- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग 11 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के सक्रमण पर लाॅकडाउन के कारण लोगों को आ रही समस्या के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता पहॅूचा सकता है। इसके लिए माननीय श्री गोविंद कुमार मिश्रा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष रूप से जनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्मय से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से ’’सोशल डिस्टेंस’’ के महत्व को बताया जा रहा है तथा कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने लिए अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में बताया जा रहा है।
माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा लाॅकडाउन के कारण लोगों को खाने- पाने एवं रहने के संबंध में आ रही असुविधा को देखते हुए पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के ( विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से आपदा पीडितों को विधिक सहायता) योजना 2015 के तहत् विधिक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। तथा नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर शिकायत दर्ज कराये जाने पर पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्यम से संबंधित पीडित को विधिक सहायता पहॅूचाये जाने क कार्यवाही की जावेगी। इसके लिए पैरालीगल वाॅलिटियर को आॅन लाईन प्रशिक्षण छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं युनिसेफ के द्वारा दिया गया है जिसमें विशेष रूप से कोरोना वायरस से कैसे बचा जाना है और पीडित लोगों की मदद किस प्रकार से किया जाना है इस संबंध में विशेष रूप से जानकारी पैरालीगल वाॅलिटियर को प्रदान की गई है।
-
सूरजपुर 11 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के सभी वन क्षेत्र से लगी सीमाओ को तत्काल सील बंद करने वनमंडलाधिकारी श्री जेआर भगत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर को निर्देषित किया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए सीलबंद की कार्यवाही की गई और वन तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी इन क्षेत्रों में लगाई गई है साथ ही ये निर्देश जारी किए गए हैं की सीामावर्ती क्षेत्रों मे जो भी नाके लगे है उनमे 24 घंटे पुलिस बल मौजुद रहे एवं किसी भी जनसामान्य को एंट्री न दिया जाए, साथ ही केवल अतिआवष्यक मालवाहक गाड़ियों को ही एंट्री की अनुमति होगी। इसी के परिपालन में आज अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी ने वन मंडल सूरजपुर अंतर्गत कोरबा की सीमा पर आने जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए वन विभाग द्वारा की गई नाकाबंदी के तहत तारा के समीप कोरबा जिला के ग्राम पंचायत मदनपुर के जामपानी (जंगल में) तथा ग्राम पंचायत हरिहरपुर के रिझना बहरा (वन ग्रामप्रेमनगर) व कोरबा जिला के अंतर्गत पुटाझरिया के मध्य नाकाबंदी का निरीक्षण किया गया। नाकाबंदी पॉइंट्स पर फॉरेस्ट गार्ड्स तैनात पाए गए, जो कि 8-8 घंटे की शिफ्ट आज प्रातः 8 बजे से ड्यूटी पर लगाए गए हैं निरीक्षण में सही पाया गया है। श्री मोटवानी ने डयूटी में तैनात पुलिस व वन कर्मियों को मौके पर पहंुच कर हौसला बढाया।
-
महासमुंद 11 अप्रैल 2020/ आज नगर पालिका बागबाहरा में डोनेशन ऑन व्हील्स योजना की शुरुआत हुई। इस वाहन को कमीश्नर श्री आर चुरेन्द्र के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस वाहन की खासियत यह है कि यह आम जनता से जरूरतमंदों के लिए राशन व खाद्य सामग्री डोनेशन के रूप में एकत्रित करेगी तथा जरूरतमंद तक उपरोक्त राशन पहुंचाने का काम भी करेगी।यह डोनेशन ऑन व्हील माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार नगरपालिका बागबाहरा में शुरुआत की गई है इसमें दान देने या राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं। जरूरतमन्दों के लिए नगर पालिका बागबाहरा में लगभग 425 अति जरूरतमंद लोगो का चिन्हाकन किया जा चुका है जिनमे इस प्रकार की सामग्री बाटी जानी है। यदि इसके अलावा भी कॉल आने या जरूरत पड़ने पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पूर्व अभी तक 550 लोगो तक राहत सामग्री पहुचाई जा चुकी है जिसमे खाद्यान्न, किराना समान, सब्जियां आदि शामिल थी। नगर बागबाहरा में राहत सामग्री दान करने या पाने के लिए 7987681271 ,8319878272 पर संपर्क करें।
-
राहत कैम्प के निवासियों को सोशल डिस्टेंशिग एवं फिजिकल डिस्टेंशिग पालन का किया आग्रह
राहत कैम्प के बच्चों को बाॅटें खिलौनें एवं चाॅकलेटमहासमुंद 11 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाॅकडाउन किया गया हैं तथा जिले के नागरिकों द्वारा इसका पालन भी किया जा रहा हैं। इसके लिए जिले में जरूरतमंदों के लिए आवास हेतु जहाॅ एक ओर राहत कैम्पों की व्यवस्था की गई है वहीं प्रशासन द्वारा उनकें लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक चीजें मुहईया कराई जा रही हैं। इस कार्य में सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों सहित नागरिक गण भी मदद के लिए आगे आ रहें हैं। इन राहत कैम्पों में साफ-सफाई, भोजन एवं अन्य सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन आज सरायपाली स्थित राहत शिविरों का दौरा कर शिविरों में रहनें वालें लोगों से मुलाकात की। उन्होंने यहाॅ कि गयी व्यवस्थों का जायजा लिया और कैम्प में रहने वालें लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान कैम्प में रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा यहां अच्छी व्यवस्था की गयी है और वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार माना।कैम्पवासियों ने मुख्यमंत्री के लिए कलेक्टर को पेंटिग भेंट कीकैम्प का जायजा लेने पहुॅचें श्री सुनील कुमार जैन से कैम्प के रहवासियों ने बातचीत की और बताया कि लाॅकडाउन के चलते वे विभिन्न गतिविधियों अपना समय बिताते हैं। इनमें से कुछ रचनात्मक कार्यों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखारतें हैं तो कुछ लोग पेंटिग भी करते हैं। उन्होंने आज यहां निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन को राजस्थान की कला-संस्कृति एवं लोकजीवन पर आधारित पेंटिग मुख्यमंत्री के लिए भेंट की। कलेक्टर ने उनकी रचना धर्मिता की सराहना की। इसके अलावा कैम्प वासियों ने कलेक्टर श्री जैन को मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र को भी सौंपा जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी ओर से शासन-प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के लिए आभार माना हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपेक्षा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन खुलने पर उन्हें शीघ्र घर पहुॅचने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने बताया कि सरायपाली में स्थापित इन कैम्पों में राजस्थान के 128 लोग निवास करते हैं जहाॅ उनके लिए दोनों समय भोजन, नाश्ता, चाय आदि की व्यवस्था हैं। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ सिनेटाईजर, साबुन, मास्क आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं। इन्हें राजस्थानी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं।सोशल डिस्टेंशिग एवं फिजिकल डिस्टेंशिग अपनानें का किया आग्रहकैम्पवासियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों की विस्तार जानकारी दी। उन्होंने सिनेटाईजर एवं साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंशिग एवं फिजिकल डिस्टेंशिग का पालन करने का आग्रह किया ताकि कोरोना के संक्रमण एवं फैलाव से बचा जा सकें। उन्होंने कैम्प में रहने वालों के बच्चों को खेलने के लिए खिलौनें भी दिए एवं चाॅकलेट भी बांटे। कलेक्टर श्री जैन झुईपाली स्थित राहत कैम्प पहुॅचे और वहाॅ की व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुये कैम्प में भोजन भी किया।डोनशन आॅन व्हील्स को झंडी दिखाकर किया रवानाकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घोषित लाॅकडाउन के दौरान जहाॅ शासन-प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों तथा राहत शिविरों में रहने वालों के लिए भोजन सहित खाद्यान्न, मास्क एवं अन्य सामग्री मुहैया करायी जा रही हैं, वही समाज सेवी संगठन एवं नागरिक गण भी बढ़-चढ़कर सहायता कर रहें हैंै। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां राहत सामग्री वैन डोनेशन आॅन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रारंभ डोनेशन आॅन व्हील्स को नागरिकों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। आज यहां पहले ही दिन 12 हजार 500 की राहत सामग्री प्राप्त हुई। जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त वाहन मैं जो भी दानदाता स्वेच्छा से खाद्य सामग्री दान देना चाहते हैं उनके लिए वाहन तैयार किया गया है जो भी खाद्य सामग्री देना चाहते हैं संपर्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं ताकि वाहन वहां से सामग्री प्राप्त कर लेगा संपर्क हेतु नंबर 94 242 11386 उक्त नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं।जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों की हो रही है कड़ी चैकसीजिले की अंतरर्राज्यीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किये गये है और इनकी सतत् निगरानी की जा रही हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर यहां छिब्बरा पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि लाॅकडाउन के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से अंतरर्राज्यीय आवागमन नहीं होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को सतत् निगरानी एवं चैकसी बरतनें के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, एस.डी.एम. सरायपाली श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, चिकित्सा अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।(फोटो संलग्न) -
चलित बिहान मार्ट कर रहा है जरूरी सामानों की होम डिलीवरी
घरो पर ही तैयार कर रही है जरूरतमंदो के लिए मास्क
दरवाजे तक पहुंच रही है बैंकिंग सेवाएं
बलरामपुर 11 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस या कोविड19 के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित है तथा लॉकडाउन से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जहां एक ओर कोविड19 के वैश्विक प्रसार ने चिंताएं बढ़ाई है, वहीं जिले से राहत भरी खबर है , राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की महिलाएं और बैंक सखियाँ लोगों की हरसंभव मदद कर रही है और इस संकट के समय जीवनदूत तथा स्वच्छतादूत बनकर सामने आई है। महिलाएं खाद्य सामग्रियां, सब्जियां, दवाई ,मास्क तथा बैंकिंग सुविधाएँ घर के दरवाजे पर उपलब्ध करवा रही है ।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि महिलाओं ने संकट की इस घड़ी में दुर्गम क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किया है । चलित बिहान मार्ट के माध्यम से राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की इन महिलाओं ने खाद्य सामग्रियों की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करवाने का बेड़ा उठाया है । साथ ही साथ वे घरों में कोरोना से बचाव हेतु वॉशेबल मास्क तैयार कर स्वच्छता का संदेश भी दे रही है। वहीं इन क्षेत्रों में बैंक सखियाँ वृद्धा पेंशन, रोजगार गारंटी योजना तथा प्रधानमंत्री जन-धन खाताधारकों को बैंकिंग सुविधा का लाभ पहुंचा रही है। प्रशासन भी महिलाओं के कार्यो की सराहना कर रही है तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है । बिहान मार्ट जिले के सभी विकासखंडों में संचालित है, अब तक चलित बिहान मार्ट ने 401 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया है जो निरंतर जारी है। बैंकिंग सखियां भी बैंकिंग सुविधाओं को विस्तार देते हुए ग्रामीण क्षेत्रो तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है । इस अवधि में बैंक सखियों ने 1602273 रुपए का लेनदेन कर खाताधारकों को बैंकिंग सेवाएं डोर टू डोर उपलब्ध करवाई है। स्व सहायता समूह की बहनों ने सुदूर वनांचलों तक कोरोना से बचाव तथा स्वच्छ्ता को बढ़ावा देने के लिए मास्क निर्माण को गति दी है । ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना से बचाव के साधनों की कमी न हो इसलिए आजीविका मिशन की 53 महिलाएं 24986 वॉशेबल मास्क तैयार कर चुकी है । 15697 मास्क जनपद पंचायतों, दवाई दुकानों, सार्वजनिक एवं निजी संस्थाओ को विक्रय किया गया है तथा आवश्यकतानुसार मास्क की आपूर्ति की जारी है। सहायता का दायरा बढ़ाते हुए आकस्मिक आपदा से निपटने हेतु ग्राम संगठन स्तर पर उपलब्ध आपदा राहत कोष का भी उचित उपयोग किया जा रहा है । इस कोष से प्राप्त राशि से अति गरीब परिवारों तथा निःशक्तजनों की निरंतर सहायता की जा रही है। आपदा राहत कोष से 1735000 रुपए की राशि 22 ग्राम संगठनों के 230 महिला सदस्यों को खाद्य सामग्री, दवाइयां तथा अति आवश्यक सेवाओं की पूर्ति हेतु प्रदान की गई है । मानवता की रक्षा के महिलाओं ने मोर्चा संभाला है तथा वे प्रथम पंक्ति में खड़े होकर इस युद्ध का नेतृत्व कर रही है। कोरोना के कारण उपजी इस संकटमय परिस्थिति में शासन-प्रशासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने में इन महिलाओ का योगदान अतुलनीय है। जीवन रक्षा के इस पुनीत कार्य के प्रति समर्पित महिलाएं जीवनदूत की वास्तविक पर्याय है।
-
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन अवधि के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से श्रमिक कोरिया जिले में रूके हुए हैं। ऐसी संकट की परिस्थिति में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन इन श्रमिकों की मदद हेतु हरदम तत्पर है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया है कि श्रमिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। लॉकडाउन अवधि के दौरान कोरिया जिले में रूके हुए श्रमिकों की संख्या कुल 662 है। श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था हेतु अब तक 51 क्विंटल चावल एवं 03 क्विंटल दाल का वितरण किया जा चुका है।
आपदा के इन हालातों में जिला प्रशासन जिले के जरूरतमंद परिवारों की भी सेवा में मुस्तैदी से काम कर रहा है। जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति हेतु अब तक कुल 390 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। जिसमें 337 क्विंटल चावल एवं 53 क्विंटल दाल शामिल है। जिले के कुल 4538 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही लोगों को सुरक्षात्मक उपायों के पालन हेतु लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। -
भुगतानसिंचाई परियोजना में सृजित होंगे 26.86 लाख मानव कार्य दिवस
लाॅकडाउन के दौरान 19.87 लाख किसानों को 397.47 करोड़ रूपए भुगतान का प्रस्ताव
मनरेगा के माध्यम से 9,997 बाड़ी का विकास
रायपुर : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत खरीफ वर्ष 2019 में 3 लाख 93 हजार 763 किसानों को 533 करोड़ 9 लाख रूपए फसल बीमा का दावा भुगतान की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त दावा की राशि लगभग 101 करोड़ रूपए किसानों को भुगतान करने की कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2019 में 15 लाख 52 हजार किसानों का कुल 8,142.18 करोड़ रूपए का बीमा किया गया है। जिसके लिए 1139.75 करोड़ रूपए प्रीमियम राशि का भुगतान बीमा कम्पनी को किया गया है। जिसमें किसानों का अंशदान 162.84 करोड़ भी शामिल है।राज्य में मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2019 में 11 हजार 475 किसानों द्वारा उद्यानिकी फसल का बीमा कराया गया था। जिसमें से 7 हजार 668 किसानों को 12 करोड़ 38 लाख रूपए का दावा भुगतान किया जा चुका है एवं 2 हजार 593 किसानों को फसल बीमा दावा की राशि एक करोड़ 85 लाख रूपए की भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड संबंधित कार्याें में लगभग 24 लाख 86 हजार मानव दिवस एवं लघुत्तम सिंचाई तालाब एवं चेकडेम निर्माण में 2 लाख मानव कार्य दिवस सृजित किए जाएंगे।राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन के बाद 19 लाख 87 हजार किसानों को 397.47 करोड़ रूपए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत भुगतान के लिए भारत सरकार को आनलाईन प्रस्ताव भेजा गया है। भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के तहत भुगतान की कार्यवाही किस्तों में की जा रही है।राज्य शासन के बीज निगम द्वारा बीज उत्पादक किसानों को 5 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा रहा है। शेष राशि 20 करोड़ रूपए की भुगतान की कार्यवाही जारी है। राज्य में सुराजी गांव के बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत 2019-20 में मनरेगा के तहत 9 हजार 997 बाड़ी स्वीकृत किया गया है। राज्य पोषित बाड़ी विकाय योजना के तहत उद्यानिकी विभाग को वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग खरीफ 2020 में बाड़ी विकास के लिए किया जाएगा। - महासमुंद : कोरोना वायरस (कोविड़-19)के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत नहीं हो इसके लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा "डोनेशन ऑन व्हील्स" अभियान की शुरुआत की गई हैं। इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुँचाया जाएगा । इस कार्य में अनेक समाजसेवी संस्थाए ,नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर हाथ बंटा रहे हैं।दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने के लिए सभी तहसीलों में वाहन की व्यवस्था की गई हैं। इन्हें शहर के मोहल्लें और कॉलोनियों में राशन सामग्री एकत्र करने के लिए समय सारणी तैयार की गई हैं जिसके तहत नगर पालिका परिषद महासमुंद मे 11 अप्रैल 2020 को वार्ड नम्बर 2,3,4,5,6,7,8,9,10 और वार्ड 11 में डोनेशन ऑन व्हील पहुचा था। इसी प्रकार 12 अप्रैल 2020 को 1,14,15,16,17,19 एवं वार्ड 20 में, 13 अप्रैल 2020 को वार्ड नम्बर 12,13,21,22,23,24,25 एवं वार्ड 26 में जाएगा।14 अप्रैल 2020 को वार्ड नम्बर 18,27,28,29 एवं वार्ड 30 में पहुचेंगा। जिले के सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों और दानदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर अपने घर में रखे। इसके अलावा जो स्वेच्छा से राशि देने के इच्छुक हैं, वे डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान के अधिकारियों या संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अथवा एस. डी. एम. से सम्पर्क कर राशि दान कर सकते हैं एवं अन्य सहायता के लिए सहायता केंद्र के मोबाईल नम्बर 99266-45886, 98261-87891 में सम्पर्क कर सकते हैं।
-
महासमुंद : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के लिए पूरे देश सहित जिले में भी पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है। जिसके चलते रोज कमाने खाने वाले गरीब और मजदूर परिवारों के लिए समस्या खड़ी हो गई हैं। इस आपदा को दृष्टिगत करते हुए जिला प्रशासन द्वारा "खाद्ययात्रा बैंक" की स्थापना की गई हैं और साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं से आग्रह कर उन्हें खाद्यान्न कीट का दान करने के लिए कहा है।खाद्यान्न कीट के अंतर्गत 5 किग्रा चावल, 2 किग्रा दाल, 2 किग्रा आटा, 1किग्रा शक्कर, 1किग्रा नमक, 1किग्रा खाद्य तेल, 1किग्रा आलू, 1किग्रा प्याज, 1पैकेट हल्दी, अन्य सब्जियां उप्लब्धतानुसार, 1+1नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन, अन्य सामग्री बिस्किट, नमकीन इत्यादि रखा गया है।खाद्यान्न कीट का वितरण जिला प्रशासन की टीम द्वारा गरीब एवं वंचित परिवारों को किया जाएगा।खाद्यान्न कीट दान करने के लिए इच्छुक संस्था एवं दानदाता हेतु कंट्रोल नम्बर 99266-45886, 89594-11451 है। निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्ति, परिवार की सहायता, संबंधित जानकारी और शिकायत के लिए फोन नम्बर 07723-223305 पर सम्पर्क कर सकते हैं । - महासमुंद: कोरोना वायरस (कोविड-19) के सर्वव्यापी महामारी (संक्रमण) के नियंत्रण के लिए सीमावर्ती कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को देखते हुए समन्वित शासकीय ऑनलाइन प्रशिक्षण (iGOT) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए URL Link- http://igot.gov.in हैं। इस साईट के आधार पर प्रशिक्षण मॉड्यूल प्राप्त कर सकते हैं। इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (iGOT) प्लेटफॉर्म के माध्यम से डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिक्स, स्वच्छता कार्यकर्ता, तकनीशियन, ए.एन.एम. एवं राज्य सरकार के अधिकारियों, संस्थाओं से संबंधित विषयों पर पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।
-
कोरोना वायरस के बचाव के लिए पीडीएस दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
महासमुंद : कोरोना के कारण लाॅकडाउन के चलते राज्य सरकार ने बीपीएल राशन कार्डधारको को दो माह (अप्रैल, मई) का निःशुल्क राशन का वितरण का निर्णय लिया इसके परिपालन में खाद्य विभाग द्वारा महासमुंद जिले के 2 लाख 72 हजार 675 गरीब राशन कार्ड धारको को दो माह का राशन उचित मूल्य की दूकानों से चावल, नमक का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही जिले के 38162 एपीएल कार्ड धारियों को 10 रूपए की दर से चावल वितरण किया जा रहा है। इस प्रकार जिले के 3 लाख 10 हजार 837 कार्ड धारक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 2 क्विन्टल चावल आबंटन जारी किया गया है। जिससे जरूरतमंद परिवार जिनके पास किसी भी प्रकार का राशनकार्ड नहीं है खाद्यान्न प्राप्त कर रहे है।साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिको, जरूरतमंदो को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। जिले के पांचों विकासखण्ड के ग्रामीण 546 एवं शहरी 31 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिसमें राशन लेने के लिए आए लोग में सामान्य दूरी बना रहे।छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ महासमुंद जिले में भी अंत्योदय, प्राथमिकता और अन्नपूर्णा, गरीब (बीपीएल) राशनकार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दो माह अप्रैल और मई का राशन चावल और नमक का निःशुल्क एकमुश्त वितरण किया जा रहा है। एपीएल कार्डधारियों को 10 रुपए में चावल दिया जा रहा है। चना और शक्कर भी मिल रहा है, लेकिन उसके पैसे अलग से देने होंगे।महासमुंद जिले के 272675 गरीब राशन कार्डधारक है जिन्हें दो माह का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। इसमें 50811 अन्त्योदय कार्ड धारक, 2666 निराश्रित, 237 अन्नपूर्णा राशनकार्ड, 1069 निःशक्तजन कार्ड धारक और 217892 प्राथमिक कार्ड धारक है। इसके अलावा 38162 सामान्य राशन कार्ड धारक जो निर्धारित दर पर एक माह का राशन प्राप्त कर सकते है, लेकिन इनकों राशन का निर्धारित मूल्य चुकाना होगा। जिले में अबतक 262440 (85%) राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण हो चूका है।
जिला प्रशासन ने सभी ग्राम सचिवों और उचित मूल्य की दुकानदारों से राशन का वितरण करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) और दुकानों के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था करने कहा गया है। - जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापनाकोरिया : कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान करने की अपील की है। इसके लिए जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हम सभी परस्पर सहयोग के साथ ही इसे हरा सकते हैं। इस अनाज बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी। किसी भी प्रकार की सहायता जैसे अनाज, राशन, सब्जियां व अन्य सामग्री सहयोग स्वरूप दे सकते हैं। एकत्रित सामग्री के राहत पैकेट तैयार किए जाएंगे। जिसमें चावल, दाल, आटा, नमक, सब्जी, तेल, हल्दी व मसाला जैसी सामग्रियां शामिल हैं। इन राहत पैकेटों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। अनाज बैंक में सहयोग करने हेतु अपने अनुभाग के एसडीएम, नगरीय निकाय अधिकारी अथवा पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।कोरोना को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करना बेहद जरूरी है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से सादर आग्रह किया है कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक होने को नाते संकट की इस घड़ी में उदारतापूर्वक यथासंभव सहयोग करें और जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री अन्न बैंक के माध्यम से सहयोग स्वरूप जरूर प्रदान करें।
- 108 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ग्रामवार अपनी निगरानी में करा रहे सुरक्षित फसलों की कटाईसूरजपुर : जिले में रबिफसलो में शामिल अलग-अलग उपजों की कटाई अवधि में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव व सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कृषकगण फसल कटाई का कार्य कर रहे हैं। इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर कृषि विभाग के करीब 108 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी फसल बोनी अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यालय में रहकर निगरानी रखने के साथ साथ स्वफूर्त रूप से हाथ धुलाई के लिए साबुन, सोशल डिस्टेंस का पालन, अधिकाशतः उपयोग में होने वाली हस्तचलित कटाई उपकरणों को उपयोग के दौरान कम से कम तीन बार साबुन पानी से धुलाई सहित अन्य निर्देशों का पालन नियमित रूप से कर रहे हैं। इससे जहां किसानों के समक्ष समयावधि में फसल कटाई के साथ सुरक्षित भंडारणसें आर्थिक क्षति प्रभाव से बचाने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण सें बचाव के मानकों का उपयोग के प्रति कार्यों के दौरान करने से जागरूकता अभियान के उद्देश्य को सार्थक कर रहे हंै।उक्त संबंध में आपको बताते चलें कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से लागू लाकडाउन व धारा 144 के अवधि में सुरक्षा मानकों के पालन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को कृषकांे को मानकों के पालन के प्रति जागरूताकार्यावधी में करने के साथ सुरक्षित फसल कटाई संबधित आवश्यक छूट शासन से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार दिया गया है।रबि की फसल बोआई में मुख्य रूप से जिले में करीब 5100 हेक्टेयर रकबे में गेहूं, चना, मटर, मक्का, तिलहन सहित अन्य फसलों की बुआई की गयी है। उपसंचालक कृषि विभाग श्री कोसले से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में वर्तमान अवधि मंेरबिफसलों में कटाई अलसी की करीब 2670 हे., मटर की 2560 हे., सरसों (तिलहन) की फसल 10259 हे., मसूर 1062 हे., में कटाई पूर्ण हो चुकी है। वहीं गेहूं की करीब 11225 हे., चना की करीब 3350 हे.,गन्ना की करीब 5000 हे. में कटाई का कार्य चल रहा है। इस दौरान कोविड-19 के सक्रंमण व प्रभाव से सुरक्षा हेतु निर्धारित मानकों का पालन करने के लिए ग्रामवार करीब 108 आरईओ की ड्यूटी लगाई गयी है। इनके द्वारा जिले के कलेक्टर श्री सोनी के निर्देष का परिपालन करते हुए स्वफूर्त रूप से अपने-अपने कार्य क्षेत्रों मेेंमानको के पालन के साथ-साथ किसानों को कृषि कार्य करने व फसलों की कटाई करते समय ,सोषल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंडवाॅस, मास्क, गमछा, रोज धुले व साफ कपडे पहनने की समझाईस,सुरक्षा सामग्रियों की उपलब्धता करा कर इनके उपयोग के संबंध में लगातार पालन कराने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी इसका पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे इस महामारी के संकट से बचा जा सके।किसानों के फसल उत्पादन पर बीमा का आकलन कार्य प्रारंभकलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल जी के प्राथमिकताओं में शामिल कृषक वर्ग का आर्थिक सषक्तिकरण के लिए फसलों के उत्पादन क्षमता में कमी आने पर उन्हें आर्थिक प्रभाव से बचाव के लिए फसल बीमा योजनान्तर्ग अनुमानित उत्पादन नहीं होने पर क्षतीपूर्तीराषि मुआवजा बतौर बीमाराषि के माध्मय से उपलब्ध कराने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। रबि फसल कटाई प्रयोग अनुसार जिले में 338 ग्रामों में 1352 प्रयोग किया जा रहा है। गेहूं सिंचित 712, गेहूं असिंचित 20, चना 28, राई सरसों 480 एवं अलसी फसल में 112 प्रयोग होना निर्धारित किया गया है। इस पर कार्य मंे 50 प्रतिषत कृषि विभाग एवं 50 प्रतिषत राजस्व विभाग के सयुक्त टीम द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है। इसके तहत एक ग्राम में चार प्रयोग फसलवार किया गया है उनका औसत उत्पादन के आधार पर स्टैण्डर्ड उत्पादन से आकलन किया जाता है। यदि औसत उत्पादन कम आता है तो कृषकों को बीमितबीमाराषि से क्षतिपूर्ती प्रदान किया जाएगा।मक्का सहित अन्य फसल उत्पादन पर भी रखा जा रहा ध्यान -इस रबि फसल वर्ष में मौसमी प्रभाव के अलावा अन्य प्रभाव से किसानों की तैयार हो रही फसल जिसमें मक्का का उत्पादन 1965 हे0 , जौ व बाजरा का उत्पादन 14 हे0, मूंग की फसल का उत्पादन 61 हे0, उडद का उत्पादन 51 हे0, और तिवडा का उत्पादन 852 हे0 पर किया जा रहा है। इन फसलों के उत्पादन पर किसी तरह से ज्यादा प्रभाव न पड़े इसके लिए कृषि विभाग की टीम किसानों के साथ खेतों का भम्रण कर आवष्यक परामर्ष के साथ जैविक पद्वति में उत्पादन प्रभावित होने पर जरूरत से संबंधित उर्वरकता क्षमता को प्रभावित कराने वाले कारकों को दूर करने के लिए उपयोगी सामग्रियों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
-
जिले में बारह सौ तीस भारतीय पैसिंजर और विदेश या़त्रा कर वापिस पहुंचे इक्हत्तर स्थानीय निवासियों सहित कुल तेरह सौ एक को किया जा चुका है होम क्वारंटीन। लेकिन, राहत की सूचना है कि जांच के लिए भेजे गए तैंतीस संवेदनशील नमूनों में सभी के परिणाम ऋणात्मक आने के बाद भी अब तक कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बने हुए हैं हम
महासमुंद 10 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्र्रमण और रोकथाम को लेकर प्रदेश के अग्रणी जिलों में से एक महासमुंद में हालात अब भी काबू में हैं। मौके पर पड़ताल और निगरानी दल सहित स्थानीय जनता के सहयोग से लागातार चल रहे सुरक्षा प्रचार-प्रसार व अभ्यास की बदौलत बहुतेरे नवीन संवेदनशील प्रकरण संज्ञान में आए और शंका समाधान भी हो गया। पड़ताल करने में स्वास्थ्यम हकमे ने एडी चोटी का जोर लगाया और परिणाम स्वरूप ताजा जानकारी के अनुसार सुरक्षित जिलां में शुमार महासमुंद में अब तक कुल तेरह सौ एक बाहरी यात्रियों (विदेश या प्रदेश के बाहर से आए या उनके संपर्क में आने के संदिग्ध) को होम क्वारंटीन किया जा चुका है। बता दें कि इनमें से कुल दो सौ बाईस ने होम क्वारंटीन की सुरक्षा अवधि को पूरा भी कर लिया है। रही बात अति संवेदनशील मामलों की तो उनमें भी अब तक मिले शुभ संकेतों में जिले से जांच के लिए भेजे स्वैब के तैंतीस नमूनां में से सभी के परिणाम ऋणात्मक यानी निगेटिव ही प्राप्त हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार स्वास्थ्य महकमे और जन सामान्य दोनों के द्वारा बचाव कार्य के लिए अब तक की गई जोर आजमाइश काबिले तारीफ नजर आ रही है।
बावजूद इसके हाल ही में प्रदेश के कोरबा जिले में मिले तबलीगी जमात के संक्रमित मसले के संज्ञान में आने के कारण कोरोना कंट्रोल रूम के जिला नोडल अधिकार डॉ आई नागेश्वर राव ने भी कोविड 19 के पुष्कित नवीन धनात्मक प्रकरणां को देखते हुए कोरोना कंट्रोल की नियमावली को जिला स्तर पर यथावत जारी रखने की सलाह दी है। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ एसपी वारे ने स्पष्ट कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद जिले में सावधानी, रोकथाम और जागरूकता प्रचार संबंधी क्रियान्वयन में किसी में भी खोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल ने भी लक्षण जांच एवं निगरानी सुरक्षा उपायां की निरंतरता बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उक्त संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने वाले कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार की मानें तो जिले में हालातां के नियंत्रण में होने के बावजूद संक्रमण के खतरे को नजर-अंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने भी आमजन की ओर अपील संप्रेषित की है कि बिना किसी भय व संकोच के स्वास्थ्य विभाग से निरंतर संपर्क बनाए रखें और लॉक डाउन सहित होम क्वारंटीन की नियमावली का भी शब्दशः पालन करें। ताकि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण और बचाव के लिए संचालित योनाजा प्रयासां में कहीं भी कही भी कोई चूक न हो और जिला इस विश्व-विख्यात जानलेवा आपदा से सकुशल सुरक्षित निकल जाए। -
कलेक्टर श्री जैन ने दानदाताओं का किया आभार
महासमुंद 10 अप्रैल 2020/ कोरोना के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत नहीं हो इसके लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा कल "डोनेशन ऑन व्हील्स" अभियान की शुरुआत की गई हैं। इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुँचाया जाएगा । इस कार्य में अनेक समाजसेवी संस्थाए ,नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर हाथ बंटा रही हैं।मानवता से भरे इस अभियान की लोगों की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है। स्वफूर्त ढंग से सामाजिक संस्थाए इस कार्य में आगे आ रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा घर-घर लोगों से सूखा राशन एकत्र भी किया जा रहा है। इस कार्य में नागरिक अपनी-अपनी सहभागिता निभा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के सहायता के इच्छुक दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र कर उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई हैं।दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने के लिए सभी तहसीलों में वाहन की व्यवस्था की गई हैं। इन्हें शहर के मोहल्लें और कॉलोनियों में राशन सामग्री एकत्र करने के लिए दिए गए फोन पर सम्पर्क करने से घर पहुचेंगे।जिले के सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों और दानदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर अपने घर में रखे। इसके अलावा जो स्वेच्छा से राशि देने के इच्छुक हैं, वे डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान के अधिकारियों या संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अथवा एस. डी. एम. से सम्पर्क कर राशि दान कर सकते हैं।जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने एवं जरूरतमंदों को सहयोग करने के लिए जिला मुख्यालय महासमुंद के अकाल पुरख हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एच. एस. गुरुदत्ता ने आज 51हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा बिरकोनी निवासी श्रीमती आराधना साहू ने 50 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया है। कलेक्टर श्री जैन ने ऐसे सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है। -
दुर्ग 10 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला व्हीकल माउंटेड मशीन द्वारा फागिंग एवं हैन्ड स्प्रे द्वारा तथा पानी टैंकरों के माध्यम से सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से कर रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, वहीं लाॅक डाउन के तहत सोशल डिस्टेंस बनाए रखने सभी सार्वजनिक स्थानों की माॅनिटरिंग भी नियमित रूप से की जा रही है। भिलाई निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों, दुकान, सार्वजनिक स्थानों बाजार, मंच इत्यादि के साथ ही घरों के खिड़की, दरवाजे व फर्नीचरों, फर्श इत्यादि को सेनीटाइज कर रही है। आज जोन 01 व जोन 03 में 31 सफाई कर्मचारियों ने 675 घरों तथा 29 मोहल्लों में हैन्ड स्प्रे से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करते हुए सेनेटाइज करने का कार्य करते हुए आमजन को घरों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील किए। जोन स्वास्थ्य अधिकारी सक्सेना व आर.पी. तिवारी ने बताया कि जलजनित बीमारी पीलिया से रोकथाम हेतु लगभग 1000 घरों में क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है एवं पीलिया जैसे जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु पानी उबालकर एवं छना हुआ साफ पीने की जानकारी दी जा रही है। वार्ड 23 दीपक गली, मोची मोहल्ला, मदरटेरेसा नगर, वार्ड 20 प्रगति नगर, वार्ड क्रं. 23 संत रविदास नगर, छावनी थाना कार्यालय व सी.एस.पी.कार्यालय नंदिनी रोड ,पुलिस लाईन आवास, वार्ड 23 मछ्ली मार्केट, वार्ड 22 साहू मोहल्ला, ज्ञानोदय स्कूल के पास, पेन्टर गली, आर्दश नगर, अहमद नगर, नहर किनारे, तिवारी गली, शिव मंदिर लाइन, संतोषी पारा, चक्की लाइन, सोनी लाइन, आशादीप काॅलोनी, कांजी हाउस लाईन खम्हरिया बस्ती, माडल टाउन सड़क-01 से 03 तक, यादव पारा कोसा नगर, राधिका नगर, प्रियदर्शनी परिसर आश्रय स्थल, राजीव नगर, इंदिरा नगर पम्प हाउस लाईन, उड़िया गली, शक्ति गेट लाईन, सहारा गली, प्रेम गली, आनंद पुरम,सनातन नगर, 1,2,3 एम.आई.जी.-225 से 329 तक हुड़को, एम.आई.जी./1 से 33 तक सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से स्वास्थ्य विभाग के अमला ने टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइज किया गया।
-
दुर्ग 10 अप्रैल 2020/आकाशगंगा में लगने वाले होलसेल मार्केट को बैकुंठ धाम मंदिर के समीप स्थित खाली मैदान में शिफ्ट किया गया है जहां पर लेआउट तैयार कर चुना मार्किंग कर दी गई है। आज से आकाशगंगा का होलसेल मार्केट बैकुंठ धाम मंदिर के समीप स्थित स्थल में लगने लगा है, मंडी समिति के अध्यक्ष जानसिंह द्वारा सब्जी विक्रेताओं की सूची प्रदाय किए जाने के पश्चात इनकी आईडी जारी की जा रही है ताकि कोई बाहरी विक्रेता यहां पर आकर व्यवसाय न कर सके वाहनों के आवागमन को देखते हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी यहां पर विक्रय करने की इजाजत नहीं होगी केवल होलसेल सब्जी विक्रेता जो आकाशगंगा से शिफ्ट हुए हैं वही अस्थाई तौर पर इस स्थल का उपयोग कर सकेंगे। मंडी समिति के अध्यक्ष एवं निगम के अधिकारियों का संयुक्त हस्ताक्षर से पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए बाजार को शिफ्ट करने का निर्णय संयुक्त रूप से लिया गया है। आकाशगंगा सब्जी मार्केट में होलसेल एवं फुटकर दोनों ही व्यवसायी व्यवसाय करते हैं सघन होने के कारण यहां पर अत्यधिक भीड़ होना लाजमी है। जिसको देखते हुए दोनों ही बाजार को पृथक-पृथक करने की कार्यवाही जारी है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके। आकाश गंगा के फुटकर विक्रेताओं को शिफ्ट करने के लिए आसपास के तीन स्थल का चयन किया गया है, इन तीनों स्थल सर्कस मैदान, सुपेला थाना के बगल मैदान तथा राधिका नगर पानी टंकी के पास का मैदान का चयन किया गया है। जहां पर साफ-सफाई के साथ ही लेआउट तैयार कर चुना मार्किंग कर दी गई है, इन सब्जी विक्रेताओं को भी मंडी समिति के द्वारा प्रदान किए गए सूची के अनुसार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। कई सब्जी एवं फल मंडी को अस्थाई तौर पर व वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिफ्ट किया जा चुका है। संजय नगर सुपेला बाजार एवं अंडा चैक स्थित बाजार पर भी निगम की टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
-
,भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने दिए सख्त निर्देश
दुर्ग 10 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जल जनित पीलिया बीमारी से बचाव तथा अन्य मौसमी बीमारी के बचाव एवं रोकथाम के लिए आज निगम सभागार में आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों की बैठक ली जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। आयुक्त श्री रघुवंशी ने सीवरेज के आसपास गुजरी हुई पाइप लाइन का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं भी पाइप लाइन लीकेज की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत कार्य करावे तथा ऐसे लीकेज का भी निरीक्षण कराएं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जल शुद्धिकरण के लिए किसी भी संसाधनों की कमी ना रहे यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देकर निरंतर यह कार्य जारी रहे तथा सफाई पश्चात ब्लीचिंग एवं चूने का छिड़काव करें। अलग-अलग क्षेत्रों से कुआं, बोरवेल, हैंडपंप आदि जल स्रोतों के सैंपल परीक्षण के लिए 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में निरंतर भेजें और परीक्षण उपरांत उचित कार्यवाही करें तथा जोन कार्यालय में भी कीट के माध्यम से पानी के सैंपल की जांच कराएं। उन क्षेत्रों को भी विशेष तौर पर चयनित कर लें जहां पहले पीलिया, डायरिया की शिकायतें प्राप्त हो चुकी है ताकि इन क्षेत्रों में बीमारी दोबारा अपनी पकड़ ना बना सके। एक बार पानी की सेंपलिंग हो जाने के पश्चात उसी जगह के पानी का निश्चित समय उपरांत पुनः सैंपलिंग के लिए नमूना का परीक्षण कराएं ताकि समय-समय पर जल की गुणवत्ता परखी जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बोरवेल खुले ना हो इसका खासा ध्यान रखें और जहां भी इस प्रकार से दिखे उसे वेल्डि कराएं। क्लोरीन टेबलेट के वितरण के वक्त इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए वितरण कार्य करावे तथा जन जागरूकता व प्रचार-प्रसार जोन क्षेत्रों में जारी रहे। शहर को शुद्ध पेयजल प्रदाय हो इसके लिए जोन स्तर पर गतिविधियों की सतत निगरानी रखने के निर्देश बैठक में दिए गए। स्वास्थ्य से संबंधित सभी पहलुओं पर आयुक्त महोदय ने जोन के अधिकारियों से बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, अधीक्षण अभियंता आरके साहू एवं सत्येंद्र सिंह, समस्त जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन के कार्यपालन अभियंता एवं जोन क्षेत्र के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
-
दुर्ग 10 अप्रैल 2020/मौसमी बीमारियों से बचाव व मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु भिलाई निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन शाम होते ही निगम का अमला गली-मोहल्लों के सघन क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से निजात पाया जा सके। कर्मचारी वार्डों में हैड मशीन व व्हीकल माउंटेड द्वारा फाॅगिंग कर रहे है। निगम क्षेत्र में डेंगू बीमारी से बचाव हेतु मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली वाहनों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग प्रदाय करें। पीलिया से बचाव हेतु पानी को उबालकर पिए तथा निगम द्वारा प्रदान किए गए क्लोरीन टेबलेट का उपयोग अशुद्ध पानी को शुद्ध करने के लिए करें! स्वच्छता निरिक्षक के.के. सिंह ने बताया कि गंदे स्थानों व नालियों में मच्छर का लार्वा न पनप सके इसे देखते हुए मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव तथा जलजमाव वाले स्थानों में टेमीफास का उपयोग लगातार किया जा रहा है। निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड -17 वृन्दानगर अन्तर्गत वृन्दानगर बस्ती में पार्षद निवास के पास हनुमान मन्दिर मार्ग, फोकट पारा, छपरा मोहल्ला,आन्ध्रा स्कूल मार्ग, अर्जुन नगर के सभी मुख्य मार्गों तथा अर्जुननगर, स्टीलनगर, अटल आवास, छपरा मोहल्ला में व्हीकल माउण्टेंट फागिंग मशीन के द्वारा धुंआ का छिड़काव किया गया। वार्ड -38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर में शीतला मंदिर,शिव मंदिर, सुलभ शौचालय, ओम साड़ी सेंटर के आसपास, चांदनी चैक के आसपास स्प्रेयर पंप द्वारा 155 घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर सेनोटाइज किया गया।
-
दुर्ग 10 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में नगर निगम की टीम दुकानों पर सतत निगरानी बनाकर रखी हुई है इसी के तहत नेहरू नगर क्षेत्र में जूसी फैक्ट्री के संचालक एपी चंद्राकर द्वारा बीती रात 9ः00 बजे तक दुकान खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर उड़नदस्ता की टीम एवं पुलिस बल द्वारा दुकान को बंद करने की कार्यवाही की गई साथ ही 2000 रुपए का जुर्माना लिया गया। दुकान को खोलने एवं बंद करने का एक निर्धारित समय तय किया गया है ताकि इन समय पर जरूरत की चीजें मिल सके इसके बाद भी दुकान खोलकर भीड़ बढ़ाने वाले पर निगम की टीम कार्यवाही कर रही है। आज भी कई दुकानों में कार्यवाही की गई जो आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे। वार्ड क्रमांक 26 श्याम स्वीट्स द्वारा दुकान खोल कर सामग्री विक्रय किया जा रहा था जिसको बंद कराकर 10000 रुपए जुर्माना वसूला गया। एम जलालुद्दीन के अन्ना किराना एवं जनरल स्टोर वार्ड क्रमांक 27 द्वारा एक्सपायरी सामान का विक्रय करने तथा किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं पाए जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। गणपति जनरल स्टोर्स हाउसिंग बोर्ड के द्वारा डिस्पोजल विक्रय किए जाने पर 1000 रुपए जुर्माना, अहमद किराना स्टोर हाउसिंग बोर्ड के पास गुमास्ता लाइसेंस नहीं होने पर तथा अधिक दाम पर गुटखा पाउच बेचने पर 2000 रुपए जुर्माना, सिंह किराना स्टोर छावनी चैक के पास लाइसेंस नहीं होने पर 1000 रुपए जुर्माना, मद्रास किराना स्टोर सर्कुलर मार्केट से 500 रुपए जुर्माना, साहू किराना दुकान द्वारा दुकान में भीड़ बनाए जाने पर 2000 रुपए जुर्माना की कार्यवाही की गई। लॉक डाउन के दौरान निर्धारित समय के पश्चात दुकानों के खुलने, भीड़ बढ़ाने, कालाबाजारी इत्यादि को लेकर निगम का अमला सक्रिय है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर रात्रि में भी कार्यवाही की जा रही है।
-
कलेक्टर ने श्रमिकों को मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए मानव के स्वास्थ्य रक्षा हेतु लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन के कारण अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन्हीं कारणों से राज्य से श्रमिक वर्गों का पलायन प्रारम्भ हो गया। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में झारखंड के कई श्रमिक पहुंचे। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने श्रमिको को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने विकासखण्ड राजपुर के बघिमा स्थित श्रमिक आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिको से बात कर प्रशासन एवं सामाजिक संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिको का पलायन प्रारंभ हो गया, जबकि शासन द्वारा जो जहां है, वहां रहने के लिए निर्देशित किया गया था। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला की सीमा झारखण्ड से लगती है, इसलिए बड़ी संख्या में मजदूर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से झारखंड जाने के लिए बलरामपुर पहुंचे। कलेक्टर ने तत्काल इन मजदूरों के लिए आश्रय स्थल उपलब्ध करवाया और अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने श्रमिको से उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि पूरा प्रशासन आपके साथ है। कलेक्टर ने उनके आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली तथा किसी भी सहायता के लिए तत्काल अधिकारियों को सूचित करने को कहा।
-
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ हम सभी में भारत में फैल रही कोरोना वायरस महामारी को रोकने की क्षमता है। क्या चाहते हैं कि आपको यह जानकारी मिले की कहीं आपके संपर्क में आया हुआ कोई व्यक्ति कोविड-19 का लक्षण तो नहीं पाया गया है।
कोरोना वायरस के बारे में अफवाहों से बचने एवं इससे जुड़ी सही एवं प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप को अपने स्मार्ट फोन में इंस्टाॅल करें। ब्लूटूथ और लोकेशन जेनरेटेड सोशल ग्राफ की मदद से आरोग्य सेतु एप कोरोना पाॅजिटिव लोगों के साथ आपके संपर्क को टैªक करता है और आपकों सतर्क करता है। सबसे पहले एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाॅल करें। फिर ब्लूटूथ और लोकेशन को स्विच आॅन करें। उसके बाद अपनी लोकेशन शेयरिंग को एलवेज पर सेंड करें।यदि आप जानें-अनजाने में किसी कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आपकों सूचित किया जाएगा। एप अलर्ट के माध्यम से निर्देश दिए जाएंगे। यदि आपकों सेल्फ आयशोलेट होने की आवश्यकता है या आप में कोविड-19 के लक्षण विकसित होते हैं तो उस परिस्थिति में सहायता की जाएगी। भारत सरकार ने काॅमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) के माध्यम से ग्रामीणों के स्मार्ट फोन पर इस एप को इंस्टाॅल कराने का निर्देश दिया है। सभी काॅमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) संचालकों को कम से कम 100 नागरिकों को एप इंस्टाॅल कराने का लक्ष्य दिया गया है। -
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अन्तर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बलरामपुर, कुसमी, एवं वाड्रफनगर के कुल 180 सीटों (90 बालक एवं 90 बालिका) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को वर्ष 2020-21 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 19 अप्रैल 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि उक्त तिथि को संशोधित करते हुए अब चयन परीक्षा 09 मई 2020 को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
-
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ कोरोेना वायरस (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने संपूर्ण तालाबंदी (लाॅकडाउन) हेतु आदेशित किया है। उन्होंने कहा है कि चाय उद्योग, कृषि मशीनरी तथा कृषि उत्पाद से संबंधित दुकान के साथ कृषि मशीनरी विक्रय, इससे संबंधित स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानों (इसकी सप्लाई चेन सहित) को शर्तों के अधीन तालाबंदी से छूट प्रदान की गई है। राज्यमार्गों पर ट्रकों के मरम्मत हेतु दुकानें जो यथा संभव पेट्रोल पंपों या उसके आसपास स्थित हो, अस्पताल, वेटनरी अस्पताल एवं उससे जुड़े समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं जिसमें मेडिकल सप्लाई उसका विनिर्माण एवं वितरण सम्मिलित है, निजी एवं शासकीय एवं अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पेंसरी, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी, (जनऔषधि केन्द्र सहित), मेडिकल इक्यूपमेंट, दुकान, लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेंगी। चिकित्सक, नर्स पैरामेडिकल स्टाॅफ सहित समस्त प्रकार के चिकित्सकीय कार्य में कार्यरत स्टाॅफ एवं सहायक सेवाएं संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति दी गई है।
मेडिकल आॅक्सीजन गैस, लिक्विड, मेडिकल आॅक्सीजन सिलेंडर, लिक्विड आॅक्सीजन को स्टोर करने के लिये क्रायोजेनिक टैंक, लिक्विड क्रायोजेनिक सिलेंडर, लिक्विड आॅक्सीजन क्रायोजेनिक ट्रांसपोर्ट टैंक, एंवियंट वेपोराईजर एवं क्रायोजेनिक वाल्व, सिलेंडर वाल्व तथा इनके सहायक उपकरणों की सभी निर्माण इकाईयां, उपरोक्त वस्तुओं का परिवहन, उपरोक्त वस्तुओं का अंतर्राज्यीय सीमा पार आवागमन, उपरोक्त वर्णित इकाईयों में कार्यरत स्टाॅफ, श्रमिकों के आवागमन की अनुमति होगी। उक्त सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को उनके घर से कारखाना तक आने-जाने के लिये पास प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि ये सभी कारखाने अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आदेशित किया है कि लाॅकडाउन से छुट प्रदान किये गये कार्यालय, प्रतिष्ठिान, सेवाओं के प्रमुखों की ये जिम्मेदारी होंगी की लाॅकडाउन उपायों में सामाजिक दूरी, स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानोें के द्वारा दिये जा रहें निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगें। -
बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा ने जिले के अम्बिकापुर तथा सूरजपुर से लगने वाले बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एहतियात के तौर पर अंतर जिला सीमाओं को पूर्ण रूप से सील करने के निर्देश दिए है। इन सीमाओं में पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती कर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने को कहा गया है ।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर से लगने वाले परसवार और अखोरा तथा अम्बिकापुर से लगने वाले ककना बॉर्डर का निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर में तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण रूप सीमा सील करने को कहा और किसी भी परिस्थिति में अतिआवश्यक तथा छूट प्राप्त वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को प्रवेश न देने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। कलेक्टर ने बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करने तथा उन्हें घर पर रहने की समझाईश देने को कहा। उन्होंने पुलिस के जवानों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा जवानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को रेखांकित किया और उपस्थित अधिकारियों को इसका पालन करने और करवाने के निर्देश दिए।