ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे 10 डाॅक्टरों की पदस्थापना

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 296 एमबीबीएस उत्तीर्ण नव नियुक्त संविदा डाॅक्टरों की  पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। इनमे बेमेतरा जिले मे 10 डाॅक्टर पदस्थ किये गये हैं। बीते दिनों 21 अपै्रल को संचालनालय स्वाथ्य सेवाऐं छ.ग. इन्द्रावती भवन नवा रायपुर से जारी आदेश के अनुसार इन चिकित्सकों को आदेश जारी होने के 10 दिनों के भीतर पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा अन्यथा उनका नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा। इन चिकित्सकों की पदस्थापना प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रांे, जिला अस्पतालों आदि में की गई है। उन्हे सामान्य क्षेत्र मे एकमुश्त 45000 (पैंतालीस हजार) रुपये एवं अनुसुचित क्षेत्र मे 55000 (पचपन हजार) रुपये एकमुश्त मानदेय दिया जायेगा।

          बेमेतरा जिले मे 10 संविदा चिकित्सको की पदस्थापना कर दी गई है, इनमें अनमोल मिश्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरेसरा, आशुतोष नाहक प्रा.स्वा. केन्द्र देवकर, आयुष जैन प्रा.स्वा. परपोड़ी, भेखराम प्रा.स्वा. केन्द्र आनंदगांव, दीक्षांत शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थानखम्हरिया, नरेन्द्र कुमार महेश्वरी प्रा.स्वा. केन्द्र सरदा, प्रियंका पाटले प्रा.स्वा. केन्द्र देवरबीजा, रोशन कुमार प्रा.स्वा. केन्द्र कटई ब्लाॅक नवागढ़, चन्द्रशेखर वर्मा प्रा.स्वा. केन्द्र संबलपुर ब्लाॅक नवागढ़ एवं लिकेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा जिला बेमेतरा शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook