- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम आवास निर्माण में शटरिंग प्लेट की आवश्यकता को स्व सहायता समूह की दीदियां करेंगी पूरीजानकी एसएचजी की दीदियों को एनआरएलएम द्वारा 100 शटरिंग प्लेट उपलब्ध करायी गयीसूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले में नई पहल करते हुए पीएम आवास निर्माण एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह को लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। इस पहल के तहत पीएम आवास निर्माण में शटरिंग प्लेट की आवश्यकता को पूरी करने की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की दीदियों को दी गई है ताकि इन समूहों द्वारा सामान की आपूर्ति कर अपनी आय अर्जित किया जा सके। इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर जानकी स्वयं सहायता समूह को, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) द्वारा 100 शटरिंग प्लेट (लोन के माध्यम से) उपलब्ध कराया गया है। जिसका उद्देश्य स्व सहायता समूह की दीदियों को निर्माण के क्षेत्र में आगे लाना है।
गौरतलब है कि विगत 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर जिला सूरजपुर के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास का, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान से भूमिपूजन कराया गया, इसके साथ ही जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ 4729 आवासों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा इसे शीघ्र ही मूर्त रूप देने की दिशा में योजनाबद्ध कार्य योजना भी बनायी गई है, आवास मित्रों के माध्यम से निर्माण कार्य की सतत मॉनीटरिंग की जायेगी। सूरजपुर जिले में 27842 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लक्ष्य है।
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निर्माण संबंधित उत्पाद की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है। इस आवश्यकता की पूर्ति करने की जिम्मेदारी जानकी स्वयं सहायता समूह सहित अन्य समूहों को दी गई है जिसके अंतर्गत 312 सेट शटरिंग प्लेट के माध्यम से समूह की महिलाएं आवास निर्माण में सहयोग कर रही हैं गौरतलब है कि पीएम आवास के अलावा भी समूह की दीदियां शटरिंग प्लेट को अन्य जगहों जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है वहां भी किराए पर दे सकती है।प्रति शटरिंग प्लेट 05 रुपये की राशि प्रति दिन के लिये निर्धारित की गई है। जो निस्संदेह उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए अपना योगदान देगी। शटरिंग प्लेट के नवाचार से शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वन करने के लिए न केवल बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं बल्कि इससे महिलाओं को एक ऐसे सफल व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है जो उन्हें लखपति दीदी की श्रेणी में शीघ्र स्थापित करेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जवानों का एसआईएस यूनिट चेन्नई के लिए हुआ चयनजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देकर योग्य कुशल बनाया जा रहा है और प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने आज एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के 5 जवानों को परीक्षणरत प्लेसमेंट लेटर प्रदान किया गया। इन जवानों का एसआईएस यूनिट चेन्नई के लिए चयन हुआ है। जहां 32 हजार रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत विगत दिवस एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेस सिंह सिसोदिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव, एवं परियोजना समन्वयक श्री राजेंद्र चंद्रवंशी ने प्रमुख रूप से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों, परियोजना अधिकारियों, परिवेक्षकों, मिशन वात्सल्य के कर्मचारियों, डीपीएम बिहान एवं डीपीएम स्वस्थ ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्यकार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुरूप बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान को प्रभावी बनाना था। इसमें बाल विवाह के कुप्रभावों जैसे शिक्षा में बाधा, मानसिक एवं शारीरिक विकास में रुकावट, समयपूर्व गर्भावस्था, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में वृद्धि एवं कुपोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। अंत में शपथ दिलायी गई ।
अभियान में सहभागिताइस अभियान के तहत विकासखंड, सेक्टर और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि धर्म पुरोहित, टेंट हाउस, डीजे-बैंडबाजा संचालक, रसोइया, नाई, फोटोग्राफर, और शादी कार्ड छापने वालों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
अगले चरण की कार्य योजनाजिले के सभी 46 सेक्टरों में सेक्टर स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यशालाओं में ग्राम पंचायत स्तर के सभी सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्व-सहायता समूह की सदस्य, जनप्रतिनिधि, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। जिला प्रशासन का यह प्रयास बाल विवाह रोकने और एक स्वस्थ एवं शिक्षित समाज के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला जेल बेमेतरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजितबेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीबी (तपेदिक) के शंकास्पद मरीजों की पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला जेल बेमेतरा में 27 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव के आदेश और जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के डीटीओ डॉ. अशोक कुमार बसोड के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में जेल में विचाराधीन सभी 125 बंदियों की टीबी और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही, एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, और हेपेटाइटिस सी के परामर्श एवं रक्त जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से दिनेश जायसवाल (पीएमडीटी) यशवंत भारद्वाज(डीपीपीएमसी) सुनील पात्रे (टीबीएचव्ही) एवं जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से पुराणिक नायक (आईसीटीसी काउंसलर) संजय तिवारी (आईसीटीसी एमएलटी) ने स्क्रीनिंग,परामर्श एवं रक्त जांच में सेवाएं प्रदान किए। उक्त स्वास्थ्य शिविर में एक वयोवृद्ध और एक टीबी संदेहास्पद की पहचान कर उन्हें एक्सरे और नाट जांच हेतु चिन्हित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मोटरयान (संशोधन) अधिनियम के तहत् "टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का अधिसूचना में प्रतिकर संदाय करने की प्रक्रिया विधित की गयी है। बता दें कि भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिसान को 2,00,000/- रूपये एवं गंभीर रूप से घायल हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति को 50,000/- रूपये का आर्थिक सहायता प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।इसी क्रम मे जिला बेमेतरा अंतर्गत दावा जांच अधिकारी/एस.डी.एम द्वारा दावा निपटान अधिकारी/कलेक्टर को कुल 25 आर्थिक सहायता प्रकरण प्रेषित किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रकरण में मृतक के निकटतम वारिसान को प्रतिकर के रूप में 2,00,000/- रूपये दावा निपटान अधिकारी/कलेक्टर द्वारा मंजूर कर प्रतिकर राशि दावेदार को प्रदाय किये जाने हेतु स्वीकृति आदेश सहित वांछित दस्तावेज सामान्य बीमा परिषद् को प्रेषित किया गया है।
जिसमें से 2,00,000/- रू. के मान से कुल 12 प्रकरणों में राशि 24,00,000/- (अक्षरी चौबीस लाख रूपये मात्र) का प्रतिकर राशि दावेदार को सामान्य बीमा परिषद् द्वारा भुगतान किया गया है, लाभान्वित लाभार्थि अंतर्गत श्रीमती केकती बाई पति स्व. विजय वर्मा, ग्राम हथमुड़ी तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा, श्रीमती बिमला साहू पति स्व. जगमोहन साहू वार्ड नं. 21 कुर्मी पारा बेमेतरा, तहसील व जिला बेमेतरा, श्रीमती उर्मिला भारती पति स्व. डीगलदास उर्फ सुनील भारती, ग्राम मुरकी (करही) तहसील व जिला बेमेतरा, श्रीमती पूर्णिमा निषाद पति स्व. घनश्याम निषाद,ग्राम टोहड़ीकांपा तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, श्रीमती सुमन पाटले पति स्व. रघुवंशमणी पाटले, ग्राम पेण्ड्री तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, श्रीमती चितरेखा निषाद पति स्व. लेखराम निषाद, ग्राम टोहड़ीकांपा तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, श्रीमती गंगोत्री यादव पति स्व. सूरज कुमार यादव, ग्राम रजकुड़ी तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा, श्रीमती सावित्री वर्मा पति स्व. संजय वर्मा, ग्राम कोबिया तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा,श्रीमती भारती यादव पति गिरेन्द्र यादव, ग्राम भांड तहसील बेरला जिला बेमेतरा, श्रीमती उमा बाई साहू पति स्व. नन्द कुमार साहू, ग्राम देवादा तहसील बेरला जिला बेमेतरा, श्रीमती फगनी बाई पति स्व. भुनुराम निषाद, ग्राम घोटमर्रा तहसील बेरला जिला बेमेतरा, श्रीमती मागीरथी कोसले पति स्व. संतराम कोशले, ग्राम मोहरेंगा तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा को लाभान्वित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह ने टक्कर मारकर भागने मोटर यान दुर्घटना से हुई मृत्यु पर मृतक के विधिक प्रतिनिधि के लिए प्रतिकर राशि स्वीकृत की है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद कुर्मीपारा निवासी श्री ओमशंकर वैष्णव की मृत्यु ग्राम खरोरा सड़क शहीद स्मारक के पास 19 जुलाई 2022 को मोटरयान दुर्घटना से होने पर मृतक के विधिक प्रतिनिधि के रूप में उनकी माताजी श्रीमती राधाबाई वैष्णव को दो लाख रूपए की राशि प्रतिकर के रूप में स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला सर्वेक्षण अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में राजस्व सर्वेक्षण कार्य शुरू करने के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली तहसीलों के अंतर्गत विभिन्न राजस्व ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य संचालित किया जाएगा। प्रमुख ग्रामों में नादगांव, परसट्ठी, कोटनपाली, बिछलादादर, बरतुंगा, केरामुड़ा तुकड़ा और साल्हेपाली शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार, यह कार्य छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रेषित जानकारी के आधार पर प्रारंभ किया गया है।इस सर्वेक्षण कार्य में वनमंडल अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, और संबंधित तहसीलों के सर्वेक्षण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्व सर्वेक्षण कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए रैमटेक सॉफ्टवेयर साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को सहयोगी संस्था के रूप में जोड़ा गया है। यह सर्वेक्षण क्षेत्रीय विकास और राजस्व रिकॉर्ड को अद्यतन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सभी तहसीलों के अधिकारियों और राजस्व निरीक्षकों को इस अधिसूचना का कड़ाई से पालन करने और समय पर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वेक्षण कार्य से जुड़े सभी विभागों को स्पष्ट रूप से बताया गया है कि यह कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसान के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत ग्राम कोकड़ी के मृतक श्री पुनीतराम निषाद की मृत्यु पानी में डुबने से होने पर उनके निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया के लिए नई समय-सारणी जारी की गई है। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे इस संशोधित समय-सारणी के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया को नियमानुसार सुनिश्चित करें। जारी समय सारणी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को किया जाएगा।08 जनवरी 2025 बुधवार से 10 जनवरी 2025 शुक्रवार तक आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टरों द्वारा 10 जनवरी 2025 तक संबंधित जानकारी संचालक पंचायत को प्रेषित की जाएगी। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 3 जनवरी 2025 को होगा, जबकि आरक्षण की कार्यवाही 11 जनवरी 2025 शनिवार तक पूरी कर ली जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि 27 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 102422 किसानों से 576381.2 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1325 करोड़ 67 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 93 लाख 63 हजार 149 बारदाना प्राप्त हुआ है।जिसमें 99 लाख 46 हजार 527 नया बारदाना है। 74 लाख 61 हजार 5 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 76 हजार 561 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 79 हजार 56 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 33 लाख 26 हजार 408 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 60 लाख 36 हजार 741 बारदाना शेष है। उन्होंने बताया कि 154 उपार्जन केन्द्रों में स्टॉक बफर लिमिट से अधिक है। 27 दिसम्बर तक कुल 456683.09 टन धान का परिवहन किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जनभागीदारी समिति की पिछली बैठक में प्रस्तावित विभिन्न कार्यों के पूर्ण होने पर समिति के अध्यक्ष, सदस्यों को धन्यवाद दिया गया साथ ही अतिरिक्त 10 कक्ष बनाने के लिए शासन का आभार जताया। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि तथा 2026 में होने वाले नैक प्रत्यायन की द्वितीय चक्र को ध्यान में रखकर महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं एवं समस्याओं को बताते हुए वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर तथा कला संकाय में राजनीति विज्ञान,इतिहास, समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर एवं विज्ञान संकाय में प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र एवं भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर स्तर पर कक्षाएंसंचालित करने एवं नये सेटअप के अनुसार प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन स्टाफ की पर्याप्त नियुक्ति कराने, गार्डन सौंदर्यीकरण, ग्रंथालय के लिए नये भवन का निर्माण, एक ऑडिटोरियम निर्माण के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित एवं सभी सदस्यों ने सभी समस्याओं एवं आवश्यकताओं संबंधी मांग को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में नेट कनेक्टिविटी, मुख्य प्रवेश द्वारा सौंदर्यीकरण, आरओ फिल्टर की मांग को पूर्ण करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री गौतम सिंह, श्री अजय गुप्ता, श्री मंगलम पाण्डेय, श्री ओमप्रकाश सोनी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का केवाईसी कराकर नवीन आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) एवं मितानिनों के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान कार्ड (वय वंदन कार्ड) बनाया जा रहा है। वर्तमान में वय वंदन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार राशन कार्ड के अनुसार जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 26718 लोग हैं।इनमें अधिकतर बुजुर्ग का नाम परिवार के पास मौजूद राशन कार्डों मे दर्ज है। अब तक उन्हें उनके जारी राशन कार्ड के प्रकार अनुसार ईलाज मिलती है। अब स्कीम के आधार पर केवाईसी कराकर नया आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें जिले में अब तक 1790 बुजुर्गों का कार्ड बनाया जा चुका है। इसके साथ ही हितग्राही नवीन आयुष्मान कार्ड के लिए अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में अपना आधार कार्ड ले जाकर अपना केवाईसी करा सकते है। केवाईसी कराने पर प्रत्येक बुजुर्ग के पास स्वयं का आयुष्मान कार्ड होगा। इस कार्ड से वे सरकारी एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टानागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएंनागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति प्रमाण पत्रजशपुर : छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज के आराध्य भगवान महादेव-पार्वती एवं नाग देव की पूजा कर सम्मेलन का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज के भगवान बिरसा मुंडा, गुण्डाधुर, रानी दुर्गावती, वीर नारायण जैसे वीर सपूतों ने अपनी वीरता से देश को आजादी दिलाने का कार्य किया है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज की इन महान विभूतियों के गौरव को लोगों तक पहुंचाने एवं उनका मान बढ़ाने के लिए इतिहास के पन्नों में गुम इन शहीदों के योगदान को शासन द्वारा उजागर करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए नवा रायपुर में जनजातीय योद्धाओं को समर्पित स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के आदिवासी जन नायकों द्वारा लड़े गए 13 महान संग्रामों का वर्णन भी किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा जनजातीय लोगों के उत्थान के लिए सर्वप्रथम आदिमजाति कल्याण विभाग का निर्माण किया गया था। आज उसके द्वारा 1 लाख करोड़ से अधिक का विकास कार्य देश के आदिवासियों के कल्याण हेतु किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम जनमन योजना संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के कल्याण हेतु 27 हजार करोड़ रूपये से अधिक के बजट द्वारा इनके क्षेत्रों में बिजली, पानी, राशन वितरण, आवास, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड निर्माण आदि का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए सरगुजा एवं बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा इनके विकास करने का कार्य किया जा रहा है। 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्धरती आबाश् योजना लागू की गई है जिसके द्वारा प्रदेश के 6500 से अधिक ग्रामों के सम्पूर्ण विकास हेतु कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने नागवंशी समाज की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए उन्हें घुघरी में उनकी देवभूमि को संरक्षित करने हेतु सामुदायिक वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया। इसके साथ ही मात्रात्मक त्रुटि के कारण वंचित रह गए 40 बच्चों को मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में नागवंशी समाज को शुभकामनाएं देते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के विकास को दोगुनी गति प्रदान की गई है। जनजातीय समाज के उत्थान के लिए हमारे जनजातीय समाज के मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, जनप्रतिनिधि कृष्ण कुमार राय, सुनील गुप्ता, मुकेशशर्मा, गेंद बिहारी सिंह, नागवंशी समाज के अध्यक्ष लकु राम नागवंशी, ज्योत राम नागवंशी, सरपंच कुँवर साय नागवंशी, समाज संरक्षक आनंद नाग सहित अन्य समाज प्रतिनिधि शामिल रहे। घुघरी में नागवंशी समाज हेतु सामाजिक भवन का होगा निर्माण मुख्यमंत्री ने घुघरी में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख, खड़ा नाला में पुल निर्माण, ढ़ोड़की में व्यपवर्तन योजना के जीर्णाेद्धार एवं बगीचा में एक करोड़ रुपये की लागत से मंगल भवन निर्माण की घोषणा की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत पिथौरा के 30 ग्राम पंचायतों की सक्रिय महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए पंचायत नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षा सशक्तिकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीरामल फाउंडेशन (एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव) की ओर से जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए पंचायत, समुदाय और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों को मजबूत करना था।इसमें 30 ग्राम पंचायतों की सक्रिय महिलाओं ने हिस्सा लिया और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। प्रमुख विषय-वस्तु और सत्र कार्यशाला में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी (एसएमसी) के प्रभावी संचालन, बाला (बिल्डिंग ऐज लर्निंग एड) जैसे शिक्षण उपकरणों के उपयोग और भाषा एवं गणित के अभ्यास पत्रकों की उपयोगिता पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। महिलाओं को बच्चों की पढ़ने की क्षमता सुधारने के लिए 100 दिन का रीडिंग कैंपेन चलाने की योजना तैयार करने में प्रशिक्षित किया गया।
स्थानीय समुदाय की भूमिका को रेखांकित करते हुए, पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्वयं सहायता समूहों ने प्राथमिक शिक्षा के समग्र विकास के लिए सामूहिक कार्ययोजना तैयार की। कार्यशाला ने न केवल पंचायत और शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व कौशल को भी सशक्त बनाया। यह पहल प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के आयोजन में महेन्द्र आर्य, प्रवीण यादव, सूरज जयसवाल, ऋचा साहू और सुरेंद्र कुमार सहित पीरामल फाउंडेशन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
27 दिसम्बर को 797 लोगों को मिलेगा योजना का लाभबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 58 लाख अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। जिसमें जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के 05 अनुविभागों में कुल 797 अधिकार पत्रों का वितरण सभी ब्लॉक मुख्यालयों के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। जिसमें तहसील चलगली में 22, चांदो में 50, चांदो-सामरी में 13, डौरा-कोचली में 31, बलरामपुर में 45, रघुनाथनगर में 70, राजपुर में 157, रामचंद्रपुर में 43, रामानुजगंज में 104, वाड्रफनगर में 153 एवं सामरी में 109 अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा।
27 दिसम्बर 2024 को स्वामित्व योजना कार्यक्रम में 12:30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद भी किया जाएगा। अधिकार पत्रों के वितरण से लाभार्थियों को अपनी भूमि का सुस्पष्ट और अधिकृत दस्तावेज प्राप्त होगा, जिससे वह भविष्य में ऋण आदि प्राप्त करने में उपयोग भी कर सकेगा। धारित भूमि की स्पष्ट सीमा निर्धारित होने से भविष्य में होने वाले भूमि संबंधी एवं उत्तराधिकार विवादों में भी कमी आएगी। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन की दिशा में उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में बाबा फतेह सिंह व जोरावर सिंह की स्मृति में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री एन.के. देवांगन प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर की अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं अपने भाषण एवं कविता के माध्यम से साहिबजादे फतेह सिंह व जोरावर सिंह के अद्भुत शौर्य, वीरता, त्याग व बलिदान को याद किया।प्राचार्य श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के गौरवशाली अतीत को स्मरण करने के साथ-साथ अपने जीवन में उच्च नैतिक मूल्य एवं आदर्श स्थापित कर राष्ट्रहित व समाज हित के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सरायपाली तहसील के विभिन्न गांवों में राजस्व व मंडी विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से संग्रहित धान और चावल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1035 बोरा अवैध धान जब्त किए हैं। जिसमें ग्राम कोइलबहार में उत्तम प्रधान के घर से 66 बोरा अवैध धान बरामद किया गया। इसी गांव में दीपक साहू के गोदाम में 177 बोरा धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। प्रशासन ने इसे तुरंत जब्त कर गोदाम को सील कर दिया। ग्राम सिंगबहाल में गजपति साव के घर से 220 कट्टा अवैध धान बरामद हुआ, जिसे अधिकारियों ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया।
वहीं, ग्राम कुटेला में भी बड़े स्तर पर अवैध भंडारण का मामला सामने आया। उत्तम साहू के गोदाम से 180 कट्टा अवैध धान और 30 कट्टा पी.डी.एस. चावल जब्त किया गया। कुटेला में ही नरेश साहू के गोदाम से 186 कट्टा अवैध धान जब्त हुआ। इसी प्रकार ग्राम बलोदा में दीपक अग्रवाल के गोदाम से 206 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया।राजस्व व मंडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, जो मंडी अधिनियम और कृषि उपज व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लागू हैं। अवैध भंडारण और खरीद-फरोख्त पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की घोषणा के साथ ही गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करें: कलेक्टर’धान उठाव में और तेजी लाएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचनों के दौरान शासकीय विभागों एवं कर्मियों से अपेक्षित कर्तव्य की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाले नगरपालिकाओं एवं पंचायत निर्वाचन 2024-25 की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करने की बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं (नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर पालिक निगम) एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में लागू कर हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय विभागों एवं उनके अधीन सार्वजनिक उपक्रमों, मण्डलों, निगमों के कर्मियों से अपेक्षा है कि वे निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा दिनांक से निर्वाचन परिणामों की घोषणा दिनांक तक आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने आयोग द्वारा जारी गाइड का पालन करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस कि तैयारी के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। पूर्व की भांति गरिमामय गणतंत्र दिवस की तैयारी करने कहा। उन्होंने सहकारिता से समृद्धि योजना कि जानकारी ली के साथ ही लोक आयोग के प्रकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग,एस डी एम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अब तक की गयी धान खरीदी और धान उठाव की जानकारी भी ली। धान उठाव परिवहन में तेजी लाने कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से आयुष्मान वय वंदना कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ये सामाजिक-आर्थिक स्थिति से परे 70 साल या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है। यह कार्ड बहुत चिकित्सा प्रक्रियाओं से जुड़ी उपचार की सुविधा देता है और बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के पहले दिन से ही सभी मौजूदा बीमारियों को कवर करता है। इस लिए पात्र वरिष्ठ नागरिकों, हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड’’ बनाया जाए।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से महतारी वंदन योजना की जानकारी में कहा कि किस किसी महिला हितग्राही की मृत्यु हो गई या उसकी सूचना मिली हो तो सावधानी के साथ निरीक्षण-परीक्षण कराकर जरूरी कार्रवाई की जाए। इसकी जानकारी और संबंधित बैंक अधिकारी को अकाउंट की जानकारी देने और अकाउंट होल्ड की बात कही। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से उल्लास कार्यक्रम की प्रगति,स्कूली बच्चों के जाति-प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की "हर घर जल" की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परकोम के आश्रित ग्राम बनियातोरा में जल जीवन मिशन के तहत अद्वितीय उपलब्धि हासिल की गई है। 19 नवंबर 2024 को यह ग्राम "हर घर जल" ग्राम घोषित किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस मिशन को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाते हुए ग्रामवासियों को जल संकट से राहत दिलाई। बनियातोरा गांव में 49.99 लाख रुपये की लागत से 40 किलोलीटर उच्चस्तरीय जलागार और 115 नल कनेक्शनों के माध्यम से हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का सपना साकार हुआ।
पहले गांव की महिलाएं और बच्चे 1 किलोमीटर दूर जोंक नदी या कुछ गिने-चुने हैंडपंप और कुओं से पानी लाने को मजबूर थे। बरसात में कीचड़ और गर्मियों में सूखे की समस्याएं गंभीर थीं। लेकिन अब, हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने से महिलाओं और बच्चों को समय और स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। बच्चों को पढ़ाई और खेलकूद के लिए अधिक समय मिलने लगा। महिलाओं को पानी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिली। समय की बचत से महिलाएं आर्थिक गतिविधियों में भाग लेकर परिवार की आय बढ़ा रही हैं।गांव के लोग अब जल संरक्षण को लेकर जागरूक हो गए हैं। जल संरक्षण के साथ-साथ पौधारोपण जैसे कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती हीरा बाई ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "इस योजना ने हमारी जिंदगी बदल दी। अब हमें स्वच्छ पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता। हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने बलरामपुर मुख्यालय में स्थित जिला ग्रंथालय का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पढ़ाई कर रहे युवाओं से ग्रन्थालय से जुड़े सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र से बातचीत की इस दौरान छात्र दयासिंधु सिंह द्वारा बताया गया कि संविधान विषय का अध्ययन कर रहा हूं।कलेक्टर ने भारतीय संविधान को व्यवहारिक तरीके से कैसे समझें एवं लंबे अंतराल के लिए कैसे याद रखें इस बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कॉनसेप्ट क्लीयर करते हुए पढ़ाई करें। उन्होंने आगामी पीएससी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर ने ग्रंथालय में उपस्थित ग्रंथपाल से प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न कोर्स की पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही ग्रंथालय के सुव्यवस्थित संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि जिले में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए ग्रंथालय की सुविधा दी गई है। जहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं निर्धारित समयावधि में पुस्तकालय का लाभ ले रहे हैं। कलेक्टर ने ऑफिसर क्लब, लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही ऑफिसर क्लब की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
अधूरा सक्षम भवन अब होगा पूराकलेक्टर ने शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देशकलेक्टर श्री कटारा ने भेलवाडीह में सक्षम भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधूरे भवन के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जरूरी संसाधन और प्रयास समयबद्ध तरीके से किए जाएं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डों की नवीनीकरण प्रक्रिया की समय सीमा में वृद्धि की है। जिन्होंने अब तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है। वह 28 फरवरी 2025 तक करा सकते है। जिला खाद्य अधिकारी ने ऐसे राशन कार्ड धारियों से अपील की है जिन्होंने अब तक किसी कारण वश नवीनीकरण नहीं हुआ वह आगामी 28 फरवरी 2025 तक करा सकते है।’ खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रचलित 263606 राशनकार्डों में से 251309 (95.34ः)राशनकार्डों के नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, तथा 12297 राशनकार्डाे का नवीनीकरण होना शेष है। खाद्य विभाग द्वारा आगामी 28 फरवरी 2025 तक राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गए हैं।’ पुनःनवीनीकरण हेतु शेष राशन कार्डधारियों से अपील की जाती है वे अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अथवा स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से 28 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण करा लेवें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुमगांव में 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' का उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे चिकित्सा खर्च में कमी आएगी और जरूरतमंदों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर और उपाध्यक्ष पप्पू पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इनके अलावा कार्यक्रम में नगर पंचायत के पार्षदगण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चंद्राकर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय निवासियों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा। अतिथियों ने इस पहल को समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताते हुए इसकी सराहना की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पंजीयन नवीनीकरण का अंतिम अवसर प्रदान किया है। ऐसे श्रमिक, जिनके पंजीयन की वैधता 1 वर्ष या उससे अधिक समय पूर्व समाप्त हो चुकी है और जिन्होंने अभी तक पंजीयन नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 31 दिसंबर 2024 तक नवीनीकरण करा सकते हैं। पंजीयन नवीनीकरण के लिए श्रमिक “श्रमेव जयते“ मोबाइल ऐप, मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्र, विभागीय वेबसाइट या च्वाइस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।यह अंतिम तिथि के बाद अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत मान लिया जाएगा। मंडल ने निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराएं, जिससे उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। श्रमिक किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 0771-3505050 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 04 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर बागबाहरा तहसील अंतर्गत ग्राम आंवराडबरी के मृतक श्री लोकनाथ ध्रुव, ग्राम कमरौद के मृतक श्री प्रेम पटेल एवं तहसील बसना अंतर्गत ग्राम मेदनीपुर के मृतक श्री राकेश पटेल के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए है। इसी तरह आग में जलने से मृत्यु होने पर तहसील सरायपाली अंतर्गत ग्राम चिवराकुटा के मृतक श्री पवित्र भोई के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी मिलर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तथा नान व एफसीआई में चावल जमा करने के संबंध में गहन समीक्षा की। बैठक में कस्टम मिलिंग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। किसान अनवरत रूप से अपना धान खरीदी केन्द्रों में बेच रहे हैं, जिससे धान की आवक भी तेज हुई है। कलेक्टर ने मिलरों से धान उठाव सुचारू रूप से जारी रखने की बात कही। उन्होंने खाद्य अधिकारी को ट्रांसपोर्ट, धान के उठाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने उपस्थित राईस मिलर्स को शासन के मंशानुरूप धान उठाव का कार्य सफलतापूर्वक संपादित हो इसके लिए समन्वय के साथ धान उठाव एवं चावल जमा करने में सहयोग प्रदान करने को कहा। विदित हो कि राज्य शासन के द्वारा 14 नवंबर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमे जिले में अब तक 107398.04 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है। जिले में 50 राइस मिलर्स हैं, जिनके द्वारा 17294.96 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र कामटे, अन्य अधिकारी एवं जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे।