ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : किसानों को मिली राजीव गांधी किसान न्याय योजना की कृषि आदान सहायता राशि

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
खेती-बाड़ी के लिए खाद्-बीज मे काम आयेगी राशि

बेमेतरा : राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाॅकडाउन के समय बेमेतरा जिले के लघु-सीमांत किसानों को आर्थिक संबल दे रही है। कृषि आदान सहायता राशि के रुप मे जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के सुदुरवर्ती ग्राम-मोहलाईन के वरिष्ठ नागरिक एवं किसान बिसौहा राम साहू को किसान न्याय योजना के अंतर्गत 21 हजार 375 रु. की राशि उनके बैंक खाते मे जमा हुुई है। सुरेश कुमार साहू को 23 हजार 262 रु. की राशि उनके बैंक खाते मे जमा हुुई है। इसी तरह मोहलाईन (नारायणपुर) निवासी सुशील साहू को 23 हजार 125 रु. की राशि उनके बैंक खाते मे जमा हुई है। उन्होने अपना धान, उपार्जन केन्द्र गुंजेरा मे बेचा था। सुशील साहू ने कहा कि प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री स्वयं किसान है और किसानों की पीड़ा को समझते हैं। इसी तरह बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम-दाढ़ी के किसान सुरेन्द्र तिवारी के बैंक खाते मे 18 हजार 570 रु. की राशि बैंक खाते मे जमा हुई है। इस पैसे का उपयोग वे खेती-बाड़ी के काम मे लायेंगे।

       साजा विकासखण्ड के ग्राम मुंगलाटोला निवासी संतोष वर्मा ने किसानों के खाते मे आॅनलाईन राशि जमा किये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे मुख्यमंत्री ने अपने वादे को पूरी प्रतिबद्धता और पूर्ण जवादारी के साथ निभाया है। ग्राम-चक्रवाय, पो.आ. मारो के किसान श्री झम्मन कुमार बघेल को इस योजना के तहत उनके खाते मे प्रथम किश्त 21 हजार 230 रु. की राशि जमा हुई है। बीते खरीफ सीजन 2020-21 मे धान उपार्जन केन्द्र-मारो मे उन्होने अपना धान बेचा था जिसके तहत उनके बैंक खाते मे अन्तरण राशि प्राप्त हुई है। इन सभी किसानों ने छ.ग. के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाॅकडाउन के इस संकट कें घड़ी मे प्रदेश सरकार ने सही समय पर बैंक खाते मे पैसे दिए है। जून-जुलाई मे खेती-बाड़ी का काम शुरु हो जाता है, और किसानों को खेती-बाड़ी के लिए खाद-बीज की जरुरत होती है, ऐसे समय मे पैसे आने से उनको अपने खेतों के लिए उन्नत बीज एवं खाद् खरीदने मे आसानी होगी। ताकि वे उन्नत खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानो की समस्यांओं को समझा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लाॅकडाउन के कठिन दौर से गुजर रहे किसानो के खातों मे धान उपार्जन की राशि अंतरित की गई जिससे उनको अर्थिक रुप से मदद् मिली है।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook