ब्रेकिंग न्यूज़

जेके लक्ष्मी सीमेंट अहिवारा द्वारा श्रमिकों को राहत शिविरों के श्रमिकों के लिए 300 चादर वितरित

 

दुर्ग 16 अप्रैल 2020/कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गये देशव्यापी लाकडाउन में  दुर्ग जिले में प्रवास किये हुये अन्य जिलो/राज्यों के श्रमिकों की रहने की व्यवस्था भिलाई नगर निगम के जोन 4 खुर्सीपार स्थित मंगलभवन में की गयी है। कलेक्टर श्री अंकित आनंद के निर्देशानुसार श्रमिक राहत शिविर में श्रमिकों को निगम उपायुक्त श्री लहरे, जोन 4 आयुक्त श्रीमती प्रीति सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, दुर्ग के सहायक प्रबंधक श्री तुषार त्रिपाठी एवं श्री शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जे. के.लक्ष्मी सीमेंट, अहिवारा के सौजन्य से श्रमिकों को 300 चादरें वितरित की गई। इस अवसर पर जे. के.लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारी श्री संजय अरोरा, श्री मनीष तिवारी उपस्थित हुये।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook