ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण गर्मी एवं लू के बचाव हेतुक न्ट्रोल रूम स्थापित

 सुभाष गुप्ता TNIS 

कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग सिंह वर्मा
सूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा भीषण गर्मी एवं लू के बचाव हेतुजिला मुख्यालय ( कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर ) में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07775 - 266116 है। जारी आदेष के तहत्कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर श्री बजरंग सिंह वर्मा ( प्रशिक्षु ) मोबाईल नम्बर 9630087323, जिसके सहयोगी कर्मचारी श्री सुखदेव यादव, सहा0 ग्रेड - 3  शा. हाईस्कुल भुनेश्वरपुर, श्री थानेश्वर प्रसाद शुक्ला भृत्य, शा. मा. वि. लटोरी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री शितलेश कुमार ठाकुर सहा० ग्रेड - 3 उ. मा. वि. डुमरिया, श्री विरेन्द्र राम, भृत्य कार्यालय कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सूरजपुर दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री संजीव कुमार यादव सहा0 ग्रेड-03 शा. उ. मा. वि. बसदेई, श्री मोतीलाल राजवाड़े भृत्यशा. मा. शाला गिरवरगंज रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त स्थापित कंट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी निरंतर 24 घंटा खुली रहेगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook