ब्रेकिंग न्यूज़

 घरों के अंदर शैक्षणिक परिवेश निर्माण के साथ विद्यालय में हुआ तब्दील
लाॅकडाउन के उबाऊ और नीरसपन को भी खत्म करनें में कारगर साबित हो रहा पढ़ई तुहंर दुआर
 
सूरजपुर: कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से सुरक्षा को लेकर सबसे पहले तमाम शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की छुट्टी अगले आदेश तक शासन ने जारी किया था, वहीं दूसरी तरफ लागू लाकडाउन सें घरों पर परिजनों के साथ स्कूली छात्रों में निराशा के भंवर से बाहर निकल घर को ही विद्यालय के रूप में शासन तब्दील करनें के साथ शैक्षणिक परिवेश का निर्माण करनें सें शिक्षा के स्तर में एक बड़ी बदलाव की इबारत आधुनिक तकनीक के सहारे शुरू किया गया पढ़ई तुहंर दुआर पोर्टल दर्ज कर है। यह अपनी शुरुआत के चंद दिनों में ही छात्रों में पढाई लिखाई का जोश दोगुना करने के साथ  कर दिया है। इस पोर्टल ने स्कूली बच्चों को नए सिरे से न सिर्फ पढ़ने-लिखने का जुनून पैदा किया है बल्कि लाॅकडाउन के उबाऊ और नीरसपन को भी खत्म कर दिया है। स्कूली बच्चे अब बड़े मनोयोग से इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई में जुट गए है। अभी शुरूआती दिनों में ही इस पोर्टल को बेहतर प्रतिसाद मिलने लगा है। बच्चे इसके माध्यम से अपनी स्कूली पढ़ाई को आगे बढ़ाने में तल्लीन हो गए है। इस नए पोर्टल के माध्यम से कक्षा पहलीं से दसवीं तक की पढ़ाई करायी जा रही है। आनलाइन पढ़ाई के लिए प्रशिक्षित शिक्षक न केवल पढ़ाई करा रहे हैं बल्कि बच्चों को होमवर्क भी दे रहे हैं।
 
टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया जा रहा है। समग्र शिक्षा मिषन के जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह ने बताया कि वर्तमान स्थिति में इस पोर्टल में सूरजपुर जिले के 95 प्रतिशत शिक्षकों और 66 प्रतिशत बच्चों का पंजीयन हो चुका हैं। इस ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल का उद्देश्य केवल पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना नहीं हैं बल्कि इसका उद्देश्य सभी बच्चों को पढाई की वे सुविधाएं उपलब्ध कराना हैं, जो बच्चों को विद्यालय की कक्षाओं में उपलब्ध होती है। इस पोर्टल में शिक्षक ऑनलाइन पढायेंगे और बच्चे कक्षा की तरह घर बैठे पढाई करेगें और कोई समस्या आने पर प्रश्न भी पूछकर तत्काल शिक्षकों से समाधान भी जान सकेंगे। इस शिक्षा पोर्टल में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टडी मटेरियल दोनों प्रकार की अध्ययन की सुविधा दी गई है। विद्यार्थी अगर ऑफलाइन स्टडी करना चाहे तो वह सीधे स्टडी मटेरियल को सलेक्ट कर अपने विषय का अध्ययन कर सकता है, किंतु अगर विद्यार्थी ऑनलाइन स्टडी करना चाहे तो उसे पोर्टल में अध्ययन करने हेतु जूम ऐप डाउनलोड करना होगा। जूम ऐप के माध्यम से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से ऑनलाइन स्टडी कर सकते है। जिसके लिए अध्ययन हेतु निर्धारित तिथि को शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कराया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी स्वयं जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रहकर क्लास में अपने अध्यापन करने वाले शिक्षक से प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें बच्चों को होमवक्र्स भी दिया जाएगा जिसका घर बैठे छात्र करेंगे एवं उसे मोबाइल के माध्यम से अपलोड भी करेंगे।
 
जिला मिशन समन्वयक ने आगे बताया कि प्रमुख सचिव ने सभी स्कूलों को वर्चुअल क्लास रूम बनाकर उसका नियमित उपयोग कराने हेतु निर्देशित किया हैं। जिसके परिपालन में जिले के सभी स्कूलों को इस आशय की सूचना दे दी गयी हैं। साथ ही प्रारंभिक भाषा शिक्षण के ऑनलाइन कोर्स हेतु सूरजपुर जिले का दूसरे चरण में 11 मई से 14 जून 2020 को होना प्रस्तावित हैं, जिसमें जिले के पंजीकृत सभी प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook