- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, एवं बुध्दिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसके तहत पूर राज्य से 05 बालक-बालिकाओं को 25-25 हजार तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जावेगा। इस हेतु आवेदन प्रारूप एकीकृत बाल संरक्षण इकाई मिशन वात्सल्य भागलपुर रोड़ रणजीता स्टेडियम के पीछे से प्राप्त कर प्रविष्टियां निर्धारित प्रपत्र में 31 दिसम्बर 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जशपुर को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। जिले के ऐसे बालक-बालिकाओं की जानकारी जो योजनान्तर्गत पात्रता रखते हैं की निर्धारित प्रपत्र में फार्म भरकर 31 दिसम्बर 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जशपुर को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि योजना में लाभ देने के लिए प्रमुख बातों का ध्यान दिया जाता है इनमें प्रस्तुत की जाने वाली दस्तावेजों में प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा पुलिस डायरी की प्रति, समाचार पत्र-पत्रिका की कतरन जिसमें घटना का विवरण प्रकाशित हुआ हो, सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित बालक-बालिका के दो नवीन फोटोग्राफ, कार्य घटना का विस्तृत विवरण, कार्य घटना दिनांक को आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक नही होने चाहिए। आवेदन पत्र 02 प्रतियों में प्रेषित किया जाए। विचाराधीन वर्ष के लिए पुरस्कार हेतु पूर्व वर्ष की 1 जनवरी से आवेदन तिथि के पूर्व तक घटित कार्य घटना विचारणीय होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही हैपत्रिका में करेंट अफेयर, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में दी जाती है विस्तार से जानकारीजशपुर : जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ जनमन मासिक पत्रिका विद्यार्थियों, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। पत्रिका में दी गई सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, उपलब्धियों और आंकड़ों की जानकारी उनकी तैयारी में काफी लाभकारी साबित हो रहा है। आज जिला ग्रन्थालय में नवंबर माह का जनमन पत्रिका आकर ले रहा विकसित छत्तीसगढ़, सुशासित छत्तीसगढ़ विद्यार्थियों को निः शुल्क वितरण किया गया।जनमन पत्रिका पाकर विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की। जनमन पत्रिका में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष की जानकारी दी गई है। छात्रा दिव्या भगत ने बताया कि जनमन पत्रिका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है। इसमें सरकारी योजनाओं के साथ ही सरकार की गतिविधियों की भी जानकारी मिलती है।सीजीपीएससी की तैयारी कर रही विनीता मिंज ने बताया कि जनमन पत्रिका के माध्यम से योजनाओं के अलावा करेंट अफेयर की मिल रही जानकारी उनके लिए काफी उपयोगी है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे मेघनाथ यादव ने बताया कि इस पुस्तक में करेंट अफेयर, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी गई है।, इसको पढ़ने के बाद किसी और पुस्तक की जरूरत नहीं पड़ती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी योजनाओं और पत्रों के जशपुर के विशेष लोगो का किया जाएगा प्रयोगजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के अवसर पर कुनकुरी के सलियाटोली में आयोजित अटल सुशासन समारोह के अवसर पर जशपुर जिले का विशेष लोगो का शुभारंभ किया था। यह लोगों जशपुर जिले में संचालित सरकारी योजनाओं और शासकीय कामकाज में आने वाले पत्रों में प्रयोग किया जाएगा। लोगों में जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया गया है।लोगो एक वृत्ताकार आकार में डिज़ाइन किया गया है, जो एकता और सामंजस्य का प्रतीक है। इसमें हरे रंग का प्रयोग जशपुर की हरी-भरी हरियाली को दर्शाता है, जो क्षेत्र के समृद्ध प्राकृतिक वातावरण को प्रतिबिंबित करता है। लोगो में प्रदर्शित किया गया पहाड़ों से प्रवाहित हो रहा जल जशपुर के प्रसिद्ध जलप्रपातों को इंगित करता है। इसमें हाथी एवं उनके शावक को दिखाया गया है, जो कि जशपुर में सदियों से विचरण कर रहे हाथियों के लिए अनुकूल परिस्थितियों को दर्शाता है। इसके अलावा, इसमें चाय बगानों के प्रतीक भी शामिल हैं, जो जशपुर के प्रसिद्ध चाय बगानों, सरुडीह आदि चाय बगान को दर्शाते हैं।
’’जशपुर’’शब्द को गेरुआ रंग में लिखा गया है, जो इस क्षेत्र की समृद्ध आदिवासी धरोहर और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। इस लोगो में मधेश्वर पहाड़ भी प्रमुख रूप से शामिल हैं, जो जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। जिसे विश्व के सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मान्यता मिली है। ’’जशपुर’’ में ‘‘एस‘‘ का रूप एक सांप के आकार में डिजाइन किया गया है, जो जशपुर के तपकरा क्षेत्र को दर्शाता है, जिसे नागलोक के नाम से भी जाना जाता है। ‘‘पी‘‘ के ऊपर चाय की पत्तियाँ दर्शाई गई हैं, जो क्षेत्र के चाय बगानों से जुड़ी हुई हैं। लोगो में कर्मा नृत्य और जशपुर की प्रसिद्ध कला रूपों से प्रेरित कलात्मक तत्व भी शामिल हैं, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विविधता और धरोहर को दर्शाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घर पर पानी मिलने से गांव के लोगों में खुशी की लहर32 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से सभी घरों तक पहुंच रहा है पानीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुरूप जिले के हर गांव में जल जीवन के तहत् लोगों को नल जल योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। घर पर पानी मिलने से गांव के लोगों में खुशी की लहर है और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया है। इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खारढ़ोढ़ी का ग्राम सिलिपखना का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं ग्राम में 1 उच्च स्तरीय जलागार स्ट्रक्चर लगा हुआ है जिसकी क्षमता 10000 लीटर हैे और कुल 32 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा सभी के घरों को पानी दिया जा रहा है।जल जीवन मिशन के आने से पूर्व यहां के ग्रामीण पानी की आवश्यकता के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर आश्रित रहते थे विशेष कर महिलायें जो परिवार के पानी के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं से पानी लाती थी अब वो समस्या योजना के आने से खत्म हो गया है। योजना से पूर्व ग्रामीणों का पानी की वजह से ज्यादा तबीयत खराब होने की समस्या थी। अब पानी जांच कर पीने से तबीयत खराब होने में काफी कमी आई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री मोबाइल नम्बर 7587755667 जारीजशपुर : महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अन्तर्गत वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। नियुक्ति संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत, अनियमितता अथवा आवश्यक जानकारी हेतु अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिले में टोल फ्री नम्बर प्रसारित किया जा रहा है।अभ्यर्थी जिनको आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नियुक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी हेतु कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) टोल फ्री मोबाइल नम्बर 7587755667 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है। प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निराकृत करते हुए संबंधित को अवगत कराया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में खनिज विभाग द्वारा वर्ष 2024 -25 मे कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कठोर कार्यवाही की गई है। इस दौरान शर्तों के उल्लंघन पर छह रेत भंडारण अनुज्ञप्तियां निरस्त कर, प्रत्येक से 50,000 रुपये की प्रतिभूति राशि सहित कुल 3 लाख रुपये राजसात किए गए। अवैध उत्खनन के एक प्रकरण में 1,67,500 रुपये की समझौता राशि वसूली गई। वहीं, अवैध परिवहन के आठ प्रकरणों से 1,09,500 रुपये की वसूली की गई।जिले में निविदा के माध्यम से आठ रेत खदानों का आवंटन किया गया, जिनमें से सात खदानें बड़गांव 1, बड़गांव 2, बरबसपुर, लाफिनखुर्द, लामीसरार, मुडियाडीह, बल्दीडीह सक्रिय हैं। साथ ही, छह अस्थायी रेत भंडारण अनुज्ञप्तियां ग्राम बरबसपुर और बिरकोनी में संचालित हैं। अब तक हुई कार्यवाही मेंअवैध उत्खनन के 07 प्रकरणों से 14,52,500 रुपये की वसूली।अवैध परिवहन के 166 प्रकरणों से 25,92,886 रुपये और अवैध भंडारण के 17 प्रकरणों से 11,73,250 रुपये।इस तरह कुल 52,18,636 रुपये का राजस्व की वसूली की गई है। कलेक्टर श्री लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाना है। छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु शेष बचे राशनकार्डों के नवीनीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तय की गई है।उक्त अवधि में नवीनीकरण हेतु शेष राशन कार्ड धारक राशनकार्ड का नवीनीकरण अपने संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर या अपने एंड्रॉयड मोबाइल मे राशन कार्ड नवीनीकरण एप के माध्यम से राशनकार्ड नवीनीकरण का आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में निःक्षय-निरामय अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान 07 दिसंबर 2024 से 23 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि सभी ग्रामों में लक्ष्य अनुरूप कुष्ठ एवं टीबी के मरीजों का पहचान एवं उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए अनिवार्य रूप से जांच और एक्स-रे किया जा रहा है। किसी की भी स्क्रिनिंग न छुटे यह प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी पीएचसी को निर्देशित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि टीबी की प्रारंभिक पहचान दो सप्ताह तक की खांसी, वजन कम होना, रात में बुखार और पसीना आना, भूख न लगना, जैसे लक्षणों को चिन्हांकित कर बलगम की जांच ट्रुनॉट मशीन के द्वारा किया जा रहा है। यह मशीन जिले के समस्त विकासखण्ड में उपलब्ध है। आम तौर पर नियमित शराब का सेवन करने वाले, तम्बाकू, गुड़ाखु, बीडी व सिगरेट के आदी लोगों में यह लक्षण होते हैं तो उन्हें जागरूक कर एक्स-रे जांच कराया जाना है।इसके साथ-साथ अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों का जांच कर उन्हें उपचार सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके लिए पुरानी खांसी, अनुवांशिक हिस्ट्री, कुपोषित लोगों को संदेह के दायरे में रखा गया है। लक्षणात्मक मरीजों का एक्स-रे एवं बलगम की जांच मशीन के द्वारा कर पुष्टि होने पर निःशुल्क उपचार किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहाड़ी कोरवा परिवारों के बनने लगे आशियानेअंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच शासन प्रशासन की प्राथमिकताबलरामपुर : ‘‘प्रधानमंत्री जनमन योजना’’ विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के लिये वरदान साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं मुख्यमंत्री की सुशासन की सरकार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवार के लिए पक्का मकान का सपना पूरा करने दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसके तहत जिले के पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पस्ता की निवासी श्रीमती कुंती पहाड़ी कोरवा जिन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पीएम जनमन आवास योजना का लाभ मिला है। श्रीमती कुंती बताती है कि वह अपनी पति और अपने दो छोटे बच्चों के साथ कच्चे मकान मे विगत कई वर्षों से रह रही थी।
इसी दौरान ग्राम पंचायत के माध्यम से पीएम जनमन योजना की जानकारी मिली। जिसमें आवेदन पश्चात कुंती को इस योजना से वित्त वर्ष 2023-24 मे आवास की स्वीकृति मिली। जिसमें पहली किस्त के रूप में 40 हजार रूपये मिला, पहली किस्त की राशि मिलते ही पक्का मकान का सपना पूरा होने का भरोसा जगा। पीएम जनमन आवास योजना हेतु किस्तों में कुल 2 लाख रुपए की राशि मिली। देखते ही देखते सपनो का आशियाना बन गया। साथ ही 90 दिवस की मनरेगा से पैसा भी मिला।कुन्ती के पति श्री बाल कुमार बताते हैं कि हम विगत कई सालों से कच्चे झोपडीनुमा मकान मे रह रहे थे। हमंे शासन द्वारा 5 डिसमिल जमीन का वन अधिकार पट्टा भी मिला है और इसी जमीन पर पक्का मकान बन गया। आगे बताते हैं कि हम मजदूरी करके अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं, हमारा मजदूरी के अलावा आय का कोई दूसरा साधन नही है और वर्तमान के इस मंहगाई के समय मे हम सपने में भी कभी नही सोच सकते थे कि हमारा कभी पक्का मकान होगा।
लेकिन प्रधानमंत्री के पीएम जनमन योजना से मुश्किलें आसान हुई है। हितग्राही कुन्ती पहाड़ी कोरवा अपने पुराने दिनो को याद करते हुये कहती हैं कि कच्चे झोपड़ीनुमा मकान में रहने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात में छप्पर से पानी टपकने की चिन्ता के साथ ठण्ड के मौसम में मिट्टी के दीवार के कारण सीलन से ठण्ड भी लगती थी। परिवार में छोटे बच्चे होने के कारण मिट्टी के घर मे सांप, बिच्छु निकलने का भी भय बना रहता था पर अब पक्के आवास में छत से पानी टपकने की चिंता ही खत्म नहीं हुई है, साथ ही छोटे जीवों के डर से भी छुटकारा मिला है।कुन्ती को न केवल आवास मिला है बल्कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1 हजार रूपए की सहायता राशि भी मिल रही है। पहाड़ी कोरवा कुन्ती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया है। ये कहानी कुन्ती पहाड़ी कोरवा जैसे कई पहाड़ी कोरवा परिवार की है। योजनांतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवारों के सपनों को पूरा करने का संकल्प सरकार ने लिया है और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सोमवार को समय सीमा की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे़ थे। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय कार्यालयों मे अपनी समस्या लेकर आने वाले नागरिकों से सवेंदनशीलता के साथ मिले और समस्याओं का समुचित निराकरण करें।उन्होंने कहा कि आम नागरिक बहुत उम्मीद के साथ कार्यालयों में आते है, ऐसे मे उनके साथ उचित व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने और निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणो का निराकरण समय सीमा मे करें। आज समय सीमा कई बैठक मे कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन के प्रकरण पर संलिप्त लोगों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए है उन्होंने खनिज एवं राजस्व विभाग को नियमित रूप से कार्रवाई करने कहा है। इसी तरह अवैध शराब विक्रय और अनियमितता पाए जाने पर संलिप्त कर्मचारियों के विरूद्ध भी एफआईआर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी किसी भी शर्त में बंद न हो। उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। मार्कफेड और नान के अधिकारियों ने बताया कि उठाव लगातार जारी है। उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत आने की संभावना को देखते हुए पूर्व से ही तैयार कर लेवें। खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी सुचारु रूप से जारी है। कलेक्टर ने मौसम के अनुरूप धान स्टेकिंग को कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने महतारी वंदन योजना अंतर्गत मृत हितग्राहियो के नाम विलोपन करने कहा। साथ ही कहा कि यह भी ध्यान रखे कि दूसरे व्यक्ति के नाम से राशि ना डाली जाए। जो पात्र महिला हितग्राही है उन्हें ही लाभ मिले। इसके लिए सभी परियोजना अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आरक्षण की प्रक्रिया के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संशोधित समय-सारणी घोषित कर दी गई है। जिले में जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जाएगी। इस संबंध में सभी जनपद सीईओ को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने श्रम एवं उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।साथ ही कहा कि अनियमितता पाए जाने पर कारवाई भी सुनिश्चित करें। विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बागबाहरा के दिव्यांग हितग्राही श्री रामचंद्र कोसरे को मोटराइज्ड मोटर सायकल प्रदान किया गया। ज्ञात है कि उन्होंने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया था जिस पर त्वरित निराकरण करते हुए कलेक्टर द्वारा चाबी सौंपा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
281 करोड़ 24 लाख से अधिक का भुगतान किसानों को किया गयानिरंतर धान का उठाव जारीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले में सुव्यवस्थित रूप से हो रही धान की खरीदी जिले में अब तक 133283.08 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी धान खरीदी के एवज में 18843 किसानों को 2,81,24,18,840 रूपए (दो सौ इक्यासी करोड़ चौबीस लाख अठारह हजार आठ सौ चालीस ) का विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को किया गया है भुगतान 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से हो रही है, तीव्र गति से धान उठाव प्रारम्भ डीवो जारी 1297950.00 क्विंटल धान उठाव 413259.20 क्विंटल जिले में 14 नवम्बर से अब तक 133283.08 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। अब तक जिले के 18843 किसानों ने अपना धान बेचा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51180 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 6301 नए किसान शामिल है।
इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,458.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 28 दिसम्बर तक 18843 किसानों से 133283.08 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए आज दिनांक तक कुल 142038.36 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे। आगामी सप्ताह की खरीदी के लिए कुल 5289 किसानों हेतु 43222.24 मीट्रिक टन का टोकन जारी किया गया हैं। जिले में 75 मिलरों का अनुबंध किया जाकर अब तक 1297950.00 क्विंटल का डीवो जारी किया जा चुका है जिसमे से 413259.20 क्विंटल का धान भी उठाया जा चुका है। धान उठाव की गति प्रगतिशील है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में कार्ड बनाने हेतु 44 चिकित्सालय चिन्हांकनआयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 31दिसम्बर तकजशपुर : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाते हुए केन्द्र सरकार ने 70 साल व इससे अधिक उम्र के व्यक्तियो को 5 लाख तक मुक्त ईलाज की सुविधा दिये जाने हेतु आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया गया है। जिला जशपुर में दिनांक 26.11.2024 से बुजुर्गों को इस योजना के तहत् लाभन्वित करने के लिए जिले के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने हेतु आयुष्मान वय वंदना कार्ड स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा डोर-टू डोर एवं स्वास्थ्य सेटर में बनाया जा रहा है।पात्रता का आधार हितग्राही की आयु ही मात्र होगी, जिसे आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान भारत में सम्मिलित अर्थात राशन कार्ड में सूचीबद्ध एवं अन्य समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक पात्र होगे। चूंकि पहले बुजुर्गों का कार्ड भी राशन कार्ड के हिसाब से बनता था इसलिए किसी का 50 हजार तो किसी का 5 लाख का कार्ड बना हुआ है। अब जिले के समस्त वरिष्ठ नागरिकों 70 वर्ष से अधिक से अपील किया गया है कि अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में बनवा लेवें। आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने का अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु निर्धारित समय सीमा में वय वंदना कार्ड बना लेवे। कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड साथ लेकर आयें।
जिले में अब तक 5418 वयं वंदना कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान वयं वंदना कार्ड बनाने के लिए जिले के 44 चिकित्सालयों का चिन्हांकन किया गया है। इनमें जिला चिकित्सालय जशपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैकु, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आस्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाघरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्तुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुजारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोकड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तपकरा, प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र कोल्हेनझरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तमता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरंगपानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलेसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पडरापाठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रमनोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनक्यारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरायणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटाईकेला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भगोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केरसई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुड़ेग, प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्र शेखरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरंगपानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किलकिला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्राेग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिक्की, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्पा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलिया शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका निर्वाचन के लिए 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अंतर्गत सभी पंचायत एवं नगरीय निकायों में 31 दिसम्बर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक पुनः दावा आपत्ति प्राप्त कर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नये एवं पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम एवं निर्देश अनुसार 31 दिसम्बर 2024 को 01 अक्टूबर 2024 की स्थिति में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची (मूल एवं पूरक) का प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा।जिस पर दावा आपित्त 06 जनवरी 2025 को 3.00 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। दावा आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख 09 जनवरी 2025 तथा प्रपत्र क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। प्रपत्र क-1 में दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 निर्धारित है। दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर होगी। पंचायत एवं नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जायेगा।इस पुनरीक्षण अवधि में 01 अक्टूबर 2024 से 01 जनवरी 2025 के बीच विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के नये मतदाताओं से फार्म क-1 भराकर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित की जायेगी तथा अपात्र प्रविष्टियों को हटाया जायेगा। *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने पुनरीक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
असामयिक वर्षा के कारण खुले में रखें धान की सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करें :- कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज शनिवार को शाम को ज़िले के सभी एस.डी.एम.धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों व ज़िला खाद्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को ज़िले में असामयिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए ज़िले के सभी धान उत्पार्जन केंद्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रखाव और बचाव के संबंध में, सभी ज़रूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले असामयिक वर्षा (बे-मौसम) बारिश के कारण धान खराब न हो, इसे ढकने के लिए केप कव्हर ,तिरपाल, आदि के पुख़्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने निर्देशित किया सभी धान खरीदी केन्द्र में खरीदे हुए धान की स्टैकिंग बनाकर केप कव्हर से ढका जाएं।सभी अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों पर निरीक्षण कर मानिटरिंग करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने ज़िले के सभी एसडीएम से कहा कि धान उपार्जन केन्द्र प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करें । बारिश से धान को नुकसान नहीं होना चाहिए। धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज अनिवार्य रूप से बनाएं। सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर पर्याप्त संख्या में रहें। केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए, निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उठाव करने वाले धान खरीदी केन्द्रों की सूची तैयार करें। जिससे उन धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव पहले किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रुद्रेश अग्रवाल एवं गिरिराज सिंह के द्वारा मरीजों का गोद लेकर निक्षय मित्र मरीजों को पोषण आहार भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं7 मार्च से अभी तक 17 नये टीबी मरीज भी प्राप्त हुवा हैंबेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे 100 दिवसीय टीबी, कुष्ठ खोज व व्योवृद्ध देखभाल अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में साजा ब्लॉक में सर्वें कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा हैं, 7 दिसम्बर से 24 मार्च तक जिले के प्रत्येक घर में जा कर सर्वें दल द्वारा घर घर जा कर लक्षण को पूछा जा रहा हैं साथ ही हॉस्टल वृद्ध आश्रम मलिन बाहर से आये हुए झोपड़पट्टी बस्तियों में संभावित मरीजों का लाइन लिस्ट तैयार कर आवश्यकता अनुसार बलगम (खखार) व छाती का चेस्ट एक्सरे किया जाना है, साथ ही 60 वर्षो से अधिक आयु वर्ग वृद्ध जनों का पूछताछ कर उनका बीपी शुगर और अन्य जांच किया जाएगा साथ ही उनके देखभाल कर पोषण आहार खाने इत्यादि सलाह दिया जा रहा हैं सर्वे के दौरान टीबी के पुराने मरीजों व वर्तमान में दवाई खा रहे मरीजों का काउंसलिंग कर उनके आसपास एवं परिवार के सदस्यों का भी स्कैनिंग किया जाना है |
विकासखंड साजा ब्लॉक में यह अभियान प्रत्येक गांव में लगातार चल रहा है जिसमें मितानिनो एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सर्वे टीम बनाया गया है, 14 सर्वे दल में एक सुपरवाइजर का गठन किया गया है, साथी ही विकासखंड साजा में 5 स्थानों में जांच हेतु डीएमसी लैब बनाया गया हैं | जिसमें संभावित व्यक्तियों का आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वें में प्राप्त संभावित मरीजों का जांच किया जा सके | अभी तक साजा ब्लॉक में सर्वे के दौरान खोज कर 17 नये मरीजों का पहचान किया जा चुका हैं, और सभी मरीजों का आवश्यक जांच उपरांत दवाई चालू कर दिया गया है, साथ में उनके आसपास के सदस्यों को आइसोनियाजाइड (कीमोप्रोप्लाक्सी) बचाव हेतु दवाई दिया जा रहा है।सर्व दल द्वारा समय पर मरीजों के परिवार के सदस्यों को समझाइस भी दिया जा रहा हैं की समय-समय पर मरीजों का फॉलोअप करना बहुत आवश्यक है इससे समय पर बीमारी ठीक होने की पता लगाया जा सकता है | कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर लोकेश कुमार साहू,ब्लॉक डेटा मैनेजर तेज साहू ,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा पुरन दास, सेक्टर पर्यवेक्षक साजा खिलानद साहू, विनोद जैन, पीएल नेगी, भरत साहू, केदार निर्मल, देवकी सिंह सहित राजेश जायसवाल, सूरज साहू सहित 14 सर्वेदल में एक सुपरवाइजर बनाया गया हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की बैठक संपन्नरायपुर : राज्य में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस साल से ऑनलाइन सॉफ़्टवेयर के माध्यम से निगरानी की जाएगी। यह जानकारी आज छत्तीसगढ़ के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की बैठक दी गई। नवा रायपुर स्थित मंत्री निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में तेन्दूपत्ता संग्रहण, बांस की बहुउद्देशीय उपयोगिता और वनवासियों की आय बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्य में वर्तमान में तेन्दूपत्ता संग्राहकों से 5500 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से क्रय किया जा रहा है। निजी क्रेताओं को प्रतिभूति राशि जमा करने की अवधि में 15 दिन का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही निजी गोदामों में भंडारण हेतु जमा सुरक्षा निधि की 100 प्रतिशत वापसी की सहमति भी दी गई।
बैठक में प्रबंध संचालक, वन विकास निगम द्वारा सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, और बैंकुठपुर में पाई जाने वाली पांच प्रजातियों के बांस का प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। इनमें रोपा, चांई, झींगी, कटंग और पहाड़ी बांस शामिल हैं। इन बांसों का उपयोग कागज, फर्नीचर, सजावटी सामान, टेंट, सेंट्रिंग, और सब्जी उत्पादन जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। प्रारंभिक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 500 करोड़ रूपए मूल्य का बांस राज्य के कृषकों की भूमि पर उपलब्ध है। सब्जी उत्पादक कृषकों द्वारा प्रति वर्ष लगभग दस करोड़ रूपए के बांस का उपयोग किया जा रहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण और रेलवे द्वारा बांस का उपयोग क्रेश बैरियर और फेसिंग में किया जा रहा है, जिससे यह काष्ठ, एल्युमिनियम और लौह का महत्वपूर्ण विकल्प बनता जा रहा है।
मंत्री श्री केदार कश्यप ने बांस बाजार का विस्तृत सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वनांचल में निवासरत परिवारों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए समर्थन मूल्य पर अधिक लघु वनोपज के संग्रहण को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी. श्रीनिवास राव, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री अनिल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री बी. आनंद बाबू, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संजीता गुप्ता और उप सचिव श्री मयंक पाण्डेय उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की गंभीर बीमारियों की पहचान और उनका उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महासमुंद जिले में 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह 100 दिवसीय अभियान 7 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 24 मार्च 2025 तक चार चरणों में संचालित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग और वृद्धजनों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करना और उनका समुचित इलाज सुनिश्चित करना है। अभियान का संचालन कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को अभियान के तहत जिला जेल महासमुंद में विचाराधीन बंदियों का टीबी स्क्रीनिंग किया गया। इस दौरान कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक मशीन का उपयोग किया गया। कुल 80 बंदियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 65 का एक्स-रे किया गया। इस अभियान के तहत महासमुंद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को कमजोर और जरूरतमंद तबकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि समुदाय के हर वर्ग को इस अभियान से लाभान्वित किया जाए। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने और समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन का अधिकार प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारीमतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 कोरायपुर : नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 में मतदाता बनाने के लिए कार्यक्रमों में संषोधन किया गया है। नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए लोगों को मतदाता बनने का एक और अवसर प्राप्त हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को की जाएगी।छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2025 सोमवार 3 बजे तक दावे/आपत्तियों का निपटारा 09 जनवरी 2025 गुरूवार किया जाएगा। नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तय की गई है। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, वह भी मतदाता बनने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे। इस तरह नई मतदाता सूची तैयार होने के बाद ही नगरीय निकाय के चुनाव होंगे।
नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए निर्वाचक नामावली प्रारूप क-1 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी का दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक और प्रारूप क-1 में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 निधारित की गई है। नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के प्रसाद योजना में शामिल सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ स्थित माँ बागेश्वरी मंदिर के कायाकल्प और सर्वांगीण विकास के लिए भारत सरकार को पुनः स्मरण पत्र जारी की है।
गौरतलब है कि प्रसाद योजना, भारत सरकार की एक योजना है जिसका मकसद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान योजना के तहत, तीर्थ स्थलों को विकसित करने और उन्हें पहचान दिलाने पर ध्यान दिया जाता है। प्रसाद योजना के तहत पर्यटन स्थलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता दी जाती है, जिसमें सूरजपुर जिले के धार्मिक स्थल कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए इसे ’प्रसाद’ योजना में शामिल किया गया है।
योजना के क्रियान्वयन में विधानसभा भटगावँ में माँ बागेश्वरी धाम में रोप वे, हेलीपेड, यज्ञ शाला, ज्योति कक्ष, सीढ़ी निर्माण, यात्री शेड, हाई मास्क लाइट, सी.सी.टी.वी., पेयजल, सेस्क्युरिटी चेक पॉइन्ट, शौचालय, हर्बल गार्डन, हाट-बाजार, अपशिष्ट प्रबंधन, यात्रियों की सुविधा हेतु बैटरी चलित वाहन, स्टॉप डेम विकास, प्रसाद किचन, प्रतीक्षालय आदि विकास कार्यों को सम्पन्न किये जा सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की पात्रता रखते हैं को सूचित किया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatricscholarship-cg-nic-in@वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।
जिसके अंतर्गत् विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति वर्ष 2024-25 हेतु तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक है। इसी तरह ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 01 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक, ऑर्डर लॉक करने हेतु 01 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक होगी।निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएगें। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर देश देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर का किया दौराजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जशपुर जिले में बढ़ते पर्यटन की सुविधा और असीम संभावनाओं को सार्थक रूप मिल रहा है। यहॉ जिला पर्यटन के क्षेत्र में पूरे राज्य सहित विदेशों में भी अपनी पहचान बना रही है। वही कैरीयर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल बिलासपुर के आउटडोर क्लब के छात्रों ने 23 से 27 दिसंबर 2024 तक जशपुर देश देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर का दौरा किया। इस ट्रिप के दौरान छात्रों ने रॉक क्लाइम्बिंग, कैंपिंग, हाइकिंग और एग्रो टूरिज्म जैसी गतिविधियों जो कि ट्रिप स्कूल के आउटडोर क्लब की वार्षिक वर्कशॉप का हिस्सा था में भाग लिया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब यह स्कूल जशपुर में अपनी आउटडोर क्लब वर्कशॉप के लिए आया है।स्कूल प्रशासन का कहना है कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति और एडवेंचर के करीब लाना है, जिससे वे नेतृत्व, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता जैसे कौशल विकसित कर सकें एवं साथ ही ऐसी गतिविधियां छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं और उन्हें भविष्य के लिए नई दृष्टि देती हैं तथा नए आयाम भी खोलती हैं। कैरीयर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल का आउटडोर क्लब छत्तीसगढ़ क्लाइम्बिंग इनिशिएटिव द्वारा विकसित देश देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर की अवधारणा से प्रेरित है, जिसे घूमंतू टूर्स और जशप्योर जैसे स्थानीय सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को एडवेंचर गतिविधियों और प्रकृति के प्रति आकर्षित करना है, जिससे वे इसे करियर विकल्प के रूप में देख सकें।इस बार की यात्रा में छात्रों ने जशपुर के जनजातीय उद्यमियों से बातचीत की, जो जशप्यो ब्रांड से जुड़े हैं। उन्होंने जंगलों में उगाए गए प्राकृतिक उत्पादों के बारे में सीखा और जशप्योर द्वारा तैयार भोजन का स्वाद भी लिया। इसके अलावा, स्थानीय गाइड्स ने छात्रों को विभिन्न आउटडोर स्किल्स के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया, एवं स्वच्छ भारत के मोटो को सार्थक करते हुए देश दिखा को साफ भी किया।छात्रों ने स्थानीय उद्यमियों और खाद्य उत्पादकों से भी मुलाकात की और भोजन निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की यह ट्रिप न केवल छात्रों के लिए एक शैक्षिक और रोमांचक अनुभव थी, बल्कि जशपुर क्षेत्र को एडवेंचर पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम साबित हुई।साथ ही देशदेखा के स्थानीय समुदाय को परमिट एवं अन्य सहायता के रूप में आर्थिक बढ़ावा भी मिला। समिति के अध्यक्ष विपिन जी का कहना है, शुरुआत में उन्हें समझ नहीं आया कि ऐसे एडवेंचर खेलों से गांव को क्या सहायता मिल सकती है, परन्तु देश देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर बनने के बाद से अमिति परमिट के रूप में पैसे आने शुरू हो गए हैं और स्थानीय महिलाएं दोना पत्तल बेच कर आजीविका अर्जित कर रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
103 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से गांव के सभी लोगों को मिल रहा है घर पर पानीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव के मार्गदर्शन अनुसार जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल पहुचाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर विकासखण्ड के ग्राम रातामाटी का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं ग्राम में 2 उच्च स्तरीय जलागार स्ट्रक्चर लगा हुआ है जिसकी क्षमता 20000 लीटर हैे और कुल 103 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा सभी के घरों को पानी दिया जा रहा है।जल जीवन मिशन के आने से पूर्व यहां के ग्रामीण पानी की आवश्यकता के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर आश्रित रहते थे विशेष कर महिलायें जो परिवार के पानी के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं से पानी लाती थी अब वो समस्या योजना के आने से खत्म हो गया है। योजना से पूर्व ग्रामीणों का पानी की वजह से ज्यादा तबीयत खराब होने की समस्या थी क्योंकि पानी साफ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं होती थी।अब पानी जांच कर पीने से तबीयत खराब होने में काफी कमी आई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन योजना के माध्यम से पूरी बस्तीयों को जलापूर्ति किया जा रहा है। अब रातामाटी गांव हर घर जल की श्रेणी में शामिल हो गया है। ग्रामीणों ने घर तक शुद्ध जल मिलने से मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने ‘‘आयुष्मान वय वंदना‘‘ का शुभारंभ हुआ है। योजना अंतर्गत 5 लाख तक निःशुल्क इलाज किए जाने का प्रावधान है। इसी तारम्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु सार्थक पहल किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आज शहरी क्षेत्र के दरबारी टोली जशपुर में सुपरवाईजर श्री टी.एस. साहू, एएनएम श्रीमती नीतू सिन्हा, आयुष्मान मितान श्री कमल कान्त सिंह, मितानिन श्रीमती ललिता नाग के द्वारा डोर-टू-डोर जार वृद्धजनों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : नि-क्षय निरामय कार्यक्रम के अंतर्गत होटल आदित्या में अन्तर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन लेप्रा सोसाइटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में स्टेक होल्डर्स का सेंसटाइजेशन एवं एसीएफ, 100 दिवसीय कैंपिंग में शिविर केवीपी मेपिंग अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुझाव डाटा लिया जा सके जिसमें शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मितानिन कार्यक्रम, पिरामल फाऊंडेशन आदि संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एस सिंह महासचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लिए सामुदायिक सहभागिता अति आवश्यक है। जिसके लिए विभिन्न विभागों से तालमेल और बेहतर समन्वय बनाने की आवश्यकता है। जो भी विभाग अपनी आंतरिक बैठक करता है उसमें टीबी मुक्त पंचायत के मापदंडों पर अवकाश चर्चा करें इससे सम्भावित टीबी पेसेंटों की पहचान करने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव पैकरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि टीबी हारेगा देश जीतेगा इसके लिए सभी विभागों का समन्वय होना अति आवश्यक है।
जनभागीदारी जितना बढ़ेगा उतनी अधिक सफलता मिलेगी। विभाग के द्वारा क्रियान्वित गतिविधियों को सभी गम्भीरता से लेते हुए कार्य करना है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता बेक संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने कहा कि टीबी की बिमारी संक्रमण से फैलती है और इस संक्रमण से बचने के लिए हमें अपने पड़ोस पर ध्यान देना होगा। पड़ोसी खांसता है तो उसका जांच जरूर करवाएं। डॉ प्रिंस जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि टीबी मुक्त भारत की समीक्षा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जे पी नड्डा स्वयं कर रहे हैं ।आप सोच सकते हैं कि यह कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है। टीबी मुक्त सूरजपुर के लिए हमें पूरी तन्मयता के साथ कार्य करना होगा। नि क्षय निरामय कार्यक्रम के तहत सौ दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी को सहयोग करना है। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जे एस आर सरूता ने कहा कि हम एक कार्यों योजना बना कर कार्य करना होगा।
अपने समय का किमत समझे एक पल भी बेकार न जाने दें। लेफरा सोसायटी के राज्य कार्यक्रम परियोजना विशेषज्ञ सूरज बघेल ने कहा कि हाई रिस्क कम्यूनिटी, हाई रिस्क एरिया का पहचान कर उक्त क्षेत्र में विशेष फोकस करने की आवश्यकता है। जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोग अथवा समुदाय, खनिज, फैक्ट्री क्षेत्र, आदि। जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र के संजीत कुमार ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी अन्तर विभागीय बैठक का आयोजन हो और समीक्षा हो , नि-क्षय दिवस के महत्व को बारम्बार बताएं, जन आरोग्य समिति बैठक में टीबी का चर्चा करना है।कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने किया। सुरेश कुमार गुप्ता जिला कुष्ठ सलाहकार ने कहा कि टीबी के साथ साथ कुष्ठ रोगियों का भी पहचान कर चिन्हांकन करें। आभार प्रदर्शन रितेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित भगत, जनेश्वर सिंह खण्ड़ कार्यक्रम प्रबंधक सखन राम आयाम , सुभाष यादव, निलेश दुबे, कविता गुप्ता, कविर सिंह, राम विलास सिंह,निरेश दुबे मदनलाल, पीएन साहु, वंदना जायसवाल अर्चना कुशवाहा, आसमां खान गोविंद राम, सुखमनीया प्रजापति, पार्वती नाविक फूलमती यादव आदि उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : विगत दिवस कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर राजस्व, खाद्य विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध धान को लेकर कार्यवाही कर हुए धान जब्त की गई साथ ही अवैध धान मामले पर एक राइस मिल को रीसाइक्लिंग की आशंका पर सील किया गया। गौरतलब है कि जिले में किसानों से धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में अवैध धान को लेकर भी जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार से अवैध धान की बिक्री धान खरीदी केंद्रों में ना की जा सके। इसी क्रम में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने टुकुड़ांड समिति से 97 बोरी पुराना धान ले जाने की कोशिश पर धान ज़ब्त करने की कार्यवाही करते हुए प्रबंधक के सपुर्द किया गया ।
साथ धान किसान के पास नहीं होने की सहमति देने के बाद किसान से रकबा समर्पण भी कराया गया। इसके अलावा एक अन्य मामले में बर्बरीक एग्रो प्रतापपुर के द्वारा 240 क्विंटल धान दो गाड़ी में संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया है। जिले के ग्राम केशवपुर तहसील रामानुजनगर में ट्रक में अवैध धान का परिवहन करते पाए जाने पर 300 बोरी लगभग 120 क्विंटल धान जब्त कर थाना रामानुजनगर को सुपुर्द किया गया। इसके अलावा अवैध परिवहन होते पाए जाने पर रीसाइक्लिंग की आशंका पर जिले के मनोकामना राइस मिल सील किया गया तथा वाहन को धान सहित ज़ब्त दिया गया है।