- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग 14 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज विभिन्न पहलुओं पर निगम के अधिकारियों से जूम ऐप के माध्यम से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मास्क एवं फेस कवर की अनिवार्यता को देखते हुए अत्यावश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने कहा है। ग्रीष्म ऋतु मे पेयजल प्रदाय को लेकर पानी टंकी निर्माण, पाइप लाइन डिस्ट्रीब्यूशन कार्य, पानी टैंकर की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल प्रदाय को लेकर चर्चा की तथा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहां पर पेयजल की समस्या अधिक होती है उसके लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए! विभिन्न जोनों में राहत सामग्री की जानकारी प्राप्त की तथा कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए आने वाले राहत सामग्री के विषय में जानकारी प्राप्त की। जनप्रतिनिधियों के निधि से खरीदे जाने वाले मास्क एवं सैनिटाइजर के वितरण की जानकारी प्राप्त की। शहर में लग रहे सब्जी बाजारों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने भी कहा गया। जल जनित बीमारी, पीलिया सहित डेंगू, डायरिया तथा स्वच्छता के कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। राशन कार्ड निर्माण के प्रगति के विषय में समस्त जोन से बारी-बारी से जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जुम ऐप की कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सुनील अग्रहरि महेंद्र पाठक प्रीति सिंह कार्यपालन अभियंता सुनील जैन एवं संजय शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली उपस्थित रहे।
-
दुर्ग 14 अप्रैल 2020/डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए दान देने वाले दानवीरो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है आज 9 लोगों ने चावल, दाल, तेल, चायपत्ती, शक्कर, मसाला, नमक, आटा एवं धनराशि आदि देकर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। डोनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत होने के बाद से ही लगातार दान देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लोग अपने घरों तक वाहन को बुलवाकर राहत सामाग्री प्रदाय कर रहे हैं। आज शिवाजी नगर के राममूर्ति मिश्रा, राधिका नगर के भरत, मॉडल टाउन के जवाहर श्रीवास्तव, फरीदनगर के रिजवान अख्तर, सुपेला से कन्हैया यादव, सुपेला से राजेंद्र प्रसाद यादव, सुपेला से सुनील कुशवाहा, तीन दर्शन मंदिर के निवासी अखिलेश सिंह एवं तीन दर्शन मंदिर के पास के रहवासी संतोष गुप्ता ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय कार्य करते हुए राहत सामाग्री प्रदाय की है। लॉक डाउन में भूखे, गरीब, असहाय एवं इसी प्रकार के अन्य लोगों तक सहायता प्रदान करने अब आप अपने घर पर ही रह कर डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद से राहत पैकेट इत्यादि प्रदाय करके सहयोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद ले सकते हैं साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर ,6260008819, 8839271595, 9907878744 एवं 9109176812 पर संपर्क करके वाहन को अपने घर तक दान करने के लिए बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान लोग घर से नहीं निकल पा रहे है परंतु जरूरतमंदों की मदद के इच्छुक है ऐसे लोग डोनेशन ऑन व्हील्स की मदद से राहत पैकेट या अन्य राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दे सकते हैं। निगम प्राप्त राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से वाहन का लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी जिसे दान देने के लिए घर तक बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन की तिथि बढ़ने के बाद दान देने वाले आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए देकर मदद कर रहे हैं।
-
दुर्ग 14 अप्रैल 2020/लॉक डाउन के दौरान तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय करने वाले दुकानों पर निगरानी रखी जा रही है! आज खाद्य विभाग एवं नगर निगम भिलाई की उड़नदस्ता की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 19 शास्त्री नगर में चुन्नू किराना स्टोर द्वारा शक्कर, तेल, दाल एवं आलू इत्यादि सामग्री तय कीमत से अधिक मूल्य पर बेचने पर 5000 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए अर्थदंड वसूल किया। उड़नदस्ता की टीम ने सुपेला लक्ष्मी नगर बाजार का निरीक्षण किया यहां के बाजार को संजय नगर सुपेला में शिफ्ट किया गया है परंतु कुछ सब्जी दुकान द्वारा वहां पर दुकान लगाया गया था जिससे 1500 रुपए जुर्माना लेकर संजय नगर में जाने की समझाइश दी गई! वार्ड क्रमांक 28 छावनी कुशवाहा किराना स्टोर के सुरेंद्र कुशवाहा द्वारा निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुला रखने पर 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया इसी प्रकार रोहित इंटरप्राइजेज हाउसिंग बोर्ड के रोहित सिंह से भी 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वार्ड क्रमांक 8 के सिरसा रोड कोहका मुन्ना किराना स्टोर के संचालक मुन्ना साहू के दुकान से भारी मात्रा में एक्सपायरी सामग्री जैसे बिस्किट आदि प्राप्त होने पर 20000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया साथ ही इनकी दुकान से प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जप्त किया गया। वार्ड क्रमांक 26 रॉयल डेली नीड्स एवं किराना स्टोर्स में गंदगी पाए जाने पर 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। लक्ष्मी नगर सुपेला में सब्जी बेचने वाले कृष्णा प्रसाद को संजय नगर सुपेला जाने कहा गया साथ ही 500 रुपए जुर्माना लिया गया, महादेव डेरी, विश्वनाथ मिष्ठान भंडार के दुकानों का निरीक्षण किया गया। मुन्नालाल, विजय किराना स्टोर वार्ड क्रमांक 16, बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स नेहरू नगर, पटेल किराना एवं सब्जी दुकान, गीतांजलि एवं सोनू किराना स्टोर, जय अंबे किराना एवं जनरल स्टोर वार्ड क्रमांक 16, अजय किराना एवं स्टेशनरी स्टोर का भी निरीक्षण किया गया! लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत क्रेता एवं विक्रेता दोनों को दी जा रही है। निगम की टीम शहर का निरीक्षण करते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने जुटी हुई है। वार्ड 19 शास्त्री नगर में कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग के सुरेश साहू, निगम से वीके सैमुअल, अंजनी सिंह, जुगनू, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
-
दुर्ग 14 अप्रैल 2020/हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव डाॅ. सी. एल. देवांगन ने उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरुप दुर्ग विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में आने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में वे लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने-अपने घरों में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों से संबंधित मौलिक वीडियो लेक्चर तैयार करें। पारंपरिक कक्षाओं के संचालन न हो सकने वाली वर्तमान परिस्थिति में विद्यार्थियों के लिए ई-रिसोर्स के रुप में ये वीडियो लेक्चर अत्यंत लाभदायक सिद्ध हांेगे।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा ने स्वयं दूरभाष पर अनेक प्राध्यापकों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनसे मौलिक वीडियो लेक्चर तैयार करने हेतु आग्रह किया है। कुलपति महोदया एवं कुलसचिव की इस अपील का प्राध्यापकों ने स्वागत करते हुए हर संभव रचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है। दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा जारी अपील में यह कहा गया है कि वर्तमान में देश का प्रत्येक नागरिक अपने-अपने स्तर पर कोरोना संकट से निपटने हेतु सहयोग कर रहा है। इसी श्रंखला में प्राध्यापकों / सहायक प्राध्यापको /प्राचार्यों का भी यह दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में हमारे स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की सहायता हेतु महत्वपूर्ण विषयों के वीडियो लेक्चर तैयार करें।डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो लेक्चर तैयार करने वाले प्राध्यापकों की सहायता एवं माॅनिटरिंग हेतु दुर्ग विश्वविद्यालय ने 23 नोडल अधिकारी भी मनोनीत किए हैं। अनेक प्राध्यापकों ने स्नातकोत्तर कक्षाओं की आगामी मई-जून में प्रस्तावित परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आधारित वीडियो लेक्चर तैयार करना आरंभ कर दिया है। वीडियो लेक्चर भेजते समय प्रत्येक प्राध्यापक को उसकी मौलिकता संबंधी प्रमाण पत्र भी लगाना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ अंचल में उच्च शिक्षा विभाग एवं हेमचंद यादव विश्श्वविद्यालय दुर्ग द्वारा ई-रिसोर्सज उपलब्ध कराने की दिशा में प्रथम प्रयास है।उल्लेखनीय है कि दुर्ग विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने कुछ महाविद्यालयों जैसे साइंस काॅलेज, दुर्गा शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई महिला महाविद्यालय, स्वरुपानंद महाविद्यालय, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय उतई, शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 आदि में जूम एप के माध्यम से विद्यार्थियों की वर्चुअल कक्षाएँ घर बैठे ही संचालित की जा रही हैं। विद्यार्थी इसका लाभ भी उठा रहे है। -
गुणवत्ता मापन से संबंधित आठ क्षेत्रों में चौदह मानकों एवं तीन सौ बासठ तत्वों के चार सौ बिन्दुओं पर, चौरासी फीसदी अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुईं जिला चिकित्सालय की उत्कृष्ठ सेवाएंमहासमुंद 14 अप्रैल 2020/ भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चौदह मानकों में श्रेष्ठ पाए जाने पर जिला चिकित्सालय महासमुंद को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के तहत प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। बता दें कि विगत 10 एवं 12 फरवरी 2020 को तीन अलग-अलग प्रांतों से आए राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ दल ने गुणवत्ता जांच के दौरान जिला चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही चिकित्सा सुविधाओं व प्रबंधकीय व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया था। जिसमें निरीक्षण और आकलन के दौरान अस्पताल प्रबंधन को चौरासी प्रतिशत अंक मिले। तत्संबंध में शासन स्तर से मिले पत्र अनुसार पुष्टि करते हुए मंगलवार 14 अप्रैल 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने बताया कि इसके लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एक वर्ष पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल के मुताबिक बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्रीमति निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला की ओर से अस्पताल प्रबंधन और की पूरी टीम को निरंतर मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिलता रहा है। इसी के परिणामस्वरूप अस्पताल ने राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, इसके लिए अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त निरीक्षण तीन दिनों तक चला था। जिसमें हरियाणा के मैडिकल ऑफिसर डॉ रविंद्र अहलावत, आंध्रप्रदेश के विजिनाग्राम जिले से सिविल सर्जन डॉ जेवीएलएम पद्मश्री व दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मौसमी सरकार ने एनक्यूएएस के मानदंडों के अनुरूप पड़ताल की थी। विशेष तौर पर रेडियोलॉजी और ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी एवं शिशु रोग विभाग सहित एसएनसीयू यानी नवजात सघन चिकित्सा इकाई में प्रदाय की जा रही सेवाओं को देख कर अस्पताल प्रबंधन की जम कर तारीफ प्रबंधन भी हुई थी। ऐसे में राज्य स्तरीय गुणवत्ता सलाहकार डॉ विक्रम शर्मा एवं कोरबा जिले के अस्पताल सलाहकार डॉ देवेंद्र गुर्जर द्वारा महासमुंद जिले को लेकर किए गए आंतरिक मूल्यांकन में अस्सी फीसदी से अधिक अंक प्राप्ति के अनुमान भी सटीक साबित हुए और जिला चिकित्सालय ने चौरासी प्रतिशत अंकों के साथ एनक्यूएएस की गुड बुक्स में अपना नाम दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि यह प्रमाणिकरण आगामी तीन वर्षों तक वैध रहेगा साथ ही साथ जिला चिकित्सालय के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार की ओर से कुछ आर्थिक सहयता भी मिलेगी।
उक्त संबंध में जानकारी साझा करने वाले अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए समूचे जिले के मरीजों का जिला चिकित्सालय से समन्यव बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं आरएमएनसीएचए सलाहकार श्री संदीप चंद्राकर के योगदान को सराहनीय बताया।
-
सफलताः- 12 संदेहियों की कोरोना टेस्ट सैम्पलिंग, 283 की ऑन स्पॉट स्क्रीनिंग सहित 75 संदिग्धों को होम आइसोलेट कर दूरभाष पर 600 से अधिक का मार्गदर्शन कर चुके हैं डॉ देवेंद्र कुमार साहू
घर-परिवार को किनारे कर संक्रमण-रोधी चुनौतियों के बीच करते हैं मौके पर ड्यूटी। कोरोना संदेहियों की आधी अधुरी जानकारी मिलने पर भी खोज निकाल लेते हैं संदिग्धों कोमहासमुंद 14 अप्रैल 2020/ इन दिनों दुनिया भर में कोविड 19 से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के स्वयं संक्रमित हो कर जान गंवा देने जैसे समाचार भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बावजूद इसके जिले के कुल पैंतीस संदेहियों में से बारह प्रकरणों में स्वाब (कोरोना टेस्ट सैम्पल) के नमूने एकत्र करने वाले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार साहू सहित उनकी पूरी टीम बखूबी चुनौतियों का सामना करती नजर आ रही है। बता दें कि कोरोना वॉरियर्स के नाम से चर्चित हो रहे इस टीम ने दिन और रात का भी हिसाब रखना छोड़ दिया है। चौबीसों घंटे कॉल सेंटर की ट्रिंग-ट्रिंग की तरह कोरोना कंट्रोल रूम में आने वाले हरेक फोन पर लोगों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ संबंधितों को अपेक्षित मदद मिली पायी या नहीं इस बात की पुष्टि के लिए बाकायदा अन-ऑफिशियल फीड-बैक भी लेते हैं। दूसरी ओर बाहर से आने वाले कोविड के संदिग्ध मरीजों को लेकर केंद्र एवं राज्य स्तर से मिली सूची के आधार पर इनकी खोजी धर-पकड़ भी लगातार जारी है।तत्संबंध में पूछे जाने पर डॉ साहू ने दैनिक गतिविधियों के अनुभव साझा किए। बताया कि आठ घंटों की उनकी ड्यूटी अब अट्ठारह की हो चली है। रोजाना तकरीबन तीस से चालीस फोन अटैंड करने होते हैं और संदिग्ध प्रकरणों में अब तक की आन स्पॉट स्क्रीनिंग का आंकड़ा भी कुल दो सौ तिरासी तक पहुंच गया है। इस दौरान कई मर्तबा मौके पर ऐसी दिक्कतें भी आ जाती हैं कि समझ नहीं आता कि आखिर क्या करें। जोर देने पर उन्होंने बताया कि हाल ही में शहर के रिहायशी इलाकों में चार ऐेसे संदिग्ध प्रकरणों के प्रवेश की सूचना मिली, जिनके संबंध में नाम, पता और मोबाइल नंबर तो दूर केवल उपनाम (सरनेम) ही ज्ञात हो पाया था। बिना पहचान घनी आबादी वाले मोहल्लों में उन्हें खोज निकालना कठिन था। लेकिन, हमने संभावित मोहल्लों के दो से पांच किमी आगे और पीछे दोनों ओर बारीकी से सर्चिंग की। देर रात तक समझ आया कि संदिग्ध व्यक्ति मुर्गी पालन एवं स्टील के व्यवसाय से जुड़े थे। ऐसे में सड़क किनारे लगी संबंधित हरेक दुकान और उनमें लगे विज्ञापनों के बोर्डों पर नजर दौड़ाई गई। अंकित दूरभाष नंबर बटोरे गए और बारी-बारी सभी से बात की गई। तदोपरांत सभी से समन्वय स्थापित करने में सफलता मिली और संदिग्धों को समझाइश देकर समय रहते सभी को होम क्वारंटीन कर लिया गया।जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ साहू की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय महासमुंद जिले में ही हुई। उन्होंने संबलपुर युनिवर्सिटी से बीएएमएस की उपाधि ली और एमबीए इन आयुर्वेदा फार्मेसी का पाठ्यक्रम पुणे महाराष्ट्र से पुर्ण कर शैक्षणिक योग्यताओं को बढ़ाया। विगत दस वर्षों से चिकित्सकीय सेवाएं प्रदाय कर रहे डॉ साहू की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें डॉ आई नागेश्वर राव के अधिनस्थ कोरोना कंट्रोल रूम के सहायक नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि डॉ साहू के नेतृत्व में संचालित यह वही दल है जो प्रदेश में संक्रमण फैलाव के शुरुआती दौर में नेपाल से आए पच्चीस कोरोना संदिग्ध प्रकरणों की अधूरी जानकारी प्राप्त होने के बावजूद खोजी चिकित्सा सेवाएं प्रदाय कर दो संदेहियों को आरंग में होम आइसोलेट कराने में सफल रहा था। इसी दल के प्रयोगशाला प्रशिक्षक श्री निकोलस सिंह भी पूर्व में चार संदेहास्पद प्रकरणों के जांच नमूने रातों-रात राजधानी रायपुर तक पहुंचाने के लिए चर्चित रहे हैं। -
महासमुंद 14 अप्रैल 2020/ छ0ग0 राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे है। उक्त संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। चयन परीक्षा 19 अप्रैल 2020 रविवार को प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया गया था। जिसे संशोधित करते हुए नवीन परीक्षा की तिथि आगामी 09 मई 2020 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
-
महासमुंद, 14 अप्रैल 2020/ देशव्यापी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए तालाबंदी के मध्य कई समाजसेवी संस्थाऐं, सामाजिक संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, आम जनता इस मुश्किल समय मे जिले के अपने जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आगे आये हैं। जिले में जिला राहत कोष में विभिन्न दानदाताओं के दान देने का सिलसिला अनवरत जारी है।
इसमे हर कोई अपना योगदान जरूरतमंदों एवं शासन-प्रशासन को देना चाहते हैं । लेकिन तालाबंदी के चलते वे स्वं पहुच नही पा रहे है। ऐसे में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी के सहयोग को सही स्थानों पर पहुंचाने के उद्देश्य से ‘डोनेशन ऑन व्हील्स‘ की शुरुवात की है । इसके माध्यम से घर बैठे एक कॉल से जिला प्रशासन के द्वारा संचालित विशेष वाहन को अपने घर पर बुला कर कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार दान कर रहा है। इसी कड़ी मे आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन के छोटे-छोटे बच्चो ने डोनेशन ऑन व्हील के प्रभारी अधिकारी श्री देवकुमार निर्मलकर से सम्पर्क कर अपने- अपने गुल्लक मे जमा रखे पैसे दान देकर सहयोग किया। इनमें सात वर्ष की कुमारी शुभी बघेल ने 1030 रुपये एवं पाच वर्ष की कुमारी राशि नायक ने 799 रुपये जरूरतमंदो के आवश्यकता को ध्यान मे रखकर दान किए। उनके द्वारा इस तरह के सराहनीय कार्य को देखकर हर कोई तारीफ कर रहे है।
-
महासमुंद 14 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर ग्रीष्म काल के दौरान पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू ढंग से व्यवस्था बनायें रखनें के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई हैं। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड महासमुंद के कार्यपालन अभियंता के कार्यालय में की गई हैं। विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा एवं पिथौरा में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिये प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्री एम.के. ठाकुर (मो.94255-02313) को बनाया गया हैं। विकासखंड बसना एवं सरायपाली में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्री ए.एस. सिदार (मो. 94077-38220) को बनाया गया है। विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा एवं पिथौरा में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी श्री एस.एस. लोधी (मो. 99776-17906) को बनाया गया हैं। विकासखंड बसना में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी श्री टी.के. चन्द्राकर (मो. 99810-73092) को बनाया गया हैं इसी तरह विकासखंड सरायपाली में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी श्री के.के.साहू (मो. 76940-27801) को बनाया गया हैं।
प्रभारियों के दिये गए मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क नहीं होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जिला कार्यालय के फोन नम्बर 07723-223731 पर संपर्क किया जा सकता हैं। -
बलरामपुर 14 अप्रैल 2020/ जिले में कृषि की अपार संभावनाओं तथा कृषि में नवाचारों को विस्तार देने के उद्देश्य से रागी की खेती की शुरुआत की गई। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण तथा आजीविका बढ़ाने के लिए उन्हें रागी की खेती से जोड़ने की पहल की। उनकी पहल और महिलाओं की मेहनत अब रंग लाती नजर आ रही है। महिलाओं के अथक परिश्रम और प्रशासन के सहयोग से रागी की फसल अच्छी हुई, जिससे महिलाओं को 4 लाख 50 हजार रूपये की आय प्राप्त हुई है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने महिलाओं की सफलता के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि चुनौतियां उनके हौसले कम नहीं कर सकती। कृषि कार्यों में महिलाओं की सफलता उनके लिए नये रास्ते खोल रही है। सुदूर क्षेत्रों की इन महिलाओं ने पड़ती भूमि को उपजाऊ में तब्दील कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि उनमे क्षमताओं की कमी नही है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के विजयनगर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 19 स्व सहायता समूह की महिलाओं को 188 एकड़ पड़ती भूमि खेती के लिए प्रदाय किया गया था। जिसमें से 40 हेक्टेयर भूमि में लगे रागी का बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन कराया गया।
कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों द्वारा महिलाओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं ने रागी की खेती प्रारम्भ की और अपने परिश्रम से खेतों को हरा-भरा कर दिया। कृषि विभाग द्वारा महिलाओं को बीज तथा अन्य आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया था। समूह की महिलाओं का कहना है कि प्रशासन के सहयोग ने हमारा मनोबल बढ़ाया है जिससे हमें यह सफलता प्राप्त हुई है। रागी की अच्छी पैदावार हमें प्रोत्साहित कर रही है कि कृषि कार्यों में भी हम सफल हो सकती है। दिसंबर के अंत तक हमारी फसल कट चुकी थी और बीज निगम को परीक्षण के लिए 177 क्विंटल बीज भेजा गया था। बीज निगम द्वारा उक्त बीज की ग्रेडिंग कर सैम्पल टेस्ट हेतु बीज प्रमाणीकरण संस्था को भेजा गया। वर्तमान में 112 क्विंटल रागी का परीक्षण उपरांत भुगतान किया गया है तथा शेष 65 क्विंटल रागी का भुगतान शेष है। महिलाओं के आत्मविश्वास और सफलता ने यह साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं है, बस उन्हें अवसर प्रदान करने की जरूरत है ।
-
नाॅवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण करने बैठक सम्पन्न
बलरामपुर 14 अप्रैल 2020/ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नाॅवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदार, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत, पुलिस विभाग के अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों से जिले में अनुमति लेकर आने वाले लोगों को भी अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन कराई जाय। कलेक्टर ने जिले में अनाधिकृत तौर पर कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना कर पाए, इसके लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं सभी चेक पोस्ट में 24 घंटा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी एवं अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर अन्य किसी कार्यों के लिए किसी भी व्यक्ति को जिले से बाहर आने-जाने की अनुमति बिल्कुल भी न दी जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से होम क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर, मास्क, ग्लब्स सहित मेडिकल सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा वाहनों हेतु ई-पास का सिस्टम समाप्त कर दिया गया है। अतः आवश्यक सेवा अन्तर्गत आने-जाने वाले वाहनों का वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों का जांच कर आने-जाने दिया जाए। कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से ऐसे वाहनों में दो व्यक्ति से अधिक आवागमन पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण हेतु शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर मैप, परिवार के सदस्यों एवं मकानों की सूची वार्डवार तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अपने अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी होटल, लाॅज एवं धर्मशाला के कमरे जहां अटैच बाथरूम है, उन्हें चिन्हांकित कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये, जिससे संकट की घड़ी में इनका उपयोग किया जा सके।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी समाजसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आम लोगों को राहत सामग्री वितरण करने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत संचालित गाड़ियां लोगों द्वारा सहयोग के तौर पर दी जा रही राशन सामग्रियों को एकत्र कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचायी जाएगी। बैठक में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को 24 घंटा संचालित करने के निर्देश देते हुए पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा। कलेक्टर ने जिले में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अपने क्षेत्र अन्तर्गत कोई भी लोग भूखा न रहे, इसका सतत् निगरानी कर आवश्यकता के अनुरूप खाद्य सामग्री आपूर्ति करने के निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने बैठक में जिले में गठित टीम के अतिरिक्त सभी प्रकार की एक रिजर्व टीम में रखने की बात कही। जिससे कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर भेजा जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी से पर्याप्त मात्रा में बांस, बल्ली एवं रस्सी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों से विशेष आवश्यकता हेतु रोड़ डायवर्सन प्वाइंट को भी चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम उपस्थित थे। -
सुभाष गुप्ता TNIS
कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग सिंह वर्मासूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा भीषण गर्मी एवं लू के बचाव हेतुजिला मुख्यालय ( कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर ) में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07775 - 266116 है। जारी आदेष के तहत्कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर श्री बजरंग सिंह वर्मा ( प्रशिक्षु ) मोबाईल नम्बर 9630087323, जिसके सहयोगी कर्मचारी श्री सुखदेव यादव, सहा0 ग्रेड - 3 शा. हाईस्कुल भुनेश्वरपुर, श्री थानेश्वर प्रसाद शुक्ला भृत्य, शा. मा. वि. लटोरी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री शितलेश कुमार ठाकुर सहा० ग्रेड - 3 उ. मा. वि. डुमरिया, श्री विरेन्द्र राम, भृत्य कार्यालय कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सूरजपुर दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री संजीव कुमार यादव सहा0 ग्रेड-03 शा. उ. मा. वि. बसदेई, श्री मोतीलाल राजवाड़े भृत्यशा. मा. शाला गिरवरगंज रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है।उक्त स्थापित कंट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी निरंतर 24 घंटा खुली रहेगी। -
सुभाष गुप्ता TNIS
सूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान जरुरतमंद नागरिकों हेतुराषन की व्यवस्था प्रषासन तथा स्वयं सेवी संस्था तथा दान-दाताओं द्वारा की जा रही है। लाॅकडाउन के दौरान लोगो को घर में रहनें की सलाह दी जा रही है। स्वयं सेवी संस्था एवं दान-दाताओं से प्राप्त होनें वाले सामाग्री (राषन, मास्क, सेनेटाईजर इत्यादि) को एकत्रित करनें एवं जरुरतमंदलोंगो के घरों में आवष्यकसामाग्री पंहुचाने के लिए डोनेषन आॅनव्हील्स प्रारंभ किया गया है। जिसकें संचालन के लिए श्री मुक्तानंद खुटेजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मोबाईल नम्बर 9407933930 नोडल अधिकारी एवं श्री विनोद राय जिलाषिक्षा अधिकारी मोबाईल नम्बर 9926480936 नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। -
सुभाष गुप्ता
रामानुजनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर व एसपी ने दल बल का बढ़ाया उत्साह, कहा समन्वय बनाकर करें कार्यसूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुष लगाया जा सकें। सूरजुपर जिले की बात करें तो अबतक जिले में कोई भी कोरोना का पाॅजीटिव मरीज नहीं मिला है, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के अंदर लोगो की टेªवल हिस्ट्री के आधार पर व कोरोना संभावितों की जांच कर रिपोर्ट प्राप्त की गई है, जिसमें अभी तक कोरोना पाॅजिटिव होना नहीं पाया गया है। इसके बावजूद स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने के लिए जिले की सभी सीमाओं को पूर्ण सील बंद करने का निर्देष दिया गया है। जिसका परिपालन वन, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में अलग-अलग पालियों में 24 घंटे निगरानी रख रही है। जिले के बार्डर पर पुलिस बल और वन अमलें की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें प्रभावित क्षेत्रों से किसी भी व्यक्ति और वाहन को पूर्ण रूप से सील बंद करने में सफल हो रहे हैं।इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा के द्वारा कोरबा जिले में कोरोना प्रभावित मरीज सामने आने पर वहाॅ से सूरजपुर को जोड़ने वाली सीमा क्षेत्रों मे शामिल विकासखंड रामानुजनगर का निरीक्षण किया, जहाॅ ड्यूटी पर तैनात पुलिस और वन के अमले को सम्बोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमाओं को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखना है, वर्तमान स्थिति में जिलाप्रषासन की पहली प्राथमिकता क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकना है, इसके लिए सभी दल बल को मुस्तैदी के साथ अपने-अपने षिफ्ट में निरंतर निगरानी बनायें रखना है, टीम भावना से समन्वय बनाकर कार्य करें, निष्चित ही सभी के प्रयासों से कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जीत हासील होगी। उन्होनें दल बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले की सुरक्षा आपके कंधो पर है इसलिए सूचना तंत्र को मजबूत कर निरंतर 24 घंटे निगरानी रखते हुए सीमाओं से किसी को भी प्रवेष नहीं करने देना है, इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी कर्मियों को अपनी सुरक्षा का विषेष ध्यान रखने का कहा जिसमें खुद को समय-समय पर सेनेटाईज करने, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, और सायरन बजाते हुए गष्ती करने के निर्देष दिये हैं।इसके अलावा कलेक्टर ने आवष्यकता अनुरूप साधन उपलब्ध कराने और कोई भी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए कार्य की निरंतर निगरानी के लिए वनमण्डलाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी वन को निर्देषित किया है और कहा है कि सीमाओं में रहने वाले रहवासियों को प्रोत्साहित कर वांलिटियर्स के रूप में कार्य लिया जायें जिससे जंगल के रास्ते कोई प्रवेष न करें इसकी भी पर्याप्त निगरानी हो सके। सभी वांलिटियर्स को सेनेटाईजर और मास्क के साथ सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए कार्य करने के लिए नियमित रूप से इन्हें प्रेरित कर क्षेत्रों में सर्तकता व सजगता से कार्यो में सहभागिता व निगरानी रखने के निर्देष दिये गये हैं।पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह हमारे लिए चुनौती है जिसमें समर्पित भाव से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का पालन करना है। उन्होनें ग्रामीणों के मन में भय उत्पन्न न हो इस हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने एवं स्वयं भी दल कर्मियों को संकट की घड़ी में समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए कोरोना की लड़ाई में जीत के लिए सहयोगी बनने कहा है। -
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी प्रतिदिन सुबह 09 से देर शाम तक नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन के नियमों का पालन, आमजनो को सुरक्षित व सुलभता से दिनचर्या की समाग्रीयों की उपलब्धता के लिए संचालित हो रहे मंडियों व दुकानों का समयाविधि में संचालन की गतिविधियों व स्वच्छता अभियान के प्रगति पर हर दिन स्वयं पहुंच कर निगरानी कर रहे हैं। उक्त संबंध में अपर कलेक्टर श्री मोटवानी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले के रहवासियों को कोरोना वायरस केे बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नियमित तौर पर जिले के नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत् अधिकारियों, कर्मचारियों का हौसला अफजाई करने के साथ-साथ इस मुहिम में आमजनों को सहभागी बनाकर अपने घरों, क्षे़त्रों में रहने वाले लोगों को संपूर्ण लाॅकडाउन के उद्देष्य को सार्थक करने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा पडोसी जिलों व प्रांतों के सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले लोगो की निगरानी करने हेतु पर्याप्त दल बल की ड्यूटि कलेक्टर के निर्देष पर लगाई गई है, जिसका निरीक्षण कर अपर कलेक्टर ने उन्हें कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और अपना कार्य तत्परता से करने कहा। इसके अतिरिक्त आमजनों से भी अपील किया है कि लाॅकडाउन का पालन करें घर पर ही रहें घर से बाहर न निकले सिर्फ जरुरी काम होने पर ही सीमित अवधि के लिए फेस मास्क, गमछा, रुमाल आदि से मुंह एवं नाक को पूरी तरह ढ़क कर ही बाहर आएं, बेवजह बाहर निकलने, घुमने अथवा बाहर निकलने का कारण संतोषप्रद नहीं होने की दषा में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे, यह भी ध्यान रखें कि सोषल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किसी भी प्रकार से न हो 01 मीटर से अधिक दूरी के अंतराल से ही सामग्री खरीदी करें, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कराना दुकान संचालकों की भी जिम्मेदारी होगी, निर्धारित मार्किंग पर ही लोग अपनी बारी का इंतजार करेंगे। नियमों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन की दषा में दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। -
बगीचा जनपद के नाशिर अली की सार्थक पहल
जशपुरनगर14 अप्रैल 2020/नगर पंचायत बगीचा के एल्डरमैन श्री नासिर अली नासिर इंजीनियरिंग एंड वर्क बगीचा के द्वारा नगर पंचायत बगीचा में नोबेल को रोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु पैर से चलने वाला वाशबेसिन सहयोग के रूप में प्रदान किया गया है बेसिन में उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार से हाथों को प्रयोग नहीं करना पड़ता इस वाश बेसिन में हैंड वास पैर से दबाने पर निकलता है व नल में पानी पैर से दबाने पर निकलता है उक्त पैर से चलित वाश बेसिन का उपयोग नगर पंचायत बगीचा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा श्री नासिर अली के द्वारा किये गये सहयोग को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस आपदा के समय पर नागरिको की सुरक्षा के लिए नगर पंचायत बगीचा के समस्त जनप्रतिनिधि का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और नगर पंचायत बगीचा के सभी कर्मचारी पूरे मेहनत लगन से कार्य कर रहे है उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि सफाई कर्मचारियों को सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए डोर टू डोर कचरा प्रदान करेंगे
-
BREKING कोरबा के कटघोरा में फ़िर दो लोग क़ोरोना संक्रमित ... report पोसिटिव आइ...
50 साल की महिला और 49 साल का पुरुष पोसिटिव पाया गया.... दोनो पुरानी बस्ती जामा मस्जिद के इलाक़े के निवासी.....कटघोरा में क़ोरोना संक्रमितो की संख्या 24 पहुँची...पहले ही एक युवा ठीक होकर वापस घर लौट चुका है....दोनो संक्रमितो को AIIMS भेजने की तैयारी - बुजुर्गों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, खान-पान का ध्यान सहितमास्क, सेनेटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्थाकोरोना वायरस संक्रमण का वरिष्ठ नागरिकों पर अधिक प्रभाव के जोखिम को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गए दिशानिर्देश पर समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित वृद्धाश्रमों में विशेष प्रबंध किये गए हैं। बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण, खान-पान पर ध्यान देने सहित सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई और मास्क की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से लाॅकडाउन के लागू होते ही बुजुर्गों के बाहर जाने और बाहरी व्यक्तियों के वृद्धाश्रम में आने-पाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे बुजुर्ग जिन्हें किसी तरह की स्वास्थ्यगत परेशानी है, उन्हें अलग कमरे में रखने के प्रबंध किये गए हंै। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए विभागीय अमले को प्रशिक्षित किया गया है। बुजुर्गों को भी समय-समय पर संक्रमण से बचाव की समझाईश दी जा रही है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने विभागीय अधिकारियों द्वारा संस्थाओं की नियमित माॅनिटरिंग भी की जा रही है। लाॅकडाउन के दौरान खुद मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में कई बुजुर्ग, दिव्यांग, निराश्रित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों सहित जरूरतमंद लोगों को आश्रय दिया गया है। वर्तमान में इन वृद्धाश्रमों में 496, निःशक्त कल्याण संस्था में 252, प्रशामक गृह में 29 और घरौंदा गृह में 127 हितग्राही निवासरत हैं।विभागीय सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने बताया कि लाॅकडाउन लागू होते ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विशेष रूप से निर्देशित किया था कि बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने बताया कि मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा बुजुर्गाें सहित सभी जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य और पोषण का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए वृद्धाश्रमों में चिकित्सकों द्वारा बुजुर्गाें की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उनके उचित खान-पान विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रूप से आश्रम को सेनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए उचित साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी सहित जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखा जा रहा है।
-
कोरिया 13 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति के साथ ही जिले में कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में विदेशों से आये लोगों पर विशेष स्वास्थ्यगत निगरानी रखी जा रही है। जिले में आज की स्थिति में कुल 1586 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये हैं। इसके साथ ही 20 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा गया है। जिला अस्पताल में 02 लोगों को आइसोलेशन पर रख गया है। जिले से कोरोना के कुल 34 मामले सामने आये, जिन्हें परीक्षण हेतु भेजा गया था। परीक्षण में सभी निगेटिव पाये गये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की गई। चरचा में रीजनल हॉस्पिटल एवं बैकुंठपुर स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बैकुण्ठपुर में स्थित जिला अस्पताल एवं सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह बैकुण्ठपुर, चिरमिरी एवं मनेन्द्रगढ़ में भी क्वारंटाइन बेड तैयार किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है। -
कलेक्टर के काम और साहस की भी की सराहना, कहा- जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता मुहैया कराई जायेगी
कोरबा 13 अपे्रल 2020/ राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके ने आज फोन पर कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से कटघोरा के हालात के संबंध में चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि कटघोरा अभी कोविड हॉटस्पॉट है। छत्तीसगढ़ में कोविड की लड़ाई जीतनी है तो सबसे पहले कटघोरा में स्थिति काबू में लानी होगी। मैं सतत रूप से हालात पर नजर रखे हुए हूँ और अब तक की गई समीक्षा में मैंने पाया है कि आपने शानदार काम किया है। एक महिला के रूप में आपने यह भी साबित किया कि महिलाएं नेतृत्व क्षमता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में हम हर क्षण बेहतर रणनीति के साथ काम करने की कोशिश करें। देश के दूसरे जगह जो हॉटस्पॉट हैं वहां किस प्रकार रणनीति बनाई गई उसे भी ध्यान दें। आपको जिस तरह का संसाधन चाहिए, उससे अवगत कराएं।राज्यपाल ने कहा कि इस लड़ाई में लोगों के भीतर विश्वास पैदा करना बेहद आवश्यक हैं। लोग पैनिक में होंगे, उनका डर दूर करना है। साथ ही इसके जोखिम के बारे में भी बताना है। जिस तरह से आप चीजों को हैंडल कर रही हैं। वो शानदार है। हम हर समय आपकी मदद के लिए और मार्गदर्शन के लिए खड़े हैं।कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में हम निश्चय ही विजेता के रूप में उभरेंगे।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने राज्यपाल सुश्री उईके को धन्यवाद दिया और जरूरी जानकारी तथा वर्तमान स्थिति से उन्हे अवगत कराया। कलेक्टर ने राज्यपाल सुश्री उईके को बताया कि जिले में अब तक 814 लोगों के सेम्पल कोविड-19 की जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से केवल 22 नमूने ही संक्रमित पाये गये है। संक्रमित लोगों को जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही तत्काल पूरी सावधानी के साथ रायपुर के एम्स में ईलाज के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले से भेजे गये दो संक्रमित एम्स में ईलाज के बाद पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर वापस लोैट गये हैं। श्रीमती कौशल ने राज्यपाल सुश्री उईके को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में किये जा रहे कामों की पूरी जानकारी भी दी। -
गौड़ ब्राह्मण समाज ने भी किया आर्थिक सहयोग ।
बेमेतरा 13 अप्रैल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति, आम जनता और प्रशासन के द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर पालिका बेमेतरा के अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से एक दिन का वेतन 48,824 रूपये का चेक आर्थिक सहायता और गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा 13000 रूपये का चेक कलेक्टर शिव अनंत तायल के हाथों सौंपा । इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मंगत राम साहू उपस्थित थे। यह राशी कोविड-19 सहायता कोष मे जमा किया गया। -
बेमेतरा 13 अप्रैल 2020:- बेमेतरा जिले अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण लाॅक डाउन की स्थिति में महिला स्व-सहायता समूहों के आय में हो रही है वृद्धि जिला बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार जिले में कुल 138 स्व-सहायता समूहों द्वारा मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है तथा सभी सरकारी संस्थाओं में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क एवं अन्य सामग्री की खरीदी हेतु निर्देष दिये है जिससे लाॅक डाउन की स्थिति में महिलाओं स्व सहायता समूहों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन हो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलें में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा 1 लेयर, 2 लेयर, 3 लेयर, नान वोवेन फेब्रिक एवं काटन मास्क का निर्माण किया जा रहा है। जिसका दर 12 एवं 15 रू. प्रति मास्क निर्धारित किया गया है। जिलें में ग्राम बीजाभाट में नान वोवेन फेब्रिक मास्क, यूवी अल्ट्रा साउंड, स्टरलाइण्ड कर 15 रू. की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क की बिक्री चिकित्सालय, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत एवं सभी सरकारी कार्यालय में की जा रही है। जिसे महिला स्वसहायता समूहों की आय में वृद्धि हो रही है। महिला समूहों द्वारा उत्पादित फिनाईल, साबुनों, पेन, पेन्सिल एवं अन्य उत्पादों की ंिबक्री आवश्यकतानुसार सभी शासकीय कार्यालयों से आर्डर प्राप्त करती जा रही हैं। जिलें में वर्तमान में महिला समूहों की उत्पादों की बिक्री हेतु एक बिहान बाजार खुलवाया गया है। 09 महिला स्वसहायता समूहों को आदिवासी छात्रावास में सामान सप्लाई हेतु लगाया गया है। 15 महिला समूहों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 15 लाख की राषि प्रदाय कर सेनेटरी पैड की मार्केटिंग हेतु एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड का उपयोग करने हेतु जागरूक करने लगाया गया है। महिला समूहों का टेंडर जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा में भोजन व्यवस्था करने हेतु मंगाया गया था। जिसमें एक महिला स्वसहायता समूह का चयन किया गया है। जिला पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र एवं सभी ग्राम पंचायतों में महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदी की जा रही है। तथा अन्य सभी विभागों ंमें भी महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदी हेतु निर्देश दिए गए है। जिलें में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा साबुन, फिनाईल, स्कार्प, बेडाीट, पीलों कवर, केचुआ खाद, अगरबत्ती, तिली लड्डू, चांवल, पापड, मूंग पापड, पुस्तक छपाई, मसाला, मिठाई डिब्बा, दोना पत्तल, गोबर गमला, जाली तार, पैरा आर्ट, मशरूम, चप्पल, नीमास्त्र, सिलाई, जैविक खाद, पेन, पेन्सिल, सेनेटरी पैड आदि का निर्माण किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता हेतु रंगोली, दिवाल लेखन, मास्क वितरण का कार्य महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी (सोषल डिस्टेसिंग) का पालन करते हुए किया जा रहा है। जिले में महिला स्व सहायता समूहों का लगभग 193000 मास्क निर्माण का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसमें से 50000 मास्क का वितरण अब तक महिला स्व सहायता समूहों को 280000 का आर्डर प्राप्त हो चुका है।
-
बेमेतरा 13 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन तथा अन्य आवश्यक सामग्री की वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आदेश जारी करते हुए कहा की, इस समय खाद्य सामग्री का वितरण नगरपालिका के नोडल अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना स्वयंसेवी संस्थाध्व्यक्तियों के द्वारा भोजन तथा अन्य सामग्री का वितरण नहीं किया जा सकेगा। स्वयंसेवी संस्थाध्व्यक्तियों को अगर सामग्री का वितरण करना हैं, तो उन्हें पहले नगर पालिका क्षेत्र के नोडल अधिकारी से पूर्व अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। वितरण की जाने वाली सामग्री गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। जिन व्यक्तियों को सामग्री वितरण किया जा रहा है उनके लिए पर्याप्त मात्रा में और उपयोगी होनी चाहिए द्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन किया जाए, इस दौरान 5 से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा ना हो। इसके लिए नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा।
-
बेमेतरा 13 अप्रैल 2020ः- बेमेतरा क्षेत्र में करोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर लगातार बेमेतरा जिले के नागरिको तथा संस्थाओं की इस लड़ाई में भागीदारी बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में नांदघाट मुस्लिम यंग कमेटी के अध्यक्ष आरिफ भाटिया ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं बेमेतरा सहायता कोष मे 5-5 हजार रूपये का चेक बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के हाथों मे सौंप कर आर्थिक सहायता राशी जमा की ।
-
दुर्ग 13 अप्रैल 2020/बाजार, सार्वजनिक स्थान एवं आवश्यक सेवा वाले दुकानों के पास भीड़ जमा न हो इसका पालन कराने निगम द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है साथ ही ऐसे क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा निगम क्षेत्र के वार्डों में सैनिटाइजिंग का कार्य जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला फायर ब्रिगेड, टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे द्वारा सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से कर रहे है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उड़नदस्ता की टीम निगम क्षेत्र के सभी बाजारों पर निरीक्षण कर व्यापारी तथा ग्राहकों को फेस कवर करने मास्क या गमछा अनिवार्य रूप से बांधने के निर्देश दे रहे हैं। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को सेनेटाइज करने कार्य कर रही है। सोडियम हाइपोक्लोराइड से आवश्यक सेवा वाले दुकानों के आसपास तथा बाजार,व्यसायिक क्षेत्र व घर के आस पास टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से जोन 01 व जोन 02 क्षेत्र के 932 स्थानों पर कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम का स्वास्थ्य अमला जनजागरूकता हेतु पाम्प्लेट का वितरण कर लोगों को बता रहे है कोरोना का संक्रमण एक दूसरे से फैलता है इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें तथा हाथों को बार-बार हैंडवाशध्सेनेटाइज करते रहे। निगम क्षेत्रांतर्गत आज वार्ड 20 प्रगति नगर, हैदराबाद कालोनी, अंबेडकर नगर, वार्ड 23 चटाई क्वार्टर, मछली मार्केट, वार्ड 22 सतनाम पारा, वार्ड 33 सडक 02 के पीछे, सर्विस रोड, क्रांति मार्केट रोड, शिवमंदिर रोड, पंप हाउस ग्राउंड, केनाल रोड, वार्ड 31 आदीवासी मोहल्ला, मिनीमाता नगर, श्रमिक बस्ती, वार्ड 25 संतोषी पारा, यादव पारा, विवेकानंद नगर, सुलभ के आस-पास, बंगाली मोहल्ला, मुरकु लाइन, शिव मंदिर लाइन, बड़े नाली के आसपास, दुर्गा मंदिर के आसपास, नहर किनारे क्षेत्र, इंदिरा नगर मोहीनी महाराज लाईन, ठेठवार पारा गायत्री आटा चक्की, दुर्गा नगर, अयप्पा नगर, कुरूद रोड, सरोज किराना, सतनाम भवन, गार्डन क्षेत्र, सन वेली लाईन सडक 16, सरदार गली, प्रियदर्शनीय परीसर, गुलमोहर पार्क, साबर साटी लाईन, गुप्ता होटल, मजार के आस पास,सुरेश हलवाई लाईन, स्कुल जे.पी नगर, बी.एस. पी पानी टंकी, सतनामपारा, श्याम नगर, महात्मा गाँधी नगर , शिव मंदिर के आस पास, जवाहर मार्केट के पीछे, मोहल्ला महात्मा गाँधी नगर, वार्ड 21 बैकुंठ धाम सब्जी मंडी में साफ सफाई के साथ सभी क्षेत्रों में सोडियम हाईपोक्लाराइड से सेनेटाइज किया गया।