सूरजपुर जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकना है पहली प्राथमिकता- कलेक्टर श्री दीपक सोनी
सुभाष गुप्ता
रामानुजनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर व एसपी ने दल बल का बढ़ाया उत्साह, कहा समन्वय बनाकर करें कार्य

सूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुष लगाया जा सकें। सूरजुपर जिले की बात करें तो अबतक जिले में कोई भी कोरोना का पाॅजीटिव मरीज नहीं मिला है, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के अंदर लोगो की टेªवल हिस्ट्री के आधार पर व कोरोना संभावितों की जांच कर रिपोर्ट प्राप्त की गई है, जिसमें अभी तक कोरोना पाॅजिटिव होना नहीं पाया गया है। इसके बावजूद स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने के लिए जिले की सभी सीमाओं को पूर्ण सील बंद करने का निर्देष दिया गया है। जिसका परिपालन वन, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में अलग-अलग पालियों में 24 घंटे निगरानी रख रही है। जिले के बार्डर पर पुलिस बल और वन अमलें की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें प्रभावित क्षेत्रों से किसी भी व्यक्ति और वाहन को पूर्ण रूप से सील बंद करने में सफल हो रहे हैं।
इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा के द्वारा कोरबा जिले में कोरोना प्रभावित मरीज सामने आने पर वहाॅ से सूरजपुर को जोड़ने वाली सीमा क्षेत्रों मे शामिल विकासखंड रामानुजनगर का निरीक्षण किया, जहाॅ ड्यूटी पर तैनात पुलिस और वन के अमले को सम्बोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमाओं को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखना है, वर्तमान स्थिति में जिलाप्रषासन की पहली प्राथमिकता क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकना है, इसके लिए सभी दल बल को मुस्तैदी के साथ अपने-अपने षिफ्ट में निरंतर निगरानी बनायें रखना है, टीम भावना से समन्वय बनाकर कार्य करें, निष्चित ही सभी के प्रयासों से कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जीत हासील होगी। उन्होनें दल बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले की सुरक्षा आपके कंधो पर है इसलिए सूचना तंत्र को मजबूत कर निरंतर 24 घंटे निगरानी रखते हुए सीमाओं से किसी को भी प्रवेष नहीं करने देना है, इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी कर्मियों को अपनी सुरक्षा का विषेष ध्यान रखने का कहा जिसमें खुद को समय-समय पर सेनेटाईज करने, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, और सायरन बजाते हुए गष्ती करने के निर्देष दिये हैं।
इसके अलावा कलेक्टर ने आवष्यकता अनुरूप साधन उपलब्ध कराने और कोई भी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए कार्य की निरंतर निगरानी के लिए वनमण्डलाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी वन को निर्देषित किया है और कहा है कि सीमाओं में रहने वाले रहवासियों को प्रोत्साहित कर वांलिटियर्स के रूप में कार्य लिया जायें जिससे जंगल के रास्ते कोई प्रवेष न करें इसकी भी पर्याप्त निगरानी हो सके। सभी वांलिटियर्स को सेनेटाईजर और मास्क के साथ सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए कार्य करने के लिए नियमित रूप से इन्हें प्रेरित कर क्षेत्रों में सर्तकता व सजगता से कार्यो में सहभागिता व निगरानी रखने के निर्देष दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह हमारे लिए चुनौती है जिसमें समर्पित भाव से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का पालन करना है। उन्होनें ग्रामीणों के मन में भय उत्पन्न न हो इस हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने एवं स्वयं भी दल कर्मियों को संकट की घड़ी में समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए कोरोना की लड़ाई में जीत के लिए सहयोगी बनने कहा है।
Leave A Comment