- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में 26 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2025 तक विशेष समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सहित जिले सभी विद्यालयों में भी इस ऐतिहासिक अवसर को व्यापक रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को संविधान के मूल सिद्धांतों और आदर्शों को छात्रों के बीच प्रसारित करने हेतु विशेष गतिविधियां आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत 11 जनवरी 2025 को विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अतिथि व्याख्यान, पैनल चर्चा व इंटरएक्टिव वेबिनार का आयोजन शामिल है।
इस दिन प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जैसे वकील, इतिहासकार, न्यायाधीश या विषय विशेषज्ञों को विद्यालयों में आमंत्रित किया जाएगा। वे संविधान के निर्माण, इसके महत्व और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर व्याख्यान देंगे और छात्रों को प्रेरित करेंगे। उच्च कक्षाओं के छात्रों द्वारा पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा। यह चर्चा संविधान की समकालीन प्रासंगिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित होगी। अन्य छात्र भी इस चर्चा में सहभागिता करेंगे।विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा होगी। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। इसमें कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और जियो-टैगिंग शामिल होगी। रिपोर्ट को राज्य कार्यालय के ईमेल और गूगल ड्राइव ¼Chhattisgarh Constitution Celebration Activities½ पर अपलोड करना अनिवार्य है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दो फसली खेती और सब्जी उत्पादन से आत्मनिर्भरता की ओररायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टे पर मिली भूमि से महासमुंद जिले के ग्राम बैहाडीह निवासी श्री शोभितराम बरिहा के जीवन में बदलाव दिखाई देने लगा है। बिंझवार जाति से ताल्लुक रखने वाले श्री बरिहा वर्षों तक अपने कब्जे की जमीन पर खेती करते रहे, लेकिन वर्षा पर निर्भरता और संसाधनों की कमी के चलते बेहतर फसल उत्पादन न कर पाना और अपनी मेहनत से उपजायी फसल को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर थे। उनकी सालाना आय मुश्किल से 25-30 हजार रुपये तक सीमित थी।
लेकिन वन अधिकार अधिनियम के तहत काबिज भूमि का पट्टा मिलने के बाद उनकी जिंदगी ने नई दिशा ली। पट्टा मिलने के बाद शोभितराम ने जमीन का शासन की मनरेगा योजना के तहत सुधार और समतलीकरण हुआ, जिससे उनकी खेती अधिक उत्पादक हो गई। अब वे अपनी उपज को सरकारी धान उपार्जन केंद्रों समर्थन मूल्य पर बेचने के साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली आदान सहायता का लाभ भी पाने लगे हैं। उनकी वार्षिक आय अब 60-70 हजार रुपये तक पहुंच गई है, जो पहले की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।
वन अधिकार पट्टा ने शोभितराम को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने का रास्ता दिखाया। ट्यूबवेल लगाकर उन्होंने सिंचाई की सुविधा सृजित की, जिससे अब वे साल में दोहरी फसल उपजा पा रहे हैं। ग्रीष्मकाल में गेहूं, सूरजमुखी और सब्जियों की खेती ने उनकी आय को और बढ़ा दिया। आर्थिक स्थिति सुधरने से उन्होंने अपने परिवार के लिए एक पक्का मकान बनवाया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक नया ट्रैक्टर भी खरीदा, जो उनके कृषि कार्यों में सहायक होने के साथ-साथ किराये पर देकर आय का अतिरिक्त स्रोत बन गया है। वन अधिकार पट्टा मिलने से जीवन में आयी निश्चितता और स्थिरता ने न केवल शोभितराम की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया। उनके परिवार में अब खुशहाली है और वे अपने भविष्य को लेकर अधिक आशावान हैं।
शोभितराम कहते हैं, वन अधिकार पट्टा मिलने के बाद मैंने अपनी जमीन पर पूरी तरह से मेहनत की। सरकार की योजनाओं और तकनीकी मदद से अब मुझे खेती से अच्छी आय हो रही है। इससे मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और अपने परिवार का जीवन बेहतर बनाने में सक्षम हुआ हूं। छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल ग्रामीण समुदाय के जीवन में स्थिरता, आर्थिक सुधार और सामाजिक प्रतिष्ठा का आधार बन रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दो फसली खेती और सब्जी उत्पादन से आत्मनिर्भरता की ओररायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टे पर मिली भूमि से महासमुंद जिले के ग्राम बैहाडीह निवासी श्री शोभितराम बरिहा के जीवन में बदलाव दिखाई देने लगा है। बिंझवार जाति से ताल्लुक रखने वाले श्री बरिहा वर्षों तक अपने कब्जे की जमीन पर खेती करते रहे, लेकिन वर्षा पर निर्भरता और संसाधनों की कमी के चलते बेहतर फसल उत्पादन न कर पाना और अपनी मेहनत से उपजायी फसल को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर थे। उनकी सालाना आय मुश्किल से 25-30 हजार रुपये तक सीमित थी।
लेकिन वन अधिकार अधिनियम के तहत काबिज भूमि का पट्टा मिलने के बाद उनकी जिंदगी ने नई दिशा ली। पट्टा मिलने के बाद शोभितराम ने जमीन का शासन की मनरेगा योजना के तहत सुधार और समतलीकरण हुआ, जिससे उनकी खेती अधिक उत्पादक हो गई। अब वे अपनी उपज को सरकारी धान उपार्जन केंद्रों समर्थन मूल्य पर बेचने के साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली आदान सहायता का लाभ भी पाने लगे हैं। उनकी वार्षिक आय अब 60-70 हजार रुपये तक पहुंच गई है, जो पहले की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।
वन अधिकार पट्टा ने शोभितराम को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने का रास्ता दिखाया। ट्यूबवेल लगाकर उन्होंने सिंचाई की सुविधा सृजित की, जिससे अब वे साल में दोहरी फसल उपजा पा रहे हैं। ग्रीष्मकाल में गेहूं, सूरजमुखी और सब्जियों की खेती ने उनकी आय को और बढ़ा दिया। आर्थिक स्थिति सुधरने से उन्होंने अपने परिवार के लिए एक पक्का मकान बनवाया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक नया ट्रैक्टर भी खरीदा, जो उनके कृषि कार्यों में सहायक होने के साथ-साथ किराये पर देकर आय का अतिरिक्त स्रोत बन गया है। वन अधिकार पट्टा मिलने से जीवन में आयी निश्चितता और स्थिरता ने न केवल शोभितराम की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया। उनके परिवार में अब खुशहाली है और वे अपने भविष्य को लेकर अधिक आशावान हैं।
शोभितराम कहते हैं, वन अधिकार पट्टा मिलने के बाद मैंने अपनी जमीन पर पूरी तरह से मेहनत की। सरकार की योजनाओं और तकनीकी मदद से अब मुझे खेती से अच्छी आय हो रही है। इससे मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और अपने परिवार का जीवन बेहतर बनाने में सक्षम हुआ हूं। छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल ग्रामीण समुदाय के जीवन में स्थिरता, आर्थिक सुधार और सामाजिक प्रतिष्ठा का आधार बन रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसई) के तहत फरवरी 2025 में परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसमें चयनित कक्षा 8वी में अध्ययनरत् आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई के लिए हर माह एक-एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना के तहत 16 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। विद्यार्थी द्वारा ऑफलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। पूर्व में उक्त परीक्षा एवं फार्म भरने की प्रक्रिया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) रायपुर के माध्यम से होती थी। छ.ग. राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इस परीक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय, अनुदान प्राप्त, स्थानीय निकाय के स्कूल में कक्षा 8वीं के वे विद्यार्थी जो पिछली कक्षा 7वीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत (एससी-एसटी हेतु 5 प्रतिशत छुट) अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हों, साथ ही विद्यार्थी के माता-पिता अथवा पालक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3.50 लाख रूपये से अधिक ना हों। केन्द्रीय, नवोदय, निजी एवं आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नही होंगे।परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिमाह 1 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उक्त एनएमएमएसई 2024-25 की परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं आवेदन पत्र का प्रारूप व परीक्षा केन्द्रों की सूची समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं 66 परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को भेजी गई है एवं मण्डल की वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त संबंध में सचिव, श्रीमती पुष्पा साहू माध्यमिक मण्डल, रायपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है एवं आशा व्यक्त की है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत कार्याें के क्रियान्वयन यथा घर-घर कचरा संग्रहण, कचरा सेग्रिगेशन, सेग्रिगेशन शेड की क्रियाशीलता, सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता, सामाजिक गतिशीलता पर पंचायत सचिवों का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया।कार्यशाला में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आंनद द्वारा उपस्थित पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लागू करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। महिला स्व सहायता समूह के दीदियों को गीला एवं सूखा कचरा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दें और कचरे को अलग-अलग रखने को कहें।
उन्होने पंचायत सचिवों को योजना के तहत गांववालों को बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल तरल व ठोस कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने के फायदे के संबंध में जानकारी दी। राज्य सलाहकार ने मलीय कीचड़ प्रबंधन, ब्लैक वाटर के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने सभी सचिवों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को कहा तथा दूसरों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करने को कहा।उन्होने पंचायत सचिवों से कहा कि प्रत्येक सभी पंचायतों में बर्तन बैंक की स्थापना किया जा सकता है, जिसके द्वारा सामाजिक स्तर पर आयोजन होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करके बर्तन बैंक के बर्तन का उपयोग किया जा सके। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित विकासखण्ड समन्वयक और संकुल समन्वयक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुपस्थित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा नोटिसमहासमुन्द : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह ठीक 10 बजे जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली, और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिससे कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजीयक आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही अपर कलेक्टर को प्रति सप्ताह औचक निरीक्षण करने कहा। इस दौरान पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कलेक्टर न्यायालय, एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन, और जनसेवा के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया। श्री लंगेह ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से उपस्थिति और कार्यक्षमता की समीक्षा करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला कोरिया प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा कार्यालय के सभा कक्ष, बैकुंठपुर में संपन्न हुई। बैठक में राज्य प्रतिनिधि के पद के लिए सर्वसम्मति से बैकुंठपुर निवासी श्री कमलेश शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया और उन्हें निर्विरोध चयनित किया गया।
बैठक में सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव, अध्यक्ष, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में रेड क्रॉस शाखा प्रभारी ने भी भाग लिया और संगठन की गतिविधियों, आगामी योजनाओं और जिला स्तर पर बेहतर सेवा प्रदान करने के उपायों पर चर्चा की। रेड क्रॉस सोसायटी जिला कोरिया द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और आपदा प्रबंधन में योगदान के लिए नई रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 43 किलो स्केल्स बरामदरायपुर : छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने एक बार फिर से वन्यजीव तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हालिस की है। वनमंडल बस्तर, राज्यस्तरीय वन उड़नदस्ता रायपुर और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में 43 किलो पेंगोलिन स्केल्स (साल खपरी का छाल) जब्त किए हैं। वन्य तस्करों की धरपकड़ का यह अभियान वन मंत्री श्री केदार कश्यप और प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर 7 जनवरी को किए गए छापों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से पहला आरोपी, जेम्स मैथ्यू, जगदलपुर रेंज के ग्राम तेली मारेंगा का निवासी है, जिसके घर से 32 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान बीजापुर के अंदरूनी इलाकों से इन स्केल्स को एकत्र किया था और खरीदार की तलाश में था। दूसरी कार्रवाई चित्रकोट रेंज के मारडूम-बारसूर मार्ग पर हुई, जहां चुन्नीलाल बघेल और राजकुमार कुशवाहा को 11 किलो पेंगोलिन स्केल्स के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। हालांकि, इनके दो साथी जंगल का सहारा लेकर भागने में कामयाब रहे। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उक्त कार्यवाही में उप वनमण्डलाधिकारी जगदलपुर श्री देवलाल दुग्गा, उप वनमण्डलाधिकारी चित्रकोट श्री योगेश कुमार रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट श्री प्रकाश ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर श्री देवेन्द्र वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी कोलेंग श्री बुधराम साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट श्री बुधरू राम कश्यप, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर (ग्रामीण) श्री लल्लन जी तिवारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर (शहर) श्री श्रीधर नाथ स्नेही, परिसर रक्षक श्री चौतन सिंह कश्यप, कु. शारदा मण्डावी, श्री शंकर सिंह बघेल, श्री गोपाल नाग, श्री राम सिंह बघेल, श्री कैलाश नागेश, कु. कविता ठाकुर, श्रीमती कुन्ती कश्यप, श्रीमती जया नेताम, श्रीमती सोनमती, श्रीमती चंद्रीका राणा, श्रीमती दीपा पटेल, श्री उमर देव कोर्राम, श्री कमल ठाकुर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन व अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में शासन के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वय वंदना योजना, मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत एफएमडीपी योजना, कृषि विभाग अंतर्गत फार्म रजिस्ट्री योजना के लिए कार्यशाला एवं बैठक ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।इस कार्यशाला में लगभग 300 वीएलई शामिल हुए थे। जिसे अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग डीपीएम श्री डॉ प्रिंस जायसवाल एवं आयुष्मान प्रभारी श्री नसीम, मत्स्य विभाग से श्री एम.एस. सोनवानी, कृषि विभाग से श्री भार्या, सीएससी डीएम श्री एन.डी.तिवारी एवं आयोजनकर्ता ईडीएम श्री सुमित सिंह उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को दिये शीघ्र निराकरण करने के निर्देशबलरामपुर : शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आमजनों ने मांग एवं शिकायत के संबंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि 29 अक्टूबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कराया गया, जिसके पश्चात् 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किये गये।भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में 09 एवं 10 नवम्बर 2024 तथा 16 एवं 17 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावा-आपत्ति लिया गया, जिसमें जिले के युवा मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण किये जाने पश्चात् 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों एवं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत समस्त 683 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने इस संबंध में बताया कि अंतिम प्रकाशन के पश्चात् जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर (आंशिक) अंतर्गत 144 मतदान केन्द्रों में कुल 123533 मतदाता, जिसमें 61460 महिला मतदाता एवं 62073 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज अंतर्गत 274 मतदान केन्द्रों में कुल 225002 मतदाता, जिसमें 112116 महिला मतदाता एवं 112879 पुरुष मतदाता हैं एवं थर्ड जेंडर के 07 मतदाता पंजीकृत है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी अंतर्गत 265 मतदान केन्द्रों में कुल 222705 मतदाता, जिसमें 112447 महिला मतदाता एवं 110258 पुरुष मतदाता हैं। जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या 418 है। इस प्रकार जिले के कुल 683 मतदान केन्द्रों में वर्तमान समय में कुल 571240 मतदाता पंजीकृत है।मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान जिले में कुल 565881 मतदाता पंजीकृत थे, जो कि दावा आपत्ति प्राप्त करने के पश्चात् कुल मतदाता संख्या में 5359 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें से 1981 ऐसे युवा मतदाता पंजीकृत हुए जो 18 वर्ष पूर्ण करने के तत्काल बाद अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उल्लेखित कार्यालयों एवं संबंधित मतदान केन्द्रों में आम नागरिकों से मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन किये जाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
का निःशुल्क प्रशिक्षण 10 जनवरी से प्रारम्भमहासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुन्द द्वारा जिले के युवकों के लिए इंस्टालेशन एंड सर्विसिंग सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी अलार्म व स्मोक डिटेक्टर प्रशिक्षण 10 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी जो निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है वे पंजीयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकते है। पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा।प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय का फोन नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन चौपाल में प्राप्त हुए 32 आवेदनमहासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आत्मीय मुलाकात की और उनकी मांगों व समस्याओं को गौर से सुना। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जन चौपाल में आम जनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं को लेकर कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम जीवतरा की श्रीमती ममता साहू ने मनरेगा कार्ड बनाने के लिए, ग्राम बेमचा की श्रीमती संतोषी वर्मा ने पीएम आवास दिलाने हेतु, नयापारा महासमुंद के श्री संतोष कुमार पटेल ने अपने दुकान के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु, ग्राम मालीडीह के पुनीराम साहू ने खसरे में त्रुटि सुधार के लिए तथा ग्राम छपोराडीह के श्री अजीत यादव ने कब्जाशुदा जमीन का व्यवस्थापन का पट्टा प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया।इसी तरह आर्थिक सहायता राशि के लिए इमली भाटा महासमुंद की श्रीमती दीपा सेन, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम नर्रा के श्रीमती शुकून साहू एवं ग्राम डोंगर गांव के श्री गोपाल साहू ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध शराब बिक्री व नशा के खिलाफ चलेगी संयुक्त अभियानकोरिया : जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दों पर गहरी चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से सजगता के साथ काम करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति के उत्पन्न होते ही तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, त्योहारों और विशेष आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी निगरानी में रखा जाए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान करने और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों का निरीक्षण करने के आदेश दिए। इसके अलावा, सड़क यातायात में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। कलेक्टर ने दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने, चार पहिया चालको को शीट बेल्ट धारण करने की अपील की। उन्होंने सभी वाहन चालको से कहा कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं ताकि जान-माल सुरक्षित रह सकें।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब बिक्री, नशा के खिलाफ अधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व सभी शासकीय कार्यालय के 100 मीटर के अंदर तम्बाकू गुटखा बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पुलिस गश्त लगातार करें ताकि अपराधियों के खिलाफ अंकुश लगे रहे।
पुलिस अधीक्षक ने ओव्हर लोडिंग वाहनों, स्कूली बस, ऑटो की जांच करने के निर्देश दिए। एसपी ने बैकुंठपुर में बस, ऑटो स्टॉप के लिए उचित जगह चिन्हित करने का सुझाव दिया ताकि यातायात सुगम रह सके। बैठक के अंत में, अधिकारियों को जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया गया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की दवा सेवन करने की अपीलमहासमुंद : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय और सहयोग के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला वासियों से अपील की है कि दवा वितरकों के सामने दवा का सेवन कर फाइलेरिया (हाथीपांव, हाइड्रोसील) मुक्त महासमुंद बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे सहित जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. व्ही.पी. सिंह ने जानकारी दी कि एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेगा। 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज और विभिन्न संस्थानों में बूथ लगाकर लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा। 15 फरवरी से 25 फरवरी तक मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा वितरण करेंगी और सेवन कराएंगी। 26 से 28 फरवरी तक छूटे हुए व्यक्तियों को मॉप-अप राउंड के तहत दवा सेवन कराया जाएगा। कार्यक्रम के तहत डीईसी, एलबेंडाजॉल, और आईवरमेक्टिन की गोलियां उम्र के अनुसार दी जाएंगी। इसके लिए मितानिनों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़, रायपुर विज्ञापन जारी किया जाकर 28 अक्टूबर को सायं 05ः30 बजे तक जिले के पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालिक योग, खेल, शिक्षक, प्रशिक्षक पद हेतु पृथक-पृथक विद्यालयों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए थे। विभागीय जांच समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया गया। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन 12 दिसंबर 2024 को किया।17.12.2024 को वरीयता क्रमानुसार 10 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया था। उपस्थित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत आज चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी कर दिया गया है। जिसे सूरजपुर जिले के शासकीय वेबसाइट पर अपलोड करते हुए चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को 10 जनवरी 2025 तक कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता एवं एसपी श्री बैंकर वैभव रमनलाल की उपस्थिति में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की तिमाही बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में मादक पदार्थों, नशीली दवाइयों के खिलाफ औषधि, पुलिस एवं आबकारी विभाग को मिलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण करने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से जिले में लगातार नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर लगातार कार्यवाही करने को कहा। बैठक में स्कूल और कॉलेजों के आसपास कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मिशन रोड बलरामपुर में नशामुक्ति केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है, जहां नशा पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग की जाती है तथा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे नशा पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर नशामुक्ति केन्द्र में प्रवेश दिलाया जा सकता है।पुलिस अधीक्षक श्री रमनलाल ने नशीली दवाओं की निगरानी के लिए मेडिकल स्टोर का सघन जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र मजबूत रखते हुए त्वरित कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में आज छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा परिपत्र जारी कर दी गई है। जारी परिपत्र के अनुसार 25 जनवरी 2025 को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ के अवसर पर सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षण संस्थानों में पूर्वान्ह 11ः00 बजे शपथ लेने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी शासकीय व सार्वजनिक उपक्रम कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में भारत निर्वाचन आयोग के लोगो, जो मतदान के महत्व की पुष्टि करता है का उपयोग आधिकारिक वेबसाइटों में भी किया जाएगा। जारी पत्र के अनुसार उक्त सभी गतिविधियों के फोटोग्राफ्स भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गई शासकीय सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए जाने का भी निर्देश दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नियद नेल्लानार, पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के लक्ष्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देशप्रमुख सचिव श्री बोरा ने की विभागीय काम-काज की समीक्षारायपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सानमणि बोरा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में साफ-सफाई के लिए ‘स्वच्छ परिसर स्वच्छ जीवन’ अभियान चलाया जाए। श्री बोरा ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार, पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा कर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे इसका भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। बैठक नवा रायपुर स्थित आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में आयुक्त श्री पी.एस.एल्मा, अपर संचालक श्री संजय गौड़ सहित सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कहा कि छात्रावास आश्रमों में प्राप्त सामग्री के उपयोग से पूर्व निर्माण एवं क्रय समिति से अनुमोदन के साथ ही सामग्री का भौतिक सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने सहायक आयुक्तों को अनुदान प्राप्त शासकीय संस्थाओं की हर चार माह में बैठक लेने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा न्यायालयीन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास-आश्रमों की साफ-सफाई के संबंध में ष्स्वच्छ परिसर स्वच्छ जीवनष् अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। इस अभियान के अंतर्गत छात्रावास-आश्रमों में स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ रसोई घर, बच्चों की क्लासरूम एवं शयन कक्ष में साफ सफाई, परिसर में साफ सफाई, किचन गार्डन एवं परिसर में डी.डी.टी. का छिड़काव इत्यादि व्यवस्थाएं किया जाना है। इसके अलावा बच्चों को टीकाकरण, सिकलसेल जांच, मलेरिया जांच, एनीमिया जांच एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रवेश बढ़ाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पीवीटीजी समुदाय का कोई भी बच्चा शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए और सहायक आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव श्री बोरा द्वारा टीआरटीआई परिसर में निर्माणाधीन शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का भी निरीक्षण किया गया उन्होंने कार्य की अपेक्षित प्रगति ना होने पर निर्माण एंजेसी के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को पूर्ण गुणवत्ता सहित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिले के हाई/हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने एजेंडा वार विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधर पर प्री बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षा में परिणाम उन्नयन हेतु जिला स्तर पर बनाई गई कार्य योजना पर शत प्रतिशत अमल करने, कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षाओं का आयोजन करने निर्देशित किया। इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की।
साथ ही परीक्षा पर चर्चा, आपार आई डी, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्था के प्रमाणीकरण हेतु जिले को प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने संपूर्ण प्रयास करने को कहा। छात्रवृत्ति, जाति निवास प्रमाण पत्र ,निजी विद्यालयों के फीस निर्धारण आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी उन्होंने चर्चा की। इस अवसर पर प्रोग्रामर नेहिल वर्मा एवं चंदन देव ने आपार आई डी निर्माण एवं यू डाईस के सम्बंध में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान पर प्रस्तुतिकरण दिया। सहायक संचालक एस पी कोसले एवं सहायक परियोजना अधिकारी सुनील कुमार झा ने भी माॅक टेस्ट, प्री बोर्ड परीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, अविष्कार अभियान आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक मे प्राचार्यों ने अपनी विभिन्न विद्यालयीन समस्याओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डी.एम.सी. नरेंद्र वर्मा सहित, प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी सरकारी, सार्वजनिक राष्ट्रीय महत्व के भवनों में की जाएगी रोशनीसमारोह की सभी तैयारी गरिमामय पूर्ण तरीके से करें : कलेक्टर श्री लंगेहउत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानितमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। कलेक्टर श्री लंगेह ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण के संबंध में शासन से जारी दिशा-निर्देशों के तहत समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि गणतंत्र दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महाप्रभु वल्ल्भाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) में सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा। पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. परेड में हिस्सा लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा। 26 जनवरी रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह प्रातः 9:00 बजे से प्रारम्भ होगा तथा जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय सुबह 7.30 बजे सम्पन्न कर लिया जाए। अधिकारी अपने-अपने विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का नाम 22 जनवरी तक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी महासमुंद के पास भेज सकते है। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर समारोह की तैयारी गरिमापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे का उपयोग नहीं किए जाने के निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग बेरिकेटिंग एवं बैठक व्यवस्था के लिए आवश्यक बांस बल्ली हेतु वन विभाग से समन्वय कर व्यवस्था करेंगे। साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का निर्धारण जिला परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सभी संबंधित विभागों को समय रहते अपने-अपने दायित्व पूरा करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने पुसौर विकासखण्ड में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पणरायपुर : वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत बाघाडोला, नवापारा-अ एवं छपोरा में 70 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, किसानों सहित सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। ग्रामीण अंचलों में जनसुविधाओं के विस्तार हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। अधोसंरचना विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ाएं जा रहे है। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि सरकार गठन के उपरांत 18 लाख आवास निर्माण को स्वीकृति दी गई।इन आवासों का निर्माण पूरी तेजी से करवाया जा रहा है। पीएम आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। उन्हें प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। जिससे महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि अपने घर-परिवार में भी निर्णय लेने में बराबरी का हक महसूस कर रही हैं। इसके साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कृषक उन्नति योजना के माध्यम से दो साल का बोनस दिया गया। इसी तरह किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गाे को अयोध्या धाम के दर्शन कराए जा रहे है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाए। इसमें समय-सीमा का भी विशेष ध्यान रखें। हमारा उद्देश्य लोगों को जनोपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने पुसौर विकासखण्ड के बाघाडोला, नावापारा-अ एवं छपोरा में 70 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें बाघाडोला में 25 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 3 सीसी रोड निर्माण, 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत से दर्री तालाब में पचरी निर्माण, 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण शामिल है। इसी तरह नावापारा-अ में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण तथा छपोरा में 12 लाख 90 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा 10 लाख 35 हजार रुपये की लागत से मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी अकादमियों की मंजूरीरायपुर में टेनिस अकादमी और राजनांदगांव में हॉकी अकादमी होगी शुरूरायपुर : छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचनाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है। नए साल में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी हैं। उन्होंने राजधानी रायपुर में टेनिस अकादमी और राजनांदगांव में हॉकी अकादमी का प्रारंभ करने के लिए मंजूरी दी है। इन दो नई अकादमी के प्रारंभ होने से यहां के खिलाड़ी टेनिस और हॉकी के क्षेत्र में देश में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बना सकेंगे। टेनिस और हॉकी अकादमियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के साथ ही उत्कृष्ट कोच भी उपलब्ध होंगे।जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं हॉकी और टेनिस के खिलाड़ियों को अपने हुनर को संवारने और निखारने में मदद मिलेगी। इन खेल अकादमियों की स्थापना से राज्य में खेलों के विकास के लिए एक नया वातावरण बनेगा। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकेंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने रायपुर में स्थापित होने वाले टेनिस अकादमी के लिए 13 नए पदों तथा राजनांदगांव की हॉकी अकादमी के लिए 14 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर मुख्यालय में तहसील कार्यालय के समीप 48.03 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने रेड रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया और भवन का निरीक्षण कर इसकी विशेषताओं की सराहना की। इस अवसर पर श्री नेताम ने कहा कि यह कार्यालय क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों को सरल और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। उन्होंने इसे जनता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री नेताम ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर दिया और कहा कि सरकार आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने नए कार्यालय भवन के लिए सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, तहसीलदार डौरा सुश्री रॉकी सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला चिकित्सालय के बिस्तरों की क्षमता बढ़कर हो जाएगी 650वर्तमान अस्पताल भवन के विकास कार्यों के लिए भी मिली स्वीकृतिरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर कोरबा मेडिकल अस्पताल में 200 बेड की क्षमता के नया भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के क्रम में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का प्रयास रंग लाया है। मेडिकल अस्पताल कोरबा में अब 200 बेड क्षमता के नये भवन के निर्माण के लिए कुल 43.70 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। इस भवन के बन जाने से मेडिकल चिकित्सालय में बिस्तरों की क्षमता बढ़कर 650 हो जाएगी। इसके अलावा वर्तमान अस्पताल भवन के अन्य विकास कार्यों के लिए भी राशि की स्वीकृति मिली है।गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए जब जिला अस्पताल का अधिग्रहण कर संबद्ध किया गया था तब अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा थी। प्रबंधन ने एनएमसी की गाइड लाइन के तहत बिस्तरों की क्षमता 300 तक बढ़ाई गई थी। इसके लिए अस्पताल के पुराने भवन, कैजुअल्टी भवन और ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त बिस्तर लगाए गए थे। लंबे समय से अस्पताल परिसर में 200 बेड के बिस्तरों के अस्पताल भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए मांग पत्र भी भेजा गया था। मरीजों की बढ़ती संख्या और हो रही परेशानियों को संज्ञान में लेकर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बजट में इसकी स्वीकृति के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था। मंत्री श्री देवांगन के प्रयासों से 200 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल भवन के निर्माण और अन्य सुविधाओं के लिए कुल 43 करोड़ 70 लाख की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा दी गई।
क्रिटिकल केयर यूनिट में होंगे 50 बिस्तरगंभीर मरीज के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निर्माण होगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इसके अलावा 100 बिस्तर क्षमता सीएसआर मद से 3.5 करोड़ की लागत से भी निर्माण होगा। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। वही एसईसीएल के माध्यम से परिजनों के रुकने के लिए 60 बिस्तर का रैन बसेरा का निर्माण होगा।
ऑर्थाेपेडिक विभाग में प्रारम्भ होंगे दो ओटी रूममेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑर्थाेपेडिक डिपार्मेंट का बहुत जल्द विस्तार होने वाले है। मंत्री श्री देवांगन के निर्देश पर ट्रामा सेंटर बिल्डिंग के दूसरे तल में दो ऑपरेशन थिएटर कक्ष में जल्द ही उपकरण इंस्टॉलेशन होंगे। इसके पश्चात दोनों ऑपरेशन थिएटर में एक साथ ऑपरेशन हो सकेंगे। वर्तमान में पुराने भवन में ही एकमात्र ऑपरेशन थिएटर पर लोड ज्यादा है।
अस्पताल के सभी डिपार्टमेंट होंगे सर्व सुविधा युक्त -मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हर डिपार्टमेंट को सर्व सुविधा युक्त करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से जिलेवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। जिलेवासियों ने 43 करोड़ की स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है।