ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर  कलेक्टर ने आरा राहत शिविर का किया आकस्मिक निरीक्षण जरूरतमंद को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

 जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा के राहत शिविर का आकस्मिक निरीक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। राहत शिविर में अन्य राज्य से आए जरूरतमंद मजदूरों, श्रमिकों को आश्रय शिविर में ठहराया गया है। कलेक्टर ने व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को शिविर में सारी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर को शिविर स्थल में रहने वाले लोगों  ने बताया कि उनके लिए नास्ते, भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को उनकी मनोरंज के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। श्रमिकों केा लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। सभी लोगों के परस्पर एक मीटर की दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी गई है। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी एवं सहायक आयुक्त श्री एस.के. वाहने मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook