ब्रेकिंग न्यूज़

अत्यावश्यक सेवा में लगे हुए वाहनों को भी किया जा रहा है सेनीटाइज, शव वाहन के जाने के पूर्व एवं आने के पश्चात निरंतर किया जा रहा है सेनीटाइज

 दुर्ग 15 अप्रैल 2020/निगम क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवा में लगे हुए वाहनों को भी सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत निगम भिलाई की वाहने अलग-अलग कार्यों के लिए उपयोग में लाई जा रही है, स्वच्छता के कार्यों में भी वाहन लगे हुए हैं इसके साथ ही निगम के वाहन विभाग तथा जोन क्षेत्र से शव वाहन, डंपर, ट्रैक्टर, एप्पे, वाटर टैंकर एवं अन्य वाहन संचालित होती है। यह वाहन सतत रूप से आवश्यक सेवाओं के कार्यों में लगी होती है। शव वाहन के जाने के पूर्व एवं उसके आने के पश्चात निरंतर सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में निगम प्रशासन लगातार सघन रूप से सफाई कार्य में जुटी हुई है। स्वच्छता पर्यवेक्षक व जोन के स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन दोनो पालियों की सफाई कार्य की माॅनिटरिंग भी कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह कचरों के उठाव होने के साथ ही एवं नालियों की सफाई पश्चात ब्लीचिंग एवं चूना पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। निगम द्वारा संचालित हाथ धुलाई केन्द्रों में लोगों हाथ धोने के तरीके बताए जा रहे है। इसके अलावा जनजागरूकता हेतु स्वस्थ रहने के उपाय बताते हुए पंपलेट चस्पा एवं वितरण किया जा रहा है। भिलाई निगम के महापौर श्री देवेंद्र यादव एवं आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार निगम का स्वास्थ्य अमला सफाई कार्य में पुरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। वार्डों में सेनेटाइज व फाॅगिंग कार्य के साथ ही डोर टू डोर गीले व सूखे कचरे का उठाव करके एसआरएलएम सेंटर में कचरों का पृथकीकरण कार्य किए जा रहे हैं। निगम क्षेत्र की सड़को व नालियों की सफाई नियमित रूप से स्वच्छता कर्मियों द्वारा की जा रही है। भिलाई के जोन कार्यालयों द्वारा नालियों की सफाई, गंदे स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू के रोकथाम हेतु मलेरिया आॅयल का छिड़काव कर रहे है। जलजनित बीमारी पीलिया के रोकथाम हेतु निगम कर्मी घर-घर जाकर क्लोरीन टैबलेट का वितरण करते हुए उबला हुआ अथवा स्वच्छ पानी पीने की सलाह भी दे रहे हैं। 320 लोगों को वार्ड कार्यालय के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी गई। 570 घरों में कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूकता के पाम्प्लेट वितरण किए गए। 930 मकानों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज किया गया। 12360 मीटर पक्की नालियों की सफाई की गई। 49230 मीटर सड़कों की सफाई की गई। 134 लीटर सोडियम हाइपोक्लाराईड घोल का छिड़काव सेनेटाइज हेतु किया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook