जोन के स्वच्छता अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है सैनिटाइजिंग का कार्य
दुर्ग 17 अप्रैल 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु भिलाई निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। निगम के कर्मी सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन रूप से सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे हैं। जिलाधीश द्वारा लगाए गए धारा 144 का पालन कराने निगम की टीम भी लगातार माॅनिटरिंग कर रही है। सार्वजनिक स्थानों के पास भीड़ जमा न हो इसका पालन कराया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। नगर पालिक निगम, भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी वार्डों को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने जुटा हुआ है। सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से आवश्यक सेवा वाले दुकान, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर सहित बार बार छुए जाने वाले वस्तुओं तथा बाजार व व्यसायिक क्षेत्र व घर के आस पास टैंकर गाड़ी व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से निगम क्षेत्र के 2114 स्थानों पर स्वच्छता कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम क्षेत्रांतर्गत आज शांतिनगर, वैशालीनगर, अम्बेडकर नगर, राजीव नगर, रामनगर, कुरूद, वृन्दानगर, प्रेमनगर, शास्त्रीनगर, हाउसिंग बोर्ड, घासीदास नगर, बापू नगर चैक, शांति पारा रोड, विनय गुरु जी के घर के पास, 10 बिस्तर अस्पताल, पीपल पेड़ के पास, अहमद नगर, रूई मोहल्ला, दीपक गली, इंदिरा मार्केट, पटवारी गली,शर्मा आटा चक्की लाइन, संतोषी पारा गौतम किराना स्टोर से शंभू चैहान लाइन, बंगाली मोहल्ला, सुमित्रा माझी लाइन, माता मंदिर लाइन, मोची मोहल्ला, अंकुर चैक, सतनामी पारा, गार्डन रोड, गोकुल नगर, तिवारी लाईन, शिव मंदिर लाइन, सड़क 05, सर्विस रोड, केएलसी लाईन , सड़क - 19, 20, 34, 36, 37, 60, मदरसा लाइन, राम्हेपुरम, दीनदयाल कालोनी, मंगल भवन, आई एम,आई हास्पिटल के पीछे गली, पीडीएस भवन,सार्वजनिक शौचालय, जगदम्बा चैक, विवेकानंद स्ट्रीट सहित विभिन्न वार्डों के घर, दुकानों के शटर, बाजार क्षेत्र, सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई के साथ क्षेत्रों में सोडियम हाईपोक्लाराइड के घोल का छिड़काव हैन्ड स्प्रे एवं टैंकर के माध्यम से सेनेटाइज किया गया।
Leave A Comment