ब्रेकिंग न्यूज़

 क्वारंटाइन का उलंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - कलेक्टर श्री दीपक सोनी
स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिये आवष्यकदिषानिर्देष
 
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं उचित बचाव हेतु वनमंडलाधिकारी श्री जे.आर.भगत, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में जिले के डाॅक्टरों की बैठक ली।
 
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले में रखे गये आइसोलषन एवं क्वारंटाइन व्यक्तियों की जानकारी ली तथा उनका उचित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देष दिये, इस हेतु पर्याप्त स्वास्थ्य अमलों की उपस्थिति सुनिष्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा।
 
उन्होंनें क्वारंटाइन किये गये लोगांे द्वारा निर्देषों का पालन, सर्विलेंस टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई, अन्य प्रांतों से आने वालों की जानकारी, उन्हें क्वारंटाइन में रखने तथा कोविड -19 के नियंत्रण के लिए शासन से प्राप्त दिषानिर्देषों, जिलाप्रषासन द्वारा जारी निर्देषों का उचित क्रियान्वयन, सोषल डिस्टेंस का पालन आदि की क्रमबद्ध समीक्षा की गई और नोडल, प्रभारी अधिकारियों को आवष्यकदिषानिर्देष देते हुए कहा कि राहत षिविर में रह रहे लोगों की सेंपल तैयार करने के लिए सतत् निगरानी करने के निर्देष दिए।
 
कलेक्टर ने जिले में अन्य राज्यों से आकर विभिन्न स्थानों पर रूके हुए तथा कोरोना वायरस के संदेस्हास्पद व्यक्तियों का सेंपल लेकर आवष्यक जांच करने व सतत् निगरानी रखने के निर्देष दिए हंै। कलेक्टर ने क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को समस्त सुरक्षा निर्देषों के अनुरूप आचरण करने अपील किया है, और स्वास्थ्य अमले को इसकी देखरेख करने को कहा है, क्वारंटाइन में व्यक्तियों के द्वारा यदि निर्देषों का पालन नहीं किया जाता है, और किसी भी प्रकार का उलंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने को भी कहा है।
 बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह, डाॅ. शषि तिर्की, डाॅ. अजय मरकाम, डाॅ. प्रियंक पटेल उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook