- Home
- छत्तीसगढ़
-
आत्महत्या रोकथाम और तनाव प्रबंधन के गुणों वाला अभियान नवजीवन इन दिनों कोरोना से बचाव में भी काम आ रहा है। एक ओर, अधिकांश जनता घर में रह कर मनोरंजन और सोशल डिस्टिंसिंग के जरिए तनाव कम करने की आदत डाल रही है। वहीं, राशन और तेल के पीपे लिए कुछ असाधारण लोगों के हाथ, उन जरूरतमंदों के लिए भी उठ रहे हैं, जिन्हें कोरोना से पहले इससे उपजी मंदी सता रही है
महासमुंद 12 अप्रैल 2020/ एक मार्च 2020 का दिन जब भारत की राजधानी दिल्ली में कोविड 19 से पीड़ित देश के पहले मरीज की पहचान हुई। महज पखवाड़े भर में ही 15 मार्च को प्रदेश का पहला संक्रमित प्रकरण लंदन से रायपुर लौटी युवती के रूप में सामने आ गया। कभी प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो कभी पुलिस ने लट्ठ भी बरपाए। संक्रमण की रफ्तार करने वाले सरकारी नुस्खे काफी हद तक कारगर भी रहे। बावजूद इसके स्वस्थ होने वालों की तुलना में संज्ञान में आ रहे नए मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उतार-चढ़ाव की संदेहास्पद स्थिति लगातार बनी ही हुई है।इस बीच जिले की किस्मत के धनी जिले महासमुंद में कोरोना वायरस को पैर पसारने से रोकने की सफलता अब भी बरकरार है। श्रेय उत्कृष्ठ प्रबंधन और व्यवस्था सेवाओं को बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे डटे प्रशासन-पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अमलों सहित उन सखा-सखी और नवजीवन प्रेरकों को भी जाता है जो आत्महत्या रोकथाम और तनाव प्रबंधन के समायोजन से अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने वाली जिले की पहल नवजीवन का हिस्सा हैं। मुश्किल की घड़ी में भी ये जान की परवाह किए बिना हर संभव सेवा प्रदान करने में तत्परता दिखाते हुए संकटमोचन की भूमिका में उभर कर सामने आ रहे हैं।बता दें कि अभियान नवजीवन की शुरूआत कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन द्वारा 10 जून 2019 जिला महासमुंद से की गई है। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के मार्गदर्शन में नवजीवन अभियान के जिला नोडल अधिकारी श्री संदीप ताम्रकार एवं एनएमपीएच के नोडल अफसर डॉ छत्रपाल चंद्राकर द्वारा क्रमशः प्रबंधकीय व जागरूकता कार्यशालाओं का संपादन किया गया। परिणाम स्वरूप आत्महत्या रोकथाम एवं तनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर स्वस्फूर्त रूप से जुड़ने वालों में कुल पांच हजार नौ सौ तिरालीस जन-प्रतिनिधी, शिक्षक, मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला कार्यकर्ताओं सहित शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों व संगठनों के सदस्य बतौर सखी-सखा और प्रेरक शामिल हुए। एक-दूसरे के दुख और तकलीफों को साझा कर तनाव प्रबंधन अपनाने वाले इन प्रशिक्षणार्थियों का मूल मंत्र, आज कोरोना वायरस के चलते उभरी निराशा को आशा में बदल कर लोगों में नवजीवन की सार्थकता को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। आइए जानें ऐसे ही कुछ अनुकरणीय विवरणसखा समूह सिखा रहा मुसीबत में काम आनाग्राम पंचायत बेलसोंडा में नए और पुराने सभी जनप्रतिनिधियों और गांव के जागरूक सियानजनों ने अस्थाई तौर पर खुद की राशन दुकान खोल ली। शासन द्वारा सूखा राहत कोष के तहत दो क्विंटल अनाज वितरण के बाद भी जरूरत पड़ने पर संकट और तनाव को दूर करने के लिए आपसी सहयोग से एक क्विंटल खाद्यान्न की अतिरिक्त पूर्ती की गई। ग्राम सचिव श्री गावस्कर दास मानिकपुरी ने बताया कि मदद के लिए एक-दूसरे को एकत्र करने में नवजीवन अभियान का प्रशिक्षण बहुत काम आया।सखी घर पर पहुंचा रहीं जरूरत का सामानजिले की तकरीबन सवा दो हजार मितानिनां यानी नवजीवन सखियों ने जरूरतमंद ग्रामीणों को उनके घर जाकर सूखा राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया। जिला मितानित समन्वयक श्रीमति जागति बरेठ के मुताबिक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न में चावल, दाल, हरी सब्जी व मसाले वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही सभी से नशा छोड़ कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनोरंजनात्मक तरीके से समय बिताने व घर पर ही रहने की अपील कर जा रही है।प्रेरक भिजवाते हैं निराश्रितों को भोजनलॉक डाउन के बाद से ही एक पंडाल के नीचे रोजाना सैकड़ां जरूरतमंदों की क्षुधा शांत हो जाती है। शा. उच्च. माध्य. विद्यालय बेमचा में पदस्थ प्रशिक्षण प्राप्त नवजीवन सखा श्री तुलेंद्र सागर पेशे से स्काडटर हैं। बताते हैं कि शासन से विधि सम्मत अनुमति ली गई है। जैन समाज, राम जानकी मंदिर और गंधेश्वर मंदिर ट्रस्ट, स्काडट गाइड जिला संघ सभी मिल कर रोजाना निराश्रित, विक्षिप्त और विकलांग लोगों को भोजन पका कर उपलब्ध कराते हैं। तनाव दूर होता है साथ में संतुष्टि भी मिलती है। -
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क जरूर पहनें। चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क अथवा फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी परिपत्र में कोविड-19 के संदर्भ में पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ् एक्ट 1949 की धारा 71 (1) के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत आगामी आदेश तक प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क अथवा फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह के द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क अथवा फेस कवर पहनना अनिवार्य है। मास्क अथवा फेस कवर पहनने के लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम-मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क या फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क या फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि का भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते मुंह एवं नाक पूरी तरह से ढका हो। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह से साफ किये न किया जाए। बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ8 एक्ट 1949 की धारा 71 (1) का उल्लंघन माना जाएगा और तद्नुसार विधिक कार्यवाही की भी जायेगी। - सुभाष गुप्तानिरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति से अवगत होकर हर तरह के मार्गों पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया आवश्यक निर्देशसूरजपुर 12 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी व एसपी राजेश कुकरेजा लगातार जिलें की सीमाओं पर पूर्ण सीलबंदी के व्यवस्था का जायजा खुद जाकर ले रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर दीपक सोनी नें राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला सीमाक्षेत्र प्रतापपुर के रेवटी चेकपोस्ट का निरीक्षण कर अधिकारीयों-कर्मचारियों को लाकडाउन संपूर्ण सीलबंदी के लिए अपने दायित्वों का सजगता पूर्वक निर्वहन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होनें कहां की वर्तमान स्थिति अनुसार संपूर्ण सीलबंदी में आवश्यक छूट प्राप्त सुविधाओं के अलावा अन्य किसी को जिलें में प्रवेश नही करनें के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को पूर्ण जांच के बाद आने-जाने वाले की फोटोग्राफी करनें के साथ इनकी पूरी जानकारी को दर्ज किया जावे। पूरी सजगता सें किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिलें में प्रवेश नहीं करनें व जिलें के सीमावर्ती गांव से स्थानीय व्यक्ति भी बाहर जाकर इस अवधि में परेशान ना हो, इसपर प्राथमिकता के साथ कार्यो को करनें के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी के साथ एसपी राजेश कुकरेजा भी साथ में निरक्षण कर चेकपोस्ट पर पदस्थ कर्मचारियों के रजिस्टर का अवलोकन कर अपनी टीप्पणी उल्लेखित कर सभी कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया।इस दौरान उन्होंने जिलें सहित पड़ोसी जिलें बलरामपुर या अन्य क्षेत्रों में पगडंडियों, वन्य मार्गों व ग्रामीण रास्तो सें कोई आना-जाना ना कर सकें इसके लिए ग्रामीणों के साथ आवश्यक कार्यो को करते हुए, पूर्ण सीलबंदी को सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम प्रतापपुर, एसडीओपी प्रतापपुर, जनपद सीईओ ,पटवारी व पंचायत सचिवों को मुनादी सहित अन्य माध्यमों से करनें के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने प्राथमिकता से लोगों को शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों के पालन में संक्रमण सें बचाव में आवश्यक सुरक्षा बतौर फेस मास्क, तौलिया, गमछा सहित अन्य चेहरा ढकने के कपड़ो को नियमित रूप से सफाई कर उपयोग करने व अन्य मानकों के पालन कर कोरोना दूत के रूप में जिलें के सीमावर्ती गांव के रहवासियों को सहभागी बनाकर समन्वय स्थापित कर पूर्ण सीलबंदी को सार्थक करनें के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने जिलें के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव या जंगल के रास्ते किसी भी तरह से आवागमन पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान एसपी राजेश कुकरेजा ने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों के परेशानियों पर तीन शिफ्टों में एक हवलदार और तीन आरक्षकों को डयूटी करनें कलेक्टर श्री सोनी के निर्देश पर हर वाहन या चेकपोस्ट प्वाइंट से अंदर आने या जाने वालें का फोटोग्राफी कराकर सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीमावर्ती गांव के पटवारियों, पंचायत सचिवों से गांव की स्थिति का जायजा लेकर किसी को इससे डरने या घबराने जैसी स्थिति जिलें में नहीं होनें की बातें कहते हुए मानकों का पालन के साथ अति आवश्यक स्थिति पर ही घरों से निकलने की बातें कही है। इस दौरान एसडीएम प्रतापपुर सीएस पैकरा, एसडीओपी राकेश पाटनवार, सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर मो. निजामुद्दीन सहित पटवारी, पंचायत सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।समाचार क्रमांक/30/अजीत/2020/फोटो 01, 02, 03
-
कोरिया 12 अप्रैल 2020/ जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने संबंधित राज्यों को पत्र के माध्यम से श्रमिकों की जानकारी दी है एवं उन राज्यों के नोडल अधिकारियों से समुचित समन्वय स्थापित करते हुए श्रमिकों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं। जिसमें राशन एवं खाद्यान्न सामग्री शामिल हैं।
श्रम पदाधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमति नयनतारा तोमर ने आज यहां श्रमिकों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार श्रमिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य राज्यों में फंसे नागरिकों में गुजरात के जिला वलसाड में श्री जयस्वर सिंह सहित 17 श्रमिक, यादगिरी भुवनगिरी में श्री विजय सिंह सहित 6 श्रमिक, हरियाणा के पानीपत में श्री सुरेन्द्र कुमार सहित 7 श्रमिक, हरियाणा के ही गुरूग्राम में श्री संजय सिंह सहित 4 श्रमिक, मध्यप्रदेश के इंदौर में श्री राजकुमार सहित 3 श्रमिक, श्री योगेश कुमार सहित 4 श्रमिक एवं श्री अजीत बखला सहित 8 श्रमिक शामिल हैं। इसी तरह महाराष्ट्र के अंतर्गत मुंबई में श्री कलित सिंह सहित 6 श्रमिक एवं अहमदनगर में श्री राजकुमार साकेत सहित 7 श्रमिक तथा पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में श्री विनोद कुमार सहित 9 श्रमिक शामिल हैं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु दूरभाष के माध्यम से लगातार संबंधित राज्यों के नोडल अधिकारियों से जीवंत संपर्क रखा जा रहा है। -
महासमुंद 12अप्रैल 2020/ जिला प्रसाशन द्वारा द्वारा चलाए जा रहे डोनेशन ऑन व्हील अभियान के तहत लोग उत्साह पूर्वक सहयोग करने मे आगे आ रहे है।
नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अन्तर्गत नागरिकों ने डोनेशन ऑन व्हील से सम्पर्क कर चावल 13 किविंटल चावल,सब्जी 1क्वीन्टल25किलो,आटा 1क्विंटल43किलो तथानकद धन राशि-8785रुपये उपलब्ध कराए है। इसी प्रकार त्रिमूर्ति कालोनी निवासी 12 वर्ष के बालकशोमेश दवे के सुपुत्र द्वारा अपने गुल्लक का। 525 रुपये उन गरीब जरूरतमंदों के लिए दान दिया है। इतनी कम उम्र में उनकी समझ और इंसानी जजबात सराहनीय योग्य है।इसी तरह बेमचा के सात वर्षीय बालक सत्यम दवे द्वारा राहत केन्द्र को गुल्लक दान हेतु सूचना दिया गया है। लोगों की इस त्याग की भावनाओं और दान के लिए उठते हाथ के लिए अभार व्यक्त किया गया है। -
महासमुंद 12 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर कोराना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिले मे सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य(MRP) के भीतर आम जनता तक सुनिश्चित करने एवं नाप तौल में गड़बड़ी करने वाले और निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों, व्यापारियों पर रोक लगाने के लिए अनुभाग महासमुंद अन्तर्गत गठित जांच दल द्वारा पटेवा क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किराना, मेडिकल स्टोर्स, सब्जी, फल संस्थान सहित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया।
नाप तौल की टीम ने विभिन्न संस्थानों को आम जनों को निर्धारित कीमत पर ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । जिसमे आलू , प्याज, सब्जी, फल, मास्क, सेनेटाइजर, चांवल, शक्कर आदि की जांच किया गया जहां कीमत निर्धारित कीमत पर बेचा जा रहा है । तथा दो संस्थान के विरूद्ध विधिक मापविज्ञान(पैक बंद वस्तुए) नियम के तहत MRP, निर्धारित मूल्य इत्यादि नहीं होने के कारण प्रकरण दर्ज किया गया।निरीक्षण दल में श्री गोविंद सिंह नायब तहसीलदार, श्री मदन मोहन साहू ,श्री चंद्र शेखर वर्मा खाद्य निरीक्षक एवं श्री महेंद्र निरीक्षक विधिक मापविज्ञान(नाप तौल) उपस्थित थें।क्रमांक/43/43/एस शुक्ल/हेमनाथ -
मृतका नहीं रही कभी क्वारेंटाईन, ऐतिहातन सेंपल जांच के लिए भेजा गया
क्वारेंटाईन में रखे सभी लोग सुरक्षित, नही हुई कोई मौतकोरबा 12 अपे्रल 2020/ कोरबा स्थित इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में आज सुबह हुई अधेड़ महिला की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। महिला की मौत की खबर मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंची कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी मौजूदा हालातों को देखते हुए तत्काल मृतका का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश अस्पताल के डाक्टरों को दिए। इसके बाद ऐतिहात बरतते हुए तत्काल महिला का सेंपल लेकर उसे जांच के लिए रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया है। मृतक महिला की अस्पताल में भर्ती होने के पहले किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण से संबंध होने की कोई हिस्ट्री नहीं है। मृतका कभी भी कोरोना संक्रमित संदिग्ध के रूप में किसी भी क्वारेंटाईन सेंटर में नहीं रखी गई थी। मृतका से संबंधित किसी भी परिजन को भी कोरोना संबंधी कोई भी संक्रमण नहीं है। फिर भी प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए महिला का सेंपल टेस्ट के लिए भेजा है। महिला की सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मृत्यु का कारण तय हो सकेगा। मृतक महिला के निवास भदरापारा बालको नगर ईलाके को भी सावधानी बरतते हुए क्वारेंटाईन किया गया है। सोशल मीडिया में इस महिला की मौत को कोरोना से जोड़कर भ्रामक एवं तथ्यहीन खबरों को वायरल करने पर कलेक्टर अत्याधिक गंभीर हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के इस कठिन और संवेदनशील समय पर ऐसी भ्रामक एवं जनमानस में भय भर देने वाली खबरों को वायरल करने पर कड़ी कार्यवाही की भी बात कही है।महिला का ईलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि उसे 10 अपे्रल को शाम साढ़े छः बजे बालको अस्पताल से जिला अस्पताल रिफर किया गया था। महिला को उल्टी-दस्त की बीमारी को लेकर बालको अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल लाया गया। महिला का पहले ही स्तन कैंसर का आपरेशन हो चुका था। बालको अस्पताल से रिफर हुई इस महिला को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इस दौरान उसका विशेषज्ञ डाक्टर की निगरानी में ईलाज किया जा रहा था। ईलाज के दौरान ही 11 अपे्रल को रात्रि लगभग तीन बजे महिला की मृत्यु हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। महिला का शव ऐतिहात के तौर पर अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है। सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही महिला का शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा। -
कोविड-19 के उपचार के लिए सारी तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश
रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज शाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां सभी तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 के इलाज के दौरान यहां से स्थानांतरित होने वाले विभागों की भी जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने यहां आईसीयू के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही सभी आवश्यक सावधानियां बरतने कहा। उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल को कोविड-19 के उपचार के लिए 500 बिस्तरों का विशेषीकृत अस्पताल बनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में छोटे बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई नियोनेन्टल केयर यूनिट की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का भी निरीक्षण किया। ये दोनों विभाग अस्थायी रूप से पंडरी स्थित जिला चिकित्सालय में स्थानांतरित हो रहे हैं। श्री सिंहदेव ने शिशु रोग वार्ड के भ्रमण के दौरान वहां भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने परिजनों से अस्पताल के मॉड्यूलर किचन से मरीजों के लिए आने वाले भोजन के बारे में भी पूछा। इस पर परिजनों ने कहा कि यहां मिलने वाला वाला भोजन पैक्ड एवं हाइजेनिक रहता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित आईसीयू की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 के उपचार के लिए निर्मित आईसोलेशन वार्ड और निर्माणाधीन आईसीयू को भी देखा। श्री सिंहदेव ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का पूरी तरह पालन किया। भ्रमण के दौरान रायपुर चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विष्णु दत्त, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनित जैन और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. माणिक चटर्जी ही उनके साथ मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज शाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां सभी तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 के इलाज के दौरान यहां से स्थानांतरित होने वाले विभागों की भी जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने यहां आईसीयू के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही सभी आवश्यक सावधानियां बरतने कहा। उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल को कोविड-19 के उपचार के लिए 500 बिस्तरों का विशेषीकृत अस्पताल बनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में छोटे बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई नियोनेन्टल केयर यूनिट की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का भी निरीक्षण किया। ये दोनों विभाग अस्थायी रूप से पंडरी स्थित जिला चिकित्सालय में स्थानांतरित हो रहे हैं। श्री सिंहदेव ने शिशु रोग वार्ड के भ्रमण के दौरान वहां भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने परिजनों से अस्पताल के मॉड्यूलर किचन से मरीजों के लिए आने वाले भोजन के बारे में भी पूछा। इस पर परिजनों ने कहा कि यहां मिलने वाला वाला भोजन पैक्ड एवं हाइजेनिक रहता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित आईसीयू की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 के उपचार के लिए निर्मित आईसोलेशन वार्ड और निर्माणाधीन आईसीयू को भी देखा। श्री सिंहदेव ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का पूरी तरह पालन किया। भ्रमण के दौरान रायपुर चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विष्णु दत्त, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनित जैन और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. माणिक चटर्जी ही उनके साथ मौजूद थे।
-
राहत शिविर में समुचित व्यवस्था रखने के दिए निर्देश
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों तथा जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देशों के पालन का जायजा लेने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस कड़ी में उन्होंने मनेंद्रगढ़ पहुंचकर वहां बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के आस-पास के घरों में मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे का जायजा लिया। बता दें कि सर्वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।कलेक्टर ने सर्वे के दौरान भी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने नगर पालिका परिसर के अंतर्गत निर्मित चबूतरा में लगाए जा रहे सब्जी बाजार स्थल का भी निरीक्षण किया तथा बाजार को हाई स्कूल मैदान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान 8 मीटर की दूरी में होनी चाहिए तथा चूना से मार्किंग करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह सेंट्रल हॉस्पिटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनके भी रिकार्ड संधारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों की भी जानकारी ली।कलेक्टर श्री सिंह ने घुटरीटोला स्थित अंतर्राज्यीय बैरियर का भी निरीक्षण किया। वहां से गुजरने वाले गाड़ियों के लिए बनाए गए परिवहन पंजी का अवलोकन किया एवं सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने गुड्स व्हीकल को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के वाहन के प्रतिबंधित होने की जानकारी दी तथा इस बात का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी प्रवेश वर्जित होगा। इसके बाद कलेक्टर खोंगापानी के राहत शिविर पहुंचे जहां उन्होंने सभी लोगों से उनका हालचाल जाना तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क करने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने वहां उपस्थित अधिकारियों से राहत शिविर में रह रहे लोगों के भोजन, पानी सहित मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राहत शिविर को सप्ताह में कम से कम 2 बार सेनीटाइज करने के भी निर्देश दिए।समाचार क्रमांक 31/ 2020/कोसरिया/संगीता -
राजधानी में पीलिया के प्रकरणों की मॉनिटरिंग व नियंत्रण के लिए दो प्रभारी नियुक्त
रायपुर, 11 अप्रेल 2020। राजधानी के शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी के संदिग्धों की सर्वेक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई इलाकों में पीलिया फैलने की शिकायतें मिली। इसके बाद शिविर लगाकर जांच करने पर कई वार्डों में पीलिया के रोगियों में बढोतरी होने केप्रकरण भी सामने आए|
स्वास्थ्य विभाग ने मुस्तैदी से प्रभावित इलाकों में कैम्प व सर्वे का कार्य तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार को आमापारा, मोरेष्वर राव गेंद्रे वार्ड के शिवनगर, दलदल सिवनी, मठपुरैना, चंगोराभांठा वअटारी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में संदेहास्पद कुल 188 मरीजों की जांच की। जांच किए गए मरीजों में से 86 मरीजों के रक्त सेम्पल लिया गया। जांच रिपोर्ट में 44 लोगों का सेम्पल पीलिया पॉजिटिव आने के बाद इन मरीजों को जिला अस्पताल पंडरी में भर्ती कराया दिया गया है। राजधानी में अब तक1969 घरों का गृहभ्रमण कर शिविर में 447 लोगों का जांच किया गया। जांच के बाद संभावित 241 लोगों के रक्त की जांच करायी गई जिसमें 127 लोगों की रिपोर्ट में पीलिया धनात्मक आए हैं।
इसी क्रम में आज शाम रायपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक संचालक महामारी नियंत्रण डॉ. आर.आर. साहनी द्वारा ली गई। बैठक में डॉ. साहनी ने निदेर्शित किया कि शहर के जिन इलाकों में पीलिया प्रभावित प्रकरण मिले हैं उनकी जांच की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाए। वहीं पीलिया के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल पंडरी में भर्ती कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाए। उन्होंने राजधानी में पीलिया के रोकथाम के लिए दो नोडल अधिकारियों को तत्काल पीलिया के प्रकरणों की मॉनिटरिंग और नियंत्रण के लिए ज़िम्मेदारीदी। उन्होंने कहा पीलिया प्रभावित वार्डों के जनप्रतिनिधियों के समक्ष स्वास्थ्य अमला वाटर सेम्पल लेकर मेडिकल कॉलेज रायपुर में जांच के लिए भेजा जाना सुनिश्चित करें।
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडेय द्वारा आज दलदल सिवनी में पीलिया नियंत्रण शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में स्वच्छ पेयजल पीने और फलों को काटकर ताजा सेवन करने की सलाह दी गयी । इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पीलिया संभावित मरीजों की जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। डॉ. पाण्डेय ने रायपुर शहर के समस्त नागरिाकों से अपील की है कि दूषित पानी के सेवन से बचे। घर में पानी को 20 मिनट उबालकर व स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित की जा रही क्लोरीन के टेबलेट का इस्तमाल करें| 20 लिटर पानी में 01 टेबलेट डालकर 30 मिनट बाद उपयोग करें व शर्करा युक्त ताजे फल का इस्तेमाल पीड़ितों को अवश्य किया जाना चाहिए।दलदल सिवनी वार्ड के पीलिया प्रभावित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल शिविर लगाए जाने की सराहना भी की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया रायपुर शहर में पीलिया ग्रसित मरीजों के उपचार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में की गई है जिसमें निःशुल्क परीक्षण व दवाई वितरण की जा रही है।इसके अलावा भाठागांव वार्ड में गृह भ्रमण के दौरान पीलिया के मरीजों की खोज की गई। शहरी कार्यक्रम अंतर्गत पदस्थ ए.एन.एम. व मितानिनों द्वारा सतत् निगरानी के लिए गृह-भ्रमण कर पीड़ितों की पहचान कर दूषित पेयजल व खान-पान से बचाव की सलाह दी जा रही है।गृह-भ्रमण करते हुए पीड़ित एवं परिजनों की पहचान कर रक्त जांच के लिए सेम्पल प्रयोगशाला भेजे जा रहे है।
-
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से चल रही जंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन ने अपनी तैयारियां दुरूस्त रखी हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में विदेशों से आये लोगों पर विशेष स्वास्थ्यगत निगरानी रखी जा रही है। जिले में अभी कुल 1217 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। साथ ही 5 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा गया है। जिले से कोरोना के कुल 34 मामले सामने आये, जिन्हें परीक्षण हेतु भेजा गया था। परीक्षण में सभी निगेटिव पाये गये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि बैकुण्ठपुर में स्थित जिला अस्पताल एवं सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह बैकुण्ठपुर, चिरमिरी एवं मनेन्द्रगढ़ में भी क्वारंटाइन बेड तैयार किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है। -
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- नवागढ़ विकासखंड के सिविरिम्स गैस एजेंसी मे एस.डी.एम.श्री डी.आर.डाहिरे तथा खाद्य निरीक्षक ने औचक निरीक्षण, सिविरिम्स गैस एजेंसी नवागढ़ की जाँच एजेंसी के सांलक श्री मनोज चेलक की उपस्थिति मे पंचो के समक्ष किया । इस दौरान अधिकारियो ने गैस एजेंसी मे उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया इसके पश्चात् इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड से मिलान किया, इस दौरान 19 नग 14.2 कि.ग्रा. घरेलु सिलेंडर कम पाया गया व 28 नग 14.2 कि.ग्रा. खाली सिलेंडर अधिक पाया गया। गैस एजेंसी के इस प्रकार प्रदाय व वितरण विनियमन मे लापरवाही और गड़बड़ी करने के कारण सिविरिम्स गैस एजेंसी के संचालक पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।
-
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- व्यापारी संघ नवागढ़ के व्यापारियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 59610 रूपये का आर्थिक सहयोग दान दिया । इस वक्त राज्य मे सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण जिले और जिले बाहर मे फशे लोग और मजदूरों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए कोविड-19 रिलीफ फण्ड बेमेतरा मे नागरिकों द्वारा सहायता राशि जमा की जा रही है ताकि इस संकट के समय कोरोना पीड़ित लोगो की आर्थिक जरूरत पूरा हों सके । यह राशि कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया।
-
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- आज शनिवार 11 अप्रैल 2020 को विकासखण्ड नवागढ़ मे गठित जांच दल श्री रोशन वर्मा खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी श्रीमती आरती नागदेव औषधि निरीक्षक, श्री वशिष्ठ प्रताप खाद्य निरीक्षक, श्री लक्ष्मण कश्यप खाद्य निरीक्षक एवं यमन देवांगन मुख्य नगर पंचायत अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ के उपस्थिति मे नवागढ़ शहर के आवश्यक वस्तुओं के विक्रय केन्द्र जायसवाल किराना स्टोर्स, शिव किराना स्टोर्स, नवागढ़ मेडिकल स्टोर्स, सब्जी मार्केट, फल दुकान, का निरीक्षण किया साथ ही उनको अवाश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जांच दल नवागढ़ ने कहा कि किराना व्यवसाइयों के यहां अवाश्यक खादय पदार्थों की मूल्य का जांच पाइंटर भेजकर, किया गया स्टाक की जानकारी लिया गया एंव किराना व्यवसाइयों सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेन्स) का पालन करवाने हेतु सख्त निर्देश दिए गये है। सभी संस्थानों के बाहर मे हाथ धोने हेतु बाल्टी मे पानी मग व हैण्डवास उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया । रोशन वर्मा टीम द्वारा जय अम्बे मेडिकल स्टोर्स नवागढ़ मे मास्क को अधिक मूल्य पर बेचे जाने पर फर्म के मालिक के उपर 5000 रू. का जुर्माना तथा समस्त मेडिकल संचालको को पर्याप्त मात्रा मे मास्क व सेनीटाइजर का स्टाक मंगाकर रखने हेतु तथा उचित मूल्य मे विक्रय करने हेतु निर्देश दिया गया।
-
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति, आम जनता, प्रशासन और जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत नवागढ़ के कीटनाशक दवा व खाद उर्वरक व्यापारी संघ नवागढ़ के सत्कार एजेन्सी नवागढ 11000, विक्रम टेªडर्स नवागढ 11000, किसान मितान कृषि केन्द्र नवागढ 5100, स्वास्तिक ट्रेडर्स नवागढ 5000, दाराखुरानाजी मिक्की टेªडर्स नवागढ 2100, जायसवाल कृषि केन्द्र छिरहा 2100, परदेशी कृषि केन्द्र तोरा 2100, हीरा कृषि केन्द्र गाड़ामोर 1100, यादव कृषि केन्द्र गाड़ामोर 1100, शौर्य कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1001, कमलेश कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1100, राजपुत कृषि केन्द्र पड़कीडीह 501, गोविंद कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1100, दीपक कृषि केन्द्र मुरता 1100, यशवंत कृषि केन्द्र नगपुरा 1100, आशीष कृषि केन्द्र छेरकापुर 1100, महालक्ष्मी कृषि केन्द्र रनबोड़ 1100, साहू कृषि केन्द्र नवागढ़ 1100, महामाया कृषि केन्द्र 1100 कुल 52002 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा किया गया।
-
कोरबा 11 अपे्रल 2020/महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को जिले में रोकने के लिए जिला प्रशासन सजग और गंभीर है। लोगों में सक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। निर्देशानुसार प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क, फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा घर में ही तीन परतों वाला फेस कव्हर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क, फेस कवर को साबुन से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क, फेस कवर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि का भी फेस कवर के रूप में उपयोग किया जा सकता है बशर्ते मुंह एवं नाक पूरी तरह से ढका हो। उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक में प्रयुक्त होने वाला गमछा का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह धोये उपयोग में न लाया जाये। बिना फेस कवर, मास्क के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना सरकार द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन माना जायेगा तथा संबंधित के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी
-
कोरबा 11 अपे्रल 2020/कटघोरा में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के कारण लोगों को जागरूक करने के उद्ददेश्य से तथा कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की जानकारी देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। चैबीस घंटे चलने वाली इस कंट्रोल रूम में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर 9109594460 पर फोन करके कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त किया सकता है। इस नंबर पर फोन करके बाहर से आये व्यक्तियों की भी जानकारी दी जा सकती है।
-
राशन सामानों, दवाईयों की होगी होम डिलिवरी
किसी भी परिस्थिति में लोगो का घरों से निकलना प्रतिबंधितकोरबा 11 अप्रैल 2020/कटघोरा में एक साथ आठ मरीजों के कोरना पाजिटिव पाये जाने पर कटघोरा को पूर्णतः सील किये जाने के पश्चात कटघोरा के सीमावर्ती क्षेत्र छुरीकला को भी पूर्णतः लाक डाउन कर दिया गया है। लोगों को किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। छुरीकला के अंदर जाने वाले और बाहर आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये गये हैं। अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। लोगों को राशन, दवाओं सहित अति आवश्यक जरूरत पर वस्तुएं घर पहुंचाकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।इस दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे राशन सामाग्री, दवाईयों को घर पहुंचाकर लोगों को प्रदान की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने 15 किराना दुकान तथा मेडिकल स्टोर्स के नाम एवं मो.नंबर जारी किये हैं। आमजन दैनिक उपयोग की वस्तुओं को न्यूनतम आगामी 10 से 15 दिनों तक के लिए एक बार में मंगाने हेतु प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक उक्त संस्थाओं में संपर्क कर आवश्यक राशन सामाग्री एवं दवाईओं का आर्डर कर सकते हैं। राशन सामाग्री एवं दवाईयों की होम डिलीवरी प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे के मध्य की जायेगी। तथा सामानों के भुगतान करने का माध्यम कैश इन डिलीवरी रहेगी।खाद्यान्न सामाग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की मांग एवं पूर्ति के संबंध में आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9179320660 एवं अति आवश्यक घरेलू सामाग्री की होम डिलिवरी हेतु 7994993846 एवं 7470705767 पर भी संपर्क किया जा सकता है// -
कोरोना संक्रमण को रोकने कलेक्टर ने दिए निर्देश, प्रशासन हुआ सख्त, कोरोना के नियंत्रण के लिए जारी शासकीय दिशा-निर्देशों और प्रोटोकाल को नहीं मानने पर बंद होंगे संस्थान
कोरबा 11 अपे्रल 2020/कोरबा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन अब सख्ती से काम लेगा। आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले में संचालित सभी कारखानों और खदानों के अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक ली और उन्हें कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों तथा प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने को कहा। कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि कारखानों और खदानों में दूर गांवो और शहरों से काम करने आने वालों के भोजन और रहने की व्यवस्था संबंधित संस्थान सुनिश्चित करें। उन्होंने बड़ी संख्या में कामगारों का रोज-रोज लंबी दूरी तय करके आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने लंबी दूरी तय करके कारखानों तथा खदानों तक आने वाले कामगारों और अधिकारी-कर्मचारियों के ठहरने के लिए सभी औद्योगिक संस्थानों को अपनी टाउनशिप, कालोनी या नजदीकी आवासीय परिसर में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि इन आवासीय परिसरों में रहने वाले सभी लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहें। इसके साथ ही समय-समय पर ऐसे परिसरों को किटाणुनाशक दवा का छिड़काव कर लगातार सेनेटाईज भी किया जाता रहे। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन, नगर निगम कोरबा के आयुक्त श्री राहूल देव सहित एसईसीएल की सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधक, बालको, एनटीपीसी, लैंको, सीएसईबी जैसे कारखानों के अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी तरह की छोटी सी लापरवाही भी कोरोना संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलाव का कारण बन सकती है। खदानों और कारखानों में काम करने वाले लोगों के बीच कम से कम एक-एक मीटर की दूरी रखने और उनके सेनेटाईजेशन की भी पूरी व्यवस्था करने के सख्त निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। श्रीमती कौशल ने यह भी चेताया कि किसी भी तरह से कोरोना वायरस के नियंत्रण और उसका फैलाव रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये दिशा-निर्देशों और प्रोटोकाल का उल्लंघन करने तथा उनका पालन नहीं करने पर प्रशासन द्वारा संबंधित संस्थान खदान या कारखाने को पूरी तरह बंद करा दिया जायेगा।कलेक्टर ने सभी खदानों तथा कारखानों में उपयोग होने वाले वाहनों, मशीनों और औजारों को भी प्रतिदिन सेनेटाईज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने संस्थानों के स्वामित्व वाली सभी कालोनियों तथा टाउनशिपों में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगातार अंतराल पर सोडियम हाइपोक्लोराईड दवा के एक प्रतिशत मिश्रण का भी छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी दशा में किसी भी स्थान पर ब्लीचिंग पावडर या अन्य दवा के छिड़काव की पूरी तरह से मनाही करते हुए केवल सोडियम हाइपोक्लोराईड दवा ही छिड़कने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कारखानों तथा खदानों के आसपास के गांवों और अन्य नगरीय रहवासी क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कराकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों होने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल कराने और प्रशासन को उसकी सूचना देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किये जाने वाले सभी कामों की दैनिक रिपोर्ट प्रशासन को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने को भी कहा है। -
कोरबा 11 अपे्रल 2020/जिला कोरबा के अंतर्गत कटघोरा शहर में कोरोना पाजिटिव मिलने के कारण संक्रमण के फैलाव को रोकने कटघोरा शहर को पूर्णतः लाक डाउन किया गया है तथा जिला स्तर एव ब्लाक स्तर से सतत निगरानी के लिए कंट्रोल रूम/वार रूम बनाया गया है।
जिला मुख्यालय कोरबा स्थित कंट्रोल/वार रूम मंे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.जयवर्धन, आयुक्त नगर निगम श्री राहूल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार नायक, सीएमएचओ डॅा. बी.बी.बोडे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अशोक वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आनंद क्रिस्पोट्टा एवं ब्लाक मेडिकल आफिसर डॅा. दीपक राज शामिल हैं। इसी प्रकार ब्लाक मुख्यालय कटघोरा स्तर पर कंट्रोल/वार रूम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री पंकज पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय, तहसीलदार रोहित सिंह, संभागीय अभियंता छ.ग.रा.वि.वि.श्री के.व्ही. मैथ्यू, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी श्री रामनरेश दुबे, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री मनोज अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कटघोरा श्री जे.बी. सिंह, ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. रूद्रवाल सिंह और बीपीएम श्री सीपेश पाण्डेय शामिल है। -
कोरबा 11 अपे्रल 2020/ कटघोरा नगरीय क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने के कारण कटघोरा शहर ओैर नगर पंचायत छुरीकला को पूर्णतः लाक डाउन किया गया है। जिला कोरबा में वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका दीपका, और नगर पंचायत पाली की सीमा क्षेत्र में आवश्यक चीजों की आसानी से पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये सब्जी, फल, अनाज आदि की दुकानों के खुलने का समय संशोधित किया गया है। अब सब्जियों, फल, अनाज, मोबाईल रिचार्ज सहित चिकन-मटन एवं मछली की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। बीज-खाद एवं कीटनाशकों की दुकानों के साथ मोबाईल रिचार्ज आदि सेंटर भी सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। शहर की दूध डेयरियाॅं और मिल्क पार्लर सुबह साढ़े छह बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक खुले रहेंगे। इस अवधि में ग्राहकों को सामान खरीदने के दौरान कोरोना वायरस को रोकने संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने और दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा करने की स्थिति में ऐसी दुकानों को तत्काल बंद कराने के निर्देश भी जारी किये हैं।
-
दुर्ग 11 अप्रैल 2020/पीलिया से बचाव एवं शुद्ध पेयजल निगम क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए निगम के पानी टैंकरों के भीतरी भाग को रबर पेंट के माध्यम से पेंट किया जा रहा है अब तक 22 पानी टैंकरो की पेंटिंग की जा चुकी है। पीलिया से बचाव हेतु घर-घर क्लोरीन टेबलेट का वितरण निगम द्वारा किया जा रहा है तथा पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है। नगर पालिक निगम भिलाई के क्षेत्रों में सुचारू रूप से जल प्रदाय करने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए हैं। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शुद्ध पेयजल के लिए आवश्यक सामग्रियों के भंडारण की व्यवस्था की जा रही है। आयुक्त श्री रघुवंशी ने भिलाई निगम क्षेत्र में पीलिया को फैलने से रोकने के लिए जलकार्य विभाग के अधिकारियों को पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत कराने, डिसइन्फेक्शन के लिए निर्धारित मात्रा में क्लोरीन आदि केमिकल का उपयोग करने, जल शोधन संयंत्र का संचालन सुचारु रुप से करने, नियमित रूप से वाटर सैंपल क्वालिटी टेस्टिंग करने, निगम भिलाई की सभी पानी टंकियों की सफाई कराने तथा अगली सफाई की तिथि पेंट से लिखने, वाल चेंबर आदि स्थानों पर पानी का भराव न होने देने और यदि लीकेज हो तो मरम्मत कराने, निगम क्षेत्र के बोरवेल के पानी की जांच कराने एवं पानी उपयोग हेतु उचित व्यवस्था नहीं होने पर बोर से असेंबली निकालकर बोर को वेल्डिंकेप से बंद करने, टैंकर से जल प्रदाय की स्थिति में टैंकर की अंदर से सफाई उपरांत रबर पेंट कराने, जल प्रदाय वाले टैंकर को डिसइन्फेक्शन कर, निर्धारित मात्रा में क्लोरीन का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को समस्त वार्डों में नियमित रूप से साफ सफाई कराने, डोर टू डोर कचरा का संग्रहण नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए गए है। सीवरेज के बगल से गुजरे हुए पाइपलाइन का सर्वे किया जा रहा है एवं जल जनित मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जगह-जगह पंपलेट चस्पा कर जन जागरूकता प्रसारित किया जा रहा है।
-
दुर्ग 11 अप्रैल 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को मुक्त रखने सैनिटाइजिंग का कार्य निरंतर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे द्वारा सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से कर रहे है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, वहीं लाॅक डाउन के तहत सोशल डिस्टेंस बनाए रखने सभी सार्वजनिक स्थानों की माॅनिटरिंग भी नियमित रूप से की जा रही है। भिलाई निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों, दुकान, सार्वजनिक स्थानों बाजार - मंच इत्यादि के साथ ही घरों के खिड़की, दरवाजे व फर्नीचरों व शौचालयों एवं आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कर रही है। निगम भिलाई के अंतर्गत सभी जोन कार्यालयों द्वारा प्रतिदिन दो पालियों में टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम कर्मचारी नियमित रूप से सेनेटाइज के कार्य में जुटे हुए है। निगम का स्वास्थ्य अमला लोगों को बता रहे है कोरोना का संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें, हाथों को बार बार सेनेटाइज या साबुन से धोते रहे तथा मुंह, आंख व चेहरे को छूने से पहले हाथों की सफाई जरूरी है ताकि संक्रमण न फैले। दुर्गा सायकल स्टोर लाईन, मितानीन गली, संतोषी पारा, जनता ब्लाक, कोसा नगर, कृष्णा नगर, राजू किराना के पास, गौतम नगर, चिंगरी पारा, कमला मेडिकल के पीछे, पुराना हाउसिंग बोर्ड, पुरानी बस्ती कोहका, सुभाष गली, अजय स्टोर के पीछे आर्य नगर सड़क नं. 08 बंधन तालाब, सड़क नं. 03, 04 गली, पटेल होटल लाईन के आस-पास, एम.आई.जी. 2/329 से 378 तक, एल.आई.जी.48 से 123 तक, जोन 04 के छावनी, बापूनगर, बालाजी नगर, दुर्गा मंदिर, न्यू खुर्सीपार, कांती मार्केट, शास्त्री नगर, गौतम नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोरीड के घोल का उपयोग करते हुए हैन्ड स्प्रे एवं टैंकरों के माध्यम से सघन रूप सेनेटाइज करने का कार्य 2 पाली में किया गया। जोन कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैन्ड स्प्रे से सेनेटाइज करने का कार्य करते हुए घर एवं आसपास के स्थल को स्वच्छ बनाए रखने की अपील किए।
-
र्ग 11 अप्रैल 2020/नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में हुए लाॅकडाउन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शा.उ.मू. दुकानों में खाद्य सामग्री नियमित प्रदाय की जाकर राशनकार्डधारकों को वितरण किया जा रहा है तथा संबंधित वार्ड/ग्राम में अन्य किराना/प्रोव्हीजन स्टोरो में खाद्य सामग्री की आपूर्ति यदि प्रभावित हुई हो तो खाद्य विभाग द्वारा एक ऐप के माध्यम से पीडीएस की दुकानों तथा निजी किराना दुकानों का खुलना, खाद्य सामग्री की प्राप्ति तथा उनके द्वारा किए गए विक्रय का निरीक्षण/सर्वेक्षण नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप किया जाना है। यह निरीक्षण/सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव/पटवारी के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में खाद्य निरीक्षकों के माध्यम से कराया जाना है जिसकी साईट एचटीटीपीएसः//बीआईटी.एलवाई/2डब्ल्यूक्यून्यूज है। इस लिंक के माध्यम से उपरोक्त दुकानों की जांच 02 दिवस के भीतर कराया जाना सुनिश्चित करें।
-
दुर्ग 11 अप्रैल 2020/शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के एन.एस.एस इकाई द्वारा रायपुर नाका में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर साईस काॅलेज दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान, प्रयोगशाला तकनीशियन सलीम अहमद, स्वयं सेवक पारसमनी वर्मा सहित बहुत से लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर रायपुर नाका में विभिन्न स्थानों पर लोगों को स्वयं सेवकों द्वारा हाथों की सफाई, सोशल डिस्टेगिंस सहित बहुत सी सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना छा़त्रा इकाई प्रभारी डाॅ. मीना मान ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्रों में भी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। जिसके अंतर्गत लोगों को मास्क बनाकर लोगों को प्रदान कर, सेनेटाइजर उपयोग करने के लिए तथा घर में रहकर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बहुत से स्वयं सेवक अपने-अपने गांवों में इस विषय में जागरूकता हेतु कार्य कर रहे है। जिन में प्रमुख रूप से कमलेश वर्मा, प्रकाश सोनी, अमित टंडन, मनोज कुमार के नाम उल्लेखनीय है। साइंस काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने स्वयं सेवकों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की है तथा स्वयं सेवकों से अपील की है कि वे भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुये सेवा कार्यो को करें।