ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए नल हाथ से नही अब पैर से होगी शुरू

 

बगीचा जनपद के नाशिर अली की सार्थक पहल

जशपुरनगर14 अप्रैल 2020/नगर पंचायत बगीचा के एल्डरमैन श्री नासिर अली नासिर इंजीनियरिंग एंड वर्क बगीचा के द्वारा नगर पंचायत बगीचा में नोबेल को रोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु पैर  से चलने वाला वाशबेसिन सहयोग के रूप में प्रदान किया गया है बेसिन में उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार से हाथों को प्रयोग नहीं करना पड़ता इस वाश बेसिन में हैंड वास पैर से दबाने पर निकलता है व नल में पानी पैर से दबाने पर निकलता है उक्त पैर से चलित वाश बेसिन का उपयोग नगर पंचायत बगीचा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा श्री नासिर अली   के द्वारा किये गये सहयोग को मुख्य  नगर पालिका अधिकारी ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस आपदा के समय पर नागरिको की सुरक्षा के लिए नगर पंचायत बगीचा के समस्त जनप्रतिनिधि  का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और नगर  पंचायत  बगीचा के सभी कर्मचारी पूरे मेहनत लगन से कार्य कर रहे है  उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि सफाई कर्मचारियों को  सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए डोर टू डोर कचरा प्रदान करेंगे

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook