ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

 सूरजपुर, 5 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमें मरीजों के उपचार हेतुसमस्तआवष्यक उपकरण एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत् हुए।

उन्होनें निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपातकालीन चिकित्सा केन्द्र, नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतुस्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु स्थापित आइसोलेषन, दवा वितरण केन्द्र, पैथोलाॅजी कक्ष, टीकाकरण, रिसेप्षन कक्ष, सहित विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवष्यकनिर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतुस्वास्थ्यगतअपातकालीन स्थिति को देखते हुए आइसोलेषन केन्द्र की स्थापना की गई है। आने वाले समय में आइसोलेषन केन्द्र की और आवष्यकता होगी। इस हेतु कलेक्टर ने अधिक बेड व आइसोलेषन केन्द्र बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला को हमेषा तैयार व योजना बनाकर कार्य करने के आवष्यकनिर्देष दिये।
कलेक्टर श्री सोनी ने सभी वार्ड को दुरूस्त करने एवं मरीजों के खाने-पीने की सुविधा सहित आवष्यक सभी सामाग्री समय पर उपलब्ध करने आइसोलेटेड व्यक्ति व उनके परिवार के लिए अलग कक्ष व्यवस्था करने निर्देषित किया। उन्होंने कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहन चालकों को उचित प्रषिक्षण देने एवं अतिरिक्त वाहन, एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने पीएचई विभाग को अस्पताल में पानी की उचित व्यस्वथासुनिष्चित करने कहा एवं बिजली विभाग को बिजली से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतुनिर्देष दिये। तथा मुख्य अभियंता सीजीएमएससी को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह को निर्देषित किया। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह, डाॅ. शषि तिर्की, डीपीएम अनिता पैंकरा, निलेष गुप्ता तथा बिजली विभाग , पीएचई के अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 12/अजीत/2020/फोटो 01, 02, 03, 04
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook