंचायतों में उत्साह से मनरेगा का काम हो रहा है। नंदवाय में जहां भूमि सुधार कार्य हो रहा है। वहां भी ऐसा ही दृश्य है। नंदवाय के ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से उन्हें भुगतान तो होगा ही, गांव में भूमि सुधार का कार्य भी होगा। भूमि सुधार से भूमि की उत्पादकता बढ़ेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों सभी अधिकारियों को ग्रामीण विकास की योजनाओं में तेजी लाने तथा अगले कुछ महीनों में मनरेगा सहित अन्य कार्यों को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में सभी ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत कार्यों को अविलंब प्रारंभ करें, साथ ही नये कार्यों का चिन्हांकन करें। ग्राम मुरमंडा में काम में लगे ग्रामीणों ने कहा कि हमें संक्रमण से बचाने के लिए हाथ धोने की सुविधा प्रशासन दे रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने भी बीते दिनों बैठक लेकर मनरेगा के श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा नये कार्यों के चिन्हांकन के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। अभी 21 हजार से अधिक श्रमिक- अभी मनरेगा के 21561 श्रमिक जिले में काम कर रहे हैं। यह 207 ग्राम पंचायतों में 1136 कार्यों में लगे हुए हैं। ग्राम पंचायतों को नये कार्यों का चिन्हांकन करने कहा गया है। चिन्हांकित किए गए कार्यों में जलसंरक्षण से संबंधित कार्य सबसे अहम हैं। इसके साथ ही भूमि सुधार से संबंधित कार्य भी किया जा रहा है। जलसंरक्षण इसी संबंध में बनाई गई नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अहम हिस्से हैं।
मानसून से पहले डट कर करेंगे काम- ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा योजना सबसे महत्वपूर्ण है। इससे गांव में ही काम मिल जाता है। हमारे गांव में हर साल नये काम का सृजन होता है। गांव में जो डबरियां बनी हैं उनसे जलस्तर बढ़ा है। हम लोग ग्राम सभा में नये कार्यों के चिन्हांकन के संबंध में प्रस्ताव देते हैं। बड़ी खुशी की बात है कि यह बहुत जल्दी स्वीकृत भी हो जाता है।
पशु शेड, बकरी शेड जैसे कार्य भी हो रहे स्वीकृत- गांवों में पशु शेड, बकरी शेड जैसे कार्य भी स्वीकृत हो रहे हैं। एनजीजीबी योजना के माध्यम से पशुधन विकास की ओर जिस तेजी से काम हो रहा है उससे ग्रामीण जनों में पशुपालन के प्रति रूझान बढ़ा है। इस तरह के कार्यों से बड़ी आबादी को पशुपालन से जोड़ने में मदद मिलेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने आज उन गांवों का विस्तृत दौरा भी किया जहां मनरेगा के काम आरंभ किए गए हैं।
-
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरुप एवं समय-समय पर आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राध्यापकों द्वारा निर्मित विषय से संबंधित वीडियो लेक्चर अपलोड करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण षासन द्वारा घोषित लाॅकडाउन के कारण सभी प्राध्यापक अपने-अपने घरों में रहकर विद्यार्थियों के हित में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु वीडियो लेक्चर तैयार कर रहे हैं। ई-रिसोर्सेज उपलब्ध करवाने का यह अनुभव प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों दोनों के लिए नया कदम है।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा प्रतिदिन विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों, प्राचार्यों से स्वयं दूरभाष पर चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में विद्यार्थियों हेतु आॅडियो एवं वीडियो लेक्चर तैयार करने हेतु आग्रह कर रही हैं। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव डाॅ. सी. एल. देवांगन के नेतृत्व में विभिन्न संकाय के प्राध्यापकों से प्राप्त वीडियो लेक्चर को वेबसाइट में अपलोड करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप के मार्गदर्शन में जारी है।डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव के अनुसार दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स काॅर्नर नामक आईकन को क्लिक करने पर सबसे नीचे स्टडी मटेरियल नामक एक बार खुलती है। उसे क्लिक करने पर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय का विकल्प खुलता है। विद्यार्थी इसमें क्लिक कर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर कक्षा के अनुसार वीडियो लेक्चर बड़ी आसानी से देख सकता है। अभी प्रारंभिक तौर पर वाणिज्य के वीडियो लेक्चर का निर्माण कार्य जारी होने के कारण उसे अपलोड नहीं किया गया है। कला संकाय में यूजी एवं पीजी के एक-एक तथा विज्ञान संकाय में यूजी में 4 तथा पीजी में 6 वीडियो लेक्चर अपलोड किए गए हैं। अपलोड किए गए व्याख्यानों में रसायनशास्त्र, भूगर्भशास्त्र एवं प्राणीशास्त्र विषय शामिल हैं।अनेक विद्यार्थियों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की इस पहल का स्वागत करते हुए वीडियो लेक्चर्स को उपयोगी बताया है। आगामी सप्ताह में विभिन्न विषयों के और लेक्चर्स अपलोड किए जायंेगे। -
- किसी तरह की दिक्कत आने पर सीजी हाट का हेल्पलाइन नंबर 1077 पर करें संपर्क
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण के लाक डाउन के दौरान ताजे फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए चिप्स द्वारा एक वेब पोर्टल बनाया गया है जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी ने कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 को किया है। इस पोर्टल का यू.आर.एल. ीजजचरूध्ध्बहींजण्पद है।दुर्ग जिले में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए और किसी तरह की जिज्ञासा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने ड्यूटी लगाई है।इस पोर्टल को उपयोग करने के लिए ग्राहक अपना आनलाईन पंजीयन करके लागिन करेंगे और सीधे वेंडरों को पोर्टल पर ही आर्डर दे सकेंगे। आर्डर टेकिंग के लिए एस.एम.एस. नोटिफिकेशन की व्यवस्था भी है। इस पोर्टल से शहर के फल, सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता भी जुड़ रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक एडमिन भी बनाया है जो आपके आनलाइन आवेदन का अनुमोदन कर आपको विक्रय के लिए अनुमोदित करेंगे।शिकायतों के निराकरण के लिए शासन द्वारा एक पेज भी बनाया है जो संबंधित शहर एडमिन और जिला एडमिन के लागिन पर दिखेगा। शिकायतों का किया जाएगा जिससे शिकायतकर्ता उस उत्तर को पोर्टल पर देख सकें।दिक्कत हो तो इनसे भी कर सकते हैं संपर्क - इस संबंध में किसी तरह की दिक्कत आने पर भिलाई निगम के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण सार्वा के मोबाइल नंबर 9425512559 पर, दुर्ग निगम में नोडल अधिकारी श्री जितेंद्र सौमैया से मोबाइल नंबर 9644082508 पर संपर्क किया जा सकता है। नगर निगम भिलाई चरौदा में विक्टर वर्मा से मोबाइल नंबर 9669606708 पर तथा नगर निगम रिसाली में श्री रामकुमार साहू के मोबाइल नंबर 9993376904 पर संपर्क किया जा सकता है।सीजी हाट के क्रियान्वयन के संबंध में पूरे जिले में नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार मानिटरिंग करेंगे।