- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग 13 अप्रैल 2020/डोनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत की जा चुकी है अब जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदाय करने के लिए लोग इस वाहन का उपयोग कर रहे। आज तीन लोगों ने डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए राहत सामग्री जरूरतमंद लोगों के लिए प्रदान किया है। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर स्वयंसेवी/व्यक्तियों ने संपर्क करके वाहन को अपने घर तक बुलाकर राहत सामग्री प्रदाय किया है। एल्डरमैन मोहम्मद सद्दाब ने आज हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके डोनेशन ऑन व्हील्स की वाहन को अपने घर बुलाया तथा 25 किलो सूखा राशन के तौर पर चावल दान दिया, इसी प्रकार सेक्टर 6 के श्याम सिंह साहू ने 10 किलो चावल डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए प्रदाय किया। रविशंकर ने भी नगद राशि पांच हजार रुपए देकर जरूरतमंदो के लिए सहयोग किया है। लॉक डाउन में भूखे, गरीब, असहाय एवं इसी प्रकार के अन्य लोगों तक सहायता प्रदान करने अब आप अपने घर पर ही रह कर डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद से राहत पैकेट इत्यादि प्रदाय करके सहयोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद ले सकते हैं साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर ,6260008819, 8839271595, 9907878744 एवं 9109176812 पर संपर्क करके वाहन को अपने घर तक दान करने के लिए बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान लोग घर से नहीं निकल पा रहे है परंतु जरूरतमंदों की मदद के इच्छुक है ऐसे लोग डोनेशन ऑन व्हील्स की मदद से राहत पैकेट या अन्य राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दे सकते हैं। निगम प्राप्त राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से वाहन का लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी जिसे दान देने के लिए घर तक बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान इस कठिन परिस्थिति में आज तीन लोगों ने जरूरतमंदों की सहायता कर अपना बड़ा योगदान दिया है।
-
दर्ग 13 अप्रैल 2020/ नगर पालिक निगम क्षेत्र में जलजनित बीमारी पीलिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए निगम कर्मी घर-घर जाकर क्लोरीन टैबलेट बांट रहे है तथा मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु सभी वार्डों में फाॅगिंग हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों के क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी किसी भी व्यक्ति को न हो। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा पीलिया से बचाव हेतु स्वच्छ पेयजल का ही इस्तेमाल पीने के लिए करें। जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पीलिया जैसी जलजनित बीमारी से बचाव के लिए जोन 01 के 638 घरों में 5742 क्लोरीन टैबलेट, जोन .02 में 5000 टैबलेट तथा जोन. 03 के 06 वार्डों में आज घर-घर जाकर 3380 क्लोनीन टैबलेट पानी की शुद्धता के लिए बांटा गया साथ ही बताया गया कि उबला हुआ या साफ छना हुआ पानी ही पीये। जल जमाव वाले स्थान पर मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसे रोकने टेमीफास का उपयोग किया जा रहा है तथा मच्छर उन्मूलन के तहत भिलाई निगम प्रशासन की ओर से प्रतिदिन शाम को हैन्ड स्प्रे व व्हीकल माउंटेड के माध्यम धुआं छोड़कर फाॅगिंग किया जा रहा है। नालियों में जाम गंदगी जैसे स्थानों पर मच्छर का लार्वा न पनप सके इसके लिए दवाई का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही नाली से गंदगी हटाने के पश्चात ब्लीचिंग एवं चूना का छिड़काव किया जा रहा है। निगम की टीम घने क्षेत्र वार्डों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सालय में परीक्षण कराने सलाह दे रहे हैं। निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 31 आदीवासी मोहल्ला, मिनीमाता नगर क्षेत्र के घरों में, मुरकु लाइन, शिव मंदिर लाइन बड़े नाली के आसपास घर-घर जाकर पीने के पानी के शुद्धिकरण क्लोरीन टेबलेट वितरण किया गया।
-
दुर्ग 13 अप्रैल 2020/तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई द्वारा श्री अंकित आनन्द जी कलेक्टर दुर्ग को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11000/- की राशि का चेक प्रदान किया गया। संमिति के सम्मानित सदस्य अनिल साखरे, राजेश वंजारी,आनंद चव्हाण,और सुरेश श्यामकुंवर उपस्तिथ थे ।
-
बलरामपुर 13 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की नई औद्योगिक नीति 2019-24 के अन्तर्गत मार्जिन मनी अनुदान योजना नवीन उद्यमियों के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। इसके अंतर्गत नये उद्यमी जो अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/महिला उद्यमी/सेवानिवृत सैनिक/नक्सल प्रभावित व्यक्ति/निःशक्तजन एवं तृतीय लिंग के हों, प्रस्तावित नवीन सूक्ष्म एवं लघुउद्योग श्रेणी के नवीन उद्योगों की स्थापना, जिनकी परियोजना लागत 05 करोड़ रूपये तक है। वे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में आॅनलाईन के माध्यम से ूूूण्पदकनेजतपमेण्बहण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत उद्यमियों द्वारा बैंक से स्वीकत ऋण का 25 प्रतिशत अधिकतम 50 लाख तक मार्जिन मनी अग्रिम के रूप में उद्यमी/ईकाईकर्ता को स्वीकृत किया जा सकता है। जिसमें से 5 प्रतिशत मार्जिन मनी आवेदक को स्वयं के स्त्रोत से लगाना होगा।
इस योजना के अन्तर्गत ईकाईकर्ता को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र/भारतीय सेना से सेवानिवृत राज्य के सैनिक/नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्ति/निःशक्तजन का प्रमाण पत्र/तृतीय लिंग का प्रमाण पत्र जो लागू हो, संबंधित बैंक से ऋण स्वीकृति पत्र, पेन कार्ड/आधार कार्ड, प्रस्तावित योजना का परियोजना प्रतिवेदन, उद्यम आकांक्षा/आई.ई.एम./औद्योगिक लाइसेन्स/आशाय पत्र, भारत सरकार/राज्य शासन के अन्य विभागों/वित्तीय संस्थाओं/बोर्ड/लघुद्योग विकास बैंक आदि, स्थायी पूंजी निवेश/मार्जिन मनी पर आधारित कोई अनुदान न लिये जाने संबंधी शपथ पत्र, परियोजना हेतु न्यूनतम 5 प्रतिशत मार्जिन मनी राशि की व्यवस्था स्वयं के स्त्रोतों से करने संबंधी शपथ पत्र, औद्योगिकी नीति के अनुसार निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत् में कुशल/अकुशल व प्रबंधकीय श्रेणी में नियमानुसार रोजगार देने हेतु शपथ पत्र आवेदन के साथ ऑनलाईन जमा कराना होगा।योजनांतर्गत गोदाम (वेयर हाउस) फूड प्रोसेसिंग, कोल्डस्टोरेज (वेयर हाउस) ईकाई जैसे मक्का प्रोसेसिंग, बेसन प्लांट, राईस मिल, पोहा मिल, सरसों ऑयल मिल, मशरूम, बिस्किट (मल्टीग्रेन) उत्पादन, आचार, मसाला उद्योग, नमकीन मिक्चर, बेकरी आईटम, गुड़ उद्योग, रोस्टेड अलसी, इडली मिक्स (रेडी टू कुक ), रेडी टू ईट, दलिया, मक्का सूजी और आटा, भक्का चिप्स, चरौटा दवाई निर्माण, गोंद प्रोसेसिंग, तिल का तेल, डेयरी उत्पाद, अदरक और लहसुन प्रोसेसिंग, टमाटर प्यूरी, इमली क्नसनट्रेट, मिल्क चिलिंग प्लांट, आलू चिप्स, अनाशपत्ति जूस, लिचि जूस, मक्का पोहा, डेयरी उत्पाद, दाल मिल, च्यवनप्राश, पाचक चूर्ण, महुआ बिस्किट/लड्डू, चार से चिरौंजी निमार्ण, करेला आचार, आम आचार, जिमिकंद आचार, मटर प्रोसेसिंग, कद्दू बड़ी, लौकी जूश व बड़ी, रक्शा बड़ी/मिठाई निर्माण इत्यादि उद्योग स्थापित किये जा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी श्री पी.आर. खण्डेलवाल प्रबंधक के मोबाईल नम्बर 8305958805 पर सम्पर्क कर सकते हैं । -
महासमुंद 13 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन अवधि में समय-समय पर राज्य शासन द्वारा तदुपरांत भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत शासकीय कार्य के संपादन के विषय में निर्देश दिये गए हैं। जिसके तहत 13 अप्रैल 2020 से समस्त विभागीय सचिव एवं विभागाध्यक्ष को अपने निवास पर शासकीय कार्य के लिए आवश्यक व्यवस्था सहित कार्य संपादन करने को कहा गया है। विभाग एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण को न्यूनतम प्रशासकीय आवश्यक्ता के अनुसार निवास में समायोजित करने को कहा गया है। निवास पर शासकीय कार्य के लिए मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालय से प्राप्त सभी नस्तियों, डाक की ट्रैकिंग और सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियो को हमेशा मोबाईल, टेलीफोन एवं अन्य अन्य इलेक्ट्रिक माध्यम से संपर्क रखने तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस हेतु उपलब्ध एप, ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करने को कहा गया है। इसके लिए सीईओ, चिप्स से आवश्यक तकनीकी सलाह एवं सहयोग ले सकते हैं। निवास में विभागीय कार्य पद्धति एवं प्रक्रिया पूर्व से प्रभावी नियमावली एवं संबंधित कार्यालय मैन्युअल और शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी। कार्य संपादन के दौरान निवास में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके लिए आवश्यकतैयारी तत्काल करें तथा 13 अप्रैल से आगामी आदेश तक निर्दशों के अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
-
महासमुंद, 13अप्रैल 2020/ देशव्यापी कोरोना वायरस (कोविड़-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए तालाबंदी के मध्य कई समाजसेवी संस्थाऐं, सामाजिक संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, आम जनता इस मुश्किल समय मे जिले के अपने जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आगे आये हैं। जिले में जिला राहत कोष में विभिन्न दानदाताओं के दान का सिलसिला अनवरत जारी है परंतु समाज का एक अन्य तबका ऐसा भी है जो इस आपदा काल में अपना योगदान जरूरतमंदों एवं शासन-प्रशासन को देना चाहते हैं लेकिन तालाबंदी के चलते अपने योगदान को सही लोगों तक पहुंचाने में असमर्थ रहा है। ऐसे में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी के सहयोग को सही स्थानों पर पहुंचाने के उद्देश्य से ‘डोनेशन ऑन व्हील्स‘ नामक नई पहल की है जो सभी नगरीय निकायों पर चल रही है। इसके माध्यम से घर बैठे एक कॉल से जिला प्रशासन के द्वारा संचालित विशेष वाहन को अपने घर पर बुला कर कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार दान कर रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने दानदाताओं को दो विकल्प प्रदान किये हैं इसके तहत कोई भी व्यक्ति राहत कार्य के लिए बाटें जा रहे राशन के पैकेट (चांवल, दाल, आटा, नमक और साबुन) तैयार कर या जिला प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे है। इसी कड़ी मे आज जिला मुख्यालय महासमुंद के अनुविभगीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, तहसीलदार श्री मूलचंद चौपड़ा नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम, आर आई, पटवारी सहित अनुविभागीय कार्यलय (राजस्व), तहसील कार्यलय के अधिकारी-कर्मचारियों ने आज कोरोना वायरस (कोविड़-19)के संक्रमण से बचाव एवं जरूरतमंदो को सहयता उपलब्ध कराने के लिए 12,501रुपए का आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किए है।
इसी तरह महासमुंद विकासखंंड के ग्राम छपोराडीह के ग्रामीणों ने डोनेशन ऑन व्हील के प्रभारी अधिकारी श्री देवकुमार निर्मलकर से सम्पर्क कर लगभग पांच सौ किलोग्राम चावल देकर सहयोग किये है। इनमे श्री माखन सेन ने 50 किलो, सागर चँड़ पटेल, लक्षमण पटेल, बाबूलाल धूरव, जयंत धूरव, राजेन्द्र सेन, हिरालाल निषाद एवं धनेन्द्र साहू ने 50-50 किलो, गजेन्द्र पटेल ने 60 किलो तथा मनहरण साहू एवं सालिक राम साहू ने 10-10 किलो चावल दान किए है। -
दुर्ग 13 अप्रैल 2020/नगरीय क्षेत्रों में जररूतमंद व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री वितरण किए जाने के दौरान जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन किए जाने बाबत समस्त आवश्यक सामग्री का वितरण केवल नगरीय निकायों के माध्यम से किया जावेगा। सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, जनसामान्य नागरिकों इत्यादि से अपील की गई है कि ऐसे सभी सामग्री जिसका वह दान करना चाहते है। उन्हें नोडल अधिकारी से संपर्क कर नगरीय निकाय के द्वारा निर्धारित स्थान पर उपलब्ध करा सकते हैं ताकि इन सामग्रियों का युक्तियुक्त वितरण संबंधित नगरीय निकाय द्वारा किया जा सकें।
नगरीय निकाय दुर्ग से नोडल अधिकारी श्री सोमैया मो. नं. 96440-82508 श्री भूपेन्द्र मोइर मो. नं. 77240-10333, भिलाई से श्री अमिताभ शर्मा, जोन आयुक्त, जोन-1 मो. नं. 78791-52951, श्री सुनील अग्रहरि, आयुक्त, जोन-2 मो. नं. 70503-44444, श्री महेन्द्र कुमार पाठक, आयुक्त जोन-3 मो. नं. 94060-45450, श्रीमती प्रीति सिंह, आयुक्त, जोन -4 मो. नं. 76975-90459, श्री सुनील जैनख् आयुक्त, जोन-5 मो. नं. 83191-42429, भिलाई चरोदा से श्री आदित्य भटनागर मो. नं. 99263-73737, श्री हिमाशु कोटेला मो. नं. 97525-55554, रिसाली से श्री रमाकांत साहू, जोन आयुक्त, रिसाली मो. नं. 79870-39361, 90989-07321, कुम्हारी श्री जितेन्द्र कुशवाहा, मु.न.पा.अधि. कुम्हारी 87705-06058, जामुल से श्री राजेश नायक, मु.न.पा.अधि. जामुल मो. नं. 94255-62288, 70005-17619, अहिवारा से श्री राजेश तिवारी, मु.न.पा.अधि. अहिवारा मो. नं. 94252-47167, पाटन से श्री जितेन्द्र कुशवाहा, मु.न.पा.अधि. पाटन मो. नं. 87705-06058, धमधा से श्री जे.पी. बंजारे मु.न.पा.अधि. धमधा मो. नं. 99776-20592, उतई से श्री सोहिल कुमार, मु.न.पा.अधि.उतई मो. नं. 95841-88880 से इस बाबत संपर्क किया जा सकता है। -
तेजी से लिए गए फैसले और इनके जमीनी क्रियान्वयन ने बड़ी आबादी में संक्रमण को फैलने से बचाया
दुर्ग 13 अप्रैल 2020/लाकडाउन के 21 दिन पूरे होने जा रहे हैं। यद्यपि छत्तीसगढ़ में लाकडाउन से काफी पहले ऐसे ठोस प्रयास कर लिए गए थे जिससे देश भर में पसरते कोरोना संक्रमण को छत्तीसगढ़ में आने से रोका जा सके। लाकडाउन की अवधि में लिए गए निर्णय और किए गए ऐसे कार्य जिनसे दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण को थामने की दिशा में मदद मिली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सतत रूप से शासन के फैसलों का क्रियान्वयन किया और जिले की जरूरतों के मुताबिक लोगों को सुविधाएं देने नवाचार भी करते रहे। ऐसे 21 नर्णय और फैसले जिन्होंने कोरोना संक्रमण को थामने के लिए छेड़ी जा रही लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभाई, इस प्रकार हैं।23 तारीख के फैसले- लाकडाउन के दौरान देश में सोशल डिस्टेसिंग को लेकर एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लेकर बहुत से आदेश जारी हुए। इनमें से बहुत से आदेश छत्तीसगढ़ में पहले ही निकाल दिए गए थे। छत्तीसगढ़ में और दुर्ग जिले में खास बात यह रही कि लोगों की सुविधा और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित पहलुओं को पूरा ध्यान दिया गया। बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी हुई सामग्री के विक्रय का समय तय किया गया। राजस्व न्यायालयों में सुनवाई की तिथि टाल दी गई। पेयजल और हैंडपंप की दिक्कत सामने आने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। मीडिया को वस्तुस्थिति के संबंध में अवगत कराने के लिए शाम को बुलेटिन जारी किए जाने का निर्णय लिया गया। आवश्यक सूची तथा अनवरत प्रकृति ( जैसे ब्लास्ट फर्नेंस) के उद्योगों के अतिरिक्त शेष का संचालन बंद करने के निर्देश। भिलाई की सड़कों पर निकले एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर, दुकान खुली मिलने पर अर्थदंड वसूला 68 हजार रुपए। उचित मूल्य दुकानों को 10 बजे से चार बजे तक खोलने के निर्देश, बीपीएल परिवारों को 2 महीने का निःशुल्क खाद्यान्न देने का निर्णय24 तारीख के फैसले- बैंकों से संबंधित विस्तृत निर्देश जारी।25 तारीख के फैसले- मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर 98936-94350 जारी, श्रमिकों के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर भी जारी। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरतों को देखते हुए कुछ परिवर्तन, एमआरपी से अधिक बेचने पर सख्ती, दुकान खुले होने की छूट भी रद्द करने के दिए निर्देश, इसकी शिकायत के लिए भी हेल्पलाइन नंबर। सभी दुकानों में एक मीटर के बीच अनिवार्य घेरा बनाने के निर्देश ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो सके। बड़े काम के लिए वालंटिर्यस को भी किया जाने लगा नियुक्त। बेघर निराश्रित लोगों का सर्वे कर भोजन और आश्रय दिया जाना कर दिया गया आरंभ। जनपद क्षेत्रों में भी कोविड सेल आरंभ। चैबीस घंटे जरूरतमंद, आइसोलेटेड और क्वारांटाइन लोगों की निगरानी के लिए। जिला पंचायत में बना कंट्रोल रूम। मेडिकल स्टोर के संचालन के संबंध में आदेश जारी।26 तारीख के फैसले- एक नागरिक कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके बाद खुर्सीपार इलाके में एक किमी के दायरे में 1800 घरों में सर्वे। पूरा इलाका सील और सैनिटाइज। संदिग्ध लोगों की स्वास्थ्य जांच। आवश्यक सामग्री की घर पहुंच सेवा वालंटियरों द्वारा आरंभ। अलग-अलग कार्यों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त। इसमें जरूरतमंदों को भोजन, वालंटियर से समन्वय और सेवाभावी लोगों से संपर्क जैसे काम शामिल थे। शहरी आजीविका मिशन और ग्रामीण स्वसहायता समूहों ने मास्क तैयार करने का काम किया आरंभ। फसल कटाई के संबंध में निर्देश जारी ताकि खड़ी फसल खेतों में खराब न हो जाए। सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के सुपरविजन के लिए अमला नियुक्त। छोटी मंडियों को बड़े मैदानों में शिफ्ट किए जाने का लिया गया निर्णय। विदेश से आने पर जानकारी छिपाने पर पहला एफआईआर। आईसोलेशन और क्वारांटाइन की मानिटरिंग के लिए अधिकारियों को सौंपा गया जिम्मा।27 मार्च के फैसले- उद्यानिकी फसलों में लगे हुए श्रमिकों को कार्य पर जाने की इजाजत। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत अथवा चैदहवें वित्त की राशि का उपयोग जरुरतमंदों के लिए भी अत्यावश्यक राशन सामग्री रखने के लिए करने के निर्देश। सभी पंचायतों में दो दिनों के भीतर कर लिया गया भंडारण। कृषि कार्य से संबंधित खाद-बीज वाले प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय।28 मार्च के फैसले- धमधा ब्लाक में फंसे ईंट भट्ठों के एक हजार मजदूरों को राशन की व्यवस्था कराई गई। हर जगह सेवाभावी लोगों की मदद से प्रशासन ने पहुंचाई मदद। सेवा के लिए उठे हजारों हाथ। रबी फसल के लिए हार्वेस्टर आदि उपकरणों के उपयोग की छूट। टेलीकाम आधारित सेवाओं के कर्मियों को कार्यस्थल में पहुंचने की अनुमति क्योंकि पूरे संकट में टेलीकाम की वजह से चीजें बहुत सुंदर तरीके से व्यवस्थित रहीं। कोरोना पाजिटिव मरीज के परिजनों की जांच रिपोर्ट आई, सभी निगेटिव।29 मार्च के फैसले- दूसरे राज्यों तथा जिलों से आ रहे श्रमिकों को कुम्हारी के सामुदायिक भवन में ठहराया गया। मेडिकल जांच भी कराई गई। तीन घंटे में पूरा बंदोबस्त। भीड़ नियंत्रित करने पालर हाउस की फल एवं सब्जी मंडी लाल मैदान में की गई शिफ्ट।30 मार्च के फैसले- बंगलूरू के माराथाली इलाके में मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली, इन्हें पहुंचाई गई मदद। लाकडाउन की अवधि में फैक्ट्री वर्कर को निर्धारित तिथि में सैलरी देने से संबंधित और इस अवधि में किराया देने के लिए श्रमिकों को विवश नहीं किए जाने के संबंध में आदेश।31 मार्च के फैसले- हेल्थ वर्कर के लिए रिस्क कवर। सीआईआई द्वारा अक्षयपात्र फाउंडेशन के माध्यम से एक-एक हजार फूड पैकेट देना आरंभ। संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी लगातार लोगों का कुशल क्षेम पूछते रहे। साइकिल एवं पंचर सुधारने वाले अशोक कटाने के पास आया मुख्यमंत्री का फोन।1 अप्रैल के फैसले- उचित मूल्य दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन दिया गया। दवाइयां भी व्हाटसएप के माध्यम से वालंटियर पहुंचाने लगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात सब्जी उचित दरों पर उपलब्ध। सब्जी जैसी वस्तुओं को अधिकतर ठेलों के माध्यम से भेजने के निर्देश ताकि भीड़ बाजार में घट सके। धमधा में बड़े पैमाने पर लोगों की मदद के लिए बनाया गया अनाज बैंक। मिड डे मील के सूखे राशन को पहुंचाने का निर्देश, महिला एवं बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को भी लाकडाउन पीरिएड में सूखा राशन पहुंचाने के निर्देश।2 अप्रैल के फैसले- डेयरी फेडरेशन द्वारा दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी प्रारंभ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पांच सौ रुपए की राशि आहरण के संबंध में निर्देश जारी। स्वास्थ्य अमले से दुर्व्यवहार के मामले में एफआईआर।3 अप्रैल के फैसले- गैस एजेंसियों के होम डिलीवरी से समय की पाबंदी हटाई गई।4 अप्रैल के फैसले- दरभंगा कमिश्नर के मैसेज पर तत्काल पहुंचाई गई मदद। राशन सामग्री वितरण को बेहतर करने अपर कलेक्टर श्री पंचभाई को सौंपी गई जिम्मेदारी।5 अप्रैल के फैसले- सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर।6 अप्रैल के फैसले- सब्जी दुकानों में भीड़ कम करने की गई विशेष कवायद। डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास से संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए आदेश जारी।7 अप्रैल के फैसले- उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि जमा करने का निर्णय। कृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण आदेश जारी। शराब दुकानों को आगामी आदेश तक बंद रखे जाने संबंधी। बैंक सखियों के हुनर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ आहरण।8 अप्रैल के फैसले- कलेक्टर ने पुनः की अपील, कभी भी कर सकते हैं जनधन खाते से आहरण, लैप्स नहीं होगी राशि।9 अप्रैल के फैसले- वृद्धाश्रम पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री, बताया कैसे जागरूक रह कर सकते हैं कोविड से बचाव।10 अप्रैल के फैसले- राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके ने भिलाई स्थित आश्रय स्थल का किया निरीक्षण। कहा कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में यहां हो रहा अच्छा काम। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में फीवर सेंटर बनाने का निर्णय।11ं अप्रैल के फैसले- कोविड की पहल से संबंधित एप्लिकेशन जारी।12 अप्रैल के फैसले- पूर्व अनुमति के बगैर सामग्री वितरण नहीं कर सकेंगी सेवाभावी संस्थाएं।13 अप्रैल के फैसले- सैनिटाइजेशन का काम जारी। -
राहत शिविर में ठहरे बच्चों को खिलौने एवं कपड़े देकर दिखाया दुलार
सूरजपुर 13 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए सूरजपुर जिले के सभी विकास खंडों में राहत शिविर बनाए गए हैं। आज इसी के परिपेक्ष मे कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बिश्रामपुर के ग्लोब्स स्कूल के राहत शिविर में पहुंचकर राहत शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में ठहरे लोगों से मुलाकात कर आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर राशन सहित राहत आपूर्ति संबंधित चीजों के बारे में पूछा।
उल्लेखनीय है कि अन्य राज्यों से आए ग्रामीणों को जिले में संचालित राहत शिविर में विशेष निगरानी में रखा गया है और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। इन सभी मजदूरों को अतिथि के रूप में जहाॅजिला प्रशासन द्वारा मेन्यूचार्ट अनुसार पौष्टिक भोजन के साथ दुध, फल सहित अन्य खाद्य सामग्री के अलावा महिला, पुरूष व बच्चों को जरूरत अनुसार नये कपड़े, दैनिक उपयोग से जुडे़वस्तुएॅ के साथ आवासीय सुविधाओं में नवीन गद्दे, चादर, बाल्टी आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इन राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसकी नियमित निगरानी कलेक्टर श्री सोनी के निर्देष पर अधिकारियों की टीम अलग-अलग स्तरों पर कर रही है। इन षिविरों में रूकेबालाघाट के मजदूरों व परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ सुरक्षा मानकों के पालन के प्रति जागृति लाने के लिए प्रतिदिन उन्हें प्रेरित कर कराया जा रहा है। जिससे उनकी दिनचर्या में सुरक्षा, स्वच्छता, सुपोषण सहित अन्य आवष्यकजरूरतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बिश्रामपुर के ग्लोब स्कूल में अस्थाई तौर पर स्थापित किये गये सर्वसुविधायुक्त राहत षिविर का निरीक्षण करने पहुॅचे, जहाॅ उन्होनें षिविर में रह रहें परिवारों से चर्चा कर स्वास्थ्य एवं दैनिक जरूरतों के उपलब्धता के संबंध में आत्मीयता से वर्तालाप कर जानकारी ली। श्री सोनी ने वहां ठहरे बच्चों को खेल सामग्री (खिलौने) एवं कपड़े देकर बड़े स्नेह से दुलार किया। उन्होंने सभी परिवारों को कहा कि लॉकडाउन की अवधि तक आप सभी यही रुके रहे हम आपकी एक अतिथि की तरह सेवा करेंगे। इसके लिए पूरा प्रशासन कार्य कर रहा है।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर बजरंग वर्मा, श्रम अधिकारी घनश्याम पाणिग्रही व अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।
-
सूरजपुर 13 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लाॅकडाउन घोषणा के बाद जिले के स्थानीय ऐसे रहवासी जो अन्य राज्यांे व प्रदेश के जिले में फसें हुए हैं। इन्हें कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा लाॅकडाउन घोषित होने के चंद दिनों के अंदर ही राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्तरों से प्रचार-प्रसार के साथ डिप्टी कलेक्टर व दो अधिकारियों का दल गठित कर जिले के सभी क्षेत्रों से जानकारी संकलन करने के बाद फसें मजदूरों को राहत देने के लिए कलेक्टर श्री सोनी ने वीडियो काल, फोन काल तथा विभिन्न राज्यों के जिले व प्रदेश के जिलों में फंसे इन मजदूरों को सभी मुलभूत जरूरतों को पूर्ण करने के साथ साथ वायरस संक्रमण व प्रभाव से बचाव के लिए लगातार गठित दल द्वारा संपर्क में रहकर इनसे जुडी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उक्त संबंध मंे कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर अलग-अलग माध्यम से प्राप्त राशि को एकत्रित किया गया है। इसके पश्चात स्थानीय श्रमिक जो लॉकडाउन के कारण आने में असमर्थ है। इनके लिए राज्यों में निवासरत श्रमिकों से बैंक खाता संबंधी जानकारी एकत्रित कर खातों के माध्यम से करीब 30000 से अधिक की राशि भुगतान किया गया। इसके अलावा इनके परिवारों का ख्याल परिवार के सदस्य के रूप में घर-घर दस्तक देने के साथ मिष्ठान, बच्चों के लिए चाकलेट, फल, सब्जियां सहित अन्य सामग्रियों को पहंुचाया जा रहा है। जिससे मजदूर व परिवार की चिंताओं को दूर करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त किया गया है। कलेक्टर श्री सोनी ने एक बार फिर से अपील कर कहा है कि ऐसे मजदूर जो जिलें के रहवासी है, वर्तमान में लाकडाउन में अलग अलग स्थानों पर फसें हुए हैं। इस तरह के कोई मजदूर या परिवार अपनी जानकारी दर्ज नहीं करा पाया है तो उनके लिए जिला प्रशासन श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। कोई भी श्रमिक राज्य के भीतर या बाहर वर्तमान स्थितियों के परिपेक्ष्य में किसी भी प्रकार की समस्या में होने पर जिला हेल्पलाइन नंबर - 9111033446 एवं श्रम विभाग के जिला हेल्पलाइन नंबर - 9009998660 पर संपर्क कर दर्ज करा सकता है। जिसके बाद उनके लिए हर जरूरत को पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन जुटी हुई है और हर संभव मदद उनतक पहुंच सकेगी।
-
मक्का फसल का किया निरीक्षण , कृषि हेतु बेहतर परामर्ष व संसाधन उपलब्ध कराने कृषि विभाग को दिये निर्देष
सूरजपुर 13 अप्रैल 2020/ आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिलें के ग्राम श्यामनगर व गंगापुर का दौरा कर रबी फसल में गेहूं कटाई व मक्का फसल उत्पादन से संबंधित स्थिति से अवगत होने के साथ-साथ कृषको को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए शासन से जारी नवीन एडवाइजरी के संबंध में पहलूओं सें अवगत कराया है। जिसके संबंध में बताया गया है कि जिलें में वर्तमान समय मे गेहूँ की फसल की कटाई का कार्य सहित मक्के की फसल तैयार हो रही है, इसपर प्राथमिकता के साथ कलेक्टर श्री सोनी ने ग्राम श्यामनगर व गंगापुर का दौरा कर खुद खेतों में पहुंचकर फसल कटाई में शामिल कृषि सखियों, ग्रामीण महिलाओं व किसानो से जानकारियों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने कृषको से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति के अनुसार आवश्यक सुरक्षा के मानकों का पालन कर कटाई के कार्यो को संपादित करें, जितने भी किसानों की फसल ओलावृष्टि सहित अन्य कारणों से खराब हुई है, उससे होने वाली क्षति से किसी भी तरह से परेशान ना हो राज्य के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के मंशानुरूप हर किसान की फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा राशि जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगी, इसके अलावा अगर क्षमता अनुरूप उत्पादन में कमी भी आती हैं तो उन्हें फसल बीमा के तहत् क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए वर्तमान में जिलें के करीब 1352 स्थानो में 700 स्थानो का आकलन प्रयोग किया जा चुका है। इस कार्य में कृषि व राजस्व अमला संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए फसल कटाई के दौरान उपयोग होने वाली परंपरागत कृषि उपकरणों की सफाई के संबंध मे कृषि विभाग के आरईओ, डीडीए ने औजारों की सफाई व कटाई के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन के संबंध में अवगत कराया है।निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर श्री सोनी ने श्यामनगर के तेंदुपारा बस्ती में गेहूँ कटाई प्रयोग में लगे ग्रामीणजनों को वर्तमान में वैश्विक महामारी बनकर उभरी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षित मानको मे परंपरागत कटाई के संसाधनों की धुलाई के संबंध में महिलाओं सहित ग्रामिणों को कलेक्टर ने मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग, चेहरा ढ़कने के लिए गमछा या तौलियों का उपयोग एक ही बार कर उसकी सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए ग्रामीणों सें चर्चा के दौरान कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन कर कटाई सहित अन्य कृषि कार्यो में भी करें, इसके अलावा ओलावृष्टि या अन्य कारणों से फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा, इसके बाद उन्होंने ग्राम के गंगापुर के किसान शंभु राजवाड़े के खेत का निरक्षण किया जहां पांच एकड़ में मक्का फसल की उपज किया जा रहा है। फसल कि स्थिति अच्छी देखकर कृषक के कार्यो की सराहना करते हुए उपस्थित कृषको से कहा की परंपरागत कृषि कार्यो में बहुफसलीय उत्पादन से आर्थिक समृद्धिकरण की राह आसान होगी इसके लिए उन्होनें कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा है कि किसानों को समयावधि में उचित परामर्ष व संसाधन उपलब्ध हो इसके लिए प्राथमिकता से अपने कार्यो को करें। वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अभी तक जिलें के किसी भी क्षेत्र में इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं इस कारण किसी तरह से डरने या घबराने की जरुरत नहीं है, कृषको के साथ पूरी जिलाप्रशासन की टीम खड़ी है। -
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने की मास्क पहनने की अपील- घर पर रहे सुरक्षित रहें सामाजिक दूरी का पालन करें मास्क अनिवार्य पहने
सूरजपुर 13 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा है, कि सार्वजनिक जगहों में मास्क पहनना अनिवार्य है इसका पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।
प्रदेष में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क, फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है, इसके लिए बाजार में मिलने वाला ट्रिपल लेयर मास्क, होममेड तीन परतों वाला फेस कवर उपयोग करें। होममेड मास्क, फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क और फेस कवर उपलब्ध ना होने की स्थिति में गमछा, रुमाल ,दुपट्टा आदि का भी उपयोग फेस कवर के रूप में किया जा सकता है बशर्ते मास्क फेस कवर पूर्ण रूप से मुंह एवं नाक को ढकने में सक्षम हो। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किए नहीं किया जाए।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इस संकट से बचने के लिए जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा बिना मास्क, फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) का उल्लंघन माना जाएगा और तद्नुसार विधिक कार्यवाही की जावेगी। इसलिए लाॅकडाउन का पालन करें, अतिआवष्यक कार्य हो तो मास्क पहनकर ही निकलें। जितना संभव हो घर से बाहर ना निकले, घर पर रहे, सुरक्षित रहें, सामाजिक दूरी का पालन करें ।
-
जशपुरनगर 13 अप्रैल 2020/ अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत को पत्थलगांव विकासखंड की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना महमारी के रोकथाम में अपना योगदान देते हुए जिले के कोरोना रिलीफ फंड के लिए सहायता राशि का चेक सौंपा है। इनमें ग्राम करमिटीकरा के जागृति स्वसहायता समूह, ग्राम दीवानपुर के सक्रिय महिला समूह एवं प्रगति स्वसहायता समूह, ग्राम गाला की प्रगति एवं सहेली स्वसहायता समूह शामिल है। एसडीएम श्री राजपूत ने महिला स्वसहायता समूह की इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उनको धन्यवाद देतु हुए आभार प्रकट किया।
-
TNIS
जशपुरनगर 13 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में मनोरा विकासखंड के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल तिवारी के दिशा निर्देश में मनोरा विकासखंड में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं के घर तक पहुंचकर उन्हें निःशुल्क राशन, नमक, और जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति टंगना राम, और श्रीमती तिजनी बाई ने बताया कि पंचायत की ओर से उन्हें सहयोग के रूप में निःशुल्क चावल और जरुरत की वस्तुंए उपलब्ध करा दी गई है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद दिया हैै। जिला प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंद लोग श्रमिक, मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैै। -
TNIS
जशपुरनगर 13 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के दिशा निर्देश में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री रंजीत टोप्पो ने सभी औषधि विक्रेताओं को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए रोकथाम के लिए चिकित्सीय पर्ची के अनुसार औषधियों का विक्रय करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन लगाया गया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान यह प्रायः देखा जा रहा है कि लोग दवाई खरीदने के बहाने घर से बाहर निकल रहे है। उन्होंने समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि औषधियों का विक्रय चिकित्सीय पर्ची पर ही करे एवं विक्रय किये गए औषधि की चिकित्सीय पर्ची और विक्रय बिल का संधारण अनिवार्य रूप से करें। उपरोक्त निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक कार्रवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। -
जशपुर 13 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा है कि नोवेल कोराना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव का जिले में नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और गंभीर है। लोगों में संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर ने जशपुर जिले के सभी लोगों को घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर फेसकवर करने के लिए कहा है। इसके लिए बाजार में मिलने वाली ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा घर में ही तीन परतों वाला फेसकवर बनाया जा सकता है। होम मेड मास्क, फेसकवर को साबुन से सफाई के साथ धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क या फेसकवर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में गमछा, रुमाल अथवा दुपट्टा इत्यादि का भी फेस कवर के रूप में उपयोग किया जा सकता हैै। बशर्ते मुंह एवं नाक पूरी तरह से ढका हो।
श्री क्षीरसागर ने कहा है कि बिना फेसकवर या मास्क लगाए घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर निकलने पर शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा एवं संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। -
सरपंच सचिव सहित सभी संबंधितों को पगडंडी व गांव के सभी रास्तों पर 24 घंटे निगरानी के निर्देश
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज कोरबा जिला के कटघोरा की सीमा से लगे कोरिया जिले के अंतर्गत विकासखंड खड़गवां के ग्राम धनपुर पहुंचे जहां उन्होंने 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों की बैठक ली। उन्होंने कटघोरा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की एवं कोरोनावायरस के संक्रमण एवं फैलाव से बचाव हेतु राज्य शासन द्वारा दिए गये सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा।
बैठक में उन्होंने सरपंच सचिव सहित सभी संबंधितों को पगडंडी सहित गांव के सभी रास्तों पर 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली या कोरोना वायरस के अन्य हॉटस्पॉट से आए लोगों की जानकारी तत्काल देने को कहा। बैठक में उपस्थित पंच-सरपंचों ने बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी कलेक्टर को दी। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने गांव की सभी सीमाओं में 8 घंटे की तीन शिफ्ट में लगातार ड्यूटी करने के निर्देश दिए ताकि गांव में किसी प्रकार का अनावश्यक प्रवेश ना हो सके। उन्होंने कहा है कि स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क का वितरण सभी ग्रामीणों को किया जाए। मास्क के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों में जाने पर मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य कर दिया है। आदेश के उल्लंघन पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। इसलिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। यदि घर मे या पड़ोस में कोई बीमार हो एवं कोरोना के लक्षण दिखे तो इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जरूरतमंदों को राशन आदि का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकार के रजिस्टर को संधारित रखने को कहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धनपुर, बोडेमुड़ा, पेंड्री, मुगुम, बारी, सागरपुर, गेजी, बड़े कलुआ, मंगोरा, बेलकामार, कटकोना, जरौंधा, सकड़ा, नेवरी, गिधमुड़ी एवं कोटेमा के सरपंच सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 34/ 2020/कोसरिया/संगीता
-
दुर्ग 12 अप्रैल 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टैंकर एवं हैन्डस्प्रे द्वारा सैनेटाइज का कार्य कर रहे है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से घरों, दुकान, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर व बाजार क्षेत्रों में स्प्रे के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सेनेटाइज करने का कार्य कर रही है। निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी इस दौरान लोगों को बता रहे है हाथों को समय-समय पर हैंडवाश/सेनेटाइज करते रहे तथा मुंह, आंख व चेहरे को छूने से पहले हाथों की सफाई करना जरूरी है। निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 21 सुंदरनगर, नहर के पास, शिव मंदिर लाइन, वार्ड 25 संतोषी पारा, मिलन चैक, इमली मोहल्ला, नेपाली मोहल्ला, गौतम किराना स्टोर लाइन, यादव पारा, विवेकानंद नगर, बंगाली मोहल्ला, वार्ड 23 शीतला कॉम्पलेक्स बस्ती, चैरसिया होटल के पीछे, भगत सिंह चैक, सीमेंट लाइन , मुरकू लाइन, हनुमान मंदिर के आस पास, वार्ड 31 पुराना कोआपरेटिव लाईन, बच्चन गली, मांझी चैक, अनिल कौशल लाईन, प्रियदर्शनीय मार्केट रोड, शर्मा आश्रम, न्यु तेलगु नगर, मस्जिद रोड एवं कैनाल रोड एरिया, वार्ड 31 गणेश मंदिर एरिया, वार्ड 25 संतोषी पारा शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, जयस्तंभ लाइन, गौतम किराना स्टोर लाइन, चमड़ा गोदाम लाइन, नंदनी रोड, बेदी कॉलोनी में निगम के कर्मचारियों ने सोडियम हाइपोक्लोराइड को टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सेनीटाइज करने का कार्य किया।
-
दुर्ग 12 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज डोनेशन ऑन व्हील्स की वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन में उन्होंने जरूरतमंद परिवार के लिए 50 पैकेट राशन दान के साथ ही 11000 रुपए नगद जरूरतमंदों के लिए सामग्री खरीदने के लिए दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने भिलाई शहर के आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगो के लिए 5 से 500 की राहत पैकेट इस वाहन के माध्यम से दान किया जा सकता है साथ ही आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, विक्रम यादव, वीरेंद्र यादव एवं डॉक्टर सुरेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। लॉक डाउन में भूखे, गरीब, असहाय एवं इसी प्रकार के अन्य लोगों तक सहायता प्रदान करने अब आप अपने घर पर ही रह कर डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद से राहत पैकेट इत्यादि प्रदाय करके सहयोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद ले सकते हैं साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर ,6260008819, 8839271595, 9907878744 एवं 9109176812 पर संपर्क करके वाहन को अपने घर तक दान करने के लिए बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान घरों से नहीं निकलने की अपील लगातार की जा रही है परंतु घर बैठे दान देने के लिए इस वाहन की सहायता ली जा सकती है। कई ऐसे सामाजिक संगठन, समाजसेवी, समुदाय, व्यापारी गण इत्यादि लोगों ने जरूरतमंदों के लिए राशन प्रदाय करने का कार्य किया है। लॉक डाउन के दौरान लोग घर से नहीं निकल पा रहे है परंतु जरूरतमंदों की मदद के इच्छुक है ऐसे लोग डोनेशन ऑन व्हील्स की मदद से राहत पैकेट या अन्य राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दे सकते हैं! निगम प्राप्त राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। यह वाहन सुबह 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक चलेगी तथा इसमें निगम का एक कर्मचारी सामग्री प्राप्त करने एवं रिकॉर्ड रखने के लिए मौजूद रहेगा। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से वाहन का लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी जिसे दान देने के लिए घर तक बुलाया जा सकता है।
-
दुर्ग 12 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम क्षेत्र में सार्वजनिक नलध् हैंडपंप के आस-पास के स्थल को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों मे सघन रूप से हैंड स्प्रे से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि मच्छरों को समाप्त किया जा सके। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार एवं अन्य से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा पीलिया से बचाव हेतु पानी को उबालकर पिए और शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करें। जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक नल, हैंडपंप के आस पास के स्थल को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग एवं चूना पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। इसी प्रकार रहवासी क्षेत्रों में पानी जमा वाले स्थानों पर टेमीफास का उपयोग किया जा रहा है। मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसके लिए भिलाई निगम की ओर से फाॅगिंग व मैलाथियान, मलेरिया आइल का छिड़काव शीघ्रता के साथ कराया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्रांगर्त वार्ड 21 जेपी नगर, करी लाइन, पीपल पेड़ लाईन, बुद्ध विहार, मजार के पास, सतनाम भवन, सुंदर टेंट हाउस, संजय टेंट हाउस, वार्ड 33 सडक ,1,2,3,4,9,10,11,12,13, क्रांति मार्केट रोड, केनाल रोड, जुनवानी, बजरंग पारा, साहू पारा, लीला मंच, इदिरा नगर पम्प हाउस, उडीया बस्ती, मोहनी महराज लाईन, प्रेम गली, घड़ी चैक के पास यातायात लाईन, शक्ति गेट, आलम गली सहित विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में सघन रूप से व्हीकल माउंटेड एवं हैन्ड स्प्रे के माध्यम से धुंआ छोड़कर फाॅगिंग कार्य किया गया।
-
दुर्ग 12 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों के बोरवेल, हैंडपंप एवं अन्य जल स्रोतों का नमूना लेकर 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में टेस्टिंग के लिए जोन के द्वारा भेजा जा रहा है। उप अभियंता अर्पित बंजारे ने बताया कि जल संशोधन संयंत्र में नियमित रूप से रॉ वाटर एवं क्लियर वाटर का दिन में तीन बार टेस्ट किया जा रहा है इसके साथ ही प्रत्येक जोन से 10-10 सैंपल की भी टेस्टिंग की जा रही है। जल की गुणवत्ता परखने जल शोधन संयंत्र के लैब में पीएच, क्लोराइड, हार्डनेस, टर्बाडिटी, टीडीएस आदि का परीक्षण किया जा रहा है। जल जनित बीमारी पीलिया से बचाव के लिए निगम भिलाई द्वारा प्रारंभिक तौर से प्रयास किए जा रहे हैं और यह भी लगातार अपील की जा रही है कि पानी को उबालकर पिए छानकर पिए एवं शुद्ध पानी का ही उपयोग करें। निगम द्वारा जन जागरूकता के तहत पंपलेट के माध्यम से जल जनित बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। शहर को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए निगम भिलाई द्वारा पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत, बोरवेल एवं हैंडपंप के आसपास सफाई रखने ब्लीचिंग एवं चुना का छिड़काव, क्लोरीन टेबलेट का घर-घर वितरण, नियमित रूप से पानी की टेस्टिंग, पानी टैंकरो मे रबर पेंट एवं जोन के अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा जल स्रोतों का निरीक्षण आदि कार्य किया जा रहा है। जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं। नगर पालिक निगम भिलाई अपील करती है कि कहीं पर भी पाइप लाइन लीकेज दिखे या पेयजल स्रोतों की गुणवत्ता में खामी नजर आए तो अपने क्षेत्र के जोन कार्यालय के अधिकारियोंध्कर्मचारियों को अवगत कराएं।
-
अनावश्यक घूमने पर होगी एफआईआर, कार्यवश निकलने पर रखना होगा पहचान पत्र
कोरबा 12 अप्रैल 2020 कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने अनावश्यक घूमने फिरने वालों से निपटने के लिए और अधिक कड़ाई करने की मंशा जाहिर कर दी है। बेकाम सड़कों पर घूमने निकले किसी भी महिला पुरूष या युवक-युवती के विरूद्ध अब लॅाक डाउन का उल्लंघन करने पर सीधे पुलिस थाने में एफआईआर होगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई और कोरोना वायरस के शहर में फैलाव को रोकने के लिए जरूरी मंत्रणा की। उन्होंने शहर में कोरोना के नियंत्रण के लिए लोगों को लॅाक डाउन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की है। साथ ही अधिकारियों को लॅाक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में एसपी श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री राहूल देव सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
छह सेक्टरों में बंटेगा कोरबा शहर, वेरिकेटिंग कर किया जायेगा लॅाक डाउन- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक एहतियाती कदम उठाते हुए कोरबा शहर को छह सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर को एक दूसरे से पृथक रखने के लिए वेरीकेटिंग्स किये जाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने बैठक में निर्देििशत किया कि एक सेक्टर को दूसरे सेक्टर से जोड़ने वाली सभी सड़को को पूरी तरह से बंद कर दिया जाये। इंटर सेक्टर आवागमन को रोकने के लिए हर जरूरी इंतजाम किये जायें। मेडिकल स्टोर्स, राशन, सब्जी बाजार आदि अति आवश्यक सेवाओं के लिए सेक्टर में ही व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सेक्टरों को इस तरह से बांटा जायेगा कि उनमें अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें पर्याप्त संख्या में रहें ताकि प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में भी एक सेक्टर के लोग इन चीजों के लिए दूसरे सेक्टर में न जायें । कलेक्टर ने किसी भी स्थिति में सेक्टर से बाहर जाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
कारखानों और खदानों को करनी होगी दूर गांवों या शहरों से काम करने आने वालों के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था, सेक्टर से बाहर नहीं जा सकेंगे कामगार- कारखानों और खदानों में दूर गांवो और शहरों से काम करने आने वालों के भोजन और रहने की व्यवस्था संबंधित संस्थान सुनिश्चित करना होगी। कलेक्टर ने बड़ी संख्या में कामगारों का रोज-रोज लंबी दूरी तय करके आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने लंबी दूरी तय करके कारखानों तथा खदानों तक आने वाले कामगारों और अधिकारी-कर्मचारियों के ठहरने के लिए सभी औद्योगिक संस्थानों को अपनी टाउनशिप, कालोनी या नजदीकी आवासीय परिसर में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि इन आवासीय परिसरों में रहने वाले सभी लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहें। ऐसे कामगारों का भी इंटर सेक्टर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर के अंदर भी कामगारों को कारखानों या खदानों में काम के लिए जाते समय अपना कोई भी पहचान पत्र साथ रखना होगा और रास्ते में पुलिस कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर पहचान पत्र दिखाना होगा। एक सेक्टर में रहने वाले किसी कामगार के दूसरे सेक्टर में स्थित फैक्टरी या खदान में जाने पर भी पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
ग्रामीण स्तर पर विकासखंड भी बंटेंगे सेक्टरों में, निगरानी के लिए होगी सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति- नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरे एलर्ट मोड पर है तथा संक्रमण से बचाव व नियंत्रण एवं इसके प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के पांचों विकासखंडो को भी अलग-अलग सेक्टरों में विभक्त करने के निर्देश जारी किये हैं। विकासखंड कोरबा एवं करतला को पांच-पांच सेक्टर, कटघोरा को दो से तीन सेक्टर, विकासखंड पाली एवं पोड़ीउपरोड़ा को छः-छः सेक्टरों में बांटा जायेगा। इन सेक्टरों में बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी सहित कोरोना के फैलाव के लिए जारी किये गये सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कराने सेक्टर आफिसर भी नियुक्त किये जायेंगे। इन सेक्टरों में भी यथा संभव घर पहुंच सामाग्री सेवा लागू की जायेगी। इससे लागडाउन की छूट अवधि में बढ़ने वाले आवागमन को नियंत्रित किया जा सकेगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छूट की अवधि पर अनावश्यक आवागमन पर रोक लगेगी।
-
संक्रमितों की बढ़ती संख्या से प्रशासन अब और सख्ती की ओर, किसी भी संदिग्ध की सूचना पर तत्काल किया जायेगा क्वारेंटाईन, सड़कों पर बेवजह घूमने पर भी होगी सीधे कार्यवाही
कोरबा 12 अपे्रल 2020/कोरबा के उप नगरीय क्षेत्र कटघोरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 13 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके सेम्पल जांच के लिए भेजे गये थे। नये मिलने वाले यह 13 मरीज इन्हीं में से हैं। कल देर रात सात मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जिन्हें रात को ही विशेष एंबुलेंसों से रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया था और सभी को सुबह 7.30 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। इसके बाद आज दोपहर फिर चार सेंपलों की जांच पाजिटिव आई है। शाम को दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गई है। सभी 13 कोरोना संक्रमितों में तीन महिलाएं और दस पुरूष शामिल हैं।कटघोरा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अब और भी सख्ती बरत रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कटघोरा में ही अस्थायी केम्प कार्यालय बना लिया है और लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहीं हैं। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर सीधे पुलिसिया कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही दैनिक जरूरतों की चीजों के लिए भी समय निर्धारित कर दिया गया है। सुबह आठ बजे से लेकर 11 बजे तक राशन और दवाईयों के लिए लोगों से होम डिलिवरी के लिए निर्धारित मोबाईल नंबरों पर सूची ली जा रही है और केवल 11 बजे से दो बजे तक ही सामानों की डिलिवरी की जा रही है।इलाके में संक्रमित मरीज मिलने के बाद ही कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सुबह से लेकर दोपहर तक उन्होंने कटघोरा में ही डेरा जमा लिया । इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इलाके में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और अन्य संक्रमित लोगों की पहचान तथा आइसोलेशन के लिए शहर में किये गये इंतजामों की बारिकी से समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये थे। दोपहर चार नये संक्रमित लोगों की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती कौशल सहित पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरर्स तथा अन्य मेडिकल टीम ने नये संक्रमित लोगों को अलग-अलग एंबुलेंसों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ईलाज के लिए भेजा जा रहा है। इसके साथ ही इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान भी शुरू कर दी गई है। पूरे इलाके को लगातार संक्रमण नाशी दवाओं का छिड़काव कर विसंक्रमित किया जा रहा है। लोगों को किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। पूरे कटघोरा शहर की पूर्णतः तालाबंदी कर दी गई है। शहर के अंदर जाने वाले और शहर से बाहर आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये गये हैं। शहर में अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। -
बलरामपुर 12 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से बचाव को और प्रभावी बनाने के लिए शासन ने एडवाइजरी जारी की है। जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों के लिए निकलते समय मास्क अथवा फेस कवर लगाना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर से निकलने पर नाक और मुंह को ढंकना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क अथवा घर पर तैयार तीन परतों वाले फेस कवर का प्रयोग किया जा सकता है। यदि मास्क अथवा फेस कवर उपलब्ध न हो तो गमछा, रूमाल, दुपट्टे का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन इनका प्रयोग करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि नाक व मुँह पूर्ण रूप से ढंके हो। घर पर कपड़े से तैयार मास्क,फेस कवर, गमछा, दुपट्टा, रूमाल को साबुन से अच्छे से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। किंतु एक बार प्रयोग के पश्चात इनका बिना धोये प्रयोग न किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि लोग जब भी घर से बाहर जाएं नाक तथा मुंह को पूर्ण रूप से ढंके तथा कोरोना से बचाव के सभी नियमो का पालन करें। इसका उल्लंघन करने पर एपिडेमिक एक्ट , छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीसेज एक्ट तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट के नियमो के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अपील की है वे अतिआवश्यक कार्य के बिना घर से न निकले तथा घर पर रहकर प्रशासन का सहयोग करें ।
-
बलरामपुर 12 अप्रैल 2020/ जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से मदद की अपील सार्थक होती नजर आ रही है । डोनेशन ऑन व्हील वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त कर रहा है । नागरिक आगे आकर डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री सीधे उन तक पहुंचा पा रहे है । कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति ने निम्न आय वर्ग तथा श्रमिकों को प्रभावित किया है । कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एष. ने डोनेशन ऑन व्हील की शुरुआत करते हुए नागरिको से आग्रह किया था कि वे अधिक से अधिक जरूरतमंदो की मदद के लिए योगदान दे। इसी क्रम में ग्राम विकास समिति बलरामपुर ने जरूरतमंदो के सहयोग के लिए पहल की है । समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदो के लिए आवश्यक राशन सामग्रियों की किट तैयार कर उसे डोनेशन ऑन व्हील के जरिए उन तक पहुंचाया है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत संचालित गाड़िया लोगो द्वारा सहयोग के तौर पर दी जा रही राशन सामग्रियों को एकत्र कर उसे जरूरतमंदो तक पहुंचाती है। वर्तमान में गाड़ियां समस्त विकासखंडों में जाकर सामग्रियां एकत्र करने का कार्य प्रारंभ कर चुकी है । कलेक्टर ने डोनेशन ऑन व्हील के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य है लोग घर पर रहकर ही अपना सहयोग दे, इसके लिए उन्हें घर से बाहर आने की जरूरत नहीं है। ग्राम विकास समिति द्वारा दिए गए इस सहयोग के लिए उन्होंने साधुवाद देते हुए नागरिको से अधिक से अधिक सहयोग का आग्रह किया है। समिति के संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी ने बताया ग्राम विकास समिति ने वर्तमान संकट को देखते हुए जरूरतमंदो की सहायता का निर्णय लिया है । मदद के लिए उन्होने दिव्यांगजनों, बुजुर्गों, विधवाओं तथा मजदूरों के परिवारों को प्राथमिकता दी है, क्योंकि इस दौरान यही वर्ग सर्वाधिक प्रभावित है। जिला प्रशासन ने समिति को ऐसे 14 परिवारों की जानकारी उपलब्ध करवाई जिन्हें सहयोग की आवश्यकता थी। समिति ने इसके लिए राशन किट तैयार किया था। इस राशन किट की विशेष बात यह है कि इसमें सभी जरूरी राशन सामग्रियों को शामिल किया गया है ताकि उनको एक साथ सभी सामान उपलब्ध हो जाये इसीलिए यह प्रयास किया गया है । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।साथ ही इस किट में साबुन और मास्क को भी शामिल किया गया है ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकरता बढ़े। कोरोना से बचाव में स्वच्छता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और यह दिनचर्या का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल ने सभी को प्रेरित किया है , नागरिकों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।