ब्रेकिंग न्यूज़

अमृत मिशन फेस टू के तहत नवनिर्मित हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी के डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन की हो रही है सफाई, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने निगम की कयावद

 

 

दुर्ग 16 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन फेस टू के तहत हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी का निर्माण किया गया है घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इस टंकी से वितरण पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसकी सफाई की जा रही है ताकि शुद्ध पेयजल क्षेत्रवासियों को मिल सके। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है जिसके तारतम्य में अधिकारियों द्वारा शुद्ध पेयजल प्रदाय करने कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड के समीप के क्षेत्रों को जल प्रदाय करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है तथा वितरण पाइपलाइन लगभग 35 किलोमीटर तक बिछाई गई है जिसको प्रारंभ करने के लिए निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है इसी के तहत वितरण पाइपलाइन बिछाने के पश्चात पाइप के गंदगी को बाहर निकालने तथा नलों में किसी भी प्रकार की गंदगी, कचरा नहीं फंसने देने के लिए इसकी सफाई की जा रही है। हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी से आम्रपाली, फौजी नगर, तीन मंजिल एवं 32 एकड़, घासीदास नगर, पीली पानी टंकी के कुछ स्थानों पर, गुरुद्वारा के समीप आदि क्षेत्र को पानी दिया जाएगा। नए पाइपलाइन बिछाने के दौरान ईट, पत्थर इत्यादि गंदगी पाइप में होने की संभावना रहती है इसको साफ करने के लिए उच्च स्तरीय जलागार से वितरण पाइपलाइन में पानी छोड़कर तथा इंडकैप को खोलकर गंदे पानी को बाहर निकाला जाता है, इस दौरान पाइपलाइन लीकेज का भी निरीक्षण किया जा रहा है कहीं पर भी लीकेज की समस्या होने पर या पाइपलाइन पूर्णतः न जुड़ा होने पर पाइप लाइन जोड़ने तथा लीकेज को सुधारने का कार्य भी किया जा रहा है ताकि पर्याप्त मात्रा में जल प्रवाह की तीव्रता बनी रहे और घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचे। पाइपलाइन लीकेज सुधारने एवं कनेक्टिविटी करने के लिए गड्ढा खोदकर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। लॉक डाउन के विकट परिस्थिति में भी पेयजल को दुरुस्त करने निगम के अधिकारी/कर्मचारी लगे हुए हैं बाहरी श्रमिक/कर्मचारी न मिलने पर स्थानीय स्तर से कार्य कराया जा रहा है। विगत 3 दिनों से वितरण पाइप लाइन में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण अधिकारी स्वयं कर रहे है। वही पीलिया से बचाव के लिए निगम द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त पानी की टेस्टिंग की जा रही है प्रत्येक जोन से कम से कम प्रतिदिन 10 से 12 सैंपल लिए जा रहा है और इसके रिपोर्ट के अनुसार व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है इसी के साथ ही जल शोधन संयंत्र में दिन में तीन बार पानी की टेस्टिंग की जाती है ताकि शुद्ध पेयजल शहर को मिलता रहे। मदरटैरेसा नगर, खुर्सीपार एवं फरीदनगर की तीनों ओवरहेड टंकियों को सुबह एवं शाम को जल प्रदाय किया जा रहा है, गौतम नगर एवं छावनी की पानी टंकियों में भी एक टाइम की पानी सप्लाई प्रारंभ कर दी गई है। शुद्ध पेयजल शहर को प्रदाय करने के लिए निगम द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है आम नागरिकों से भी अपील है कि पानी को उबाल कर पिए एवं शुद्ध पेयजल ही इस्तेमाल करें।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook