कलेक्टर ने झारखण्ड से लगे सकरडेगा चेकपोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण
लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर करें कार्रवाई
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज झारखंड बाॅडर के सकरडेगा चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिए है। अन्य राज्य से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। उन्होंने जरूरी सामानों के आवाजाही को छोड़कर किसी भी स्थिति में लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के नागरिकों की सुरक्षा करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी एवं सहायक आयुक्त श्री एस.के. वाहने मौजूद थे।
Leave A Comment