ब्रेकिंग न्यूज़

सैनिटाइजिंग कार्य के लिए घरों तक पहुंच रहे निगम के स्वच्छता कर्मचारी

 दुर्ग 15 अप्रैल 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु निगम क्षेत्र में सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों के गली मोहल्लों के घर, आवश्यक सेवा वाले दुकान, बाजार क्षेत्र को टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे के द्वारा सैनेटाइज का कार्य प्रतिदिन कर रहे हैं। आज जोन कं. 01, 02, 03 व 04 के 2064 स्थानों पर सेनेटाइज किया गया। मच्छरों के प्रकोप पर काबू पाने के लिए शहर के क्षेत्रों में लगातार फाॅगिंग किया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, वहीं लाॅक डाउन के तहत सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने वाले नागरिकों को चेहरा ढकने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क या अन्य कोई आवश्यक उपाय करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है! भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से दुकानों के शटर, बाजार क्षेत्र, घरों, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर तथा बाजार व घर के आस-पास सहित जोन के 58 कर्मचारियों ने 2064 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव टैंकर गाड़ी व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइज करने का कार्य किया गया! निगम का स्वास्थ्य अमला लोगों को बता रहे है कोरोना का संक्रमण एक दूसरे से फैलता है इससे बचाव के लिए हाथों को समय-समय पर हैंडवॉश/सेनेटाइज करते रहे तथा एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाते हुए कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहे। निगम क्षेत्र अंतर्गत कमला मेडिकल लाईन, अम्बेडकर चैक, धनकर किराना, 64ध्3 ईस्ट, काली बाड़ी मंदिर के आस-पास, शंकर पारा, खटाल लाईन, उडिया बस्ती, हार्डवेयर लाईन, आकाश गंगा, सिटी बस स्टैण्ड के आस-पास क्षेत्र, पुुड़की पारा, नूरी मस्जिद के आस-पास, टाटा लाईन कोहका, साकेत नगर न्यू कालोनी, एल.आई.जी.-300 से एल.आई.जी-335 तक, शकंराचार्य दीनदयाल कालोनी, संतोषी पारा, शिवाजी चैक, बेदी कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी, चमड़ा गोदाम लाइन, खजूर लाइन, गल्ला किराना स्टोर के आसपास, ताड़ी लाईन, पीपल पेड़, गुरूद्वारा लाईन, इमाम बाड़ी, गुरूद्वारा के पिछे क्षेत्र तक, राजेश क्लिनिक के आस-पास, जितेन्द्र टेंट हाउस, कैलाश चैक, राजीव नगर, लक्ष्मण नगर आदि स्थानों पर निगम के अमले ने सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल को हैन्ड स्प्रे एवं टैंकर के माध्यम से घर के भीतर एवं आसपास के पूरे स्थल को सेनेटाइज करने का कार्य किया गया। मच्छरों उन्मूलन के तहत, छावनी, बालाजी नगर, बापूनगर, दुर्गा मंदिर, न्यू खुर्सीपार, नेताजी सुभाष मार्केट, शास्त्री नगर, गौतम नगर, चन्द्रशेखर आजाद नगर में मैलाथियान का छिड़काव किया गया। वार्ड 05 लक्ष्मीनगर, देवांगन पारा, भीमनगर, आंगनबाड़ी के आस पास, सार्वजनिक मंच, मितानीन निवास, हनुमान मंदिर, पीडीएस ड्रेसेस, परमेश्वरी विद्यालय, जय अम्बे मेडिकल सहित निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के गली मोहल्लों में व्हीकल माउंटेन एवं स्पेयर द्वारा मच्छर उन्मूलन हेतु फाॅगिंग किया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook