बेमेतरा : शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 मे सहकारी विपणन समिति मर्या. द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई डी 431007001 के संचालन/विक्रेता द्वारा असमर्थता व्यक्त किये जाने के कारण उसे निलंबित कर उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु दुकान आई डी 501007011 मे संलग्न किया गया है।
वार्ड नं.03 के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन एजेंसी सहकारी विपणन समिति मर्या. को असमर्थता के कारण ही निरस्त किया जाता है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई डी 431007001 संलग्न राशनकार्ड 597 के संचालन हेतु (स्थानीय नगरिय निकाय/महिला स्वसहायता समूह द्वारा/प्राथमिक कृषि शाखा समिति/अन्य सहकारी समिति/राज्य सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियां) जो 03 माह पूर्व पंजीकृत हों, पात्र हैं।
आवेदनकर्ता संस्था समिति या समूह के पास उनके खाते मे न्यूनतम 30 हजार रुपये होना अनिवार्य है। दुकान आबंटन जिस संस्था या समिति या समूह को होगी उसे अपनी समिति का ही विक्रेता और संस्था के पैसे से ही दुकान संचालन की बाध्यता होगी। ईच्छुक संस्था या समिति या समूह अपना आवेदन कार्यालयीन समय मे 06 जून 2021 तक संबंधित दस्तावेज समिति का पंजीयन, संस्था के सदस्यों का विवरण, बैंक पास बुक की छायाप्रति, अध्यक्ष/सचिव की आधार एवं पैन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जमा कर सकते हैं।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)


.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment