- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले ने 4 पदक प्राप्त कियाचित्रकला में प्रथम, तात्कालिक भाषण में द्वितीय, लोकगीत एकल में द्वितीय एवं साइंस मेला एकल में तृतीय स्थान प्राप्त हुआमहासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक संचालनालय खेल विभाग परिसर रायपुर में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक धरसीवा श्री अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर एवं अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में शामिल होने एवं पदक जीतने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के प्रतिभागी लोकनृत्य, लोक गीत, चित्रकला, विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता गायन, तात्कालिक भाषण, रॉक बैंड प्रतियोगिता में शामिल हुए। राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले से शामिल हुए प्रतिभागियों में लोकनृत्य प्रतियोगिता में अजय मिर्चें एवं साथी, मुड़ियाडीह महासमुंद, लोकगीत प्रतियोगिता में द्रोपति साहू, दिनेश साहू एवं साथी भोरिंग, महासमुंद, कहानी लेखन प्रतियोगिता में हेमा साहू लाफिनखुर्द एवं गुलशन साव सिरको बसना, चित्रकला प्रतियोगिता में रितिक पहरिया महासमुंद एवं सुष्मिता प्रधान बसना, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद एवं गरिमा कन्नौजे पिथौरा, कविता गायन प्रतियोगिता में सिंधु जगत सरायपाली एवं गुलशन साव सिरको, विज्ञान मेला प्रतियोगिता में रोशनी एवं साथी पिथौरा एवं रुद्राक्ष शुक्ला पिथौरा, रॉक बैंड प्रतियोगिता में जावेद कुरैशी एवं साथी महासमुंद शामिल हुए।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागियों ने 4 पदक जीतने में सफल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ऋतिक पहरिया महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता एकल में द्रोपति साहू, दिनेश साहू, भूपेश साहू, टेमेंद्र साहू, खिलेश साहू भोरिंग महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला प्रतियोगिता सामूहिक में रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, अंशिका प्रधान पिथौरा महासमुंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राज्य युवा महोत्सव जिले के दल में नोडल अधिकारी एवन कुमार साहू प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, सहायक नोडल अधिकारी योगराज चौहान, योगेश प्रधान व्याख्याता सेजेश बसना, रमाकांत रघुवंशी शिक्षक, राम दर्शन पब्लिक स्कूल पिथौरा, गौरव चंद्राकर एवं सीमा चंद्राकर शिक्षक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा शामिल रहे। जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में भागीदारी करने एवं पदक जीतने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं युवा महोत्सव से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन कार्य में लापरवाही ईव्हीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग कार्य में अनाधिकृत अनुपस्थित होने पर की गई कार्यवाहीजशपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग जशपुर के उप अभियंता श्री रंजित वैलेंटाइन एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के उप अभियंता श्री अनुज केरकेट्टा, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय जशपुर के व्याख्याता श्री सिकन्दर भगत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के भृत्य श्री कलिन्दर राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुत्री चौरा के भृत्य श्री महावीर भगत एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुनियादी जशपुर के भृत्य श्री संजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
विदित हो कि कार्यालयीन आदेश 12 जनवरी 2025 के द्वारा नगरी निकायों के निर्वाचनों में उपयोग हेतु ईव्हीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग का कार्य 13 से 16 जनवरी तक किये जाने के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें लोक निर्माण विभाग जशपुर के उप अभियंता श्री रंजित वैलेंटाइन एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के उप अभियंता श्री अनुज केरकेट्टा, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय जशपुर के व्याख्याता श्री सिकन्दर भगत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के भृत्य श्री कलिन्दर राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुत्री चौरा के भृत्य श्री महावीर भगत एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुनियादी जशपुर के भृत्य श्री संजय कुमार 13 जनवरी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे।जो कि अत्यंत खेद का विषय है। इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरती गई है। जो कि छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है। उप निर्वाचन अधिकारी ने जारी पत्र में कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों के उक्त कृत्य के लिए क्यों ने उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किए हैं अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही करने की बात कही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर और मनोरा विकासखण्ड के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भागप्रतियोगिता में कब्बड्डी, रिले रेस, गोला फेंक, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक खेलों का हुआ आयोजनजशपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2025 को नेहरु युवा केंद्र जशपुर द्वारा रणजीता स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जशपुर और मनोरा के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए कब्बड्डी, 400मीटर रिले रेस, गोला फेंक तथा बालिका वर्ग के लिए रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक खेलों को आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरु युवा केंद्र जशपुर के जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया।खेल प्रतियोगिता में कब्बड्डी में जशपुर की वनवासी कल्याण आश्रम की टीम प्रथम रही और टीम वॉरियर्स की टीम द्वितीय रही। इसी क्रम में रस्साकसी में प्रथम अन्ना खाखा जशपुर की टीम और द्वितीय अनुषा की टीम रही। 400 मीटर दौड़ में कर्मा संन्यासी की टीम प्रथम रही, आलोक भगत की टीम द्वितीय, अभिषेक भगत की टीम तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या खेस, द्वितीय अनुग्रहित टोप्पो, तृतीय दिलेश्वरी तिर्की रहे। तवा फेंक में प्रथम ऐश्वर्य खेस, रूबी चौहान, तृतीय सपना पैंकरा। गोला फेंक में विश्वनाथ तिग्गा, द्वितीय सोनू राम, तृतीय नितेश बरवा रहें। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में एकलव्य खेल अकादमी के तीरंदाजी प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार देवांगन, तैराकी प्रशिक्षण गजेन्द्र साहू का बहुत योगदान रहा। जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में मैच निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे और अपनी सेवा दिया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए है, वो सभी आगामी जिला स्तर प्रतियोगिता में अपने विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और स्पोर्ट्स किट प्राप्त करेंगे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि 12 जनवरी से 19 जनवरी तक नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत अलग- अलग दिवस में अलग-अलग कार्यक्रम जैसे सांस्कृतिक दिवस, प्रतिभागिता दिवस, श्रमदान, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा युवाओं को संदेश दिया गया। जिसे सभी युवाओं ने लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा और सुना। कार्यक्रम को पूर्ण करने में स्वयंसेवक संजीव भगत, सूर्यकांत चंद्रा, शालिनी गुप्ता, सौरभ भगत आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के साथ है खुशजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। ऐसे ही कहानी है जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा के वार्ड-15, निवासी 35 वर्षीय श्रीमती सोनम केरकेट्टा की। जो डे एनयूएलएम व मिशन क्लीन सिटी योजना से आत्मनिर्भर हुए है। श्रीमती सोनम केरकेट्टा वर्ष 2014 में 12 महिलाओं के साथ मिलकर संत थॉमस स्व-सहायता समूह का गठन कर भारतीय स्टेट बैंक, बगीचा में मासिक बचत जमा कर समूह का सफल संचालन कर रही है। सोनम बताती है कि मेरा बचपन गरीबी में बीता है, पैसों की तंगी के कारण कक्षा 9वीं के बाद आगे की पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ा इस बात का मलाल हमेशा रहेगा ।
भारत सरकार एवं छ.ग. शासन के संयुक्त कार्यक्रम डे - एनयूएलएम योजना एवं मिशन क्लीन सिटी योजना के अभिसरण के तहत वर्ष 2017 से नगर पंचायत बगीचा में सोनम स्वच्छता दीदी के रूप में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, सेग्रीगेशन के कार्य में संलग्न है। इस कार्य के बदले प्रतिमाह 7200 रुपए मिलता है इसके साथ ही सूखा कचरा विक्रय करने से 500 रुपए प्रति महिला अतिरिक्त आय होता हैं। अब सोनम के चेहरे पर मुस्कान है इसके साथ ही कक्षा - 7वीं व 3री में अध्ययनरत वह अपने दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही है। मिशन क्लीन सिटी योजना से जुड़ने के शुरूआती दौर में वार्ड व बस्ती के लोगों का नजरिया बेहद ही खराब था, लेकिन समय के साथ उन सभी लोगों का नजरिया बदला है। सोनम का पति संदीप केरकेट्टा खेती व मजदूरी करके दोनों अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रहे है। छत्तीसगढ़ शासन की उक्त योजनाओं से जुड़कर अपने मोहल्ला व बस्ती की अन्य महिलाओं को समूह से जुड़ने के लिए चर्चा करती है साथ ही आत्मनिर्भरता बनने के लिए प्रेरित करती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 15 जनवरी 2025 को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा, महासमुंद में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन के 60 पदों पर आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18,000 प्रतिमाह वेतन पर की जाएगी।इसी तरह एल्मेक इंडस्ट्रीज, रायपुर द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, फिटर, वेल्डर एवं हेल्पर 1-1 पद पर 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 15,000 प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय महासमुंद से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर, महासमुंद में दैनिक कार्यों के संचालन हेतु विभिन्न पदों पर सेवा प्रदाता के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें केंद्र प्रशासक, पैरा लीगल कार्मिक/वकील एवं पैरा मेडिकल कार्मिक के 01-01 पद तथा सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड के 03 पद शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। आवेदन को पंजीकृत डाक के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला महासमुंद, पिन कोड-493445 के पते पर भेजना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला महासमुंद की वेबसाइट अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतीस्थानीय संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करेगी ट्राइबल फैशन वॉकबलरामपुर : तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, जिसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।तातापानी महोत्सव 2025 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे, जहां विभिन्न प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायिका गरिमा दिवाकर एवं टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 15 जनवरी को बॉलीवुड के फेमस गायक मिथुन के द्वारा प्रस्तुति तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करते हुए ट्राइबल फैशन वॉक किया जाएगा। 16 जनवरी 2025 भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भिलाई की इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भी अपनी कला का झलक प्रदर्शित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता एवं श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में नालसा के निर्देशानुसार कार्यस्थल में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त महिला न्यायाधीशगण, महिला कर्मचारी (तृतीय/चतुर्थ श्रेणी), प्रशासनिक विभाग के महिला अधिकारीगण, जिले के अधिवक्ता संघ के महिला अधिवक्तागण, महिला पैनल अधिवक्तागण एलएडीसीएस में पदस्थ महिला असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल, महिलाओं से संबंधित विभाग महिला सेल, सखी सेंटर, संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ महिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला न्यायालय में संचालित आंतरिक जांच कमेटी के सदस्यगण एवं प्राधिकरण में पदस्थ समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहें। कार्यकम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, बेमेतरा द्वारा संबोधन में कहां गया कि हाल के वर्षों में, लैंगिक समानता और महिला अधिकारों के बारे में वैश्विक चर्चा ने महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है।
इस चर्चा का एक महत्वूर्ण पहलू कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की पहचान और रोकथाम है। इस ज्वलंत मुद्दो को संबोधित करने की अनिवार्य आवश्यकता को पहचानते हुए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारीगण द्वारा उक्त विषय पर संबोधन दिया गया। कार्यक्रम में उक्त विषय पर जागरूकता बढ़ायें जाने हेतु प्रश्नोत्तरी तैयार कर समस्त प्रतिभागीयों से हल करवाया गया। साथ ही पीपीटी के माध्यम से भी प्रतिभागीयों को जागरूक किया गया। श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यक्त किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध, और निवारण) अधिनियम, 2013 पर कानूनी जागरूकता शिविर और प्रशिक्षण कार्यशालाओं के संचालन के लिए यह व्यापक मॉड्यूल तैयार किया गया है। सचिव के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए समस्त प्रतिभागीयों से व्यापक प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रुति साहू, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एकता लंगेह शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदन से किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ. एकता लंगेह ने छत्तीसगढ़ी भाषा में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जकड़ा जा रहा है। साथ ही साथ मोबाइल की चपेट में आ आ रहा है।उन्होंने युवकों को नशे और इंटरनेट से दूरी बनाने के लिए कहा। स्वामी जी के चरित्र, विचार धारा को ग्रहण कर उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप श्री पवन पटेल एवं श्री रमेश साहू, प्राचार्य, तारिणी चंद्राकर व शिक्षकगण, धात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 से तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को जिला प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्सन बनाया गया है। जिसके तहत बड़कीमहरी तिराहा से संयुक्त जिला कार्यालय भवन तक 14 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक मालवाहकों एवं चार पहिया वाहनों को पूणतः प्रतिबंधित किया गया है। मार्ग व्यवस्था के तहत बड़कीमहरी तिराहा से जिला कार्यालय भवन तक के लिए मार्ग बड़कीमहरी तिराहा-दहेजवार-संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं नियम 14 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए नगरपालिका परिषद् व नगर पंचायतों के निर्वाचन के लिये रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका नियुक्त किया गया है। इनमें नगरपालिका परिषद जशपुर हेतु अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू को रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका एवं एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव और सीएमओ नगरपालिका श्री योगेश्वर उपाध्यय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका नियुक्ति किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत कुनकुरी हेतु एसडीएम कुनकुरी श्री नन्दजी पाण्डेय को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार कुनकुरी श्री ऋतुराज सिंह और सीएमओ नगर पंचायत कुनकुरी श्री प्रवीण उपाध्याय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पंचायत बगीचा हेतु एसडीएम बगीचा श्री ऋतुराज सिंह बिसेन को रिटर्निंग ऑफिसर एवं ना.तहसीलदार बगीचा श्री सदाशिव मिश्रा ओर सीएमओ नगर पंचायत बगीचा श्री क्षितिज सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पंचायत पत्थलगांव हेतु एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्रीमती उमा सिंह और सीएमओ नगर पंचायत पत्थलगांव मो. जावेद को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा नगर पंचायत कोतबा हेतु एसडीएम फरसाबहार श्री आर.एस.लाल को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार बागबहार श्री कृष्णमूर्ति दीवान और सीएमओ कोतबा श्री टी.आर.यादव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिला नया सहारा, अपना कार्य स्वयं करने में होंगे सक्षमखुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से एक बीमारी की वजह से चलने फिरने में असमर्थ कालिचरण राम को एक बड़ा सहारा मिला है। आज कैंप कार्यालय में उन्हें बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। इससे उनमें एक नया आत्मविश्वास का संचार हुआ है, अब वह अपनी दिनचर्या के कार्य करने में स्वयं सक्षम हो सकेगा। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को प्रति आभार व्यक्त किया है। बीमारी की वजह से लोरो बगीचा, तहसील दुलदुला निवासी कालिचरण राम दोनों पैरों से चलने फिरने असमर्थ थे।अपने दिनचर्या के कामों में भी उन्हें किसी और पर निर्भर रहना पड़ता था। कालीचरण ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन देकर अपनी परेशानियों का जिक्र किया और ट्राई साइकिल प्रदान करने की मांग की। कैंप कार्यालय बगिया में उन्हें आज बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घर तक शुद्ध जल मिलने से ग्रामीण खुशमुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ‘हर घर जल योजना से लोगों के घर तक नल के माध्यम से जल मिल रहा है। इसी कड़ी में फरसाबहार विकासखंड का ग्राम बोकी हर घर जल श्रेणी में शामिल हो गया है। ग्राम बोखी जशपुर जिला मुख्यालय से 77 कि.मी. दूरी पर है। जहां जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, ग्राम में 5 नग उच्च स्तरीय जलागार स्थापित है जिसकी क्षमता कुल 50,000 लीटर है एवं कुल 230 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा सभी ग्रामीणो के घरों तक पानी दिया जा रहा है। घर तक नल के माध्यम से जल मिलने से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
योजना से लाभ ले रहे हितग्राही प्रहलाद साय ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपने पानी के लिए हैण्डपंप एवं कुंआ पर निर्भर थे। अब जल जीवन मिशन के गांव में आने के बाद पानी की समस्या खत्म हो गयी। क्योंकि प्रत्येक घर में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन लगा हुआ है। जिससे गांव के सभी के घरों में नल से शुद्व पेयजल मिल रहा है और अब सभी ग्रामीण खुश हैं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना से विशेष रूप से महिलाएं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रही है।महिलाएं घर, परिवार के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं से पानी लाती थी अब वो समस्या योजना के आने से खत्म हो गया है और जो समय पानी भरने मेें लगता था उस समय का उपयोग अन्य कामों के लिए कर रही है। पहले पानी की वजह से वर्षा ऋतु में ग्रामीणों की तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्या रहती थी। योजना के आने के बाद चेक किया हुआ पानी मिलने से अब गांव में लोगों की तबीयत खराब होने में काफी कमी आई है और बार-बार अस्पताल जाने की समस्या खत्म हो गयी है। जिससे ग्रामवासियों को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : परीक्षा पे चर्चा पर दिल्ली में आयोजित होने वाली पैनल परिचर्चा में छत्तीसगढ़ से चयनित तीन छात्रों में से एक छात्र रविशंकर राम शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुरनगर के कक्षा 9 वीं में पढ़ाई कर रहे है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पहली बार जशपुर जिले के किसी छात्र को अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ के चयनित तीन छात्रों के दल के साथ छात्र रविशंकर राम दिल्ली पहुंचकर 12 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री रोहित व्यास छात्र रवि शंकर राम को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। यह कार्यक्रम बिल्डिंग फोकस एंड मेमोरी- द स्पोर्ट्स मेंटेलिटी थीम पर आधारित था।
परीक्षा पे चर्चापरीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान और परीक्षा के भय को दूर करने भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हर साल बच्चों से चर्चा- परिचर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए देश से 2 करोड़ 94 लाख से अधिक और छत्तीसगढ़ से 19 लाख से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है। 2018 से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के फार्मेट में इस बार बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा के पहले अलग-अलग थीम पर 12 जनवरी से कार्यक्रम होंगे, जिसमें बच्चे अपनी बात रखेंगे।
प्रधानमंत्री से पूछेंगे सवालपरीक्षा पे चर्चा 2025 में चयन से छात्र रविशंकर राम बहुत उत्साहित है। हवाई जहाज से यात्रा करके दिल्ली पहुंचे रविशंकर ने कहा कि वह बहुत खुश है। उसने कभी रेल या हवाई जहाज में यात्रा नहीं किया है। प्रधानमंत्री जी से कमजोर विषयों में सर्वश्रेष्ठ अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस पर सवाल करेंगे।
आदिवासी किसान पिता का बेटा है रविशंकरछात्र रविशंकर के पिता श्री नोहर साय, ग्राम छिंद कोना, सन्ना के एक छोटे किसान है। माता श्रीमती लक्ष्मी बाई गृहणी हैं। नोहर साय अपने बेटे की सफलता से बहुत उत्साहित हैं। उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा एक दिन जरूर उनका नाम रोशन करेगा। छात्र रविशंकर के चयन पर डीईओ श्री प्रमोद कुमार भटनागर, जशपुर बीईओ श्रीमती कल्पना टोप्पो, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य खान वक्कारुज्जमां खां सहित समस्त शाला परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहरों के सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना के कार्य के लिए दिए आवश्यक निर्देशजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज नगर पालिका जशपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप कार्य किये जाने हेतु जशपुर का सौंदर्यीकरण, अधोसंरचना कार्य के लिए भागलपुर चौक, बी.टी.आई खेल मैदान, सामुदायिक भवन बी.एस.एन.एल ऑफिस, पक्की ड़ाडी, चौक स्थित कुंआ व वार्ड क्रमांक 07 का निरीक्षण किया गया। बी.टी.आई. मैदान को एथलेटिक्स मैदान के रूप विकसित करने हेतु नगर पालिका विभाग को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण कार्य, हाई मस्क लाईट, रनिंग ट्रैक व घास लगाने के कार्य शामिल है।सामुदायिक भवन के समीप भूमि को सीमांकन करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए गए इसी प्रकार रानी सती तालाब व पक्की डाडी की सफाई व सौन्दर्गीकरण किये जाने आवश्यक कार्य योजना तैयार करने को कहा गया, तथा झंडा चौक के पास स्थित कुएं में जाली लगाये जाने हेतु विभाग को निर्देशित की गई। निरीक्षण के दौरान प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी ओंकार यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, राजेश यादव तहसीलदार, राजीव सोनी व सतीश भगत राजस्व निरीक्षक, कैलाश खरोले सहायक अभियंता, जगेशवर राम चौहान, लिलेन्द्र कुमार प्रधान, दिनेश सिंह, भोला यादव, उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हल्दी की बनी रहती मांग मार्केट में हमेशाजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में किसानों को धान के साथ अन्य फसल लेने के लिए उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं से जिले के दूरस्थ अंचल के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत् विभाग द्वारा फल क्षेत्र विस्तार से कृषकों को लाभ देने के दिशा में अभिनव पहल किया गया है। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत कृषकों को हल्दी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना से प्रेरित होकर कांसाबेल विकासखंड के ग्राम रजौटी के कृषक श्री हरकचन्द साय द्वारा उद्यानिकी विभाग से उचित मार्गदर्शन लेकर 0.500 हे. में हल्दी का उत्पादन किया गया। श्री हरकचन्द साय ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में हल्दी क्षेत्र विस्तार का विभागीय लाभ लिया
कृषक श्री हरकचन्द साय का कहना है कि उद्यान विभाग द्वारा दिये गये उचित मार्गदर्शन अनुसार हल्दी उत्पादन कार्य अच्छे ढंग से किया। समय-समय पर तकनीकी परामर्श प्राप्त करते हुए हल्दी का भरपूर उत्पादन ले रहे हैं। किसान ने बताया कि उत्पादित हल्दी का विक्रय अपने घर के समीप के बाजार में किया करते हैं। इस वर्ष हल्दी का मांग अच्छा होने से अधिक लाभ हुआ। परिवार की आर्थिक स्थिति अब अच्छा हो गया है उद्यान विभाग से तकनीकी परामर्श लेक और अधिक उत्पादन करने की बात कही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव में विभिन्न विकास कार्यां के लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जिले में कुल 172 करोड़ 83 लाख रुपए के 197 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 129 करोड़ 68 लाख रुपए के 139 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास शामिल है। लोकार्पण अंतर्गत 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए लागत राशि के 58 विकास कार्य शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 04 विकास कार्य लागत राशि 29 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 06 विकास कार्य लागत राशि 01 करोड 45 लाख 75 हजार रुपए, जनपद पंचायत राजपुर के 02 कार्य लागत राशि 40 लाख रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 45 विकास कार्य लागत राशि 7 करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपए, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के लागत राशि 04 करोड़ 31 लाख रूपये के 01 कार्य शामिल है।
भूमिपूजन/शिलान्यास अंतर्गत 129 करोड़ 68 लाख रुपए लागत राशि के 139 विकास कार्य शामिल है। जिसमें ग्रामिण यांत्रिकी सेवा के 05 विकास कार्य लागत राशि 03 करोड़ 80 लाख रुपए 70 हजार, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज के 12 विकास कार्य लागत राशि 46 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपए, जल संसाधन विभाग बलरामपुर के 05 विकास कार्य लागत राशि 14 करोड़ 33 लाख 52 हजार रूपये, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के 14 विकास कार्य लागत राशि 23 करोड़ 35 लाख, पीएमजीएसवाई राजपुर के 26 विकास कार्य लागत राशि 37 करोड़ 04 लाख 25 हजार रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 20 विकास कार्य लागत राशि 02 करोड़ 09 लाख 15 हजार रुपए, जनपद पंचायत बलरामपुर में राशि 02 करोड़ के 68 लाख 87 हजार के 23 विकास कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री साय तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पुजा-अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कराये जा रहे विवाह में सम्मलित होंगे। तत्पश्चात् विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कार्याे के प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित जिले के हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 से तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में तातापानी स्थित है और हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण लगातार मालवाहक वाहनों का आवागमन होता रहता है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारी मालवाहक वाहनों के सुरक्षित परिवहन/आवागमन के लिए मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्सन रूट निर्धारित किया गया है।जारी आदेश में रामानुजगंज-तातापानी-बलरामपुर-सेमरसोत तक(राष्ट्रीय राजमार्ग-343) को 13 जनवरी 2025 प्रातः 10 बजे से 16 जनवरी 2025 रात्रि 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें अम्बिकापुर से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग अम्बिकापुर-लटोरी-जरही-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ से रामानुजगंज निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कुसमी से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग कुसमी-राजपुर-सेमरसोत-डवरा-परसवार-प्रतापुर-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ से रामानुजगंज तथा रामानुजगंज से अम्बिकापुर के लिए डायवर्सन मार्ग रामानुजगंज-विजयनगर-त्रिकुण्डा-प्रेमनगर मोड़-वाड्रफनगर से अम्बिकापुर निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है, तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ (नोडल अधिकारी तातापानी) श्रीमती रेना जमील मेला स्थल पर पहुंचे। इस दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने को कहा।तातापानी महोत्सव में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत 300 जोड़ों का विवाह समारोह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश अनुसार राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध रेत उत्खनन पर लगातार कारवाई की जा रही है। सूचना पर ग्राम मोहकम तहसील महासमुंद के महानदी में कार्यवाही कर एक नग चैन माउंटेन मशीन एवं एक हाईवा को जप्त किया गया।जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच के सुपुर्द कर सील बंद किया गया। कार्यवाही के दौरान मौके से जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद, नायब तहसीलदार महासमुंद, सहायक खनि अधिकारी एवं खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग का दल शामिल रहे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के कलेक्टरों को महिलाओं से धोखाधड़ी से जुड़े मामलों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा जारी परिपत्र में फ्लोरा मैक्स, सप्तऋषि संस्थान जैसे संस्थानों द्वारा माइक्रो फाइनेंस/लोन दिलाने के बहाने महिलाओं और स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से ठगी के मामलों का उल्लेख किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि यह घटनाएं कोरबा, बालोद सहित कई जिलों में सामने आई हैं। परिपत्र में संबंधित जिलों से इन मामलों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें प्रभावित महिलाओं की संख्या, जांच की प्रगति, दर्ज एफआईआर, और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
विशेष निर्देश और कार्ययोजना की मांगयदि यह धोखाधड़ी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के वित्तीय समावेशन शाखा के तहत चक्रिय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक लिंकेज आदि से जुड़ी पाई जाती है, तो उसका उल्लेख भी अनिवार्य है। साथ ही, यदि इस मामले में किसी अधिकारी, कर्मचारी, या कैडर की संलिप्तता पाई जाती है, तो उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने और उसे तत्काल रिपोर्ट में शामिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला पंचायत बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में किसी को भी जानकारी देनी हो या शिकायत दर्ज करानी हो, तो जिला पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी प्रभावित महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें दर्ज कराएं ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं, शासन ने जिलों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग माताएं अपने बच्ची के सुरक्षित भविष्य के लिए भी खाता खोल रहीबेमेतरा : सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश योजना है। इस योजना के अंतर्गत, माता-पिता या अभिभावक अपनी बेटी के नाम से एक खाता खोल सकते हैं, जिसमें वे नियमित रूप से धनराशि जमा कर सकते हैं। यह योजना न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि उच्च ब्याज दर और कर लाभ भी प्रदान करती है। पिछले माह बेमेतरा जिले के नवागढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आगमन पर महिला बाल विकास के स्टॉल का अवलोकन के दौरान बच्ची तनवी ने मुख्यमंत्री जी को को गुलाब का फूल से स्वागत किया और केक काट कर खुशी का इजहार किया । मुख्यमंत्री श्री साय ने बच्ची को दुलार किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा एवं भारतीय डाक विभाग के समन्वय से सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सुकन्या समृद्धि योजना के लाभों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। शिविर में योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही हैं और खाते खोलने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। इसके अलावा, योजना के तहत जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज और कर लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है ताकि समाज में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाया जा सके।
इस योजना के माध्यम से, बेमेतरा जिले की बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकेगा और उनके माता-पिता को वित्तीय चिंता से मुक्त किया जा सकेगा। सुकन्या समृद्धि योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'सुकन्या समृद्धि योजना" बेटियों के लिए एक अनूठा और आकर्षक बचत योजना है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाना है, खासकर उनकी शिक्षा और विवाह के लिए। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर की अनूठी पहल की है।ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक 10 वर्ष उम्र तक के पात्र 14448 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत खाता खोला गया एवं बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया साथ ही महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग माताएं अपने बच्ची के सुरक्षित भविष्य के लिए भी खाता खुल वा रही है । ताकि उनके बच्ची की शिक्षा,स्वास्थ्य और पोषण में काम आए । योजना अन्तर्गत वर्तमान में 8.2% प्रति वर्ष की उच्च व्याज दर देय है तथा 80 सी के तहत कर मुक्त है।योजना अन्तर्गत न्यूनतम जमा राशिः ₹250, अधिकतम जमा राशिः ₹1,50,000 प्रति वर्ष जमा कर सकते है। इस योजना के माध्यम से हम बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। आज ही सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करें और अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनाए। अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा एवं अपने निकटतम डाकघर से सम्पर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषक श्री लालजी सिंह राजपूत, जो बेमेतरा के लिए ग्राम कोपेडबरी के निवासी हैं, ने खरीफ 2023-24 में अपने 1.50 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की। उनकी मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग ने उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को उल्लेखनीय रूप से सुधारा।
धान उत्पादन और विक्रयश्री लालजी ने सेवा सहकारी समिति थान खम्हरिया में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 77.60 क्विंटल धान का विक्रय किया। इसके बदले उन्हें ₹1,69,400 का भुगतान प्राप्त हुआ।
कृषक उन्नति योजना से अतिरिक्त लाभइसके अतिरिक्त, कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति क्विंटल ₹917.00 की दर से उन्हें ₹71,159 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार, श्री लालजी को कुल ₹2,40,560 की आय हुई।
आर्थिक स्थिति में सुधारप्राप्त राशि का श्री लालजी ने कुशल प्रबंधन किया: उक्त राशि में से इन्होंने अपने खेत में सिंचाई हेंतू बोर खनन कराया गया और अन्य कृषि कार्य हेतू उपयोग किया गया व इन्होने अपने मकान को भी बनवाया इस प्रकार कृषक उन्नत योजना से हुए लाभ का सार्थक उपयोग कर आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति में बहुत सुधार हो रहा है। और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं।
योजना का लाभ और प्रेरणाकृषक उन्नति योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता से न केवल श्री लालजी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई, बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ। यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। श्री लालजी सिंह की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।“मेहनत और योजनाओं का सही उपयोग करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।” -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान जिलेवासियों को 160 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये की लागत वाले 501 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा जिले के बड़े बचेली में आयोजित कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के विकास से संबंधित 501 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 49 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से निर्मित 367 कार्यों का लोकार्पण एवं 111 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत वाले 134 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे। कार्यक्रम में सांसद लोकसभा क्षेत्र बस्तर श्री महेश कश्यप एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री चैतराम अटामी विशिष्ट अतिथि होंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इस अवसर पर छिंदनार से बड़ेकरका मार्ग पर इन्द्रावती नदी पर 33.78 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंचमार्ग का लोकार्पण करेंगे। मोर मकान-मोर आवास योजना के अंतर्गत दंतेवाड़ा में 7.25 करोड़ रूपए की लागत से 321 हितग्राहियों के लिए निर्मित पक्के मकानों की चाबी उन्हें सौंपेंगे। मुख्यमंत्री तीन गांवों में नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 3.98 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जल प्रदाय योजना, 1.10 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न स्थानों पर निर्मित 15 पुल-पुलियों, 99 लाख रूपए की लागत से 12 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन कार्य, अरनपुर में 28.36 लाख रूपए की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, वनाधिकार पट्टाधारी 8 कृषकों के खेतों की 50.87 लाख रूपए की लागत से लिए गए चैनलिंक फेंसिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नगरपालिका किरंदुल अंतर्गत 44.54 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाली जल आवर्धन योजना, बारासुर में 14.73 करोड़ रूपए की लागत वाली जल आवर्धन योजना, 18.52 करोड़ रूपए की लागत से दंतेवाड़ा में बनने वाले अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड, 3.18 करोड़ रूपए की लागत वाले 28 नवीन आंगनबाड़ी भवनों, 2.44 करोड़ रूपए की लागत वाली 13 सड़कों, 1.92 करोड़ रूपए की लागत वाले 18 पुल-पुलियों, 6.97 करोड़ रूपए की लागत से जलाशय का जीर्णोंद्धार तथा नहर लाईनिंग कार्य, 9.60 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होेने वाले 11 आश्रम भवनों का निर्माण, 20 ग्राम पंचायतों में 1.07 करोड़ रूपए की लागत हाईमास्ट लाईट की स्थापना, 80.59 लाख रूपए की लागत से सोलर हाईमास्ट संयंत्र स्थापना के 15 कार्यों, हल्बारास में 30.68 लाख रूपए की लागत से सोलर पॉवर प्लांट एवं सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया युवाओं से संवादरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब देश और प्रदेश के भविष्य हैं। एक सपना लेकर कि आप किस रूप में देश और प्रदेश की सेवा करना चाहते है, उसको हासिल करने के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से पढ़ाई करें। छत्तीसगढ़ राज्य में तकनीकी, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट से संबंधित उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान हैं। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर में नालंदा परिसर युवाओं के लिए चौबीसों घण्टे खुला है। नालंदा परिसर की तर्ज पर राज्य के अन्य जिलों में भी हाईटेक लायब्रेरी की स्थापना हम कर रहे है, जहां ऑनलाईन-ऑफलाईन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मटेरियल उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री ने बस्तर अंचल के युवाओं को देश और प्रदेश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आयोजित बस्तर ओलंपिक की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस आयोजन की सराहना की है। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि 1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद ने सनातन धर्म के आदर्श, अध्यात्म और दर्शन पर अपने व्याख्यान से पूरी दुनिया को भारत का कायल बना दिया।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपने संवाद की शुरूआत में अंबिकापुर की अपूर्वा दीक्षित के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है कि मन विचलित हो जाता है, परंतु हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अडिग रहना होता है। उन्होंने इस सिलसिले में स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी एक छोटी सी कहानी सुनाई और कहा कि स्वामी विवेकानंद बनारस में एक सन्यासी के साथ जा रहे थे, उसी समय बहुत सारे बंदरों ने स्वामी जी को घेर लिया, ऐसी स्थिति में स्वामी जी न तो डरे न ही अपनी जगह से डिगे। इसका परिणाम ये हुआ कि सारे बंदर भाग गए। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि हमें भी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अडिग रहना है। दृढ़संकल्प से सारी समस्याओं का समाधान निकलेगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने रायगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की छात्रा श्रुति के सवालों के जवाब में कहा कि हमें सफलता के लिए अपना एक क्षेत्र चुनकर पूरी दृढ़ता और मनोयोग के साथ प्रयास करने से सफलता मिलती है। बस्तर में शांति और विकास के संबंध में राजकुमार कुरेटी के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के नक्सल प्रभावित पांच जिलों में सुरक्षा और विकास को लेकर सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इन जिलों में 39 सुरक्षा कैम्प की स्थापना और नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से लोगों को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प है। जिस प्रतिबद्धता और रणनीति के साथ नक्सलवाद के समूल खात्मे के लिए हमारी सरकार काम कर रही है, उससे हमें लगता है कि हम इस लक्ष्य को निर्धारित समयावधि से पहले ही प्राप्त कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में शांति और विकास की स्थापना के लिए वहां के लोग भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। बस्तर ओलंपिक के आयोजन में लाखों युवाओं की भागीदारी इस बात को प्रमाणित करती है।
बलौदाबाजार की छात्रा मृणाल वाजपेयी द्वारा मुख्यमंत्री श्री साय से उनके मुख्यमंत्री बनने तक के सफर के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जशपुर के एक छोटे से गांव बगिया के रहने वाले है। आज उनके गांव की आबादी लगभग ढाई हजार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह 10 साल के थे, तभी पिताजी का साया उनके सर से उठ गया। परिवार की पूरी जिम्मेदारी माता जी के ऊपर आ गयी। माता जी निडर महिला है बड़े धैर्य और निडरता से जिम्मेदारी सम्हाली। हमारे पालन-पोषण, पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी और घर का काम उन्होंने सम्हाला। माता जी को हमने अपना रोल मॉडल माना। बड़ा होने के नाते घर की जिम्मेदारी हमने अपने ऊपर ली।जिस समय पिता जी का स्वर्गवास हुआ उस समय मेरा छोटा भाई मात्र दो माह का था। छोटे भाईयों को पढ़ाया, लिखाया। हमने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत पंच से की। पांच साल पंच रहे। गांव के लोगों ने हमारे अच्छे काम और ईमानदारी को देखकर हमें निर्विरोध सरपंच चुना। छह माह बाद ही विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिली और 1990 में तपकरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बना। मुख्यमंत्री ने फिर अपने सांसद बनने, पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्री मंडल में राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री बनने तक के सफर का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें जब भी कोई जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया।उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी उनके रोल मॉडल रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने के अवसर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिस तरीके से निर्णायक फैसले लिए है, वे मेरे ही नहीं, नई पीढ़ी के भी रोल मॉडल हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री राजेश मूणत एवं गुरु खुशवंत साहेब, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।