कलेक्टरेट परिसर में ईवीएम का किया गया प्रदर्शन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान प्रक्रिया कि दी गई जानकारी
आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
बलरामपुर:आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जिले में मतदाताओं को जागरूकता अभियान चलाकर नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आम नागरिकों के लिए डमी ईवीएम रखी गई है जहां नागरिक मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
साथ ही जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न वार्डों में ईवीएम के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न वार्डों में डमी ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर आम नागरिकों को मशीन के कार्यप्रणाली का डेमो दिखाया जा रहा है और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। साथ ही नागरिकों से हैंडसऑन करवाकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों ने स्वयं मतदान प्रक्रिया को समझा और विभिन्न चरणों के बारे में सीखा। आम नागरिकों को बताया गया कि ईवीएम के माध्यम से उनका मत गोपनीय एवं सुरक्षित रहता है। जिससे कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहती है।
गौरतलब है कि मतदाताओं को मतदान को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के सही उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में विभिन्न वार्डों में डमी ईवीएम मशीन का उपयोग किया जा रहा है।

.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment