ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर  जिला  में लाॅकडाउन में पढ़ई तंुहर दुआर के माध्यम से हो रहा षिक्षा का प्रसार

 ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल से घर बैठे छात्र ले रहे लाभ

 
सूरजपुर16 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण लंबे समय से शालाएँ बंद है। इसे दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को पढ़ने लिखने और सीखने के उद्देश्य से प्राथमिक स्तर से हायरसेकेंडरी स्तर तक के बच्चों के लिए बहुत योग्य ऑनलाइन पोर्टल पढ़ई तुंहर दुआर का शिक्षा पोर्टल का विमोचन मुख्यमंत्री श्री भूपेशबघेल जी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 7 अप्रैल 2020 से किया गया है जिससे छात्र-छात्राओं को घर बैठे शैक्षणिक मटेरियल, योग्य प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा प्राप्त हो सके व उनका सर्वांगीण विकास घर पर रहकर भी हो सके।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा एनआईसी की सहायता से ऑन लाईन शिक्षा पोर्टल पढ़ई तुहर दुआरघरो में रहते हुए भी बच्चों को पढ़ने लिखने एवं सीखने का अवसर प्रदान किये जाने हेतु सूरजपुर जिले के शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय एवं जिला मिशन समन्वयक श्री शशीकान्त सिंह के निर्देशन में विभाग द्वारा बहैबीववसण्पद पोर्टल में कक्षा 1 से 10 वी कक्षा तक की पढ़ाई के संसाधन उपलब्ध कराना एवं शीघ्र ही इसका विस्तार कक्षा 11वीं एवं 12वीं तक भी किया जाना है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस पोर्टल में पाठ्य सामग्री के रूप में पीडीएफ फार्मेट में पाठ्य पुस्तकें, आडियो तथा विडियो लेखन संबंधी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक 10 विषय के शिक्षको के ग्रुप बनाये गये है। जिसमें भाषा शिक्षक आपसी सामंजस्य से पाठ्यक्रम को अधिक सरल एवं रोचक बना सके। इस पोर्टल में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं का पंजीयन आवश्यक है एवं पोर्टल में जुमएप्प के माध्यम से ऑनलाईन इंटर एक्टिव कक्षायें आयोजित की जायेंगी। जिनसे शिक्षक एवं बच्चे अपने अपने घरों में ही पढ़ई तुहर दुआर योजना विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ सकेंगें। इन आॅनलाईन कक्षाओं में षिक्षक बच्चों को पढ़ायेंगें और बच्चे प्रष्न भी पुछसकेंगें तथा बेहतर समझ भी बना सकेंगें और बच्चों को आॅनलाईन होमवर्क भी दिया जा सकेगा। जिले में पढई तुंहर दुआर योजना के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं एवं सुक्ष्म व सतत् मूल्यांकन हेतु वरिष्ठ षिक्षकविषयवार प्रभारी बनायेंगयें हैं ताकि कोई भी बच्चा इस योजना से लाभ लेने से वंचित न हों।
अधिकाधिक छात्र छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके इस दिशा में जिला प्रशासन के निर्देशन में तथा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रयास से आज दिनांक तक 6491 शिक्षक एवं 5577 छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया जा चुका है तथा बच्चों का पंजीयन कार्य भी प्रारंभ है वर्तमान में कक्षा 01 से 10 तक के 52376 छात्र-छात्राओं का पंजीयन करके लाभ दिया जा रहा हैं।  जिला स्तर पर श्रीमती लता बैक सहायक संचालक योजना को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है तथा अल्प समय में अधिकतम बच्चों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस तरह बच्चे कर सकेंगें पढ़ाई-
इस पोर्टल में बच्चे अपनी क्लास सिलेक्टर करेंगे। इसके बाद विषय का ऑप्शन मिलेगा। इसमें स्टूडेंट किताबों को पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ पाएंगे, किताबें डाउनलोड भी की जा सकेंगी। इसमें ऑडियो और वीडियो लेसन भी मौजूद हैं। शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे और बात करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे। इसमें ऑनलाईन होम वर्क भी दिया जाएगा। बच्चे अपनी कॉपी में होमवर्क पूरा करेंगे, फिर मोबाइल से फोटो लेकर उसे अपलोड करेंगे, टीचर पोर्टल में ही उसे जांचेंगे।
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook