- Home
- छत्तीसगढ़
- अस्पताल,वेटनरी अस्पताल और इनसे संबंधित उपकरण का परिवहन और आवागमन लॉक डाउन से होंगे मुक्तकोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु जिले के समस्त सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु संपूर्ण तालाबंदी (लॉकडाउन) हेतु आदेशित किया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में लॉकडाउन के दौरान कृषि मशीनरी के विक्रय, इससे संबंधित स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानों को खुला रखने के साथ इन वस्तुओं के निर्माण, भण्डारण, पैकेजिंग, परिवहन, वितरण एवं विक्रय से संबंधित गतिविधियों को छूट दी गई है।इसी तरह अस्पताल, वेटनरी अस्पताल एवं उसके जुड़े समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं जिसमें मेडिकल सप्लाई उसका विनिर्माण एवं वितरण सम्मिलित है, निजी एवं शासकीय एवं अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पेंसरी, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी, (जनऔषधि केंद्र सहित) मेडिकल इक्यूपमेंट दुकान, लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, ऐम्बुलेंस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेंगे। चिकित्सक, नर्स पैरामेडिकल स्टॉफ सहित समस्त प्रकार के चिकित्सीय कार्य मे कार्यरत स्टॉफ एवं सहायक सेवाएं संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति दी गई है।
मेडिकल आक्सीजन गैस, लिक्विड, मैडिकल ऑक्सीॉजन सिलेन्डर, लिक्विड आक्सीजन को स्टोर करने के लिए क्रायोजनिक टैंक, लिक्विड क्रायोजनिक सिलेन्डर, लिक्विड आक्सीजन क्रायोजनिक ट्रांसपोर्ट टेंट, एंवियंट वेपोराईजर एवं क्रायोजेनिक वाल्व सिलेण्डर वाल्व तथा इनके सहायक उपकरणों की सभी निर्माण ईकाईयां से संबंधित वस्तुओं का परिवहन, अंतर्राज्जीय सीमा पार आवागमन तथा इन ईकाइयो में कार्यरत स्टॉफ और श्रमिकों के आवागमन की अनुमति होगी। इन सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को उनके घर से कारखाना तक आने-जाने के लिए पास प्रदान किये जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाए कि ये सभी कारखाने अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने आदेशित किया है कि लॉकडाउन से छुट प्रदान किये गये कार्यालय, प्रतिष्ठिान, सेवाओं के प्रमुखों की ये जिम्मेदारी होगी कि लॉकडाउन उपायों में समाजिक दूरी, स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगें। - कलेक्टर ने स्वैच्छिक षिक्षकों और अधिकारियों को बैठक लेकर निरंतर संपर्क में रहने दिया निर्देष
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री षिव कुमार बनर्जी की उपस्थिति में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु अन्य राज्यों एवं जिलों में कार्य कर रहे सूरजपुर जिले के लोगों की सतत् माॅनिटरिंग करने वाले षिक्षकों की बैठक कर आवष्यकदिषा-निर्देष दिये।कलेक्टर ने षिक्षकों से यह जानकारी ली कि हमारे राज्य से बाहर फंसे लोगों को किसी भी तरह की समस्या तो नही हो रहा है, उनको सहायता मिला की नहीं सभी प्रकार के समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनसे तत्काल संपर्क कर समस्या आने की स्थिति में उनकी मूलभूत आवष्यकताओं जैसे- उनके ठहरने, खाने-पीने, पैसों, स्वास्थ्य आदि की समस्या न हो संपर्क कर आवष्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।कलेक्टर ने विकासखण्डवार बनाये गये षिक्षकों की टीम से चर्चा की तथा जिले के अंदर निवासरत उनके परिवारों को भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता करने के निर्देष दिये और सभी लोगों से संपर्क बनाये रखने की बात कही। उन्होंने जिले के निवासी जो बाहर फंसे हुए हैं उनसे कहा है कि जिला प्रषासन उनकी हर संभव मदद करेगा तथा मूलभुत समस्त जरूरतों को पूरा किया जायेगा, सभी जहां भी हंै उसी जगह पर सुरक्षित रहे लाॅकडाउन की स्थिति में वहीं रहें और शासन के जारी निर्देर्षो का पालन करें।सभी जिलों से बाहर के राज्यों व स्थानीय जिलों में अलग-अलग कार्यो में मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करने वाले चाहे वह मजदूर हो या अन्य कार्यो को करनें वाला श्रमिक हो, उनका व उनके परिवारों का संपूर्ण ध्यान रखने के लिए जारी निर्देश का परिपालन में सूरजपुर जिलें के कलेक्टर दीपक सोनी ने चिन्हित कर इसी मंशा को साकार करने में नियमित रूप से जिला प्रशासन की टीम के साथ जुटे हुए हैं। इसके लिए कलेक्टर श्री सोनी ने लाकडाउन लागू होने के चंद दिनों के अंदर ही जिलें के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आजीविका वर्धन के लिए बाहर गए लोगों को चिन्हित कर उनकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी के साथ दो सदस्यों के रूप में डीएमसी शशिकांत सिंह व डीईओ विनोद राय की टीम बनाकर कार्यो पर संवेदनशीलता के साथ करनें के निर्देश दिए और कहा कि बाहर फंसे लोगों का एक बडे़ भाई की भांति सहयोग करना है जिससे उन्हें सुरक्षित महसूस हों। इनके साथ करीब बीस स्वैच्छिक शिक्षकों को सहयोग के लिए कार्य सौंपा गया है। - वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षित कार्य करते हुए संग्रहण कार्य कराने दिये आवष्यकदिषानिर्देष
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में वन विभाग व राष्ट्रीय आजीविका मिषन के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में लघु वनोपजों के संग्रहण तथा प्रसंस्करण कार्य के लिए राज्य शासन के दिशा निर्देशों के परिपालन में आवष्यकदिषानिर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत वनोपज की शासकीय खरीदी जारी रखनी है। यह कार्य सीजनल प्रकृति का है और समय निकल जाने से संग्राहकों को नुकसान हो सकता है। इसलिए ग्रामीणों द्वारा लघु वनोपज संग्रहण कार्य को लाकडाउन के दौरान रोका न जाये। उन्होंने कहा कि वनांचल में रह रहे वनवासियों की वनोपज से आमदनी उनके जीवनयापन के लिए बहुत आवश्यक है।उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन के दौरान लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण, परिवहन तथा भण्डार में अति-आवश्यक कार्य के लिए न्यूनतम श्रमिकों और ग्रामीणों की कार्य करने की अनुमति देने तथा परिवहन, भण्डारण सेवा शर्तों के अधीन चालू रखने के संबंध में शासन द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण मिषन के अधिकारियों को क्षेत्रों का दौरा करने जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रेरित करने एवं इस कार्य का सतत् निगरानी के निर्देषदियें है। उन्होंने वन अधिकारियों को समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर समूह की महिलाओं को इस कार्य के लिए उचित प्रषिक्षणप्रदाय करने एवं कार्य में प्रगति लाने कहा है।इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से दूरभाष के माध्यम से बात की जिसमें उनसे खाद्य योग्य वनोपज हर्रा, बहेड़ा, चरौटा, महुआ फूल, चिरौंजी तथा अन्य वनोपज का संग्रहणसीजन पर कर लेने संबंधी चर्चा की और प्रोत्साहित भी किया है।बैठक में वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं राष्ट्रीय आजीविका मिषन के अधिकारिगण मौजूद थे। - अधिकारियों के सतत् निगरानी मंे हो रहा कार्यसूरजपुर: षासन द्वारा जारी आदेष के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में मनरेगा योजनांतर्गत कार्य में लगे मजदूरों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देषों व नियमों के अंतर्गत जागरूक कर कार्य किया जा रहा है। जिसमें मजदूर नियमित रूप से सोशल डिस्टेंस को ध्यान मे रखकर 2 मीटर की दूरी बनाते हुए गोदीखोदने का कार्य कर रहे हैं। मनरेगा अधिकारियों के द्वारा निर्देषानुसार कार्यो की सतत् निगरानी की जा रही है, और कोरोना से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर समय-समय पर मजदूरों को जागरूक करने का कार्य भी किया जाता है, इसके साथ ही प्रत्येक साइट पर हाथ धोने के लिए हैंडवॉश एवं पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से किया गया है।मजदूरों की बात करें तो सभी मजदूर स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शासन के समस्तनिर्देषों का पालन करते हुए कार्य संपादित कर रहें हैं, मजदूर काम शुरू करने से पूर्व एवं काम के बाद नियमित रूप से हैंडवॉश कर रहे हैं और एक अनुषासित एवं जागरूक नागरिक होने का परिचय भी दे रहे हैं।
- रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा मास्क का किया गया वितरण
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन व मार्गदर्षन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सूरजपुर रेड क्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर्स द्वारा बुधवार को सूरजपुर के बाजार में पहुंचकरकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपाय के संबंध में जानकारी देते हुए वहाॅ उपस्थित लगभग 300 नागरिकों को जागरूक किया गया तथा बचाव के निश्चित मापदण्ड सोशल डिस्टेंस एवं घर से बाहर जायंे तो मास्क लगाकर ही निकले के संबंध में नागरिकों को अवगत कराया गया और बताया गया कि अगर अतिआवष्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले वरन घर में ही रहे।रेडक्रास के वॉलिंटियर्स द्वारा बाजार में सब्जी बेचने और खरीदनेंआये लोगों को हाथ धुलाकर सेनेटाईज किया व मास्क का वितरण कर इसकी आवष्यक्ता को बताते हुए जागरूक भी किया गया। इसी क्रम में ड्यूटी में तैनात 20 पुलिस जवानों को भी मास्क व सैनिटाइजर दिया गया तथा दवाई दुकानों में पहुंचकर मास्क का वितरण किया गया और वहां लोगो को बताया गया कि सोषल डिस्टेंस के दायरे में ही रह कर दवाई खरीदे तथा दुकानदारों को समझाया कि ज्यादा भीड़-भाड़ न होने दे एवं वहां उपस्थित 50 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपाय के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। - सूरजपुर: कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला कोषालय सूरजपुर का वित्तीय वर्ष 2019-20 के समापन की स्थिति में वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर ने कोषालय के स्ट्राॅंग रुम में रखे गये मुद्रांको एवं बहुमूल्य वस्तुओं का 31 मार्च 2020 की समापन की स्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया एवं जिला कोषालय के विभिन्न शाखाओं की निरीक्षण तथा शाखाओं द्वारा संधारित पंजीयों का अवलोकन किया गया।इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी श्री जी0के0 पटेल द्वारा कलेक्टर को विभिन्न शाखाओं के कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया साथ ही संपूर्ण देष में घोषित लाॅकडाउन की स्थिति में छत्तीसगढ़ शासन केेे निर्देषानुसार सभी कार्यालयों के मार्च 2020 का वेतन कोषालय द्वारा भुगतान किये जाने की जानकारी दी गई। जिला कोषालय सूरजपुर द्वारा भुगतान किये जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वैच्छिक रुप से अपने एक दिन के वेतन कटौती से लगभग 90 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराये जाने की जानकारी दी गई। जिले में प्राप्त पेंषनधारियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु कलेक्टर द्वारा कोषालय अधिकारी को निर्देषित किया गया।
-
मुख्यमंत्री ने कहा: गरीब और कमजोर तबकों की जरूरतों क रखा जा रहा विशेष ख्याल
रायपुर, 9 अप्रैल 202मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रतिपक्ष के नेता श्री धमरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री धर्मजीत सिह, और श्री मोहन मरकाम सहित अनेक विधायकों से दूरभाष से चर्चा की और उनके क्षेत्रों का हालचाल जाना तथा लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं और 14 अप्रैल के बाद की स्थिति पर चर्चा कर उनके सुझाव लिये। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड19) के संक्रमण और रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिपक्ष के नेता श्री धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह सहित विधायकों से दूरभाष पर चर्चा में लॉकडाउन के दौरान उनके क्षेत्रों के हालचाल सहित गरीब और कमजोर तबकों के लिए किए गए राहत उपायों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी वर्गो के हितों का ख्याल रखा जा रहा है। राशन, दवाई, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब परिवारों को दो माह का निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए प्रत्येक पंचायतों में दो-दो क्विंटल अनाज रखा गया है। इसके अलावा स्वयंसेवी संगठनों और औद्योगिक समूहों के सहयोग से भोजन की व्यवस्था की जा रही है। रायपुर शहर में डोनेशन आन व्हील्स अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गांवों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। कई गांवों में बेरियर बनाकर निगरानी रखी जा रही है। रबी फसलों की कटाई के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा गया है।
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए वाहनों को ऐप के माध्यम से ई-पास की व्यवस्था की गई है। अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को राज्य की सीमा के नजदीक ही उनके लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों को सहायता मुहैया कराई जा रही है। सभी कलेक्टरों को श्रमिकों के भोजन आवास सहित अन्य जरूरी व्यवस्था के लिए संबंधित राज्यों के कलेक्टरों से समन्वय कर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य जरूरतों के लिए सहायता राशि उनके खातों में भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए एम्स रायपुर के अलावा जगदलपुर में परीक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी जिलों में कोरोना संक्रमण से पीडि़त लोगों के इलाज के लिए सौ-सौ बेड की व्यवस्था की जा रही है। अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में 500 बेड और माना सिविल अस्पताल में 100 बेड और प्रदेश के अन्य मेडिकल कालेज में 200-200 बेड की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दुर्ग शहर के विधायक श्री अरूण वोरा, भिलाई नगर के विधायक श्री देवेन्द्र यादव, सिहावा की विधायक श्रीमती डॉ. लक्ष्मी धु्रव, खुज्जी की विधायक श्रीमती छन्नी साहू, संजारी बालोद की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डर देही के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, पंडारिया की विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ के विधायक श्री भुवनेश्वर बघेल, डोंगरगांव के विधायक श्री दलेश्वर साहू, मोेहला मानपुर के विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, भानुप्रतापपुर के विधायक श्री मनोज सिंह मंडावी, नारायणपुर के विधायक श्री चंदन कश्यप और चित्रकोट के विधायक श्री राजमन बैंजाम से चर्चा की। -
महासमुंद 09 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए इस समय जिले में प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये गए हैं और आम जन को इससे बचाव के उपायों को अपनाने से लेकर जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। एक ओर जहां प्रशासन का पूरा अमला इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ चैबीसों घंटे जुटा है, वहीं सामाजिक संगठनों , निजी संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ जिले के नागरिक भी इस कार्य में जुटे हुए हैं। आम जन जरूरत मन्द लोगों को भोजन एवम अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज वामा डेयरी प्राईवेट लिमिटेड तुमगाॅव के अधिकारियों ने लोगों के उपयोग के लिए कपड़े से बने पाॅच हज मास्क आज यहाँ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल को सौंपा। इस अवसर पर वामा डेयरी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गुलशन चन्द्राकर, एकाउण्ट एक्जीक्यूटिव श्री गिरवर मिश्रा एवं संजय साहू उपस्थित थे।
-
सीमावर्ती क्षेत्रों की हो रही है सतत् निगरानी
महासमुंद 09 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र कुमार ठाकुर के निर्देश पर बागबाहरा से लगे ओड़िशा राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील बंद किया गया है, जहाॅ विभिन्न स्थानों पर चैकी स्थापित की गई है, ताकि ओड़िशा राज्य से कोई भी व्यक्ति यहाॅ आवागमन नहीं कर सकें। इस संबंध में बागबाहरा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि थाना प्रभारी तथा वन क्षेत्रपाल को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन क्षेत्रों में आमतौर पर नियमित आवाजाही परंपरागत रूप से होती रही है, लेकिन लाॅकडाउन के चलते अंतरर्राज्यीय सीमाओं को बंद करने के शासन के निर्देश के परिपालन में यह व्यवस्था की गई है, कि कोई भी व्यक्ति इन सीमाओं को पार ना कर सके, क्योंकि ओड़िशा राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा छत्तीसगढ़ में यह संख्या काफी कम है ऐसी स्थिति में उस राज्य से आने वाले नागरिकों, व्यापारियों या अन्य प्रकार की आवाजाही को संपूर्ण रूप से रोका जाना आवश्यक हो गया है ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील भी कर रही है कि बिना किसी वजह के आवाजाही नहीं करें। इसके लिए रातांे में भी चेकिंग की जा रही है। ओड़िशा के सीमावर्ती लोग सामाजिक कारणों, चिकित्सक सेवा और व्यापार के लिए अपने नियमित आवागमन के लिए अधिकतर रायपुर पर निर्भर हैं, ऐसे में इनके आवागमन को कड़ाई से रोकी जा रही है। इसके लिए थाना प्रभारी और रेंजर के सतत् निरीक्षण सफलता पूर्वक किया जा रहा है।
-
वेटनरी अस्पताल एवं उससे जुड़े समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं निजी, शासकीय एवं अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पे़ंसरी और रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेगें
महासमुंद 09 अप्रैल 2020/ किसानों की सुविधा को देखते हुए कृषि मशीनरी की बिक्री इससे संबंधित स्पे्रयर एवं मरम्मत की दुकानें लाॅकडाउन से मुक्त होगें। ये दुकाने लाॅकडाउन के दौरान भी अपने निर्धारित समय तक खुले रहेगें। इसी तरह राज्यमार्गो पर पेट्रोल पंपों या उसके आस-पास स्थित ट्रकों के मरम्मत हेतु संचालित दुकानें भी खुली रहेगी। यह आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जारी किये है। जारी आदेश के अनुसार पशु चिकित्सालय उससे जुडे समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं जैसे- मेडिकल स्पलाई उसका विनिर्माण एवं वितरण, निजी, शासकीय एवं अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पेंसरी, केमिस्ट, फ्रार्मेसी (जनऔषधी केंद्र) मेडिकल इक्यूपमेंट दुकानें, लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिग होम, एम्बुलेंस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं नियमित रूप से संचालित रहेगें ।इसी तरह जारी आदेश के अनुसार चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल, स्टाॅफ सहित समस्त प्रकार के चिकित्सकीय कार्य में समस्त स्टाॅफ एवं सहायक सेवाएं और संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति दी गई है। देश में चिकित्सा आक्सीजन के पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के लिए चिकित्सा क्षेत्र की संचालित सेवाओं को भी शर्तो के अधीन पूर्णतया तालाबंदी (लाॅकडाउन) से छूट प्रदान की गई है। चिकित्सा क्षेत्र की संचालित सेवाओं में कार्यरत् स्टाॅफ और श्रमिकों के आवागमन की अनुमति होगी। इन सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को उनके घर से कारखाना तक आने जाने के लिए पास प्रदान किये जाएगें। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जैन ने जारी आदेश के तहत लाॅकडाउन से छुट प्रदान किये गये कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओ के प्रमुखों को सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिग) स्वच्छता और भारत सरकार, राज्यशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा समय- समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिये गये निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने की निर्देश दिये है।क्रमांक/30/30/एस शुक्ल/हेमनाथ -
राजधानी में मिले पीलिया के 25 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में लगाया कैम्प
कोरोना पॉजेटिव के मुहल्ले में संभावित लक्षण होने पर 5-5 लोगों का लेंगे सेम्पलरायपुर, 9 अप्रैल 2020। रायपुर शहर के आमापारा स्वीपर कॉलोनी, मठपुरैना और चंगोराभाठा वार्ड में स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर लोगों की पीलिया के लिए जांच कर रहा है। स्वास्थ्य जांच में अब तक 25 व्यक्ति पीलिया से ग्रसित पाए गए हैं| सभी का इलाज राजधानी के जिला अस्पाताल में जारी है।कोरोना वायरस और पीलिया बीमारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत चिंहाकित इलाकों का सर्वे व सेम्पल लिया जा रहा है। रायपुर सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया अब तक पीलिया की शिकायत मिलने पर नगर निगम के साथ् मिलकर संबंधित इलाकों की जांच पड़ताल और पानी की सप्लाई को लेकर जरुरी इंतजाम शुरु कर दिया गया है। नगर निगम के द्वारा पानी के सप्लाई किए जाने वाले पम्पों की मरम्मत व पुराने पाइप को बदलकर नए पाइप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।सीएमएचओ डॉ बघेल ने बताया गर्मी का मौसम शुरु होते ही इस तरह की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क होकर जरुरी कदम उठा रही है। अब तक मिले जांच रिपोर्ट में पीलिया बीमारी फैलाने वाले हेपेटाइटीस - ए और ई की पुष्टि हुई है। राजधानी के जिला अस्पताल स्थित हमर लैब में सेम्पल की जांच रिपोर्ट से पीलिया से ग्रसित होने की जानकारी प्राप्त हुई है।आईडीएसपी के नोडल डॉ एसके सिंहा ने बताया, पीलिया से होने वाले लक्षण जैसे उल्टी, दस्त की समस्या आने की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए कार्य कर रही है। पीलिया ग्रसित इलाकों में लोगों को पानी उबालकर और क्लोरिन युक्त पानी पीने की सलाह दी जा रही है। सेम्पल व सर्वे के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम की टीम द्वारा गंदा पानी का सैंपल लैबोरेटरी में भेजा जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में पीलिया पीडि़त परिवारों के घर के पास ब्लीचिंग पावडर और सफाई की गई।कोरोना पॉजेटिव वाले मुहल्लेसेलेंगे 5-5 लोगों के सेम्पल-सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया राजधानी में जितने भी कोरोना पॉजेटिव केस मिले थे सभी का इलाज करने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीलियाके रोकथाम के लिए अब तक 650 से ज्यादा लोगों का सेम्पल लेकर जांच करवाई है जिसमें सभी का रिपोट कोरोना निगेटिव आया है। उन्होंने कहा वायरस का खतरा अब भी टला नहीं है। इस लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। एक मार्च से विदेश की यात्रा कर लौटने वालों की जांच करा ली गई है। अब इनके आस-पास के 5-5 पड़ोसियों का जांच के लिए सेम्पल लिए जाएंगे जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार, छिंक व गले में खराश जैसी समस्या पाए जाने पर सेम्पल लिया जाएगा। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम की टीम के द्वारा लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम को कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों में खासकर हृदय रोग व मधुमेह के पीडि़तों को संक्रमण की संभावना होती है। ऐसे लोगों के लिए एम्बुलेंस संजीवनी 108 की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से जांच कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है।पीलिया के खिलाफ कुछ निवारक उपाय:· शराब के सेवन से बचें.· हेपेटाइटिस के लिए टीके लगवाएं.· संभावित रूप से दूषित पानी / भोजन से बचें और अच्छी स्वच्छता रखें.· पीलिया के लक्षणों का सामना करने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें. -
बेमेतरा 09 मार्च 2020ः- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए आज जिले ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिव) द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम मे बुधवारा-11000, बोड़-11650, उमरावनगर-10200 इनके द्वारा 32850 रूपये की आर्थिक सहयोग मिला, इसी तरह सौरी, जेवरा, हाड़हुली, खपरी, दर्री, टेढ़ी, तेन्दुवा, तेंदुभाठा, घोटवानी, केशतरा, कारेसरा, गर्रा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रूपये कुल 44850 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC CODE ) KKBK0006426 मे जमा किया गया।
-
अस्पताल,वेटनरी अस्पताल और इनसे संबंधित उपकरण का परिवहन और आवागमन लॉक डाउन से होंगे मुक्त
कोरिया 9 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु जिले के समस्त सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु संपूर्ण तालाबंदी (लॉकडाउन) हेतु आदेशित किया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में लॉकडाउन के दौरान कृषि मशीनरी के विक्रय, इससे संबंधित स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानों को खुला रखने के साथ इन वस्तुओं के निर्माण, भण्डारण, पैकेजिंग, परिवहन, वितरण एवं विक्रय से संबंधित गतिविधियों को छूट दी गई है।इसी तरह अस्पताल, वेटनरी अस्पताल एवं उसके जुड़े समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं जिसमें मेडिकल सप्लाई उसका विनिर्माण एवं वितरण सम्मिलित है, निजी एवं शासकीय एवं अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पेंसरी, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी, (जनऔषधि केंद्र सहित) मेडिकल इक्यूपमेंट दुकान, लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, ऐम्बुलेंस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेंगे। चिकित्सक, नर्स पैरामेडिकल स्टॉफ सहित समस्त प्रकार के चिकित्सीय कार्य मे कार्यरत स्टॉफ एवं सहायक सेवाएं संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति दी गई है।मेडिकल आक्सीजन गैस, लिक्विड, मैडिकल ऑक्सीॉजन सिलेन्डर, लिक्विड आक्सीजन को स्टोर करने के लिए क्रायोजनिक टैंक, लिक्विड क्रायोजनिक सिलेन्डर, लिक्विड आक्सीजन क्रायोजनिक ट्रांसपोर्ट टेंट, एंवियंट वेपोराईजर एवं क्रायोजेनिक वाल्व सिलेण्डर वाल्व तथा इनके सहायक उपकरणों की सभी निर्माण ईकाईयां से संबंधित वस्तुओं का परिवहन, अंतर्राज्जीय सीमा पार आवागमन तथा इन ईकाइयो में कार्यरत स्टॉफ और श्रमिकों के आवागमन की अनुमति होगी। इन सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को उनके घर से कारखाना तक आने-जाने के लिए पास प्रदान किये जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाए कि ये सभी कारखाने अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें।कलेक्टर श्री सिंह ने आदेशित किया है कि लॉकडाउन से छुट प्रदान किये गये कार्यालय, प्रतिष्ठिान, सेवाओं के प्रमुखों की ये जिम्मेदारी होगी कि लॉकडाउन उपायों में समाजिक दूरी, स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगें।समाचार क्रमांक 20/ 2020/कोसरिया/संगीता -
कटघोरा में पिछले 20 दिन में आने जाने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटाइन करे
कटघोरा को पूर्णतः सीलबंद करे ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और कलेक्टर को जारी किए निर्देशरायपुर 9 अप्रैल 2020 - राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मिलने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया है । कटघोरा के लिए उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए जो पूर्णतः कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी।उन्होंने कहा कि कटघोरा में पिछले 20 दिनों में आनेजाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाये ।उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सको , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाये । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी । - जिले के प्राथमिक एवं मिडिल के 100224 विद्यार्थी को किया गया लाभांवितजशपुर: नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से जहाॅं पूरा देश एक तरफ लड़ रहा है। वही वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लोगो के स्वास्थ्य और पोषण का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाॅकडाउन के चलते प्रदेश के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों के मध्यान्ह भोजन के तहत 40 दिनों का सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतगर्त जशपुर जिले के समीपस्थ मैदानी एवं दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों मे भी स्कूली शिक्षकों, महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से घर-घर जाकर बच्चों के पालकों को राशन समाग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्हंे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश साफ-सफाई, अपने हाथ को साबुन से बार-बार धोना, सोसल डिस्टेंसिंग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने के लिए जानकारी दी जा रही है। साथ ही उनसे 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन को सफल बनाने के लिए अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है ताकि वे घरों में सुरक्षित रहकर इस कोरोना महामारी से बचे रहें।कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में लाॅकडाउन की स्थिति में 03 अप्रैल से जिले के सभी प्राथमिक व मिडिल स्कूल के छात्रों को मध्यान्ह भोजन की सूखा राशन का वितरण डोर-टू-डोर जाकर किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लाॅकडाउन की अवधि में नौनिहालों एवं स्कूली बच्चों के शारीरिक विकास में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले मिड-डे मिल उपलब्ध कराना है। खाद्यान वितरण के दौरान शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर सुरक्षित तरीके से सामाग्रियाॅ उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में अवगत कराया गया है।श्री क्षीरसागर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा तय की गई निर्धारित मात्रा और गुणवत्ता के अनुसार ही इसका वितरण किया जा रहा है। इसके वजन चावल एवं दाल की गुणवत्ता देखने के लिए रैण्डम जांच भी किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कूजूर एवं अन्य अधिकारी लगातार इसका मानिटरिंग कर रहे है। उन्होंने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। यह डोर-टू-डोर घर पहुॅच सुविधा तब तक जारी रहेगा जब तक हर बच्चे तक राशन न पहुॅच जाए। जिले के सभी प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के तहत 40 दिनों का सूखा राशन दाल और चावल का वितरण किया जा रहा हैं। जिसके अंतगर्त 96 प्रतिशत से अधिक खाद्यान का वितरण किया जा चुका है। योजना के तहत प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे के पालकों को 4 किलोग्राम चावल तथा 800 ग्राम दाल एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रत्येक बच्चे के पालकों को 6 किलोग्राम चावल व 1200 ग्राम दाल का वितरण किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों के पालकों को खाद्यान वितरण करने के दौरान भी सोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कूजूर ने बताया कि जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की कुल संख्या 2268 में कुल बच्चो की दर्ज संख्या 104175 में से 100224 बच्चों के पालकों को सूखा राशन का वितरण किया जा चुका है। दुलदुला एवं बगीचा विकासखंड के स्कूलों के सभी बच्चों के पालकों को सूखा राशन वितरण का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि जशपुर विकासखंड के प्राथमिक एवं मिडिल के कुल 252 स्कूलों में कुल बच्चों की दर्ज संख्या 11069 में से 9530 बच्चों के पालकों को सूखा राशन का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार मनोरा विकासखंड के अंतगर्त 252 स्कूलों में कुल दर्ज संख्या 9248 में से 8778 बच्चों के पालकों को, फरसाबहार विकासखंड के 309 स्कूलों में कुल दर्ज संख्या 13345 में से 13094 बच्चों के पालकों को, कुनकुरी विकासखंड के 242 स्कूलों के कुल दर्ज संख्या 11718 में से 10676 बच्चों के पालको को, पत्थलगांव विकासखंड के 396 स्कूलों के कुल दर्ज संख्या 20640 में से 20103 बच्चों के पालकों को, कांसाबेल विकासखंड के 193 स्कूलों के कुल दर्ज संख्या 8248 में से 8126 बच्चों के पालकों को, दुलदुला विकासखंड के 155 स्कूलों में कुल दर्ज संख्या 5807 एवं बगीचा विकासखंड के 469 स्कूलों में कुल दर्ज संख्या के 24050 बच्चो के पालकों को निर्धारित मात्रा में सूखा राशन का वितरण किया गया। शेष 4 प्रतिशत बच्चों के पालकों को शीघ्र ही आने वाले दिनो में सूखा राशन का शत प्रतिशत वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
- जशपुर :कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आज पत्थलगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी. एल. सरल ने ग्राम पंचायत कोखियाखार में सरपंच के सहयोग से लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया और ग्रामवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
- जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी ई-पास जारी करने के लिए ई-गर्वर्नेस एवं सूचना प्रौद्योगिकी जशपुर के ई-जिला प्रबंधक श्री नीलांकर बसु एवं श्री ओमप्रकाश भगत रीडर न्यायालय अपर कलेक्टर की ड्यूटी आगामी आदेश तक जिला कार्यालय जशपुर में लगाई गई है।श्री नीलांकर बसु एवं श्री ओम प्रकाश भगत आनलाईन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को ई-पास जारी करने हेतु रिकार्ड संधारित करेगे और जिला पंचायत जशपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदेन अपर कलेक्टर श्री के.एस. मण्डावी को प्रस्तुत करेगे तथा अनुमोदन उपरांत ई-पास जारी करेंगे।
- बेमेतरा :- स्कूलों मे मध्यान भोजन के अंतर्गत सूखा खाद्यान्न वितरण मे अनियमितता के कारण नवागढ़ विकासखंड के चार प्रधान पाठकों को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के अनुमोदन के पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी ने पृथक-पृथक रूप से निलंबन आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया, जिनमे प्राथमिक शाला बाघुल के प्रधान पाठक श्री निरंजन राम साहू, पूर्व माध्यमिक शाला बाघुल के प्रभारी प्रधान पाठक श्री वरुण कुमार धनकर शिक्षक (एल.बी.) तथा प्राथमिक शाला नेवसा के प्रभारी प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार साहू सहायक शिक्षक (एल.बी.), और पूर्व माध्यमिक शाला नेवसा के प्रधान पाठक रामअवतार साहू शामिल है।ज्ञात हों की कल बुधवार को नवागढ़ विकासखंड के एस.डी.एम. श्री डी.आर.डाहिरे ने निरिक्षण के दौरान इन शिक्षकों के द्वारा घटिया क्वालिटी का दाल (खंडा) वितरण करते पाया गया, जो की शासन के निर्देशानुसार सूखा खाद्यान वितरण मे अनियमितता तथा लापरवाही के कारण चारों शिक्षकों को निलंबित किया गया निलंबित शिक्षकों को निलंबन की अवधि के नियमानुसार जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देय प्रदाय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ द्वारा निर्धारित किया जाएगा।राज्य मे अभी नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण की नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों मे मध्यान भोजन अंतर्गत बच्चों को खाद्यान की आपूर्ति हेतु स्कूलों मे सूखा राशन वितरण किया जा रहा है ।
- बेमेतरा : - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं कफ्र्यु में आवश्यक सेवाओं को जारी रखने जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ई-पास की सुविधा प्रदान की गयी है। ई-पास हेतु जिला के वेबसाइट https://bemetara.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उक्त ई-पास जारी करने हेतु श्री रोहित चंद्र जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं श्री कार्तिक राम कैवर्त्य, सहायक ग्रेड- 03 जिला कार्यालय बेमेतरा को नोडल अधिकारी के सहायक नियुक्त किया जाता है
- बेमेतरा : -कोरोना से बचने के लिए वर्तमान में केवल एक ही विकल्प है और वो है सोशल डिस्टेन्सिंग अर्थात् लोगों से दूरी बना के रखना व भीड़ में एकत्रित नहीं होना। इस सोच को आगे बढ़ाते हुए बेमेतरा कलेक्टर ने कर्फ्यू में अत्यावश्यक सेवा को जारी रखने के लिए ई-पास की परिकल्पना की है। वर्तमान में आम जनता को पास प्राप्त करने के लिए सुदूर क्षेत्र से ब्लॉक मुख्यालय या जिला मुख्यालय आना पड़ता है। ई पास शुरू होने से जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकता के सामान कि आपूर्ति के लिए कार्यालय आने से निजात मिलेगी जिससे व्यापारीगण के समय और संसाधन की बचत होगी। ई-पास योजना शुरू हो जाने से जिले के किसी भी आवेदनकर्ता को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा,कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर ई पास हेतु इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकता है। यदि आवेदन उपयुक्त या विचारणीय पाया जाएगा तो जिला प्रशासन के द्वारा ई-पास को स्वीकृत कर दिया जाएगा। पास स्वीकृत होते ही आवेदक अपने मोबाइल में ई-पास का पीडीएफ डाउनलोड कर सकेगा। बेमेतरा कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में ई-पास को व्हाट्स एप एवं ई-मेल के माध्यम से भी भेजे जाने की सुविधा प्रदाय कि जा सकती है।साथ ही समयनुसार और भी सुविधाएं जिले के नागरिक को उपलब्ध कराई जाएगी। बेमतेरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के निवासियों से अपील की है कि जिले के नागरिक जो इंटरनेट का उपयोग करते है वह इस ई पास योजना का लाभ उठाए जिससे कि कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगेगा साथ ही कोरोना के संक्रमण से भी बचाव होगा। बेमेतरा कलेक्टर ने यह भी आपील की है कि जिले के नागरिक अनावश्यक आवेदन ना देवे ताकि पास जारीकर्ता अधिकारी का महत्त्वपूर्ण समय खराब ना हो। जिले के नागरिक ई पास हेतु आवेदन बेमेतरा जिले के वेब साइट https://bemetara.gov.in के माध्यम से कर सकते है ।
-
बेमेतरा: - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं कफ्र्यु में आवश्यक सेवाओं को जारी रखने जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ई-पास की सुविधा प्रदान की गयी है। ई-पास हेतु जिला के वेबसाइट https://bemetara.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उक्त ई-पास जारी करने हेतु श्री रोहित चंद्र जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं श्री कार्तिक राम कैवर्त्य, सहायक ग्रेड- 03 जिला कार्यालय बेमेतरा को नोडल अधिकारी के सहायक नियुक्त किया जाता है।
- कोरबा: कटघोरा में कोरोना का दूसरा मरीज मिलने के बाद कोरोना वायरस के सक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर पालिक परिषद कटघोरा क्षेत्रातंर्गत सभी 15 वार्डों में पूर्णतः लॅाक डाउन लागू कर दिया गया है। इस अवधि में आमजन को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो इस हेतु आमजन को उनके घर पर ही आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराने हेतु सभी 15 वार्डों के लिए तीन दल प्रभारी, 15 सहायक दल प्रभारी और 30 स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें वार्ड क्रमांक एक से पांच तक के लिए दल प्रभारी सहायक खाद्य अधिकारी कटघोरा श्री पी.एल.हंसा को बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक के लिए दल प्रभारी के रूप में खाद्य निरीक्षक कटघोरा श्री मुकेश अग्रवाल और वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए मंडी सचिव कटघोरा श्री सी.के.जायसवाल की नियुक्ति की गई है। इनके सहयोग हेतु प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक सहायक दल प्रभारी तथा दो-दो स्वंय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है।लोगो को अति आवश्यक सामाग्रीयों की आपूर्ति के लिए जनपद पंचायत कार्यालय कटघोरा में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जरूरतमंद लोग अपने घरों में रहते हुए जरूरत की चीजांे के लिए कंट्रोल रूम में फोन कर अपना आॅर्डर लिखा सकंेगे। इसके लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9179320660 व 7974993846 पर फोन कर जरूरत की चीजों की सूची संबंधितों को नोट कराई जा सकती है। कंट्रोल में यह आर्डर सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक लिए जायेंगे। बारह बजे के बाद सामाग्रियों की आपूर्ति घर-घर जाकर की जायेगी। सामाग्री के मूल्य भुगतान की व्यवस्था कैश आॅन डिलवरी रहेगी।
- जगदीशपुर गांव में जन्म ले रही विवादास्पद परिस्थितियों के बीच चिरायु दल द्वारा गांव वालों को दी गई नसीहत काम कर गई। चिकित्सकीय जांच एवं होम क्वारंटीन की पट्टी पढ़ाने के बाद चार संदेहियों को स्कूल से घर पहुंचाया गयामहासमुंद : कोरोना वायरस संक्रमण और कोविड 19 की बीमारी के संदर्भ में लक्षण पहचान से लेकर होम क्वारंटीन की नियमावली का प्रचार-प्रसार जोरों पर है। संबंधित विभागों का क्रियान्वायन दल भी राज्य के बाहर से आए लोगों को लगातार होम क्वारंटीन करने में जुटा हुआ है। इसी बीच जगदीशपुर गांव में जागरूकता के अभाव वश संक्रमण के चार संदेहियों को अपने ही घर में क्वारंटीन होने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बहरहाल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल से मिले निर्देशानुसार डॉ वीरेंद्र प्रजापति की अगुआई में चिरायु दल के हस्तक्षेप के बाद विवाद का पटाक्षेप कर स्थिति पर काबू पा लिया है।तत्संबंध में डॉ प्रजापति से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा से महज पैतालीस किमी की दूरी पर स्थित ग्राम जगदीशपुर के चार स्थानीय निवासी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य से विचरण कर लौटे हैं। जो धान कटाई संस्थान में बतौर कामगार रोजी-रोटी कमाने गए थे। लेकिन, उनके गांव में वापसी करते ही मानो उनका गांव उनका नहीं पराया सा हो गया। दरअसल, तथाकथित रूप से कुछ पंचायत प्रतिनिधियों और गांव के सियानजनों के कहने पर उन्हें होम क्वारंटीन करने की बजाए गांव से लगी एक मिशन प्राथमिक शाला में आसरा दे दिया गया। किन्तु, जल्द ही समस्याएं उत्पन्न होने की सूचनाएं स्वास्थ्य विभाग को मिलने लगी और गहराता हुआ विवाद होकर पुलिस महकमे के संज्ञान तक जा पहुंचा। ऐसे में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल ने मसले को गंभीरता को समझते हुए तत्परता दिखाई और आनन-फानन में चिरायु दल को मौके की ओर रवाना कर दिया। जहां, पहले तो चिरायु दल ने सभी संदिग्ध मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। इसके साथ ही दिनचर्या और दैनिक आहार में अनियमिता की शिकायत भी सामने आई। समस्या का हल निकालने के लिए संदिग्ध मरीजों के समक्ष फार्मासिस्ट श्री लेखरंजन पटेल एवं श्री ज्ञानेश्वर चंद्राकर व आरएचओ श्री तरुण सोनवानी के सहयोग से पंच-परमेश्वरों सहित उपस्थित ग्रामीणों समझाइश देकर होम क्वारंटीन के नियमावली से भली-भांति अवगत कराया गया। चर्चा समाप्ति पर सभी की सहमति से चारों संभावित मरीजों को चिरायु दल ने उनके घर पहुंचाया। जहां, एक बार फिर घरेलू माहौल की टोह ली गई। पृथक कक्षों में शुद्ध हवा की स्थिति, शौंचालय एवं साफ-सफाई आदि की सुविधाओं का जायजा लेने के बाद चारों को होम क्वारंटीन किया गया। इस दौरान होम क्वारंटीन के स्टीकर चस्पा कर संबंधितों के परिजनों को भी उक्त संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई है।
- कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा जिले के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना नियत्रंण के निर्देशों को लागू करने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को इन्सीडेन्ट कमान्डर का दायित्व सौंपा गया है। नियुक्त इन्सीडेन्ट कमान्डर अपने-अपने क्षेत्रों में निर्देशों का पालन कराने हेतु जिम्मेदार होंगे, साथ ही निर्धारित क्षेत्र में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इन्सीडेट कमान्डर के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेंगे। इन्सीडेन्ट कमान्डर विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल अधोसरंचना के विस्तार के लिए आवश्यक संसाधन, वस्तुए एव सामग्री बिना किसी रूकावट के उपलब्ध रहे।अनुभाग बैकुंठपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ए.एस. पैंकरा, तहसील बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमति ऋचा सिंह एवं नायब तहसीलदार भीष्म पटेल तथा उप तहसील पटना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमति अंकिता पटेल को इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है। इसी तरह अनुभाग खड़गवां क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री पी.व्ही. खेस, तहसील खड़गवां क्षेत्र हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अशोक सिंह, तथा तहसील चिरमिरी हेतु नायब तहसीलदार श्री मनोज पैंकरा, अनुभाग सोनहत क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कौशल प्रसाद तेन्दूलकर एवं तहसील सोनहत हेतु श्री उत्तम सिंह को इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है। अनुभाग मनेन्द्रगढ़ क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आरपी चौहान, तहसील मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सुधीर खलखो, एवं उप तहसील केल्हारी हेतु नायब तहसीलदार श्री बजरंग साहू, अनुभाग भरतपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विरेन्द्र लकड़ा, तहसील भरतपुर हेतु श्री मनमोहन सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री विप्लव श्रीवास्तव को उप तहसील कोटाडोल के लिए इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये तथा इस पर नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं जिसमें कार्यापालिक दंडाधिकारियों को क्षेत्र निर्धारित करते हुए इन्सीडेन्ट कमान्डर के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
- बेमेतरा -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजनों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 8 से 14 अप्रैल 2020 तक शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर श्री तायल ने जिले के समस्त एफएल2 एवं एफएल3 रेस्टोरेन्ट, होटल, बार, एफएल 4/4 क-क्लब, देशी-विदेशी, मदिरा दुकानों एवं मद्य भण्डारण-भाण्डागार को बंद रखने के निर्देश दिए है।