ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गृह निर्माण मंडल, सीजीएमएससी और आदिम जाति विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में गृह निर्माण मंडल, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन लिमिटेड तथा आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने तीनों विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और लंबित कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी विकासकार्य तेजी से संचालित हो इसे प्राथमिकता में रखकर कार्य करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लगातार फील्ड विजिट करने और आवश्यकता अनुसार समन्वय स्थापित कर कार्यों को तेजी से क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook