ब्रेकिंग न्यूज़

नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से जिले के कुल 91 शासकीय सेवको ने किया मतदान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत ऐसे शासकीय सेवक मतदाता जिनकी ड्यूटी नगरीय निर्वाचन में लगी हुई है, संबंधित शासकीय सेवक के मतदान हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी) की सुविधा दी गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि साहू ने बताया कि नगरपालिका परिषद्, महासमुंद के लिए 101 निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किया गया था जिसमें हुए कुल 65 शासकीय सेवकों का फॉर्म सही पाया गया।उनमें से 55 शासकीय सेवकों ने आज ई डी बी के तहत मतदान किया। इसी तरह तुमगांव में 23 में से 23, सरायपाली में 12 में से 12 और बागबाहरा के 1 में से 1 शासकीय सेवको ने मतदान किया। 30 आवेदन तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया। ज्ञात है कि सभी नगरीय निकायों में शनिवार प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मतदान की सुविधा उपलब्ध किया गया था। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook