ईवीएम जागरूकता अभियान के तहत बागबाहरा के मतदाता हुए जागरूक,तृतीय लिंग समुदाय ने लिया मतदान का संकल्प
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) महासमुंद के निर्देशन पर विगत सप्ताह से नगर पालिका बागबाहरा के समूचे 15 वार्डों में जाबो कार्यक्रम अंतर्गत ईवीएम मशीन का मतदाता जागरूकता हेतु प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लगभग 2500 से अधिक नगरीय मतदाता जागरूकता ईवीएम पर मतदान की प्रक्रिया समझ चुके है। इसी तारतम्य में बागबाहरा नगर पालिका के वार्ड 13 जाकिर हुसैन वार्ड मे निवासरत 4 थर्ड जेंडर मतदाता सारिका किन्नर, जुली किन्नर, रोजी किन्नर एवं रिया किन्नर ने ईवीएम मशीन पर मतदान कर प्रक्रिया को जाना और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने अपील किया। साथ ही 11 फ़रवरी 2025 को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का संकल्प लिया और कहा कि मतदाता जागरूकता अंतर्गत जागव बोटर्स (जाबो) कार्यक्रम निश्चित रूप से बागबाहरा नगर वासियों के लिए अच्छा कार्यक्रम है नगरवासी नए मतदान मशीन जिसमें अध्यक्ष और पार्षद का एक साथ मतदान करने की सुविधा है पर मतदान करने को इच्छुक है और इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
Leave A Comment