बेमेतरा : जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड-19 केयर ओपीडी प्रारंभ, डॉक्टरों की लगाई गई डयूटी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार कोविड मरीजों के डिस्चार्ज उपरांत होने वाली समस्यओं के लिये पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किये जाने के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार वर्तमान में कोविड-19 मरीजों के उपचार पश्चात् डिस्चार्ज किये जाने के उपरांत कुछ मरीजों में साँस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। इसके साथ ही विगत कुछ दिनों में उपचारित हो चुके कोविड मरीजों मे म्यूकोरमैकोसिस के प्रकरण भी राज्य में बढ़े हैं। जिसके परिपेक्ष्य में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलोअप और उपरोक्त लक्षणों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किया गया है। जिला अस्पताल के इस क्लीनिक में मरीजों के उपचार के लिए ओपीडी का गठन किया गया है।
ओपीडी की नई व्यवस्था में उपचार के लिए उपलब्ध चिकित्सक उपस्थितरहेंगे तथा कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे-अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी इत्यादि से संबंधित परामर्श एवं उपचार हेतु जिला अस्पताल में ओपीडी संचालित करेंगे। पोस्ट कोविड केयर एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए पृथक ओ.पी.डी. पंजी संधारण किया जावेगा।सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. वंदना भेले ने बताया इस यूनिट में डॉ अरविंद साहू (अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक) 9893148842, डॉ. दीक्षा कश्यप (चिकित्सा अधिकारी) 7011937327, डॉ. नरेश लांगे (नेत्र रोग) 9425156424, डाॅ. दीपक मिरे चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित 9406353630, डॉ. सुचिता गोयल चिकित्सा अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित, डॉ. योगिता बाली देवांगन (फिजियोथेरेपिस्ट) 8109645932 शामिल हैं।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)


.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment