ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग  कोविड कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर

 

दुर्ग 17 अप्रैल 2020/वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु देशभर में लाॅकडाउन की स्थिति है। जिले में राहत बचाव नियंत्रण एवं सूचना के आदान-प्रदान हेतु कोविड कंट्रोल रूम (कोविड नियंत्रण कक्ष) निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में स्थापित किया जाता है। जिसका दूरभाष नंबर 0788-2210180 है, नियंत्रण कक्ष में निम्नानुसार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी आगामी आदेश पर्यन्त लगायी जाती है । वे तत्काल आज ही अपनी उपस्थिति देकर अपर कलेक्टर के निर्देशन मे ंकार्य संपादित करेंगे। श्री अभिषेक दुबे, राजस्व निरीक्षक 99936-26690, श्री लोकेश चैहान, भृत्य कार्यालय उपसंचालक कृषि 95222-59099, की ड्यूटी प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक, श्री हिरेन्द्र क्षत्रिय, राजस्व निरीक्षक 93010-81020, श्री सागर साहू डाटा एंट्री, भू अभिलेख कार्यालय, 78797-09908, श्री रोहित विश्वकर्मा, भृत्य संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, 62602-80089 की ड्यूटी दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक एवं श्री शीतल दास, राजस्व निरीक्षक, 70498-42912, श्री नरेन्द्र कुमार, डाटा एन्ट्री आपरेटर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग 78030-64303, श्री रामकुमार साहू, भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, 99077-22800 की ड्यूटी रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक रहेगा एवं इनके प्रभारी अधिकारी डाॅ. रविराज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर दुर्ग 73895-77569, श्री गजेन्द्र साहू, सहायक अधीक्षक, भू अभिलेख 79992-54448 है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook