बेमेतरा : कोविड टीकाकरण एवं वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के संबंध मे जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मलेरिया उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आज मंगलवार को कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। बैठक मे कोविड टिकाकरण के संबंध मे भी चर्चा की गई।

कलेक्टर ने 18 वर्ष से उपर तथा 45 वर्ष से उपर विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों के टीकाकरण की जानकारी ली। कलेक्टर श्री भोसकर ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज लगाया जाना जरुरी है, तभी टीका कारगर होगा। इसके अलावा जिले के सभी चारो विकासखण्ड मे कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी ली और उन्होने कहा कि हमे एक संयुक्त टीम बनाकर चारो विकासखण्ड मे जिन लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जा चुका है उन्हे टेªस कर जिन नागरिकों का टीकाकरण नही हुआ है उनको जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नही हुआ है, हमें आने वाले कोरोना वायरस के तीसरी लहर से पहले सारी तैयारी पूरी कर लेनी है, इसके लिए एक मात्र साधन वैक्सीनेशन ही है, इसलिए हमें अभी प्राथमिक रुप से टीकाकरण पर जोर देना पड़ेगा इसके लिए हमें स्वास्थ्य विभाग, मितानीन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सरपंच/कोटवारों के साथ संयुक्त रुप से मिलकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है। जिन अधिकारी/कर्मचारियों और फ्रंटलाईन वारियर्स का टीकाकरण के लिए नम्बर आया है वे अनिवार्य रुप से टीका लगवायें।
सीएमएचओ डाॅ. सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन पुरी तरह सुरक्षित और असरकारक है। कोविड-19 की टीकाकरण से घबराने की जरुरत नही है। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिनका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है वे संबंधित टीकाकरण स्थल पर जाकर जरुर टीका लगवायें। समाज व घर परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना आवश्यक है तभी इसके संक्रमण से बच सकते हैं। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग बेमेतरा श्री सचिन शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनुपमा तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. वन्दना भेले, जिला टीकाकरण अधिकार डाॅ. शरद कोहाड़े, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डाॅ. ज्योति जसाठी, एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment