ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर  फल, सब्जी के लिए पोर्ट्ल  http://cghaat.in के माध्यम से घर-पहुंच सेवा दी जाएगी

 जशपुरनगर 17 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा प्रदान की गई है। इस कार्य हेतु ई-गर्वर्नेस एवं  जिला सूचना प्रौद्योगिकी जशपुर के ई-जिला प्रबंधक श्री नीलांकर बसु को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अधिक जानकारी के लिए कोरोना कंट्रोल रूम 07763-223281, 8278222222 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।  

श्री नीलांकर बसु आॅनलाईन के माध्यम से प्राप्त आॅनलाईन पंजीयन पर एडमिन वेंडरों को प्रेरित करने तथा वेंडर अनुमोदन का कार्य संपादित करेंगे तथा आगामी कार्यवाही हेतु मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत श्री के.एस.मण्डावी पदेन अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोराना वायरस संक्रमण के लाॅकडाउन के दौरान ताजे फल-सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए चिप्स द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 16 अपै्रल 2020 को किया है। इस पोटर््ल का यू.आर.एल  http://cghaat.in में शीघ्र ही दूध,किराना सामान आदि अन्य वस्तुएं जोड़ी जाएगी। इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए ग्राहक अपना आॅनलाईन पंजीयन करके लाॅगईन करेंगें और सीधे वेेंडरो ंको पोर्टल पर ही आर्डर दे सकेंगे। आॅर्डर ट्रेकिंग के लिए एस.एम.एस नोटिफिकेशन की सुविधा भी है। यह पोर्टल किसी भी शहर में तभी काम कर सकता है। जब शहर के लिए घर पहुंच सेवा देने वाले वेंडर इस पोर्टल पर पंजीकृत होंगे। वेंडरो ंका पंजीयन भी आॅनलाईन होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook