ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : थानखम्हरिया मे लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

No description available.

बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर गत दिनों थानखम्हरिया नगर पंचायत क्षेत्र मे लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। टीम मे तहसीलदार थानखम्हरिया श्री एम. एल. झरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आर सी तिवारी, एवं थाना प्रभारी नासिर खान के निर्देशन में नगर के विभिन्न चैक चैराहो एवं शिकायत प्राप्त गलियों में औचक निरीक्षण कर समयसीमा एवं नियम विरुद्ध सब्जी,फल एवं अन्य विक्रेताओ के ऊपर छापा मार कर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया गया साथ ही कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दिया गया जिसमें संयुक्त रूप से राजस्व विभाग के कर्मचारी,पुलिस टीम एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook