शासकीय स्कूलों में स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों पर बाल आयोग सजग, सुधार की दिशा में पहल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने रायपुर स्थित पी.जी. उमाठे स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित कमियों को देखते हुए डॉ. शर्मा ने चिंता व्यक्त की तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। बाल हितों की रक्षा के दृष्टिकोण से आयोग ने विद्यालय प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को आगामी 22 जुलाई तक स्थिति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि बच्चों के लिए अनुकूल और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
डॉ. शर्मा ने सभी शासकीय विद्यालयों में स्वच्छ, सुरक्षित एवं प्रेरक वातावरण निर्माण पर बल देते हुए विद्यालय परिसरों को सौंदर्यपूर्ण एवं सकारात्मक परिवेश में रूपांतरित करने का आह्वान किया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि उनका समग्र विकास निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
Leave A Comment