बेमेतरा : लाॅकडाउन का उल्लंघन पर जुर्माना लगाया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पंचायत थानखम्हरिया

बेमेतरा : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सम्पमर्ण बेमेतरा जिले मे 05 मई तक लाॅकडाउन लागू किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी थानखम्हरिया श्री आर सी तिवारी की टीम द्वारा कल बुधवार को नगर के सब्जी मंडी एवं बाजार में एकत्रित होकर सब्जी, फल ठेला लगाने वालों को समझाइश देते हुए चालानी की कार्यवाही किया गया एवं अंतर जिला नाका (बेरियर) का भी निरीक्षण किया गया एवं बिना मास्क के घूम रहे लोगो पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया गया जिसमें तहसीलदार एम एल झारिया, थाना प्रभारी नासिर खान जिसमें संयुक्त रूप पुलिस टीम एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)



.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment