ब्रेकिंग न्यूज़

पीलिया बीमारी से बचाव के तहत पानी के शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन टैबलेट वितरण कर इसके उपयोग की नागरिकों को दे रहे जानकारी

 

दुर्ग 16 अप्रैल 2020/जल जनित बीमारी पीलिया से बचाव के लिए निगम द्वारा क्लोरीन टेबलेट वितरण कर इसके उपयोग की जानकारी नागरिकों को दी जा रही है। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा पीलिया से बचाव हेतु उबला एवं स्वच्छ पेयजल का ही इस्तेमाल पीने के लिए करें। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जोन क. 01 के 809 घरों में 8070 क्लोरीन टैबलेट, जोन कं.02 में 500 घरों में 3000 नग क्लोरीन टैबलेट, जोन कं. 03 के 340 घरों में 1880 नग क्लोरीन टैबलेट तथा जोन कं. 04 के 580 घरों में 4400 नग क्लोरीन टैबलेट वार्डों में आज घर-घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए वितरण किया गया साथ ही बताया गया कि उबला हुआ तथा साफ छना हुआ पानी ही पीये ताकि किसी प्रकार से जलजनित बीमारी न हो। पानी जमाव वाले स्थान पर लार्वा उत्पन्न न हो इसे रोकने नालियों में जला आइल, एवं कूलर आदि पात्रों में टेमीफास का छिड़काव किया जा रहा है तथा मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से बचने के लिए भिलाई निगम प्रशासन की ओर से प्रतिदिन शाम को स्पेयर व व्हीकल माउंटेड के माध्यम फाॅगिंग किया जा रहा है। निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड -17 वृन्दानगर अन्तर्गत आन्ध्रा स्कूल, शिव हनुमान मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र, मितानिन निवास के आसपास, स्पेयर द्वारा मच्छर उन्मूलन हेतु फाॅगिंग कराया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook