छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर - अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई से प्रारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु सैनिक पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड/संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों सहित 50 % अंकों के साथ 12वीं पास या इंजीनियरिंग डिप्लोमा (तीन वर्षीय) 50 % अंकों एवं अंग्रेजी में 50 % अंक सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य संकाय के उम्मीदवार भी 50 % अंकों एवं अंग्रेजी में 50 % अंक सहित 12वीं उत्तीर्ण होने पर पात्र होंगे।
आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए। शारीरिक मानदंडों में पुरुष एवं महिला दोनों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी, पुरुषों के लिए सीना न्यूनतम 77 सेमी (फुलाकर 82 सेमी), वजन उम्र और ऊंचाई के अनुसार, सामान्य श्रवण क्षमता, उत्तम दृष्टि क्षमता एवं समग्र रूप से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को चार वर्ष की सेवा हेतु नियुक्त किया जाएगा, जिसमें प्रथम वर्ष में 30,000 रुपये वेतन एवं अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। सेवा समाप्ति के उपरांत उम्मीदवारों को सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कवर तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार वायुसेना की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर अथवा दूरभाष क्रमांक 07552-661955 एवं जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र बेमेतरा के दूरभाष 07824-222665 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment