अध्यक्ष जिला पंचायत के हुए निर्वाचन में श्रीमती तिवारी विजय हुई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा विजय प्रमाण पत्र’
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में अध्यक्ष जिला पंचायत के आज हुए निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी विजय हुई। उन्होंने प्रत्याशी श्रीमती शशि प्रभा गायकवाड़ को हराया। श्रीमती तिवारी को 10 और श्रीमती गायकवाड़ को 4 सदस्यों के मत मिले।
’उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने विजय प्रत्याशी श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी को विजय प्रमाण पत्र सौपा।’ निर्वाचन जिला पंचायत के सभागार में बैलेट पेपर से पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर उपस्थित थी।
Leave A Comment