ब्रेकिंग न्यूज़

डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए दान देने वाले दानवीरो की संख्या में हो रहा इजाफा, आज 9 लोगों ने राहत सामग्री किया दान

 दुर्ग 14 अप्रैल 2020/डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए दान देने वाले दानवीरो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है आज 9 लोगों ने चावल, दाल, तेल, चायपत्ती, शक्कर, मसाला, नमक, आटा एवं धनराशि आदि देकर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। डोनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत होने के बाद से ही लगातार दान देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लोग अपने घरों तक वाहन को बुलवाकर राहत सामाग्री प्रदाय कर रहे हैं। आज शिवाजी नगर के राममूर्ति मिश्रा, राधिका नगर के भरत, मॉडल टाउन के जवाहर श्रीवास्तव, फरीदनगर के रिजवान अख्तर, सुपेला से कन्हैया यादव, सुपेला से राजेंद्र प्रसाद यादव, सुपेला से सुनील कुशवाहा, तीन दर्शन मंदिर के निवासी अखिलेश सिंह एवं तीन दर्शन मंदिर के पास के रहवासी संतोष गुप्ता ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय कार्य करते हुए राहत सामाग्री प्रदाय की है। लॉक डाउन में भूखे, गरीब, असहाय एवं इसी प्रकार के अन्य लोगों तक सहायता प्रदान करने अब आप अपने घर पर ही रह कर डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद से राहत पैकेट इत्यादि प्रदाय करके सहयोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद ले सकते हैं साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर ,6260008819, 8839271595, 9907878744 एवं 9109176812 पर संपर्क करके वाहन को अपने घर तक दान करने के लिए बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान लोग घर से नहीं निकल पा रहे है परंतु जरूरतमंदों की मदद के इच्छुक है ऐसे लोग डोनेशन ऑन व्हील्स की मदद से राहत पैकेट या अन्य राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दे सकते हैं। निगम प्राप्त राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से वाहन का लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी जिसे दान देने के लिए घर तक बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन की तिथि बढ़ने के बाद दान देने वाले आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए देकर मदद कर रहे हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook